शुक्र सिंह व कर्क राशि में वक्री: किन राशियों को करेगा प्रभावित?

शुक्र सिंह व कर्क राशि में वक्री: सुख-समृद्धि, धन-वैभव और भोग-विलास के कारक ग्रह शुक्र  को प्रेम और दांपत्य जीवन पर विशेष आधिपत्य प्राप्त है। शुक्र ग्रह 23 जुलाई 2023 को सिंह राशि में वक्री हो चुके हैं और इसकी सबसे विशेष बात है कि यह अपनी वक्री अवस्था में ही 7 अगस्त 2023 को कर्क राशि में वापस लौट जाएंगे और 4 सितंबर 2023 तक कर्क राशि में वक्री अवस्था में ही रहने वाले हैं। इसके बाद, यह कर्क राशि में मार्गी होकर आगे की ओर बढ़ने लगेंगे। एस्ट्रोसेज के इस ख़ास ब्लॉग के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि शुक्र के वक्री होने तथा वक्री अवस्था में ही राशि बदलने का सभी राशियों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है? आइए शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

शुक्र सिंह व कर्क राशि में वक्री: 12 राशियों पर प्रभाव और उपाय 

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए शुक्र आपकी कुंडली में दूसरे और सातवें भाव के स्वामी हैं और ये आपके पंचम भाव में वक्री हो रहे हैं। 7 अगस्त 2023 तक ये वक्री अवस्था में ही आपके पंचम भाव में रहने वाले हैं। अतः 23 जुलाई 2023 से 7 अगस्त 2023 के बीच की अवधि में संतान से संबंधित मामलों में अत्यधिक जागरूक रहने की आवश्यकता होगी। विद्यार्थियों को तुलनात्मक रूप से अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। वहीं, प्रेमी या प्रेमिका किसी बात को लेकर नाराज़ हो सकते हैं। 7 अगस्त 2023 के बाद वक्री अवस्था में ही शुक्र आपके चतुर्थ भाव में चले जाएंगे और 4 सितंबर 2023 तक आपके चतुर्थ भाव में ही वक्री रहेंगे। अतः: इस अवधि में शुक्र भूमि भवन या वाहन आदि का लाभ तो करवाएंगे, लेकिन इन्हीं मामलों में कुछ कठिनाइयां भी देखने को मिल सकती हैं। सगे संबंधियों से मिलना-मिलाना हो सकता है, परंतु संबंधियों की कोई बात आपके मन को ठेस पहुंचा सकती है। 4 सितंबर 2023 के बाद शुक्र आपके चतुर्थ भाव में ही मार्गी हो जाएंगे और आपको पूर्णतः अनुकूल परिणाम देने लगेंगे।

उपाय: मां दुर्गा को खीर का भोग लगाना शुभ रहेगा। 

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए शुक्र आपकी कुंडली में राशि स्वामी होने के साथ-साथ छठे भाव के भी स्वामी हैं और फिलहाल ये आपके चौथे भाव में वक्री हो रहे हैं। 7 अगस्त 2023 तक ये वक्री अवस्था में ही आपके चौथे भाव में रहने वाले हैं। अतः 23 जुलाई 2023 से 7 अगस्त 2023 के बीच की अवधि में मन मुताबिक फलों को प्राप्त करने के लिए अपेक्षाकृत अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। धन और वाहन के लाभ के योग हैं, लेकिन इनके लिए भी न केवल अच्छी योजना बनाने की जरूरत होगी, बल्कि उस पर प्रॉपर तरीके से अमल करने की भी जरूरत होगी तभी अच्छे परिणाम संभव हो सकेंगे। इस समय कुछ घरेलू चीजों को लेकर मानसिक तनाव देखने को मिल सकता है। 7 अगस्त 2023 के बाद वक्री अवस्था में ही शुक्र आपके तीसरे भाव में चले जाएंगे और 4 सितंबर 2023 तक आपके तीसरे भाव में ही वक्री रहेंगे। अत: इस अवधि में शुक्र आपके आत्मविश्वास में उतार-चढ़ाव के भाव दे सकते हैं। अच्छे परिणामों को प्राप्त करने के लिए संयम की आवश्यकता होगी क्योंकि इस समय न तो आत्मविश्वास को कमज़ोर करना है और न ही ओवरकॉन्फिडेंट होना है। ऐसा करने की स्थिति में ही अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। 4 सितंबर 2023 के बाद शुक्र आपके तीसरे भाव में ही मार्गी हो जाएंगे और आपको शानदार परिणाम देना चाहेंगे।

