सूर्य का मेष राशि में गोचर, जानें आपके लिए क्या लेकर आएगा?

सूर्य का अपनी उच्च राशि मेष में ये गोचर क्या आपके लिए उच्चस्तरीय परिणाम लेकर आने वाला साबित होगा? जानने के लिए पढ़िए ये ख़ास आर्टिकल। 

सभी नौ ग्रहों के अधिपति माने जाने वाले सूर्य, सोमवार 13 अप्रैल 2020, को रात में 8:14 मिनट पर मेष राशि में गोचर करेंगे। सूर्य, जिनको शाही ग्रह भी कहा जाता है वह मीन राशि से निकलकर अपनी मित्र राशि या अपनी उच्च राशि मेष में गोचर करने वाले हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेष राशि का स्वामी मंगल ग्रह को कहा जाता है जिनके सूर्य के साथ बेहद अनुकूल संबंध होते हैं।

जीवन में किसी भी समस्या का समाधान पाने के लिए प्रश्न पूछें  

मेष एक अग्नि तत्व की राशि है और सूर्य इस राशि में अपनी उच्च अवस्था में माना जाता है। यानि कि साफ़ है कि इस गोचर से एक अग्नि तत्त्व प्रधान सूर्य ग्रह का प्रवेश अग्नि तत्व प्रधान मेष राशि में होगा, जिससे जातकों के जीवन में खुशहाली और तरक्की आएगी और गर्मी के मौसम में बढ़ोत्तरी होगी।

ये बेहद ज़रूरी है कि आप अपनी सेहत का ख़ास ख्याल रखें। एक क्लिक में जानें अपनी इम्यूनिटी 

जब सूर्य एक अग्नि तत्व की राशि में प्रवेश करता है तो इससे जहाँ कुछ जातकों के जीवन में काफ़ी सकारात्मक बदलाव और प्रभाव देखने को मिलते हैं, वहीं कुछ जातकों के जीवन में नकारात्मक प्रभाव भी अवश्य पड़ता है। 

आपकी कुंडली में है कोई दोष? जानने के लिए अभी खरीदें एस्ट्रोसेज बृहत् कुंडली

साथ ही यहाँ ये जानना भी बेहद ज़रूरी है कि सूर्य के राशि परिवर्तन को संक्रांति कहा जाता है और इस दिन स्नान-दान, तर्पण आदि का बहुत महत्व बताया गया है। सूर्य का मेष राशि में आना तो और भी अधिक शुभ माना गया है क्योंकि यह दिन सौर वर्ष का पहला दिन होता है। क्योंकि सूर्य का ये गोचर मेष राशि में होने जा रहा है इसलिए इसे मेष संक्रांति कहा जाता है।

भगवान सूर्य उत्तरायण की आधी यात्रा मेष संक्रांति तक पूरी कर लेते हैं। भारत में इस दिन को अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग नामों से जाना जाता है। किसी भी अन्य संक्रांति की ही तरह इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करना, पूर्वजों की आत्माओं के शांति के लिए दान करना और भगवान मधुसूदन की पूजा करना बेहद महत्वपूर्ण माना गया है।

आइये अब जानते हैं कि सूर्य के मेष राशि में होने वाले इस गोचर से सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन पर क्या असर पड़ने वाला है ?

यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। जानें अपनी चंद्र राशि

मेष राशि 

मेष राशि में सूर्य देव अपनी उच्च अवस्था में होते हैं और इसलिए यह गोचर आपके लिए विशेष रूप से खास होने वाला है क्योंकि सूर्य का गोचर आपकी ही राशि में हो रहा है सूर्य आपके पाँचवें भाव के स्वामी हैं और आप….. विस्तार से पढ़ें 

वृषभ राशि 

आपकी राशि के लिए सूर्य देव का गोचर बारहवें भाव में होगा। सूर्य देव आपके चौथे भाव के स्वामी हैं और बारहवें भाव में अपनी उच्च राशि मेष में गोचर करने के कारण आपके विदेश जाने के प्रबल योग बनेंगे। यह समय… विस्तार से पढ़ें 

मिथुन राशि 

सूर्य देव का गोचर मिथुन राशि के लोगों के एकादश भाव में होगा। एकादश भाव में सूर्य अच्छी स्थिति में माना जाता है और वैसे भी इस समय सूर्य उच्च अवस्था में होगा तो आपके लिए ख़ुशियों की बरसात होगी। आपकी आमदनी…..विस्तार से पढ़ें 

