शुक्र करेंगे तुला राशि में प्रवेश, विश्व सहित इन राशियों को मिलेंगे बेहद शुभ परिणाम!

शुक्र करेंगे तुला राशि में प्रवेश, विश्व सहित इन राशियों को मिलेंगे बेहद शुभ परिणाम!

ज्योतिष में शुक्र देव को एक महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है जो कि प्रेम, भोग, विलास एवं ऐश्वर्य के कारक ग्रह हैं। ऐसे में, जब-जब इनकी राशि, दशा एवं स्थिति में बदलाव होता है, तो इसका असर सभी राशियों सहित देश-दुनिया पर पड़ता है। अब शुक्र महाराज 18 सितंबर 2024 की दोपहर 01 बजकर 32 मिनट पर तुला राशि में गोचर करने जा रहे हैं। एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में आपको “शुक्र का तुला राशि में गोचर” के बारे में समस्त जानकारी प्राप्त होगी। साथ ही जानेंगे, शुक्र का यह गोचर देश-दुनिया समेत राशि चक्र की सभी 12 राशियों को कैसे प्रभावित करेगा। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी      

ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को प्रेम, सौहार्द एवं सुंदरता का कारक ग्रह कहा जाता है। यह किसी व्यक्ति के जीवन में रिश्ते के प्रति हमारा दृष्टिकोण और हम अपनी भावनाओं को किस तरह से दूसरों के सामने रखते हैं आदि का प्रतिनिधित्व करते हैं। नवग्रहों में शुक्र एक ऐसा ग्रह है जो धन और भौतिक सुख-सुविधाओं को नियंत्रित करते हैं। यह धन को मैनेज करने के तरीके, पैसों के प्रति आपका नजरिया, चीज़ों को आकर्षित करने और उनका आनंद लेने की क्षमता को दर्शाते हैं। इसी प्रकार, कुंडली में शुक्र महाराज की स्थिति आपके प्रेम भावनाओं को जताने, सौंदर्य संबंधित प्राथमिकताओं और धन का प्रबंधन आप किस तरह करते हैं आदि के बारे में बताती है। जैसे कि शुक्र की वृषभ राशि में मौजूदगी व्यक्ति को विलसिता और सुरक्षा का प्रेमी बनाती है जबकि शुक्र की तुला राशि में उपस्थिति सुंदरता और रिश्ते पर ध्यान केंद्रित करवाने का काम करती है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

शुक्र तुला राशि में: विशेषताएं

जब शुक्र देव तुला राशि में उपस्थित होते हैं, तो वह आपके व्यक्तित्व को प्रभावशाली और आकर्षक बनाते हैं। जैसे कि हम जानते हैं कि शुक्र आकर्षण और व्यक्तित्व के प्रतीक माने गए हैं। ऐसे में, आप हमेशा अच्छे कपड़े पहनना पसंद करते हैं और इनके स्वभाव में दयालुता होती है। शुक्र आपके जीवन में ग्लैमर और दूसरों का अटेंशन लेकर आता है। इसके परिणामस्वरूप, आपको लाइमलाइट में रहना पसंद होता हैं। बता दें कि आप शुक्र ग्रह प्रेम और आनंद का ग्रह हैं। 

शुक्र ग्रह एक जुनून और उत्साह से भरा प्रेमी है जो धन-संपत्ति और भौतिक वस्तुओं के माध्यम से रिश्ते का मान-सम्मान और आदर करते हैं। यह लोग सुंदर चीजों के प्रति एक जुड़ाव महसूस करते हैं और उन वस्तुओं की तरफ खींचे चले जाते हैं।  इन जातकों का स्वभाव किसी के बीच होने वाले विवादों को शांत करके मध्यस्थता करने वाला होता है और इस प्रकार के कामों में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

शुक्र का तुला राशि में गोचर: इन राशियों का होगा सुनहरा समय शुरू 

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र देव पांचवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके पांचवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। कुंडली में पांचवां भाव शिक्षा, प्रेमपूर्ण रिलेशनशिप और संतान आदि का होता है। यह अवधि उन जातकों के लिए अच्छी रहेगी जिनका संबंध डिजाइन, कला या रचनात्मकता से है, उन्हें इस दौरान करियर में नए अवसर प्राप्त होंगे।