उपाय: माता और माता तुल्य स्त्रियों की सेवा और उनका सम्मान करना हितकारी रहेगा। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए शुक्र आपकी कुंडली में पांचवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं और ये आपके तीसरे भाव में वक्री हो रहे हैं। 7 अगस्त 2023 तक ये वक्री अवस्था में ही आपके तीसरे भाव में रहने वाले हैं। अतः 23 जुलाई 2023 से 7 अगस्त 2023 के बीच की अवधि में यात्राओं में कुछ व्यवधान देखने को मिल सकते हैं। भाई-बहन किसी बात को लेकर गलतफ़हमी का शिकार हो सकते हैं। अतः ऐसी स्थिति में सबूत समेत अपनी बात रखकर हालात पर नियंत्रण पाया जा सकता है अर्थात कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी, बल्कि चीजें पॉजिटिव दिशा में ही बढ़ेगी। फिर भी इस तरह की छोटी-मोटी विसंगतियों से बचेंगे तो और अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। 7 अगस्त 2023 के बाद वक्री अवस्था में ही शुक्र आपके दूसरे भाव में चले जाएंगे और 4 सितंबर 2023 तक आपके दूसरे भाव में ही वक्री रहेंगे। अत: इस अवधि में शुक्र पारिवारिक मामलों में अनुकूलता देने के बावजूद भी कुछ सदस्यों के मन में असंतोष के भाव दे सकते हैं, जिन्हें बैठकर बातचीत करके दूर किया जा सकेगा। आर्थिक मामलों में पहले की तुलना में कुछ कमज़ोरी देखने को मिल सकती है, लेकिन कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी। 4 सितंबर 2023 के बाद शुक्र आपके दूसरे भाव में ही मार्गी हो जाएंगे और आपको नए वस्त्र एवं आभूषण आदि दिलाने में मदद कर सकेंगे।

उपाय: बहते हुए पानी में साबुत चावल बहाएं। 

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए शुक्र आपकी कुंडली में चतुर्थ और लाभ भाव के स्वामी हैं और ये आपके दूसरे भाव में वक्री हो रहे हैं। 7 अगस्त 2023 तक ये वक्री अवस्था में ही आपके दूसरे भाव में रहने वाले हैं। अतः 23 जुलाई 2023 से 7 अगस्त 2023 के बीच की अवधि में शुक्र अनुकूल परिणाम तो देंगे, लेकिन पारिवारिक और आर्थिक मामलों में कुछ कमज़ोरी भी दे सकते हैं। इस समय आपको अपनी बातचीत के तौर-तरीके को सुधारने की जरूरत होगी। आमदनी में कुछ हद तक धीमापन भी देखने को मिल सकता है। 7 अगस्त 2023 के बाद वक्री अवस्था में ही शुक्र आपके पहले भाव में चले जाएंगे और 4 सितंबर 2023 तक आपके पहले भाव में ही वक्री रहेंगे। अतः: इस अवधि में शुक्र अनुकूल परिणाम दिलाने के लिए आपसे अधिक मेहनत करवा सकते हैं। आमोद-प्रमोद के लिए समय निकालने में कुछ कठिनाई रह सकती है, लेकिन कोशिश करके आप समय निकाल सकेंगे और स्वयं को तनाव मुक्त रखने में कामयाब रहेंगे। 4 सितंबर 2023 के बाद शुक्र आपके पहले भाव में ही मार्गी हो जाएंगे और आपको बेहतर परिणाम देने लगेंगे। सुख-संपत्ति की प्राप्ति कराने की भी कोशिश करेंगे।

