क्या आपकी राशि सिंह है और आप जानना चाहते हैं कि आने वाला साल वर्ष 2024 आपके लिए कैसा रहेगा? इस वर्ष आपके प्रेम जीवन, पारिवारिक जीवन, स्वास्थ्य, शिक्षा, आदि के संदर्भ में किस तरह के परिणाम प्राप्त होंगे? इस दौरान आपको स्वास्थ्य परेशान करेगा या उत्तम स्वास्थ्य आपके जीवन का मनोबल बढ़ाएगा? इसके अलावा क्या वर्ष 2024 में आप वाहन और संपत्ति अपने नाम कर सकते हैं?
करियर में आपको किस तरह के परिणाम मिलेंगे? व्यवसाय करते हैं तो वहां किस तरह के परिणाम मिलेंगे? इन सभी सवालों का जवाब समेटे हुए एस्ट्रोसेज का यह खास ब्लॉग आपके सामने पेश है। इसके माध्यम से आप जान सकेंगे कि सिंह राशि के जातकों के लिए साल 2024 किस तरह की भविष्यवाणी लेकर आ रहा है।
तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं हमारा यह विशेष राशिफल ब्लॉग और जानते हैं सिंह राशि को इस साल किस तरह के परिणाम मिलने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: राशिफल 2024
सिंह राशि के बारे में कुछ दिलचस्प बातें
सिंह जातकों का व्यक्तित्व: महत्वाकांक्षी, आत्मविश्वासी, साफ-दिल, दृढ़ निश्चयी होना, लग्नशीलता ये सिंह राशि के जातकों के कुछ खास गुण माने जाते हैं।
अपनी राशि या उसकी खासियत जानना चाहते हैं तो अभी विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर करें बात
सिंह राशि के स्वामी: सूर्य
वर्ष 2024 में सिंह जातकों के लिए लकी अंक: बात करें सिंह राशि के जातकों के लिए भाग्यशाली अंक की तो, इस साल आपका भाग्यशाली अंक 1 और 9 रहने वाले हैं।
वर्ष 2024 में सिंह जातकों के लिए लकी दिन: रविवार
विशेष जानकारी: सिंह राशि के तहत पैदा होने वाले लोग किसी के अधीन रहकर नौकरी करना पसंद नहीं करते हैं। इन्हें खुद के दम पर अपना नाम और पहचान बनाना अच्छा लगता है। यही वजह है कि अक्सर ही देखा गया है कि इस राशि के जातक नेता, प्रबंधक आदि पेशे में अपना नाम बनाते हैं।
इस उपाय से बनेगा साल 2024 और भी खास:
उपाय की बात करें तो, अगर आप शनिवार के दिन छाया दान करते हैं तो यह आपके लिए विशेष फलदाई साबित होगा।
तो आइए अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं सिंह राशि के जातकों के लिए जीवन के विभिन्न मोर्चों जैसे प्रेम, परिवार, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि पर सिंह जातकों को किस तरह के परिणाम प्राप्त होने के आसार हैं।
सिंह राशि: प्रेम राशिफल 2024
सबसे पहले बात करें प्रेम की तो, साल 2024 में प्रेम जीवन ज्यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है। इस दौरान आपको थोड़ी परेशानियां उठानी पड़ सकती है। साल की शुरुआत में सूर्य और मंगल आपके पंचम भाव में विराजमान रहेंगे, साथ ही देवगुरु बृहस्पति नवम भाव में स्थित होकर पंचम भाव को दृष्टि देंगे। हालांकि इस बात के संकेत भी स्पष्ट रूप से मिल रहे हैं कि इस वर्ष चाहे जितनी भी चुनौतियां क्यों ना आ जाए आपका प्रेम संबंध सुचारू रूप से चलता रहेगा इसीलिए आपको शांतिपूर्वक व्यवहार करना चाहिए और अपने पार्टनर को पर्याप्त समय भी देना चाहिए। इससे आप दोनों के बीच की गलतफहमियां दूर हो सकेंगी।
फरवरी और मार्च के महीने में आपके रिश्ते में अनुकूलता बढ़ेगी। आप दोनों के बीच रिश्ता मजबूत होगा, आपके रिश्ते में रोमांस बढ़ेगा और एक दूसरे के प्रति आपका प्यार भी बढ़ेगा। हालांकि अगस्त से सितंबर के दौरान आपको अपने रिश्ते के संदर्भ में सावधानी रखने की आवश्यकता पड़ेगी। अन्यथा आपके और आपकी प्रियतम के बीच कुछ समस्याएं खड़ी हो सकती हैं।
