11 अगस्त को इन राशियों से खुश होंगे शुक्र, पैसों से भर देंगे जेब, तरक्‍की के योग

11 अगस्त को इन राशियों से खुश होंगे शुक्र, पैसों से भर देंगे जेब, तरक्‍की के योग

शुक्र एक ऐसा ग्रह है जो हर महीने राशि परिवर्तन करता है। राशि परिवर्तन करने के अलावा शुक्र के नक्षत्र में भी परिवर्तन होता रहता है। जिस प्रकार शुक्र के गोचर का असर सभी राशियों के जीवन पर पड़ता है, ठीक उसी तरह नक्षत्र परिवर्तन का भी प्रभाव पड़ता है।

आपको बता दें कि 11 अगस्‍त को शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन होने जा रहा है। इस समय शुक्र माघ नक्षत्र में उपस्थित हैं और इसके बाद वे 11 अगस्‍त को पूर्वाफाल्‍गुनी नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। इस नक्षत्र के स्‍वामी स्‍वयं शुक्र ग्रह हैं इसलिए इस दौरान सभी राशियों के लोगों को अपने जीवन में विशेष परिणाम मिलने की संभावना है।

शुक्र के इस नक्षत्र में प्रवेश करने पर कुछ खास राशियों के लोगों का भाग्‍योदय होगा। इस ब्‍लॉग में हम आपको उन्‍हीं राशियों के बारे में बता रहे हैं जिन्‍हें शुक्र के पूर्वाफाल्‍गुनी नक्षत्र में गोचर करने पर लाभ ही लाभ प्राप्‍त होगा।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

ज्‍योतिष में पूर्वाफाल्‍गुनी नक्षत्र

वैदिक ज्‍योतिष में पूर्वाफाल्‍गुनी नक्षत्र कुल 27 नक्षत्रों में से ग्‍यारहवें स्‍थान पर आता है। इस नक्षत्र के स्‍वामी ग्रह शुक्र ही हैं। वैदिक ज्‍योतिष में इस नक्षत्र को जन्‍म नक्षत्र भी कहा जाता है। इस नक्षत्र का संबंध सिंह राशि से है जिसके स्‍वामी ग्रह सूर्य देव हैं। इस नक्षत्र को भाग्‍य और सफलता के संबंध में अंतदृष्टि प्रदान करने वाला माना गया है।

तो चलिए अब जानते हैं कि शुक्र के पूर्वाफाल्‍गुनी नक्षत्र में आने पर किन राशियों की किस्‍मत चमकने वाली है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

इन राशियों को मिलेगा लाभ

मिथुन राशि

मिथुन राशि के तीसरे भाव में शुक्र का यह गोचर होने जा रहा है। यह समय आपके लिए बहुत ही ज्‍यादा भाग्‍यशाली साबित होगा। आपको अपने कार्यक्षेत्र में अपने काम के लिए सराहना प्राप्‍त होगी। आपके काम को देखते हुए आपके उच्‍च अधिकारी आपको प्रमोशन या वेतन में वृद्धि की सौगात दे सकते हैं।

आपको काम के सिलसिले में यात्रा पर जाना पड़ सकता है। व्‍यापारियों के भी खूब मुनाफा कमाने के आसार हैं। आपको इस समय हर क्षेत्र में लाभ होगा। आपके वैवाहिक जीवन में कोई परेशानी चल रही है या आपके और आपके पार्टनर के बीच कोई गलतफहमी हो गई थी, तो अब इन सभी समस्‍याओं का अंत हो जाएगा। आप सुखी वैवाहिक जीवन का आनंद लेंगे। आर्थिक क्षेत्र में आपको धन लाभ होने के संकेत हैं। आप अपने खर्चों को पूरा करने के साथ-साथ पैसों की बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। इस दौरान आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा रहने वाला है।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन करना लाभकारी सिद्ध होगा। आपको अपने भाग्‍य का साथ मिलेगा। नौकरीपेशा जातकों को अपने कार्यक्षेत्र में सफलता हासिल होगी। आपके लिए पदोन्‍नति के योग बन रहे हैं। इसके अलावा आपके वरिष्‍ठ अधिकारी आपके काम की प्रशंसा कर सकते हैं।

आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत रहेगी। व्‍यापारियों को मुनाफा कमाने के कई मौके मिल सकते हैं। आपकी आय के नए स्रोत खुलेंगे और आप खूब धन कमाने में सफल हो पाएंगे। अगर आप लंबे समय से किसी परेशानी में फंसे हुए हैं, तो अब आपको उससे छुटकारा मिल सकता है। आपके रिश्‍तों में खुशियां आने की संभावना है। आपको अपने परिवार के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा। आपको धन लाभ होगा।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

कुंभ राशि

कुंभ राशि के लोगों को शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन करने पर हर क्षेत्र में लाभ प्राप्‍त होगा। इन्‍हें इस समय अपने भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा। रिश्‍तों में आई दूरियां अब कम हो सकती हैं। विदेश में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो अब आपको इस दिशा में सफलता मिल सकती है। आपके सहकर्मी आपका सहयोग करेंगे और आपको अपने उच्‍च अधिकारियों से भी प्रशंसा प्राप्‍त होगी।

व्‍यापारियों के लिए भी बड़े मुनाफे के योग बन रहे हैं। आपको नए प्रोजेक्‍ट मिल सकते हैं जिससे आपका मन प्रसन्‍न महसूस करेगा। सिंगल लोगों के लिए शादी का प्रस्‍ताव आ सकता है। शादीशुदा लोगों की जिंदगी में भी प्‍यार और स्‍नेह कायम रहेगा। प्रेम संबंधों के लिए भी अनुकूल समय है। छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी। सेहत को लेकर भी चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्‍न 1. पूर्वाफाल्‍गुनी नक्षत्र के स्‍वामी कौन हैं?

उत्तर. इस नक्षत्र के स्‍वामी शुक्र देव हैं।

प्रश्‍न 2. पूर्वाफाल्‍गुनी नक्षत्र में जन्‍मे व्‍यक्‍ति कैसे होते हैं?

उत्तर. ये लोग चतुर, प्रिय वक्‍ता और गंभीर स्‍वभाव के होते हैं।

प्रश्‍न 3. पूर्वाफाल्‍गुनी नक्षत्र की राशि कौन सी है?

उत्तर. पूर्वाफाल्‍गुनी नक्षत्र की राशि सिंह है।

प्रश्‍न 4. पूर्वाफाल्‍गुनी नक्षत्र किस ग्रह पर शासन करती है?

उत्तर. यह नक्षत्र शुक्र ग्रह का है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!