उपाय: देसी गाय के दूध से बनी मिठाई मां दुर्गा को चढ़ाना शुभ रहेगा। 

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए शुक्र आपकी कुंडली में तीसरे और दसवें भाव के स्वामी हैं और ये आपके पहले भाव में वक्री हो रहे हैं। 7 अगस्त 2023 तक ये वक्री अवस्था में ही आपके पहले भाव में रहने वाले हैं। अतः 23 जुलाई 2023 से 7 अगस्त 2023 के बीच की अवधि में आपको मिलने वाले अच्छे परिणामों में थोड़ी सी कमी आ सकती है। साथ ही, शुक्र आपकी सुख-सुविधाओं में कुछ कटौती कर सकते हैं। आमोद-प्रमोद और मनोरंजन से संबंधित मामलों में कुछ व्यवधान देखने को मिल सकते हैं। वैसे तो व्यापार-व्यवसाय अच्छा रहेगा, लेकिन पिछले दिनों की तुलना में थोड़ा सा धीमापन भी देखने को मिल सकता है। 7 अगस्त 2023 के बाद वक्री अवस्था में ही शुक्र आपके द्वादश भाव में चले जाएंगे और 4 सितंबर 2023 तक आपके द्वादश भाव में ही वक्री रहेंगे। अत: इस अवधि में शुक्र भोग-विलास में कमी दे सकते हैं। दूर की यात्राओं में कुछ व्यवधान भी उत्पन्न हो सकते हैं। यदि कहीं से धन आगमन होने की उम्मीद है, तो उसमें थोड़ा विलंब हो सकता है। 4 सितंबर 2023 के बाद शुक्र आपके द्वादश भाव में ही मार्गी हो जाएंगे और आपको अच्छे परिणाम देकर आर्थिक मामलों में सपोर्ट कर सकते हैं। साथ ही, भोग-विलास से जुड़े मामलों में भी अनुकूल परिणाम दे सकते हैं।

उपाय: काली गाय की सेवा करना हितकारी रहेगा। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए शुक्र आपकी कुंडली में दूसरे और भाग्य भाव के स्वामी हैं तथा ये आपके द्वादश भाव में वक्री हो रहे हैं। 7 अगस्त 2023 तक ये वक्री अवस्था में ही आपके द्वादश भाव में रहने वाले हैं। अतः 23 जुलाई 2023 से 7 अगस्त 2023 के बीच की अवधि में आप सकारात्मक परिणामों में कमी का अनुभव कर सकते हैं। यदि नींद की कोई समस्या पहले रही है, तो इस अवधि में अनिद्रा की स्थिति पैदा हो सकती है। विदेश यात्राओं के लिए की जा रही कोशिश कामयाब तो होगी, लेकिन कुछ व्यवधान के बाद। 7 अगस्त 2023 के बाद वक्री अवस्था में ही शुक्र आपके लाभ भाव में चले जाएंगे और 4 सितंबर 2023 तक आपके लाभ भाव में ही वक्री रहेंगे। अत: इस अवधि में शुक्र आपको मिलने वाली उपलब्धियों में थोड़ी कमी कर सकते हैं, अर्थात आमदनी या प्राप्तियां अच्छी होने के बावजूद भी पिछले दिनों की तुलना में कुछ कमज़ोर रह सकती हैं। इस अवधि में मित्रों के भरोसे रहने की बजाय खुद ही जिम्मेदारियों को उठाना उचित साबित होगा। 4 सितंबर 2023 के बाद शुक्र आपके लाभ भाव में ही मार्गी हो जाएंगे और आपको बेहतर लाभ कराने में मदद करेंगे। 

उपाय: पत्नी या फिर भाभी को श्रृंगार की वस्तुएं भेंट करें। 

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए शुक्र आपकी कुंडली में राशि स्वामी होने के साथ-साथ आठवें भाव के भी स्वामी हैं और ये आपके लाभ भाव में वक्री हो रहे हैं। 7 अगस्त 2023 तक ये वक्री अवस्था में ही आपके लाभ भाव में रहने वाले हैं। अतः 23 जुलाई 2023 से 7 अगस्त 2023 के बीच की अवधि में आपको मिलने वाले लाभ में कुछ कटौती कर सकते हैं। हालांकि, धन और ऐश्वर्य से संबंधित मामलों में अनुकूल परिणाम मिलते रहेंगे, लेकिन पिछले दिनों की तुलना में परिणाम कुछ कमज़ोर रह सकते हैं। इस अवधि में आपको आत्मनिर्भर रहना होगा। 7 अगस्त 2023 के बाद वक्री अवस्था में ही शुक्र आपके दशम भाव में चले जाएंगे और 4 सितंबर 2023 तक आपके दशम भाव में ही वक्री रहेंगे। अत: इस अवधि में शुक्र पिछले दिनों की तुलना में बेहतर परिणाम दे सकते हैं। यदि पिछले दिनों किसी मामले को लेकर कोई तनाव रहा है तो अब शुक्र तनाव को दूर करने का रास्ता दिखा सकते हैं। नौकरी या काम में पिछले कुछ दिनों से जो परेशानियां चल रही थी वह शांत हो सकती हैं। 4 सितंबर 2023 के बाद शुक्र आपके दशम भाव में ही मार्गी हो जाएंगे और फलस्वरूप, कामों में कुछ व्यवधान देखने को मिल सकते हैं। इस अवधि में अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से पूरा करना होगा।