सलाह दी जाती है कि आपके दिल में जो भी बात है इस साल खुलकर अपने पार्टनर से कहें और कोई भी बात दिल में ना रखें। सितंबर के बाद का समय आपके लिए अनुकूल रहेगा। आप अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्ते का लुफ्त उठाएंगे और खुलकर इस साल को जिएंगे।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
सिंह राशि: वैवाहिक जीवन और संतान राशिफल
वैवाहिक जीवन के लिहाज से बात करें तो इस साल शनि आपके सप्तम भाव में वर्ष पर्यंत रहने वाले हैं। इसके परिणाम स्वरुप आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने विचारों में दृढ़ रहने वाले हैं। अष्टम भाव में राहु की उपस्थिति ससुराल पक्ष से सहयोग दिलाएगी। हालांकि इस दौरान ससुराल पक्ष की कही हुई कुछ बातें आपको बुरी भी लग सकती हैं।
फरवरी से जून के बीच आपको विशेष रूप से सावधानी बरतनी होगी क्योंकि इस दौरान मंगल आपके सप्तम भाव और अष्टम भाव में गोचर करेंगे जहां पहले से ही शनि और राहु मौजूद रहने वाले हैं। ऐसे में इस दौरान आपके जीवन साथी को स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां दिक्कत में डाल सकती हैं और आप दोनों के बीच तनाव बढ़ सकता है।
इसके बाद जुलाई में आपका प्रेम रिश्ता दोबारा से अनुकूल होगा। आप दोबारा से अपने पार्टनर के साथ लगाव महसूस करेंगे और आपका दांपत्य जीवन खुशियों से भरा रहेगा। इस राशि के जो जातक सिंगल हैं वो साल की पहली और द्वितीय तिमाही के दौरान वैवाहिक रिश्ते में बंधने का विचार कर सकते हैं।
बात करें संतान पक्ष की तो, इस राशि के जो जातक संतान की चाह रखते हैं उनके लिए साल का पूर्वार्ध उत्तम संकेत दे रहा हैक्योंकि 1 मई तक गुरु आपके नवम भाव में रहेंगे और आपके प्रथम और पंचम भाव पर दृष्टि डालेंगे। ऐसे में इस दौरान आपको आज्ञाकारी और संस्कारी संतान के प्रति के प्रबल योग बनेंगे।
इसके अलावा इस राशि के जिन जातकों की पहले से ही संतान हैं उनके लिए साल की शुरुआत थोड़ी कमजोर रहने वाली है। सूर्य और मंगल की पंचम भाव में उपस्थित के चलते आपकी संतान के स्वभाव में उग्रता देखने को मिलेगी। हालांकि फरवरी और मार्च के महीने में उनके अंदर प्रेम भावना जागेगी और वह आपको मान सम्मान देंगे। अप्रैल और अगस्त के बीच संतान पक्ष औसत रहने वाला है और संतान के जीवन से संबंधित कोई सुखद खबर आपको मिलने वाली है। इस साल आपकी संतान अपने जीवन में सफलता हासिल करेगी जिसे देखकर आपको भी खुशी होगी।
सिंह राशि: पारिवारिक जीवन
पारिवारिक जीवन के लिहाज से साल 2024 की शुरुआत मिश्रित रहने वाली है। केतु महाराज आपके द्वितीय भाव में रहेंगे जिससे पारिवारिक समस्याएं उत्पन्न होने की आशंका है। साथ ही परिवार के लोगों के बीच सामंजस्य भी कहीं खो सकता है। वहीं दूसरी तरफ शुक्र और बुध चतुर्थ भाव में रहेंगे जिससे पारिवारिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी, आपको परिवार के लोगों का सहयोग प्राप्त होगा, घर में शांति रहेगी और सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी।
कुल मिलाकर देखा जाए तो इस दौरान घर में खुशियों का माहौल रहने वाला है। इसके बाद 1 मई को गुरु दशम भाव में प्रवेश कर जाएंगे और यहां से आपके द्वितीय और चतुर्थ भाव पर दृष्टि रखेंगे। इससे पारिवारिक जीवन सुखमय और शांतिपूर्ण बनेगा। साल के उत्तरार्ध में माता-पिता के साथ आपके रिश्ते अनुकूल बनेंगे। आपको परिवार के लोगों का सहयोग और समर्थन प्राप्त होगा जिससे आपका पारिवारिक जीवन खुशहाल रहने वाला है। हालांकि मार्च से जून के बीच आपको अपने पिताजी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है क्योंकि इस दौरान उनका स्वास्थ्य आपको थोड़ी परेशानी दे सकता है।
सिंह राशि: करियर
