जल्द ही शुक्र ग्रह मीन राशि में गोचर करने जा रहा है और इस ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे कि यह गोचर सभी राशियों के लिए कैसा रहने वाला है। सबसे पहले यहां यह जानना बेहद महत्वपूर्ण है की मीन राशि को सुख सुविधाओं और विलासिता के ग्रह शुक्र की उच्च राशि माना जाता है। ऐसे में अपनी उच्च राशि में शुक्र का यह गोचर 27 अप्रैल, 2022 को होने जा रहा है।
ज्योतिष में शुक्र ग्रह
ज्योतिष के अनुसार शुक्र ग्रह की बात करें तो इसे प्रेम, रोमांस, सौंदर्य, आदि का कारक माना गया है। कहते हैं यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र ग्रह की अनुकूलता स्थिति ना हो तो ऐसे व्यक्ति को प्रेम और विवाह के संदर्भ में त्वरित और शुभ परिणाम प्राप्त नहीं होते हैं। वहीं इसके विपरीत यदि किसी जातक की कुंडली में शुक्र ग्रह शुभ या मजबूत स्थिति में हो तो ऐसे जातकों को अपने जीवन में तमाम तरह के सुख प्राप्त होते हैं और यह लोग जीवन का भरपूर आनंद लेने में सफल रहते हैं।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
इसके अलावा मजबूत शुक्र वाले जातक अच्छे रचनात्मक कौशल वाले भी होते हैं और उनके अंदर दृढ़ संकल्प और व्यवसायिकता भी देखने को मिलती है।
वहीं इसके एकदम विपरीत यदि शुक्र ग्रह किसी व्यक्ति की कुंडली में कमजोर स्थिति में होता है तो ऐसे व्यक्तियों के रिश्ते पर इसका नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है। आइये आगे बढ़ते हैं और शुक्र के बुरे परिणाम के परे इस ग्रह से मिलने वाले शुभ परिणाम के बारे में जानते हैं और कामना करते हैं कि शुक्र का यह गोचर हमारे जीवन में भी अनुकूल परिणाम लेकर आए।
इस ब्लॉग में हम जानेंगे कि शुक्र का यह गोचर किन राशियों के लिए अनुकूल रहने वाला है और किन राशियों को इस गोचर के प्रतिकूल परिणाम मिलने की आशंका है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मीन राशि में शुक्र का गोचर: क्या होगा परिणाम
जैसा कि हमने पहले भी बताया कि मीन राशि शुक्र की उच्च राशि है और इसमें शुक्र के गोचर से जातकों को आर्थिक प्रचुरता, संतुष्टि और सौहार्द पूर्ण वातावरण का सुख नसीब होगा। शुक्र के इस गोचर से शुभ अवसरों की शुरुआत होने की भी संभावना है। इस दौरान जातक ज्यादा रचनात्मक शक्तियों का विकास करेंगे और अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन करने में सक्षम नजर आएंगे। मीन राशि में शुक्र के गोचर से जातक अपने स्वयं का आकलन कर सकेंगे और अपनी क्षमताओं के अनुसार उसका निर्वाहन करते नजर आएंगे। इसके अलावा मीन राशि में गोचर के दौरान जातकों में अधिक जोश भी विकसित होगा।
भारत और विश्व पर शुक्र के इस गोचर का प्रभाव
- आउटसोर्सिंग बढ़ने से भारत और पूरे विश्व में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।
- हीरा, चांदी आदि की बिक्री से अच्छा लाभ संभव होगा।
- भारत और पूरी दुनिया में कपड़ा उद्योग, मनोरंजन क्षेत्र के उद्योग, मल्टीमीडिया और ग्राफिक्स उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।
शुक्र गोचर का जातकों पर प्रभाव
- इस दौरान जातक मजबूत स्थिति में नजर आएंगे जिससे व्यवसाय में सफल होना आपके लिए ज्यादा आसान रहेगा। इस दौरान आप अच्छा मुनाफा भी कमाएंगे।
- शुक्र के गोचर के दौरान जातकों के लिए आर्थिक प्रचुरता मुमकिन होगी।
- इसके अलावा जातक बहुस्तरीय व्यवसाय करने और अच्छा मुनाफा कमाने की स्थिति में भी नजर आएंगे।
नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर
शुक्र का गोचर किन राशियों के लिए रहेगा अनुकूल-किन के लिए रहेगा प्रतिकूल?
