जल्द होगा शुक्र का मिथुन राशि में गोचर: जानें इसका वैश्विक प्रभाव एवं उपाय

शुक्र गोचर 2023: एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग आपको प्रेम के कारक ग्रह शुक्र का मिथुन राशि में गोचर के बारे में समस्त जानकारी प्रदान करेगा जो कि 02 मई 2023 की दोपहर 01 बजकर 46 मिनट पर होने जा रहा है। शुक्र के मिथुन राशि में प्रवेश से राशि चक्र की सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है।    

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

सौंदर्य, प्रेम और विलासिता के ग्रह शुक्र अब जल्द ही राशिचक्र की तीसरी राशि मिथुन में गोचर करने जा रहे हैं और यह अपने मित्र बुध की राशि में प्रवेश करेंगे। आपको बता दें कि शुक्र देव एक राशि में 28 दिनों तक रहते हैं और इस प्रकार, यह शनि और बृहस्पति ग्रहों की तुलना में जल्दी-जल्दी अपनी राशि परिवर्तन करते हैं क्योंकि इन ग्रहों का राशि परिवर्तन सालों में होता है। लेकिन फिर भी, शुक्र के गोचर को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों के जीवन पर पड़ता है। 

शुक्र के बाद मिथुन राशि की बात करें तो, यह दोहरी स्वभाव वाली वायु तत्व की राशि है जिसके अधिपति देव बुध हैं। इस राशि में शुक्र की मौजूदगी को अच्छा कहा जा सकता है। हालांकि, मिथुन राशि में शुक्र के विराजमान होने से जातकों को यह तेज़ बुद्धि, प्रसिद्धि, तर्क समेत अन्य लाभ प्रदान करते हैं। भारत समेत दुनियाभर में कई मशहूर हस्तियों की जन्म कुंडली में शुक्र मिथुन राशि में स्थित है। शुक्र की इस स्थिति को अच्छा माना गया है जो एक व्यक्ति को भौतिक सुखों के साथ-साथ विलासिता और मज़बूत बौद्धिक क्षमता प्रदान करती है। आइये अब जानते हैं शुक्र के मिथुन राशि में प्रवेश से किन 6 राशियों पर पड़ेगा इसका सकारात्मक प्रभाव। हम इन राशियों के प्रेम जीवन और वित्तीय स्थिति के बारे में भी बात करेंगे।

 यह भी पढ़ें:  राशिफल 2023

शुक्र का मिथुन राशि में गोचर: इन 6 राशियों को मिलेगा शुक्र देव का आशीर्वाद

मेष राशि

शुक्र का यह गोचर आपके तीसरे भाव में होगा और इसके परिणामस्वरूप मेष राशि के जातक सामाजिक मेलजोल बढ़ाएंगे। इस दौरान आप पार्टियों और समारोह में शामिल होते नज़र आएंगे। शुक्र गोचर की अवधि में आपके छोटे भाई-बहन हर कदम पर आपकी मदद करेंगे और ऐसे में, आपका रिश्ता उनके साथ मज़बूत होगा। मेष राशि के जातकों का प्रेम जीवन फलेगा-फूलेगा और आप पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे।  

जिन जातकों का संबंध व्यापार से हैं वह बिज़नेस में उत्कृष्टता हासिल करेंगे। विशेष रूप से जो लोग फैशन एक्सेसरीज और कपड़े आदि के व्यापार से जुड़े हैं उन्हें इस दौरान इन क्षेत्रों में अपार लाभ प्राप्त होने की संभावना है। वहीं, मेष राशि के नौकरीपेशा जातकों को उनके बेहतरीन काम के लिए सराहना के साथ-साथ बोनस भी मिल सकता है।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्र आपके आय के भाव यानी कि दूसरे भाव में गोचर करने जा रहा है। यह गोचर आपके लिए वित्तीय सुरक्षा और सुख-सुविधाएं लेकर आएगा। साथ ही, आपके घर, कार और संपत्ति आदि में बढ़ोतरी हो सकती है और धन लाभ भी प्राप्त होगा। शुक्र का गोचर व्यापारी वर्ग और आर्टिस्ट आदि के लिए फलदायी साबित होगा। 

जैसे कि प्रेम के ग्रह शुक्र आपके दूसरे भाव में गोचर करेंगे और ऐसे में, आपके और पार्टनर के बीच आपसी तालमेल बेहतर होगा या फिर कुंडली में बनने वाले योग की वजह से आपकी शादी भी हो सकती है। हालांकि, शुक्र के राशि परिवर्तन की अवधि में इन जातकों के लिए प्रेम और रोमांस पहली प्राथमिकता हो सकता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र का गोचर आपके पहले भाव में होगा जो कि आपके लिए फलदायी साबित होगा। इस दौरान आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे और आसपास के लोगों के बीच आप प्रसिद्धि प्राप्त करेंगे। पांचवें भाव के स्वामी के रूप में शुक्र पहले भाव में गोचर करेंगे और ऐसे में, आपके पास एक से ज्यादा प्रपोजल मौजूद हो सकते हैं। हालांकि, इस दौरान आपका प्रेम जीवन सामान्य रहेगा। 