सिंह राशि के जातकों अब आपके करियर की बात करें तो इस साल की शुरुआत आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाली है। शनि इस वर्ष सप्तम भाव में स्थित रहेंगे जिससे आपको करियर में सफलता प्राप्त होगी, नौकरी में आप अपनी स्थिति मजबूत बनाने में कामयाब रहेंगे, आप कड़ी मेहनत करेंगे और आपको इसका परिणाम भी आपको प्राप्त होगा।
1 मई तक गुरु नवम भाव में रहेंगे। इस दौरान नौकरी में बदलाव और ट्रांसफर की प्रबल योग आपके जीवन में बन सकते हैं। इसके अलावा इस राशि के जो जातक सरकारी क्षेत्र से जुड़े हुए हैं साल के शुरुआती दो महीनों में आपका ट्रांसफर हो सकता है। अगर आप लंबे समय से नौकरी में हैं और दूसरी नौकरी ढूंढ रहे हैं तो साल की शुरुआती तिमाही में आपका यह सपना पूरा होने की उच्च संभावना बन रही है।
1 जून से 12 जुलाई तक जब मंगल का आपके नवम भाव में गोचर होगा और उसके बाद 26 अगस्त तक आपके दशम भाव में मंगल की स्थिति रहेगी तब नौकरी में बदलाव के लिहाज से यह समय आपके लिए अनुकूल संकेत दे रहा है। इस साल काम के सिलसिले में आपको दूसरे शहर या राज्य में जाने का मौका भी मिलने वाला है। हालांकि 31 जुलाई से 25 अगस्त तक का समय नौकरी के लिहाज से थोड़ा तनावपूर्ण रहेगा।
सलाह दी जाती है कि इस वक्त भी कड़ी मेहनत करते रहें आपको इसका शुभ परिणाम अवश्य मिलेगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस पूरे साल आप नौकरी में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अपनी स्थिति को मजबूत बनाने में कामयाब रहेंगे।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
सिंह राशि: व्यापार
सिंह राशि के जो जातक व्यापार के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके लिए यह साल अनुकूल रहने वाला है। इस पूरे साल शनि महाराज सप्तम भाव में स्थित रहेंगे जिससे आपको लाभ मिलेगा, व्यापार का विस्तार भी हो सकता है। हालांकि इसकी गति थोड़ी धीमी रहने वाली है। वर्ष 2024 में आपका व्यापार तरक्की करेगा। जैसे-जैसे वर्ष आगे बढ़ेगा आपका व्यापार भी उन्नति करता रहेगा।
हालांकि अष्टम भाव में राहु मौजूद रहेंगे जो आपको सावधानी रखने की सलाह देते हैं। साल का पूर्वार्ध थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है क्योंकि इस दौरान मंगल और सूर्य का गोचर आपके छठे और आठवें भाव से गुजरने वाला है। इस दौरान आपके व्यावसायिक साझेदारों के साथ आपके रिश्ते थोड़े खराब हो सकते हैं। हालांकि इस पूरे ही साल आपका व्यापार उन्नति की राह पर नजर आएगा और अगर आप अपने व्यापार के संदर्भ में कोई महत्वपूर्ण बदलाव चाहते हैं तो उसके लिए भी यह साल अनुकूल संकेत दे रहा है।
सिंह राशि शिक्षा
बात करें शिक्षा के क्षेत्र की तो साल की शुरुआत थोड़ी कमजोर नजर आ रही है। हालांकि आपका पढ़ाई में झुकाव ज्यादा रहेगा और आप निरंतर प्रयास करते रहेंगे जिससे आपको शुभ फल भी मिलेंगे। बुध और शुक्र आपके चतुर्थ भाव में रहेंगे और नवम भाव में गुरु मौजूद रहेंगे जिससे शिक्षा में आपकी रुचि और रुझान बना रहने वाला है। साल के शुरुआत में सूर्य और मंगल पंचम भाव में स्थित रहेंगे और शनि चतुर्थ भाव पर दृष्टि डालेगा। ऐसे में पढ़ाई के संदर्भ में आपको कुछ परेशानियां उठानी पड़ सकती है। साथ ही आपकी एकाग्रता भी भंग हो सकती है लेकिन अप्रैल के बाद स्थितियां अनुकूल होने लगेगी और आप अपनी पढ़ाई के संदर्भ में उत्तम सफलता प्राप्त करेंगे।
