16 जुलाई को सूर्य देव कर्क राशि में प्रवेश करने वाले हैं। इस राशि में सूर्य 16 अगस्त तक रहने वाले हैं और इसके बाद वे सिंह राशि में गोचर कर जाएंगे। वहीं दूसरी ओर, इस समय शनि देव कुंभ राशि में बैठे हैं। इस प्रकार सूर्य और शनि एक-दूसरे से छठे और आठवे भाव में उपस्थित रहेंगे। ज्योतिष की दृष्टि से देखें तो सूर्य और शनि के इस स्थिति में होने से षडाष्टक राजयोग बन रहा है।
इस राजयोग से कुछ राशियों के जातकों को नुकसान होने की आशंका है। इन लोगों को अपने निजी जीवन के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में भी अशुभ परिणाम देखने को मिल सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि षडाष्टक राजयोग किन राशियों को प्रतिकूल परिणाम देने वाला है।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
इन राशियों को होगा नुकसान
कर्क राशि
आपके लग्न भाव में सूर्य का यह गोचर होने जा रहा है। इस समय आपके आत्मविश्वास में कमी आ सकती है। आप सही निर्णय नहीं ले पाएंगे। वहीं नौकरीपेशा जातकों को भी उच्च अधिकारियों के साथ कोई समस्या हो सकती है। आपकी अपने सहकर्मियों के साथ भी अनबन होने की आशंका है। इस वजह से आपके मन में नौकरी बदलने का विचार आ सकता है।
पिता के साथ भी आपके संबंध खराब हो सकते हैं। वहीं आपका स्वास्थ्य भी इस समय ज्यादा अच्छा नहीं रहने वाला है। काम का बोझ बढ़ने की वजह से आपको मानसिक तनाव हो सकता है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
कन्या राशि
कन्या राशि के ग्यारहवें भाव में सूर्य का गोचर होने जा रहा है। आपके निजी जीवन में कुछ परेशानियां खड़ी हो सकती हैं। इसके साथ ही आपके करियर के लिए भी यह समय ज्यादा अनुकूल नहीं है। इस दौरान आप चिंता में आ सकते हैं। आपको सावधानी से काम करने की सलाह दी जाती है। ऑफिस के लोगों से गॉसिप आदि न करें। आवेग में आकर कुछ न कहें।
व्यापारियों के लिए नुकसान के योग बन रहे हैं। इस वजह से आप थोड़ा तनाव में भी आ सकते हैं। निवेश करने के लिए यह समय ठीक नहीं है।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
धनु राशि
धनु राशि के आठवें भाव में सूर्य का गोचर होगा। यह समय आपके प्रेम जीवन के लिए थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है। आपके खर्चों में वृद्धि होगी जिससे आप पैसों की बचत करने में असक्षम हो सकते हैं। बेहतर होगा कि आप इस समय पैसों का कोई लेन-देन न करें वरना आपका पैसा फंस सकता है।
नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं, तो अभी आपको अपने इस फैसले को टाल देना चाहिए। आप अपने दोस्तों को भी अपना कोई रहस्य न बताएं।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
कुंभ राशि
आपके छठे भाव में सूर्य का गोचर होगा। इस समय आपके सामने कुछ अड़चनें आ सकती हैं। भाई-बहनों के साथ गलतफहमी की वजह से अनबन होने की आशंका है। आपको इस दौरान किसी भी तरह के वाद-विवाद से दूर रहने की सलाह दी जाती है।
परिवार में किसी सदस्य की सेहत बिगड़ने से आपको चिंता हो सकती है। आपको उनके लिए भागदौड़ भी करनी पड़ सकती है। यात्रा के दौरान अपने सामान का ध्यान रखें वरना वह चोरी हो सकता है।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
उत्तर. कुंडली में दो ग्रहों के एक-दूसरे से छठे और आठवें भाव में होने पर।
उत्तर. ज्योतिष में सूर्य को आत्मा का कारक कहा गया हे।
उत्तर. सूर्य को रोज़ अर्घ्य देने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं।
उत्तर. सूर्य को सिंह राशि का स्वामित्व प्राप्त है।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!