शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है। फरवरी महीने का आखिरी शुक्रवार का व्रत (Shukravar Vrat) 26 तारीख यानि की कल किया जाएगा। इस दिन भक्त मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं। हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी धन की देवी मानी जाती हैं। ऐसे में जो कोई भी व्यक्ति शुक्रवार के दिन सही पूजन विधि और श्रद्धा भक्ति के साथ मां लक्ष्मी की पूजा करता है मां लक्ष्मी उस व्यक्ति पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखती हैं।
ऐसे व्यक्ति के जीवन में कभी भी आर्थिक संकट नहीं आता है। इसके अलावा शुक्रवार के दिन कुछ बेहद ही सरल उपाय (Shukravar Upay) करके व्यक्ति अपने जीवन में आर्थिक संपन्नता और बरकत का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। तो यह जानते हैं शुक्रवार के दिन कौन से बेहद सरल उपाय करके आप भी अपने जीवन में आर्थिक संपन्नता प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: श्री लक्ष्मी चालीसा (Laxmi Chalisa) : उत्पति, लाभ और पाठ की विधि
शुक्रवार उपाय (Shukravar Upay)
- शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के मंदिर में जायें। मंदिर नहीं जा सकते तो अपने घर के मंदिर में ही माता को लाल रंग के वस्त्र अर्पित करें। इसके साथ ही माता को श्रृंगार की सभी वस्तुएं जैसे लाल रंग की चूड़ी, लाल रंग की बिंदी, लाल रंग का सिंदूर, लाल रंग की चुनरी, मेंहदी, इत्र आदि अर्पित करें। कहा जाता है इस बेहद सरल उपाय को करने से मां लक्ष्मी बेहद ही जल्दी प्रसन्न होती है और अपने भक्तों के जीवन में कृपा सदैव बनाए रखती हैं।
- इसके अलावा शुक्रवार को आप दूसरा सरल उपाय कर सकते हैं कि, लाल रंग के पांच फूल लें। आप चाहें तो फूल में गुड़हल या गुलाब भी ले सकते हैं। इन फूलों को अपने हाथ में लिए हुए मां लक्ष्मी का ध्यान और पूजा करें। पूजा में मां लक्ष्मी से प्रार्थना करें कि, वह आपके जीवन में धन-धान्य का आशीर्वाद बनाए रखें और आपको कभी भी आर्थिक संकट से ना गुजरना पड़े। पूजा के बाद इन फूलों को अपनी तिजोरी या पैसे रखने वाली जगह पर सुरक्षित रखें।
यह भी पढ़ें: लक्ष्मी मंत्र: महालक्ष्मी मंत्र जाप से पाएँ जीवन में सुख-समृद्धि
- शुक्रवार के दिन तीसरा सरल उपाय यह कर सकते हैं कि, शाम के समय दोबारा स्नान करें। इसके बाद एक साथ चौकी को गंगा जल से पवित्र करके इस पर मां लक्ष्मी और भगवान नारायण की कोई तस्वीर, मूर्ति या प्रतिमा स्थापित करें। इसके बाद पूरी श्रद्धा भक्ति और स्पष्ट उच्चारण पूर्वक श्री लक्ष्मी नारायण हृदय स्त्रोत का पाठ करें। पाठ करने के बाद इस दिन की पूजा में मां लक्ष्मी को खीर का भोग अर्पित करें। इस दिन की पूजा के बाद किसी कन्या या छोटी बच्ची को अपनी यथाशक्ति अनुसार दान या खाने पीने की कोई वस्तु अवश्य दें।
- शुक्रवार के दिन आर्थिक संपन्नता के लिए किया जाने वाला एक और सरल उपाय यह किया जा सकता है कि, इस दिन एक लाल रंग का कपड़ा लें। लाल रंग के साफ कपड़े में सवा किलो चावल रखें। यहां इस बात का विशेष ध्यान रखें कि, चावल का कोई भी दाना टूटा नहीं होना चाहिए। आप इस लाल कपड़े की एक पोटली बना ले और इस पोटली को अपने हाथ में लिए हुए इस मंत्र को पढ़ते हुए पांच माला का जाप करें। पूजा समाप्त होने के बाद इस चावल की पोटली को अपने तिजोरी या पैसे रखने वाले स्थान पर सुरक्षित रखते हैं। कहा जाता है इस उपाय को करने से भी व्यक्ति के जीवन में आर्थिक संपन्नता बनी रहती है और साथ ही मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।
मन्त्र: ओम श्रीं श्रीये नमः
यह भी पढ़ें: पाना चाहते हैं बे-शुमार धन, तो माँ लक्ष्मी की पूजा में ज़रूर ध्यान रखें इन बातों का !
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।