आपके पांचवें भाव में बैठकर शुक्र आपके ग्यारहवें भाव को देख रहे होंगे जो कि सट्टेबाजी का भाव होता है। ऐसे में, शुक्र का तुला राशि में गोचर आपको शेयर बाजार और सट्टेबाजी से लाभ करवाने का काम करेगा। यह समय फैशन, आर्ट्स और डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए फलदायी रहेगा। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कर्क राशि 

कर्क राशि वालों की कुंडली में शुक्र ग्रह आपके चौथे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं। वर्तमान समय में यह गोचर करके आपके चौथे भाव में जा रहे हैं और ऐसे में, जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते में सुधार आएगा और आपका रिश्ता पहले की तुलना में बेहतर बना रहेगा। आपके उनके साथ छोटी दूरी की यात्राओं पर जाने के भी योग बनेंगे। हालांकि, जब शुक्र कन्या राशि में मौजूद होंगे, उस समय आपको करियर के क्षेत्र में पुरस्कृत किया जा सकता है। साथ ही, कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा किये गए शानदार प्रदर्शन की वजह से आपको सराहना की प्राप्ति होगी। सिर्फ इतना ही नहीं, वरिष्ठों की नज़रों में आपके लिए मान-सम्मान बढ़ेगा।

जिन जातकों का अपना व्यापार है, उनके लिए शुक्र का यह गोचर अपार सफलता लेकर आएगा। अगर आपका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा कमाई करने का है, तो अब ऐसा करना आपके लिए सक्षम हो सकेगा। इस दौरान आप अच्छा ख़ासा पैसा कमाते हुए दिखाई देंगे जिससे आप संतुष्ट रहेंगे। हालांकि, इन जातकों को प्रतिद्वंद्वियों के साथ कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन फिर भी आप लाभ प्राप्त करने में सफल रहेंगे।

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए शुक्र देव आपके तीसरे और दसवें भाव के स्वामी हैं जो अब तुला राशि में गोचर करके आपके तीसरे भाव में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में, कम्युनिकेशन,आर्ट, थिएटर, एंटरटेनमेंट जर्नलिज्म, एक्टिंग या मनोरंजन जगत से जुड़े हुए लोग अपने नए-नए प्रयोगों की वजह से करियर में उत्कृष्टता हासिल करेंगे।

लेकिन, अपने बेहतरीन काम और तरक्की के बल पर आप अपने विरोधियों और प्रतिद्वंद्वियों की नज़रों में आ जाएंगे जो आपकी छवि ख़राब करने के साथ-साथ आपके लिए समस्याएं पैदा करने का काम कर सकते हैं। इसके अलावा, संभव है कि इन लोगों को अपने छोटे भाई-बहनों के माध्यम से नौकरी का कोई अवसर प्राप्त हो या फिर उनके माध्यम से समाज में आपकी छवि बेहतर हो जाए।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए शुक्र देव दूसरे और नौवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके वाणी, बचत और परिवार के भाव यानी कि दूसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में, शुक्र का तुला राशि में गोचर आपके लिए सकारात्मक कहा जाएगा क्योंकि यह आपको अच्छा लाभ प्रदान करेगा। आपकी वाणी मधुर रहेगी और आप दूसरों से बहुत मिठास के साथ बात करेंगे जिससे आप अपने कामों को बहुत आसानी से पूरा कर सकेंगे। 

शुक्र गोचर के दौरान परिवार के किसी सदस्य के साथ आपके रिश्ते बहुत प्रेमपूर्ण और करीबी होंगे। आर्थिक जीवन में कन्या राशि वालों के बैंक-बैलेंस के साथ-साथ बचत में भी वृद्धि होगी। इस अवधि में आपके पिता, गुरु या फिर पिता समान कोई व्यक्ति आपको आर्थिक लाभ करवा सकता है या फिर धन से जुड़ा कोई गिफ्ट दे सकता है।