प्रतियोगी परीक्षा में जाने का विचार कर रहे हैं तो फरवरी से मार्च के बीच आपको शुभ परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। साथ ही किसी सरकारी सेवा में भी आपका सिलेक्शन हो सकता है। अगस्त से नवंबर का समय भी आपके लिए अनुकूल संकेत दे रहा है। अगर आप उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं तो साल का पूर्वार्ध आपके लिए ज्यादा अनुकूल रहेगा। इस दौरान आप अपनी मनपसंद शिक्षा ग्रहण करने की स्थिति में नजर आएंगे।
इसके अलावा इस राशि के जिन जातकों का रुझान विदेश जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने का है उन्हें थोड़ी रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि आपकी यह इच्छा भी पूरी होगी और अगस्त के बाद आपको इस संदर्भ में कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
सिंह राशि आर्थिक जीवन, संपत्ति और वाहन, धन लाभ
राशिफल 2024 के अनुसार सिंह जातकों के आर्थिक जीवन की बात करें तो आपको इस साल बहुत ही सावधानीपूर्वक चलने की सलाह दी जाती है क्योंकि आपके पास धन तो आता रहेगा लेकिन आप आर्थिक रूप से खर्च भी बहुत ज्यादा करेंगे। दूसरे भाव में केतु और अष्टम भाव में राहु की उपस्थिति आपके जीवन में लगातार कोई ना कोई खर्च बनाए रखेगी जिससे आपका संतुलन बिगड़ सकता है।
अप्रैल से लेकर अगस्त तक का समय थोड़ा अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आपको कोई बड़ा वित्तीय लाभ होगा। हालांकि अगर आप अपने खर्चों पर नियंत्रण पा लेते हैं तो आप धन संचित करने में भी कामयाब हो सकते हैं।
संपत्ति और वाहन के लिहाज से बात करें तो इस राशि के जो जातक इस वर्ष संपत्ति खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए साल की शुरुआत अनुकूल रहेगी क्योंकि इस दौरान शुक्र और बुध आपके चतुर्थ भाव में रहने वाले हैं इस दौरान आप कोई नया वाहन भी खरीद सकते हैं। जनवरी से फरवरी और अगस्त से नवंबर के बीच का समय आपके लिए सबसे ज्यादा अनुकूल संकेत दे रहा है।
अगर आप वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो, 2024 में इन महीना में आप इस तरह के कदम आगे बढ़ा सकते हैं। संपत्ति की बात करें तो जून से लेकर अगस्त तक का समय आपके लिए विशेष फलदाई साबित हो सकता है। आप अचल संपत्ति खरीदने में कामयाब हो सकते हैं। साथ ही संपत्ति के क्रय विक्रय के भी प्रबल योग आपके जीवन में बना रहे हैं जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएंगे।
सिंह राशि स्वास्थ्य राशिफल
अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो साल की शुरुआत थोड़ी कमजोर नजर आ रही है क्योंकि इस दौरान पंचम भाव में सूर्य और मंगल सप्तम भाव में शनि के और आठवें भाव में राहु की उपस्थिति होने के चलते आपको कुछ परेशानियाँ उठानी पड़ सकती हैं। राहु अचानक से होने वाली कोई समस्या आपके जीवन में खड़ी कर सकते हैं। हालांकि यह परेशानियां जितनी अचानक से आएंगी उतने अचानक से चली भी जाएगी लेकिन आपका कुछ समय के लिए परेशान भी कर सकती हैं।
साल का पूर्वार्ध थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है। इस दौरान आपके रक्त संबंधित परेशानियां, पेट दर्द, बुखार, सिर दर्द जैसी दिक्कतें हो सकती है। आप अगर अपनी दिनचर्या में बदलाव लाते हैं तो आपको स्वास्थ्य के लिहाज से अनुकूल परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। इसके अलावा अपने खान-पान का ध्यान दें तो भी आपका स्वास्थ्य अनुकूल बना रहेगा।
हम उम्मीद करते हैं कि, सिंह राशि के जातकों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई हमारी भविष्यवाणी आपके लिए फलदाई साबित साबित हुई होगी। इसी कामना के साथ साल 2024 आपके लिए मंगलमय रहे हम इसकी प्रार्थना करते हैं।
एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोरएस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।