मई में होगा बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन, जानें किन राशियों की चमकेगी किस्मत!

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मई का महीने बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा। इस महीने में तीन प्रमुख ग्रह अपनी राशियों में परिवर्तन करने जा रहे हैं। इस महीने में सूर्य, शुक्र और मंगल ग्रह का गोचर होने जा रहा है। हर एक ग्रह के राशि परिवर्तन का सीधा प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है और यह हम सभी जानते हैं कि ग्रहों की स्थिति के अनुसार ही हमें इसके परिणाम प्राप्त होते हैं। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें जीवन से संबंधित सारी जानकारी 

इस ख़ास ब्लॉग में हम तीनों ग्रहों के गोचर की तिथि और समय के बारे में जानेंगे। इसके अलावा हम इस बारे में भी चर्चा करेंगे कि कौन सी राशियों के लिए यह सबसे अधिक फलदायी रहने के आसार हैं। 

मई के महीने में प्रमुख ग्रहों के गोचर: तिथि और समय

शुक्र का मिथुन राशि में गोचर

2 मई, 2023 की दोपहर 1 बजकर 46 मिनट पर शुक्र मिथुन राशि में गोचर करेंगे। मई के महीने में शुक्र दो बार राशि परिवर्तन करेंगे। 

मंगल का कर्क राशि में गोचर

10 मई, 2023 की दोपहर 1 बजकर 44 मिनट पर मंगल कर्क राशि में गोचर करेंगे।  

सूर्य का वृषभ राशि में गोचर

15 मई, 2023 की सुबह 11 बजकर 32 मिनट पर सूर्य वृषभ राशि में गोचर करेंगे। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

किन राशियों के लिए बेहद लाभदायक रहेंगे यह गोचर ?

मई के महीने में शुक्र का दो बार राशि परिवर्तन और इसके साथ सूर्य और मंगल का गोचर मुख्य तौर पर मिथुन, सिंह, वृश्चिक, कर्क, मकर और मीन राशि के जातकों के लिए अधिक फलदायी रहेगा। इन सभी राशियों को पारिवारिक मामलों में काफी फायदा होने की संभावना है। इस अवधि में आपके घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। इसके अलावा करियर के क्षेत्र में भी आपको कई सारे फायदे मिलेंगे, आपको अपनी मेहनत और कार्य के लिए लगातार सराहना प्राप्त होगी। आपके काम और मेहनत के बदौलत आपके सीनियर्स आपसे प्रभावित होंगे और आपको प्रमोशन मिलने की प्रबल संभावना है। 

इसके अलावा बिज़नेस करने वाले जातकों के लिए भी यह अवधि स्वर्णिम साबित होगी। इस समय में आपको अच्छे धन लाभ प्राप्त होंगे और अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं, तो यह अवधि आपके लिए उत्तम परिणाम लेकर आने वाली है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न.1 शुक्र किसी घर में कब तक गोचर करता है?

उत्तर. शुक्र लगभग 20 दिनों के लिए एक भाव में गोचर करते हैं।

प्रश्न.2 सूर्य को जल कितने बजे तक देना चाहिए?

उत्तर. सूर्य को जल प्रातः काल यानी सूर्योदय के समय ही चढ़ाएं।

प्रश्न.3 सूर्य मज़बूत होने से क्या होता है?

उत्तर. मज़बूत सूर्य नौकरी, बिजनेस और राजनीति में सफलता दिलाता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!