SRH Vs RR (29th March): IPL 2019 आज के मैच की भविष्यवाणी

SRH Vs RR 29 March Match bhavishyavaniSRH Vs RR 29 March Match bhavishyavani

आईपीएल सीज़न 12 में आठवाँ मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच 29 मार्च को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय मैदान में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अपने पहले मुकाबले में हार का सामना किया है। सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स से शिकस्त मिली थी और राजस्थान की टीम किंग्स इलेवन पंजाब से हार गई थी। हालाँकि मैच में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अच्छा था। राजस्थान रॉयल्स के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घरेलू मैदान में हराना थोड़ा मुश्किल ज़रुर होगा। लेकिन एक बात तो तय है दोनों ही टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है। आइए जानते हैं मैच को लेकर ज्योतिषीय भविष्यवाणी आख़िर क्या कहती है।

यदि आप क्रिकेट और आईपीएल से जुड़ी भविष्यवाणियों के नोटिफ़िकेशन अपने मोबाइल फ़ोन पर पाना चाहते हैं, तो कृपया देखें–
क्रिकेट की भविष्यवाणियाँ सब्सक्राइब करें

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच की ज्योतिषीय भविष्यवाणी

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले आज के मैच की भविष्यवाणी प्रश्न कुंडली पर आधारित है। यहाँ हम यह स्पष्ट कर देते हैं कि प्रश्न कुंडली हेतु पूछा गया प्रश्न सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए है। अर्थात यह ज्योतिषीय परिणाम एसआरएच की टीम के ऊपर प्रभावी होगा। ज्योतिष विज्ञान में इस तरह की भविष्यवाणी को देखने के लिए लग्न भाव और षष्टम भाव का, तथा इन दोनों भावों के स्वामियों का विचार किया जाता है। इस कुंडली में हमने कुंभ राशि को लग्न राशि माना है। क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद की राशि कुंभ है। जैसा कि आप ऊपर देख रहे हैं कुंडली के लग्न भाव में शुक्र और बुध ग्रह उपस्थित हैं। काल पुरुष कुंडली के अनुसार, बुध ग्रह अष्टम भाव का स्वामी है। इसके प्रभाव से लग्न भाव में नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। साथ ही एकादश भाव में बैठा शनि भी लग्न भाव में अपनी दृष्टि रखे हुए है, जबकि शनि कुंडली में लग्न का ही स्वामी है। इसलिए यह इस भाव में अल्प रूप से नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। लग्न भाव का स्वामी शनि ग्रह राहु और केतु की अक्षरेखा पर क़ैद है। इन दोनों के कारण शनि बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा चौथे भाव में बैठा मंगल शनि पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। अर्थात कुंडली लग्नेश भी बेहद कमज़ोर स्थिति में है।

SRH vs RRSRH vs RR

कुंडली के छठे भाव को देखें तो न तो इसमें किसी ग्रह का नकारात्मक प्रभाव है और न ही सकारात्मक। ऐसे में इस भाव के परिणाम अपने स्वामी ग्रह यानि चंद्रमा की स्थिति पर निर्भर करेगा। छठे भाव का स्वामी चंद्रमा द्वादश भाव (हानि भाव) में कमज़ोर स्थिति में है। क्योंकि कुंडली में यह भाव हानि और समस्या को दर्शाता है। चंद्रमा के कमज़ोर होने के कारण कुंडली का छठा भाव भी कमज़ोर है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार यह ज्ञात होता है कि हैदराबाद टीम के लिए परिस्थितियाँ इस मैच में अनुकूल नहीं होंगी। इसलिए उसे मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का समाना करना पड़ सकता है।

विजेता टीम: आज के मैच में राजस्थान रॉयल्स के जीतने की संभावना है।

क्रिकेट की भविष्यवाणियाँ सब्सक्राइब करें

डिस्क्लेमर:  हम यह स्पष्ट करते हैं कि मैच के संबंध में दी जा रही यह भविष्यवाणी अकादमिक और शोध के उद्देश्य से की गई है। इसके जरिये हम किसी भी तरह के गैरकानूनी कार्य जैसे- सट्टा और मैच फिक्सिंग को बढ़ावा नहीं देते हैं। कृपया इस तरह के गलत कार्यों से बचने की कोशिश करें।

whatsapp