उपाय: नियमित रूप से लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें। 

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए शुक्र आपकी कुंडली में सातवें और द्वादश भाव के स्वामी हैं और ये आपके दशम भाव में वक्री हो रहे हैं। 7 अगस्त 2023 तक ये वक्री अवस्था में ही आपके दशम भाव में रहने वाले हैं। अतः 23 जुलाई 2023 से 7 अगस्त 2023 के बीच की अवधि में शुक्र के नकारात्मक परिणामों में कमी देखने को मिलेगी। ऐसी स्थिति में कामों में आ रही अड़चनें दूर होंगी और वरिष्ठों के साथ आपके संबंध बेहतर हो सकते हैं। 7 अगस्त 2023 के बाद वक्री अवस्था में ही शुक्र आपके भाग्य भाव में चले जाएंगे और 4 सितंबर 2023 तक आपके नवम भाव में ही वक्री रहेंगे। अतः इस अवधि में शुक्र धार्मिक यात्राओं में टालमटोल जैसी स्थितियां निर्मित कर सकते हैं। साथ ही, पिता से संबंधित मामलों में सतर्क रहकर काम करने की जरूरत होगी। 4 सितंबर 2023 के बाद शुक्र आपके नवम भाव में ही मार्गी हो जाएंगे और आपको अच्छे परिणाम देंगे। इस समय आप स्वयं को भाग्यशाली महसूस करेंगे। घर-परिवार में कोई मांगलिक कार्य होने की संभावना है।

उपाय: भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करना लाभकारी सिद्ध होगा। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए शुक्र आपकी कुंडली में छठे तथा लाभ भाव के स्वामी हैं और ये आपके भाग्य भाव में वक्री हो रहे हैं। 7 अगस्त 2023 तक ये वक्री अवस्था में ही आपके नवम भाव में रहने वाले हैं। अतः 23 जुलाई 2023 से 7 अगस्त 2023 के बीच की अवधि में शासन-प्रशासन से जुड़े मामलों में कुछ विलंब या व्यवधान देखने को मिल सकता है। दूर की यात्राएं भी कुछ हद तक कष्टकारी रह सकती हैं। हालांकि, इन सबके बावजूद परिणाम अनुकूल मिलने चाहिए। 7 अगस्त 2023 के बाद वक्री अवस्था में ही शुक्र आपके अष्टम भाव में चले जाएंगे और 4 सितंबर 2023 तक आपके अष्टम भाव में ही वक्री रहेंगे। अतः इस अवधि में शुक्र कुछ पुराने मामलों को उभारने का काम कर सकते हैं। यद्यपि, लाभ देर-सवेर मिल जाएगा लेकिन लाभ प्राप्ति के मार्ग में कुछ समस्याएं भी देखने को मिल सकती हैं। 4 सितंबर 2023 के बाद शुक्र आपके अष्टम भाव में ही मार्गी हो जाएंगे और आपको बेहतर परिणाम देने लगेंगे। कामों में आ रही रुकावटें दूर होंगी और आप काफ़ी हद तक राहत महसूस करेंगे। 

उपाय: इत्र मिले हुए जल से शिवजी का अभिषेक करें। 

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए शुक्र आपकी कुंडली में पंचम और दशम भाव के स्वामी हैं और ये आपके अष्टम भाव में वक्री हो रहे हैं। 7 अगस्त 2023 तक ये वक्री अवस्था में ही आपके अष्टम भाव में रहने वाले हैं। अतः 23 जुलाई 2023 से 7 अगस्त 2023 के बीच की अवधि में शुक्र कुछ कमज़ोर परिणाम दे सकते हैं क्योंकि आठवें भाव में शुक्र के गोचर को अच्छे परिणाम देने वाला नहीं कहा गया है। ऐसे में, वक्री होने के कारण अच्छे परिणामों में कुछ कमी देखने को मिल सकती है। इस अवधि में किसी भी तरीके का आर्थिक जोखिम उठाने से बचें। 7 अगस्त 2023 के बाद वक्री अवस्था में ही शुक्र आपके सप्तम भाव में चले जाएंगे और 4 सितंबर 2023 तक आपके सप्तम भाव में ही वक्री रहेंगे। अत: इस अवधि में शुक्र दाम्पत्य जीवन से जुड़े मामलों में नकारात्मक परिणाम दे सकते हैं क्योंकि सप्तम भाव में शुक्र के गोचर को दांपत्य जीवन में कुछ परेशानियां देने वाला कहा गया है। 4 सितंबर 2023 के बाद शुक्र आपके सप्तम भाव में ही मार्गी हो जाएंगे और फलस्वरूप, आपको अपने रोजमर्रा के कामों में अधिक जागरूक रहने की जरूरत होगी। साथ ही, विवाहित जातकों को भी दांपत्य जीवन में सावधानी से आगे बढ़ना होगा। 