कर्क राशि

आपके लिए सूर्य का गोचर बहुत ही बढ़िया होने वाला है क्योंकि इस समय में सूर्य आपके दशम भाव में अपनी उच्च राशि में दिगबल से युक्त होंगे और वे आपकी नौकरी में जबरदस्त पदोन्नति के योग बनाएँगे। आपकी नौकरी….. विस्तार से पढ़ें 

सिंह राशि 

आपकी राशि का स्वामी सूर्य अपनी उच्च अवस्था में गोचर करेगा और यह गोचर आपकी राशि से नवम भाव में होगा। इस भाव में सूर्य के गोचर से आपके मान सम्मान में खूब बढ़ोतरी होगी और आप बहुत लोकप्रिय….. विस्तार से पढ़ें 

कन्या राशि 

कन्या राशि के लिए सूर्य का गोचर अष्टम भाव में होगा। अष्टम भाव में सूर्य का गोचर अधिक अनुकूल नहीं माना जाता। वैसे भी सूर्य आपकी राशि से बारहवें भाव का स्वामी है, इसलिए यह गोचर आपके लिए ज्यादा अनुकूल नहीं कहा जा सकता। इस….. विस्तार से पढ़ें 

अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो

तुला राशि 

आपकी राशि के ग्यारहवें भाव का स्वामी सूर्य है और यह आपकी राशि से सातवें भाव में गोचर करेगा। सूर्य का इस भाव में गोचर करना कई मामलों में आपके लिए ज्यादा अनुकूल नहीं होगा, इसलिए आपको थोड़ा….. विस्तार से पढ़ें 

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के लोगों के लिए सूर्य का गोचर छठे भाव में होगा। यहां सूर्य उच्च राशि में होने से आपको सरकारी क्षेत्र से जबरदस्त फायदा होगा और आपके खर्चों पर भी लगाम लगेगी। आपकी नौकरी में भी यह समय….. विस्तार से पढ़ें 

धनु राशि 

आपकी राशि के लिए सूर्य का गोचर पंचम भाव में होगा। यह आपके नवम भाव का स्वामी है। यह गोचर आपके लिए मिले जुले परिणाम लेकर आएगा। आपको अपने पूर्व संचित पुण्य कर्मों का अच्छा फल मिलेगा, जिस….. विस्तार से पढ़ें 

मकर राशि 

आपकी राशि के लिए सूर्य अष्टमेश बनता है लेकिन उसे अष्टमेश होने का दोष नहीं लगता। अपने इस गोचर काल में वह आपके चतुर्थ भाव में अपनी उच्च राशि मेष में गोचर करेगा, जिसकी वजह से आपके जीवन में….. विस्तार से पढ़ें 

कुम्भ राशि

आपकी राशि के लिए सूर्य का गोचर तीसरे भाव में होगा और यह आपके सातवें भाव का स्वामी है। यह समय आपके निजी जीवन के लिए बहुत अच्छा होगा और आप तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे लेकिन दांपत्य….. विस्तार से पढ़ें 

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए सूर्य आपके छठे भाव का स्वामी है और अपने गोचर काल में आपके दूसरे भाव में अपनी उच्च राशि में इस में स्थित होगा। इस गोचर के प्रभाव से आपकी वाणी में सहसा ही गुस्सा और कर्कशता…..  विस्तार से पढ़ें 

कॉग्निएस्ट्रो आपके भविष्य की सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शक

आज के समय में, हर कोई अपने सफल करियर की इच्छा रखता है और प्रसिद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहता है, लेकिन कई बार “सफलता” और “संतुष्टि” को समान रूप से संतुलित करना कठिन हो जाता है। ऐसी परिस्थिति में पेशेवर लोगों के लिये कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट मददगार के रुप में सामने आती है। कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट आपको अपने व्यक्तित्व के प्रकार के बारे में बताती है और इसके आधार पर आपको सर्वश्रेष्ठ करियर विकल्पों का विश्लेषण करती है।

 

इसी तरह, 10 वीं कक्षा के छात्रों के लिए कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट उच्च अध्ययन के लिए अधिक उपयुक्त स्ट्रीम के बारे में एक त्वरित जानकारी देती है।

 

 

जबकि 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट पर्याप्त पाठ्यक्रमों, सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों और करियर विकल्पों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराती है।