इन राशियों को मिलेंगे शुभ परिणाम
वृषभ राशि: शुक्र के इस गोचर के दौरान इस राशि के जातक अच्छा पैसा कमाने और अपनी क्षमता को बढ़ाने की स्थिति में नजर आएंगे। इसके अलावा मुमकिन है कि इन जातकों को नौकरी के नए अवसर भी प्राप्त हो। इन अवसरों से आप अपने लक्ष्यों को पूरा करने में सफल हो सकते हैं। वृषभ राशि के जातकों के लिए यह गोचर ज्यादा सेवा मानसिकता और व्यावसायिकता लेकर आएगा। इसके अलावा जो लोग प्यार में है और अपने रिश्ते को विवाह में परिवर्तित करने की योजना बना रहे हैं उन्हें इस गोचर के दौरान अनुकूल परिणाम प्राप्त हो सकता है।
कन्या राशि: धन लाभ और बचत के संदर्भ में कन्या राशि के जातकों को शुक्र के गोचर के दौरान भाग्य का साथ मिलेगा। इसके अलावा इन जातकों के कठिन और कुशल प्रयास के दम पर आपको नौकरी में पदोन्नति के अवसर भी मिल सकते हैं। इस राशि के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से संबंधित हैं और जिन्होंने अभी तक कोई नया व्यवसाय शुरू नहीं किया है उनके लिए यह समय फलने फूलने के लिहाज से बेहद ही शुभ रहने वाला है। इसके अलावा इस राशि के जातक अपने परिवार में शुभ अवसरों को भी होता हुआ देख सकेंगे और अपने जीवन साथी के साथ किसी आकस्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं।
मकर राशि: इस दौरान मकर राशि के जातकों को अपने प्रयासों के दम पर अच्छा विकास नसीब होगा। आपको करियर, व्यवसाय के संबंध में ज्यादा विदेश यात्राएं करनी पड़ सकती हैं और इन यात्राओं से आपको भाग्य का और सफलता का साथ मिलेगा। इसके अलावा मकर राशि के जातकों के लिए शुक्र गोचर के प्रभाव स्वरूप धन का प्रवाह अनुकूल रहने वाला है और उसमें वृद्धि भी देखने को मिलेगी। इस राशि के जो जातक किसी से प्रेम करते हैं उनके लिए इस समय अवधि में विवाह के प्रबल योग बन सकते हैं।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
इन राशियों को रहना होगा सावधान
मेष राशि: शुक्र गोचर की इस अवधि के दौरान मेष राशि के जातकों को धन प्राप्त करने में तमाम बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा इस दौरान आपके खर्चे भी आपके लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। इस राशि के जो जातक व्यापार के क्षेत्र से संबंधित है उन्हें हानि और साझेदारी में परेशानी उठानी पड़ सकती है। इसके अलावा सामंजस्य की कमी के चलते रिश्ते में समस्याएं होने की भी आशंका है। मुमकिन है कि ऐसा समझ में कमी की वजह से हो।
सिंह राशि: शुक्र गोचर की इस अवधि के दौरान सिंह राशि के जातकों को जीवन में विकास में देरी और करियर में वृद्धि से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। मुमकिन है कि इन जातकों को नौकरी में मनचाहा सुख भी ना मिले और उनके कौशल को उचित पहचान और मान सम्मान भी न मिले। इसके अलावा इस समय अवधि में आपके जीवन में आर्थिक समस्याएं भी खड़ी हो सकती हैं।
तुला राशि: शुक्र गोचर की इस अवधि के दौरान तुला राशि के जातकों को विकास में देरी का सामना करना पड़ सकता है और वांछित संतुष्टि के संदर्भ में भी रुकावट झेलनी पड़ सकती है। मुमकिन है कि इस दौरान आपको भाग्य का साथ ना मिले। इसके अलावा कुछ जातकों को अपने बड़े बुजुर्गों और पिता के साथ संबंधों में समस्या भी उठानी पड़ सकती है।
शुक्र गोचर के दौरान शुक्र के शुभ प्रभाव बढ़ाने के लिए अवश्य करें यह उपाय
- शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी के लिए तेल का दीपक जलाएं।
- रोजाना 42 बार ‘ॐ शुक्राय नमः’ का जाप करें।
- शुक्र ग्रह के लिए शुक्रवार के दिन यज्ञ करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।