उपाय: गाय को दूध और चावल खिलाना हितकारी होगा। 

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए शुक्र आपकी कुंडली में चतुर्थ और नवम भाव के स्वामी हैं और ये आपके सप्तम भाव में वक्री हो रहे हैं। 7 अगस्त 2023 तक ये वक्री अवस्था में ही आपके सप्तम भाव में रहने वाले हैं। अतः 23 जुलाई 2023 से 7 अगस्त 2023 के बीच की अवधि में रोजमर्रा के कामों में आ रही परेशानियां शांत हो सकती हैं। निजी जीवन भी सुकून भरा रह सकता है। 7 अगस्त 2023 के बाद वक्री अवस्था में ही शुक्र आपके छठे भाव में चले जाएंगे और 4 सितंबर 2023 तक आपके छठे भाव में ही वक्री रहेंगे। अतः इस अवधि में शुक्र हर तरह के विवादों में राहत देने और दिलाने का काम कर सकते हैं। विशेषकर यदि किसी स्त्री से किसी भी प्रकार का विवाद चल रहा है, तो शुक्र के छठे भाव में वक्री होने के कारण उस विवाद को शांत करने के मौके आपको मिल सकते हैं। 4 सितंबर 2023 के बाद शुक्र आपके छठे भाव में ही मार्गी हो जाएंगे। ऐसी स्थिति में आपको किसी भी स्त्री के साथ विवाद में पड़ने से बचने की जरूरत होगी। साथ ही, स्वयं के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना होगा।

उपाय: भूरी गाय की सेवा करें। 

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए शुक्र आपकी कुंडली में दूसरे और आठवें भाव के स्वामी हैं और ये आपके छठे भाव में वक्री हो रहे हैं। 7 अगस्त 2023 तक ये वक्री अवस्था में ही आपके छठे भाव में रहने वाले हैं। अतः 23 जुलाई 2023 से 7 अगस्त 2023 के बीच की अवधि में यह विवादों को शांत करने का काम कर सकते हैं, अर्थात यदि पिछले दिनों किसी भी तरीके का कोई विवाद रहा है, तो उस मामले में राहत मिल सकती है। नौकरी अथवा किसी स्त्री से संबंधित मामले में भी बेहतर परिणाम देखने को मिल सकते हैं। 7 अगस्त 2023 के बाद वक्री अवस्था में ही शुक्र आपके पंचम भाव में चले जाएंगे और 4 सितंबर 2023 तक आपके पंचम भाव में ही वक्री रहेंगे। अत: इस अवधि में शुक्र संतान और शिक्षा से संबंधित मामलों में कुछ कमज़ोर परिणाम दे सकते हैं। ऐसे में, यदि आप विद्यार्थी हैं तो फिलहाल पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी। प्रेम संबंधों में भी बीच-बीच में कुछ गलतफ़हमियां देखने को मिल सकती हैं। 4 सितंबर 2023 के बाद शुक्र आपके पंचम भाव में ही मार्गी हो जाएंगे और आपको काफ़ी अच्छे परिणाम देने का काम करेंगे। विशेषकर प्रेम संबंध में चल रही परेशानियां दूर हो सकती हैं और विद्यार्थी भी अच्छे ज्ञान की प्राप्ति कर सकेंगे।

उपाय: मां दुर्गा को लाल फूलों की माला अर्पित करें। 

हम उम्मीद करते हैं कि शुक्र के वक्री होने के परिणामों को पहले से जान करके, आप एक बेहतरीन योजना बनाएंगे और शुक्र के गोचर का न केवल लाभ ले सकेंगे, बल्कि इससे होने वाले नुकसान को भी योजनाबद्ध तरीके से दूर कर सकेंगे। हम आशा करते हैं कि हमारा यह प्रयास आपके जीवन में बेहतरी लाने का काम करेगा। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!