कुंभ राशि 

कुंभ राशि के जातकों के लिए शुक्र महाराज चौथे और नौवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके नौवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। शुक्र महाराज आपकी राशि के लिए योगकारक ग्रह हैं और ऐसे में, इस राशि के जातकों के लिए शुक्र का तुला राशि में गोचर फलदायी साबित होगा। इस अवधि में आपको किस्मत और भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। पिता और गुरु कदम-कदम पर आपका साथ देंगे। शुक्र गोचर के दौरान यह जातक अपने घर-परिवार में सुख-शांति बनाए रखने के लिए माता-पिता के साथ मिलकर कोई धार्मिक समारोह आयोजित कर सकते हैं या फिर तीर्थस्थल की यात्रा पर जा सकते हैं। 

साथ ही, इन जातकों के घर का माहौल प्रेम से पूर्ण बना रहेगा और इसके परिणामस्वरूप, आप परिवार के साथ एक लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की योजना बनाते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, शुक्र महाराज आपकी राशि के नौवें भाव में बैठकर आपके तीसरे भाव को देख रहे होंगे। कुंडली में तीसरे भाव का संबंध छोटे भाई-बहनों, रुचि और छोटी दूरी यात्राओं से होता है। जिन जातकों का जुड़ाव एंटरटेनमेंट मीडिया या एंटरटेनमेंट बिज़नेस से हैं, वह इस अवधि में बेहद रचनात्मक रहेंगे।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

शुक्र का तुला राशि में गोचर: वैश्विक स्तर पर प्रभाव 

एविएशन इंडस्ट्री पर सकारात्मक प्रभाव 

  • शुक्र का तुला राशि में गोचर होने से एविएशन इंडस्ट्री को सबसे ज्यादा लाभ होगा और इस क्षेत्र में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 
  • जैसे कि हम जानते हैं कि तुला वायु तत्व की राशि है और ऐसे में, शुक्र एविएशन इंडस्ट्री के लिए सहायक साबित होगा। इस प्रकार, हवाई जहाज की टिकटों की कीमत में उछाल आने के आसार है और साथ ही, परिवहन के रूप में हवाई जहाज का इस्तेमाल करने वालों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है। 
  • शुक्र गोचर की अवधि में लड़ाकू और कमर्शियल हवाई जहाज उड़ाने वाले पायलटों को आर्थिक रूप से लाभ प्राप्त होगा जो कि विभिन्न माध्यमों से हो सकता है। 
  • शुक्र के तुला राशि में करने के साथ ही एविएशन इंडस्ट्री में आने वाली समस्याओं में कमी देखने को मिलेगी। 

आर्ट्स, फैशन एवं एंटरटेनमेंट 

  • भारतीय कलाएं जो लुप्त हो चुकी हैं, उनके उत्थान के लिए पुनः प्रयास किये जाएंगे। साथ ही, हमारे देश की कलाओं को विश्व स्तर पर प्रसिद्धि हासिल करने के लिए एक नया मंच मिल सकता है। 
  • वैश्विक स्तर पर कपड़ा और फैशन उद्योग नई ऊंचाइयां छुएगा और तेज़ रफ़्तार से प्रगति प्राप्त करेगा क्योंकि इस अवधि में फैशन से जुड़ी चीज़ों की मांग बढ़ेगी।
  • इस समय जो जातक मीडिया, पब्लिक रिलेशन और पत्रकार के रूप में काम कर रहे हैं, वह करियर के क्षेत्र में उन्नति के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे।
  • शुक्र का तुला राशि में गोचर होने से देश-विदेश में लेखक और गायक अपनी चमक बिखेरेंगे। 
  • देश-विदेश में भारतीय हैंडलूम्स और वस्त्र उद्योग रफ़्तार पकड़ सकता है।

ब्यूटी एवं कॉस्मेटिक सेक्टर 

  • त्वचा, बालों और ब्यूटी से जुड़े क्षेत्रों में आय में वृद्धि देखने को मिलेगी। 
  • ब्यूटी उद्योग में कुछ बड़े आविष्कार हो सकते हैं। 
  • कॉस्मेटिक और कॉस्मेटिक ब्यूटी ट्रीटमेंट की मांग बाजार में बढ़ने की संभावना है। 

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

शुक्र का तुला राशि में गोचर: शेयर बाजार भविष्यवाणी 

शुक्र महाराज का तुला राशि में गोचर शेयर बाजार को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगा। बता दें कि सूर्य और बुध की तरह शेयर बाजार को शुक्र ग्रह ज्यादा प्रभावित नहीं करता है, परंतु यह शेयरों की कीमत में प्रमुख भूमिका निभाता है। यहाँ हम आपको शेयर बाजार भविष्यवाणी 2024 के माध्यम से शुक्र का तुला राशि में गोचर के असर के बारे में बताएंगे। 

  • शुक्र की यह स्थिति एविएशन उद्योग के लिए फलदायी कही जाएगी और इस दौरान मांग और बिक्री में वृद्धि होने की भी संभावना है। साथ ही, एविएशन कंपनियों के शेयरों की कीमत बढ़ सकते हैं।
  • शुक्र का यह गोचर उन जातकों के लिए फायदेमंद रहेगा जिनका संबंध कपड़ा उद्योग या इनसे मिलते-जुलते क्षेत्रों से है। 
  • इस अवधि में फैशन एक्सेसरीज, कपड़े और परफ्यूम आदि संबंधित उद्योगों में तेज़ी देखने को मिलेगी।
  • जर्नलिज्म या पब्लिक रिलेशन से जुड़े क्षेत्रों के साथ-साथ प्रिंट, टेलीकॉम और ब्राडकास्टिंग इंडस्ट्री को सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी। 

शुक्र का तुला राशि में गोचर: रिलीज होने वाली फिल्में और उनकी किस्मत

शुक्र ग्रह मनोरंजन और कला के स्वामी हैं। ऐसे में, बॉलीवुड समेत हॉलीवुड की फिल्मों की किस्मत भी शुक्र की स्थिति पर निर्भर करती है। कुंडली में जो ग्रह रचनात्मकता का प्रतिनिधित्व करता है वह शुक्र और चंद्रमा है। अब शुक्र महाराज 18 सितंबर 2024 को तुला राशि में गोचर करने जा रहे हैं और इस परिवर्तन का असर फिल्मों और बॉक्स ऑफिस पर कैसा पड़ेगा? चलिए जानते हैं। 

फिल्म का नामस्टार कास्टरिलीज़ की तारीख
अभी तो पार्टी शुरू हुई है पंकज त्रिपाठी, सौरभ शुक्ला15 सितंबर 2024 
तेहरानमानुषी छिल्लर, जॉन अब्राहम24 सितंबर 2024
हवा सिंह सूरज पंचोली29 सितंबर 2024

हम आपको बता चुके हैं कि शुक्र रचनात्मकता का कारक ग्रह है इसलिए शुक्र का तुला राशि के दौरान रिलीज़ होने वाली फिल्मों पर नज़र डालेंगे। सबसे पहले हम बात करेंगे “अभी तो पार्टी शुरू हुई है” और “तेहरान” की, इन दोनों फिल्मों का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर सामान्य या फिर औसत रहने की संभावना है। लेकिन, अभिनेता सूरज पंचोली की फिल्म “हवा सिंह” का प्रदर्शन थोड़ा कमज़ोर रह सकता है इसलिए हम बड़े पर्दे पर इस फिल्म के अच्छे प्रदर्शन की कामना करते हैं क्योंकि एक फिल्म को बनाने में बहुत लोगों की मेहनत लगती है। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. शुक्र ग्रह मीन राशि में उच्च क्यों होते हैं?

शुक्र का संबंध भावनाओं से है और मीन राशि जल तत्व की राशि है जो भावनाओं में होने वाले बदलाव को दर्शाती है। 

2. ज्योतिष में शुक्र ग्रह का महत्व क्या है?

शुक्र देव को ज्योतिष में प्रेम, रोमांस, फैशन, कला, रोमांस और डायबिटीज का भी कारक माना गया है।

3. शुक्र ग्रह को मज़बूत करने के लिए कौन सा रत्न धारण करें?

शुक्र ग्रह के लिए हीरा और ओपल रत्न पहनना शुभ रहता है।