27 फरवरी को मकर राशि में शुक्र का गोचर लेकर आएगा अहम बदलाव: पढ़ें विशेष ज्योतिषीय आंकलन

ज्योतिषीय गणना के अनुसार शुक्र ग्रह जल्द ही यानी 27 फरवरी, 2022 को सुबह 9 बज कर 53 मिनट पर मकर राशि में गोचर कर जाएगा। स्वाभाविक सी बात है कि इस गोचर का प्रभाव राष्ट्रव्यापी और वैश्विक स्तर पर देखने को अवश्य ही मिलेगा। साथ ही जातकों के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर भी इसका प्रभाव अवश्य पड़ेगा। तो आइये आगे बढ़ते हैं और समझते हैं इसका प्रभाव और इस दौरान क्या उपाय करके शुक्र के अशुभ प्रभाव को खत्म किया जा सकता है इस बात की जानकारी भी आपको इस ब्लॉग के माध्यम से प्रदान की जा रही है।

वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह को प्रेम और सौंदर्यता का प्रतिनिधि करने वाला ग्रह माना गया है। माना जाता है कि यदि कुंडली में शुक्र ग्रह शुभ स्थिति में ना हो तो व्यक्ति के जीवन में शुभ कार्य में कमी देखने को मिल सकती है। जिन व्यक्तियों की कुंडली में शुक्र ग्रह शुभ और अच्छी स्थिति में होता है ऐसे जातक अपने दृष्टिकोण में आकर्षक होते हैं और स्वभाव में बेहद ही रोमांटिक होते हैं। इसके अलावा ऐसे जातकों का प्रेम और वैवाहिक जीवन बेहद सफल और सुखमय होता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

शुक्र का मकर राशि में गोचर जल्द ही: जानें इसका प्रभाव

27 फरवरी, 2022 को मकर राशि में शुक्र ग्रह का गोचर हो जाएगा। मकर राशि शनि के स्वामित्व वाली राशि है और यह इस बात का संकेत दे रहा है कि शुक्र का इस राशि में प्रवेश संबंधों में विकास और सकारात्मक बदलाव का साक्षी बन सकता है।

शुक्र के मकर राशि में प्रवेश से जातकों को प्यार में अच्छा महसूस होगा और साथ ही व्यक्ति ज्यादा रोमांटिक बनेंगे। इस दौरान जातक अपने साथी के साथ अपने प्यार और रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत और सफल बनाने का प्रयास करेंगे। साथ ही पेशेवर जीवन में भी इस गोचर का शुभ परिणाम देखने को मिलेगा। कुछ जातक नौकरी के सिलसिले में विदेश यात्रा भी कर सकते हैं जिससे उन्हें नाम और प्रसिद्धि प्राप्त होगी। इसके अलावा इस समय अवधि के दौरान प्रमोशन आदि के भी प्रबल योग बनते नजर आ रहे हैं।

देश और दुनिया पर क्या रहेगा मकर राशि में शुक्र गोचर का प्रभाव

  • कपड़ा, गारमेंट उद्योग आदि में वृद्धि की संभावना बढ़ेगी।
  • चांदी और हीरे की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है।
  • उच्च लाभ प्राप्त करने की संभावना बढ़ेगी।
  • सॉफ्टवेयर, ग्राफिक्स जैसे सेक्टर में तेजी आएगी।
  • मनोरंजन उद्योग का अच्छा विकास होगा।
  • निजी क्षेत्रों और उपक्रमों में रोजगार के नए अवसर संभव होंगे।
  • दुनिया भर के लोग कठिन परिस्थितियों के प्रति अधिक अनुकूलनीय होंगे और उसी का लाभ उठाएंगे।
  • विवाहित जोड़ों के साथ संबंधों में अच्छा विकास होगा।
  • जो लोग वैश्विक उद्यम से संबंधित है उन्हें अपने व्यवसाय में विकास देखने को मिलेगा।
  • दुनिया भर में नए बिजनेस सेट अप सामने आएंगे।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

आगामी शुक्र गोचर जातकों के जीवन को कैसे करेगा प्रभावित?

  • सॉफ्टवेयर उद्योग से जुड़े लोगों के लिए नौकरी में पदोन्नति के योग बन सकते हैं।
  • जातक अपने रचनात्मक कौशल को बढ़ाने और प्रमुख प्रदर्शन हासिल करने में सक्षम होंगे।
  • जातक अपने जीवन से जुड़े कुछ अहम और निर्णायक फैसले लेने में समर्थ होंगे।
  • कुछ जातक अपने निजी जीवन में सफलता के नए मुकाम हासिल करने में कामयाब रहेंगे।
  • इस गोचर अवधि के दौरान जातक अपने परिवार के साथ यात्रा करने की तरफ ज्यादा झुकाव और रुझान रखेंगे।

इन तीन राशियों के लिए अनुकूल रहेगा शुक्र गोचर 

यहां हम आपको तीन ऐसी राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके जीवन में शुक्र गोचर का अनुकूल प्रभाव देखने को मिलेगा।

वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातक इस दौरान अच्छी स्थिति में रहेंगे और अपने करियर में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहेंगे। आध्यात्मिक प्रगति में वृद्धि देखने को मिलेगी और आप उसी से होने वाले लाभ को बरकरार रखने की स्थिति में रहेंगे। इस समय आपको भाग्य का साथ मिलेगा और आपको अपने पेशेवर जीवन में पदोन्नति भी हासिल हो सकती है। धन का प्रवाह अधिक होगा जिससे आप की बचत में इजाफा देखने को मिलेगा। आप किसी असाइनमेंट के चलते विदेश यात्रा पर जा सकते हैं और इस तरह की आउटिंग आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। संपत्ति और ज़मीन आदि खरीदने के लिए यह समय आपके लिए शुभ रहने वाला है।

कन्या राशि: इस समय के दौरान कन्या राशि के जातकों को अपने प्रयासों के कारण सफलता प्राप्त होगी और आप एक सफल व्यक्ति के रूप में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहेंगे। आप रचनात्मक चीजों में सफलतापूर्वक प्रदर्शन करने और उसे बढ़ाने में भाग्यशाली रहेंगे। यदि आप विवाह के बंधन में बंधना चाहते हैं तो इस योजना के लिए आगे बढ़ने का यह अच्छा समय साबित हो सकता है। इसके अलावा यदि आप प्रेम संबंध में हैं तो अपने रिश्ते में सफल होने की प्रबल संभावना है। इस समय के दौरान आप सट्टा, बेटिंग आदि में शामिल होकर या फिर विरासत से लाभ प्राप्त करने के माध्यम से आप अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने में भी कामयाब रहेंगे।

तुला राशि: तुला राशि के जातकों को इस दौरान अपने सुख सुविधाओं में इजाफा देखने को मिलेगा। साथ ही यदि आप निवेश करना चाहते हैं या कोई संपत्ति खरीदना चाहते हैं तो इस सन्दर्भ में भी आपको सफलता मिलेगी। आप अपने परिवार के लोगों और जीवन साथी के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने में कामयाब होंगे और आपको आपके दोस्तों का अच्छा सहयोग भी प्राप्त होगा। इसके अलावा आप अपने पास उपलब्ध धन से जो कुछ भी चाहते हैं उसे खरीदने की स्थिति में रहेंगे।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

इन तीन राशियों को इस गोचर काल के दौरान रहना होगा अधिक सावधान

कर्क राशि: इस समय अवधि के दौरान कर्क राशि के जातकों को अपने जीवन साथी के साथ रिश्ते में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है और यह आप दोनों के बीच के लिए मतभेदों की वजह से होने की आशंका है। इस दौरान अपने दोस्तों का चयन करते समय आपको ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि गलत दोस्त आपके जीवन में परेशानी का सबब बन सकते हैं। इस दौरान किसी भी लंबी यात्रा पर जाने से बचें या कोई भी बड़ा और महत्वपूर्ण फैसला लेना है तो उससे भी बचें। ऐसा करना आपके लिए शुभ रहेगा।

सिंह राशि: नौकरी, आर्थिक जीवन, और स्वास्थ्य के संबंध में प्रगतिशील परिणाम देखने के लिए यह समय आपके लिए अनुकूल नहीं रहेगा। इस दौरान आपको अपनी नौकरी में अचानक से कुछ बदलाव या परिवर्तन का सामना भी करना पड़ सकता है और मुमकिन है कि यह बदलाव आप के विकास के रास्ते में बाधा साबित हो। करियर में आपको संतुष्टि कम प्राप्त होगी जिसकी वजह से आप अपनी नौकरी बदलने का विचार कर सकते हैं। इस दौरान आप के खर्चे ज्यादा होने वाले हैं। ऐसे में आप खर्चों को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने की स्थिति में नहीं नज़र आयेंगे। स्वास्थ्य की दृष्टि से बात करें तो इस दौरान आपको कोई बड़ी समस्या तो नहीं होगी हालांकि पैर में मामूली दर्द आपको परेशान कर सकता है।

वृश्चिक राशि: धन संबंधित मामलों में अपेक्षित लाभ मिलने में देरी मुमकिन है। इसके अलावा इस दौरान आपके जीवन में वृद्धि और विकास ना के बराबर देखने को मिलेगा। इस समय अवधि में वृश्चिक राशि के जातकों को अपने जीवन साथी के साथ संबंधों की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही आपके मित्रों और व्यवसायिक सहयोगियों द्वारा भी आपके जीवन में कोई परेशानी खड़ी हो सकती है। ऐसे में आपको सावधान रहने की आवश्यकता पड़ेगी।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

शुक्र गोचर के शुभ परिणाम प्राप्त करने और कुंडली में शुक्र को मजबूत करने के उपाय

  • शुक्रवार के दिन धन की देवी महालक्ष्मी के समक्ष तेल का दीपक जलाएं।
  • प्रतिदिन 42 बार “ॐ भार्गवय नमः” का जाप करें।
  • शुक्रवार के दिन व्रत करें।
  • शुक्रवार के दिन गरीबों को भोजन कराएं।
  • शुक्रवार के दिन ललिता सहस्रनाम के प्राचीन पाठ का जाप करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.