घर की रसोई में यह बदलाव करने से चमक सकती है आपकी किस्मत

हमारे घर की रसोई के वास्तु का हमारे जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है, यदि रसोईघर का वास्तु सही है और आप कुछ बातों का ध्यान रखते है तो आपके घर पर हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी । कई ऐसी बातें हैं जो आम तौर पर हम ध्यान नहीं रखते है, जिसके कारण परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है और अनेक प्रकार की परेशानियों का हमें मुंह देखना पड़ता है । कहते हैं जिस घर की रसोई में साफ-सफाई होती है, उस घर में देवताओं का वास होता है, और उस घर के सदस्य हमेशा स्वस्थ रहते हैं । 

हमें साफ- सफाई के साथ रसोई घर या किचन के वास्तु का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए । ऐसा माना जाता है कि यदि घर की रसोई का वास्तु सही है तो रंक भी राजा बन जाता है, परन्तु यदि रसोईघर का वास्तु सही नहीं है तो धनवान व्यक्ति को भी आर्थिक तंगी का मुंह देखना पड़ता है । चलिए जानते हैं रसोईघर से जुड़े वास्तु की कुछ खास बातों के बारे में जिनका ध्यान रखने से आपकी भी किस्मत चमक जाएगी ।

                  बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

पूर्व दिशा की तरफ मुंह करके खाना बनाएं    

रसोई घर में गैस चूल्हा इस तरह से रखना चाहिए की जब आप खाना बनाएं, तो आपका मुंह पूर्व दिशा की तरफ रहे, और गैस चुल्हा दक्षिण दिशा की तरफ हो। यदि आप पूर्वामुख होकर खाना पकाती हैं, तो आपका भोजन शुद्ध और शरीर के लिए उत्तम होगा।

भोजन का भोग लगाएं

वास्तु के अनुसार खाना बनाते वक्त पहली एक रोटी अलग बर्तन में निकाल कर रख दें। और खाने में जितना कुछ बना है, वो सब किसी को परोसने से पहले उस भोग वाली रोटी पर निकाल दें, फिर उसको प्रणाम करें। यदि ऐसा करना रोज़ संभव ना हो, तो खाना खाने से पहले गाय के लिए एक रोटी सबसे पहले जरूर निकाल दें। ऐसी मान्यता है कि, जिस घर में भोग निकालने के बाद ही भोजन किया जाता है, उस घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है और परिवार के हर सदस्य का स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है। 

                 एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात 

 रसोई घर में चप्पल ना पहनें 

वास्तु के अनुसार रसोई घर या किचन में कभी भी चप्पल पहन कर नहीं जाना चाहिए । जिस घर की रसोई में चप्पल पहन कर प्रवेश किया जाता है, उस घर में आर्थिक नुकसान होता है, और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या भी परेशान करती रहती है । इसके अलावा रसोई में कोई भी नुकीली वस्तु जैसे चाकू, कैंची को दीवार पर नहीं टांगना चाहिए , ऐसा करने से भी घर में परेशानियां बढ़ती है ।

रसोई में दूध खुला ना रखें 

वास्तु के अनुसार रसोईघर में दूध को कभी भी खुला नहीं रखना चाहिए, दूध के पतीले को हमेशा ढक कर ही रखें । कहते है खुला हुआ दूध कई तरह की परेशानियों को दावत देता है, और घर के सदस्यों को किसी ना किसी तरह की परेशानी का मुंह देखना पड़ता है ।

रसोईघर में भोजन करें  

वास्तु के अनुसार घर के सदस्यों को रसोईघर में ही भोजन करना चाहिए । यदि संभव हो तो घर की रसोई में भोजन करें , लेकिन ध्यान रहे की रसोई के बीच में बैठकर खाना ना खाएं। खाना खाते वक्त मुंह पश्चिम-दक्षिण दिशा में ना रखें, क्योंकि यह दिशा शुभ नहीं होती है। इसके अलावा एक और खास बात का ध्यान रखना चाहिए कि रसोई में रखा गैस चुल्हा ऐसी दिशा में होना चाहिए, कि वो रसोई के बाहर से दिखाई ना दे।  
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर