शुक्र का तुला राशि में गोचर: जानें शेयर बाजार समेत देश-दुनिया पर इसका प्रभाव

एस्‍ट्रोसेज अपने इस ब्लॉग में पाठकों के लिए ज्‍योतिष की दुनिया से जुड़ी सबसे महत्‍वपूर्ण घटनाओं की जानकारी लेकर आया है। 30 नवंबर, 2023 को शुक्र, तुला राशि में गोचर करने वाले हैं। शुक्र के तुला राशि में गोचर करने का प्रभाव देश और दुनिया पर भी पड़ेगा। इस ब्लॉग में हम आपको शुक्र का तुला राशि में गोचर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, यह भी बताएंगे कि यह देश-दुनिया को कैसे प्रभावित करेगा और इस दौरान शेयर बाजार में क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

ज्‍योतिष में शुक्र का संबंध प्रेम, जुनून, वैवाहिक सुख, सौंदर्य, संपन्नता आदि से बताया गया है। व्‍यक्‍ति के जीवन में शुक्र को पत्‍नी और बड़ी बहन का कारक माना गया है। इसके अलावा इस ग्रह का संबंध जातक की कुंडली में यौन सुख, यौवन और साहस से होता है। यदि जन्‍मकुंडली में शुक्र का सकारात्‍मक प्रभाव पड़ रहा हो, तो व्‍यक्‍ति को अपने जीवन में सिलेब्रिटी बनने तक का मौका मिल सकता है। किसी व्‍यक्‍ति में कितना जोश और उत्‍साह है, इसकी जानकारी भी शुक्र ग्रह से ही प्राप्‍त हाेती है। आपको जीवन में कितनी प्रसन्‍नता और खुशी मिलेगी, यह कुंडली में शुक्र की स्थिति पर ही निर्भर करता है। अब शुक्र अपनी मूल त्रिकोण राशि तुला में गोचर करने जा रहे हैं।

शुक्र का तुला राशि में गोचर: तिथि और समय

शुक्र ग्रह एक राशि में 30 से 36 दिनों तक रहते हैं और इस समयावधि में शुक्र हर महीने एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं। राशिचक्र की कुल 12 राशियों में एक चक्र पूरा करने में शुक्र ग्रह को लगभग एक वर्ष का समय लगता है। इस बार शुक्र 30 नवंबर, 2023 को रात को 12 बजकर 05 मिनट पर स्‍वराशि तुला में गोचर कर रहे हैं। इस ब्‍लॉग में हम आपको बता रहे हैं कि शुक्र के इस गोचर का भारत और विदेशों के साथ-साथ स्‍टॉक मार्केट पर क्‍या प्रभाव पड़ने वाला है।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

शुक्र के तुला राशि में गोचर की विशेषताएं

शुक्र अपनी ही स्‍वराशि तुला में गोचर कर रहे हैं और यहां पर शुक्र अच्‍छी स्थिति में विराजमान हैं। तुला एक वायु तत्‍व की राशि है। वहीं शुक्र को स्त्री ग्रह माना जाता है। अब शुक्र के अपनी ही स्‍वराशि तुला में उपस्थित होने पर शुभ स्थिति बन रही है। तुला वायु तत्‍व की गतिशील राशि है जबकि शुक्र में वायु तत्‍व है। इस वजह से तुला में शुक्र का गोचर होने से भावनाओं और रिश्‍तों को बढ़ावा मिलेगा। तुला राशि में शुक्र के गोचर करने से भावनाओं और रिश्‍तों को बढ़ावा मिलेगा और आप टीम के साथ बेहतर काम कर पाएंगे। शुक्र को प्रेम का प्रतीक माना गया है। तुला राशि के जातकों में दूसरों की भावनाओं और संवदेनाओं को समझने की क्षमता होती है।