आपको अपने बच्चों का प्यार और समर्थन प्राप्त होगा। मिथुन राशि के व्यापार करने वाले जातक विदेशी मुद्रा में व्यापार कर सकते हैं। सामान्य शब्दों में कहें तो, आप विदेश जाकर व्यापार कर सकते हैं या फिर विदेशी लोगों से संपर्क स्थापित कर सकते हैं। ऐसे में, आप देश से बाहर अपने व्यापार का विस्तार करने में सफलता हासिल कर सकते हैं। इस दौरान आपकी वित्तीय स्थिति स्थिर रहेगी।

सिंह राशि 

सिंह राशि वालों के लिए शुक्र का मिथुन राशि में गोचर आपके ग्यारहवें भाव में होगा और ऐसे में, आपकी आय में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। साथ ही, आपके प्रमोशन और वेतन वृद्धि होने के भी योग बनेंगे या फिर बोनस भी मिलने की संभावना है। आपकी सभी इच्छाएं इस दौरान पूरी होंगी। 

शुक्र की दृष्टि आपके प्रेम और रिलेशनशिप के भाव यानी कि पांचवें भाव पर पड़ेगी। ऐसे में, इसका आपका प्रेम  जीवन पर सकारात्मक असर पड़ेगा। इन जातकों की लव लाइफ शानदार रहेगी।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर 

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए शुक्र आपके नौवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके दसवें भाव में गोचर करेंगे। शुक्र का मिथुन राशि में गोचर आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आएगा और भाग्य भी आपका साथ देगा। कार्यक्षेत्र पर आपका प्रदर्शन शानदार रहेगा  और ऐसे में, आपको धन लाभ होने के योग बनेंगे। कन्या राशि के जिन जातकों का अपना व्यापार है उनको बिज़नेस में अच्छा ख़ासा मुनाफा होने की संभावना है।

शुक्र की दृष्टि आपके चौथे भाव पर होने के कारण इस दौरान आप अपने परिवार और पार्टनर के साथ काफ़ी समय बिताएंगे और उनके साथ इन पलों का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे।  

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए शुक्र आपके लग्न भाव के योगकारक ग्रह हैं और यह अब आपके पांचवें भाव में गोचर करेंगे। शुक्र का यह राशि परिवर्तन आपके प्रेम जीवन के लिए वरदान साबित होगा। यदि आप निजी जीवन में बुरे दौर से गुज़र रहे हैं या फिर कुछ समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो यह गोचर आपके लिए राहत की सांस लेकर आएगा। साथ ही, पार्टनर और आपके बीच सब कुछ पहले जैसा हो सकता है। 

यह गोचर इन जातकों को आर्थिक समृद्धि प्रदान करेगा और इन्हें विभिन्न स्रोतों से लाभ की प्राप्ति होगी। ऐसे में, आपको धन की कमी महसूस नहीं होगी। संभव है कि इस गोचर के दौरान आप कोई संपत्ति खरीदें जिसके माध्यम से आपको अपार लाभ हों। आपके द्वारा किये गए निवेश से भी अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

शुक्र का मिथुन राशि में गोचर: वैश्विक प्रभाव

  • शुक्र गोचर के दौरान भारत को दक्षिण या दक्षिण पश्चिम देशों से समर्थन मिल सकता है और यह देश हमारे साथ आर्थिक और राजनीतिक संबंध बना सकते हैं।  
  • दुनिया भर में कला और कला के क्षेत्र से जुड़े लोग इस दौरान अपनी चमक बिखरते हुए दिखाई दे सकते हैं। 
  • हवाई यात्रा के किराये में कमी होने की संभावना है। 
  • दूध, दही और पैक्ड फ़ूड आदि डेयरी प्रोडक्ट्स से संबंधित व्यापार करने वाले डीलर्स और निर्माताओं को इस अवधि में अच्छा मुनाफा होने के आसार हैं। 
  • देश की आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिल सकता है। साथ ही, मुद्रास्फीति में भी कमी आ सकती है। 
  • शुक्र के राशि परिवर्तन के दौरान कृषि उत्पादन, रिसर्च और कृषि से जुड़ी अन्य गतिविधियां में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
  • दुनिया भर में परफ्यूम से संबंधित कारोबार में तेज़ी आ सकती है। 
  • विश्व में फैशन उद्योग, मनोरंजन और मीडिया जगत काफ़ी मुनाफा कमाएंगे। 

शुक्र का मिथुन राशि में गोचर: सरल एवं अचूक उपाय

  • माता लक्ष्मी की आराधना करें और महालक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें।
  • शुक्रवार के दिन व्रत करें। साथ ही, देवी कवच का पाठ करना चाहिए। 
  • जातक की कुंडली में शुक्र की स्थिति के आधार पर हीरा या फिर ओपल रत्न धारण करें। 
  • सफ़ेद और गुलाबी रंग के कपड़े ज्यादा से ज्यादा पहनें। 
  • प्रतिदिन रुद्राभिषेक करें। 
  • गाय को गुड़ और गेहूं खिलाएं। 
  • शुक्र यंत्र की स्थापना करें और नियमित रूप से पूजन करें।     

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!