इनका व्‍यवहार बहुत अच्‍छा और रोमांटिक होता है। ये लोग बहुत भावुक होते हैं और दूसरों के गुणों से बहुत जल्‍दी प्रभावित हो जाते हैं। इन्‍हें सुंदरता और सुख से घिरे रहना अच्‍छा लगता है। इन लोगों को अपने जीवन में स्‍नेह की बहुत चाहत रहती है और अगर इन्‍हें स्‍नेह की कमी लगे, तो ये खुद को वहां से पीछे खींच लेते हैं। ये शादी के बाद हमेशा खुश रहना चाहते हैं। ये अपने रोमांटिक संबंध को बहुत गंभीरता से लेते हैं और अपने रिश्‍ते को मज़बूत बनाने के लिए ये कुछ भी कर सकते हैं। इसके लिए ये अपनी खुद की प्रतिष्‍ठा तक का त्‍याग करने को तैयार रहते हैं। इन्‍हें भावुक और रोमांटिक बातें करना पसंद होता है। अपने पार्टनर की जरूरतों को पूरा करने के लिए ये बहुत ज्‍यादा प्रयास करते हैं। इनका कपड़े पहनने का तरीका और स्‍टाइल भी बहुत उम्‍दा होता है लेकिन दूसरों की बातों से ये जल्दी ही बुरा मान जाते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

शुक्र का तुला राशि में गोचर: वैश्विक स्तर पर प्रभाव

एविएशन सेक्टर

  • शुक्र के तुला राशि में गोचर करने पर एविएशन सेक्टर में तेजी से विकास देखने को मिलेगा। इस क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण बदलाव आने के संकेत हैं।
  • चूंकि, तुला वायु तत्‍व की राशि है और शुक्र इस उद्योग का समर्थन करते हैं इसलिए इस गोचर के दौरान हवाई यात्रा के किराए में बढ़ोत्तरी होगी और लोग परिवहन के लिए हवाई यात्रा का अधिक उपयोग करेंगे।
  • इस गोचर के दौरान कमर्शियल और फाइटर पायलटों दोनों को ही लाभ प्राप्‍त होगा।

कला और मनोरंजन

  • भारत में विलुप्‍त हो चुकी कला को पुनजीर्वित करने की ओर कुछ कदम उठाए जा सकते हैं और विदेशों में भारतीय कला का परचम लहराएगा।
  • फैशन और कपड़ा उद्योग में विश्‍व स्‍तर पर तेजी देखने को मिलेगी और फैशन से जुड़ी चीज़ों की मांग बढ़ जाएगी।
  • पत्रकारिता, मीडिया और पब्लिक रिलेशन जैसे क्षेत्रों से जुड़े लोग अपने करियर में उत्‍कृष्‍टता और प्रगति प्राप्‍त करेंगे।
  • देश और दुनिया के लेखकों और गायकों को भी इस गोचर के दौरान लाभ मिलने की संभावना है।
  • डिज़ाइनरों, वेब डिज़ाइनरों और ललित कला से जुड़े लोगों का भी विकास होगा।
  • भारतीय वस्‍त्र और हैंडलूम उद्योग में तेजी आएगी और विश्‍व स्‍तर पर ये उद्योग काफी विकास करेंगे।

सौंदर्य एवं सौंदर्य प्रसाधन

  • कॉस्मेटिक उद्योग और स्किन एवं बालों की देखभाल के लिए बनाए जाने वाले उत्‍पादों की बिक्री में वृद्धि होगी।
  • सौंदर्य उद्योग में महत्‍वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे।
  • कॉस्‍मेटिक ब्‍यूटी ट्रीटमेंट और मेकअप के उत्‍पादों की मांग में बढ़ोतरी की संभावना है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

शुक्र का तुला राशि में गोचर: स्‍टॉक मार्केट पर असर

30 नवंबर, 2023 को शुक्र अपनी मूल त्रिकोण राशि तुला में गोचर करेंगे और इसका असर स्‍टॉक मार्केट पर भी देखने को मिलेगा। शुक्र के तुला राशि में गोचर करने पर एस्‍ट्रोसेज आपके लिए लेकर आया है शेयर बाज़ार भविष्‍यवाणी

  • एविएशन सेक्टर में सकारात्‍मक बदलाव देखने को मिलेंगे और इस क्षेत्र में मांग और बिक्री में भी वृद्धि होगी। एविएशन कंपनियों के शेयरों में तेजी से उछाल आने की संभावना है।
  • वस्‍त्र उद्योग और कपड़े से संबंधित कंपनियों को इस गोचर से लाभ होगा।
  • इस गोचर के दौरान परफ्यूम और कपड़ा उद्योग के साथ-साथ फैशन एसेसरीज उद्योग में भी तेजी देखने को मिलेगी।
  • पत्रकारिता और पब्लिक रिलेशन वाली कंपनियों और प्रिंट, दूरसंचार और प्रसारण उद्योग में सकारात्‍मक परिणाम प्राप्‍त होंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि आपको यह ब्लॉग भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।