ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के गोचर का बहुत अधिक महत्व है। प्रत्येक ग्रह एक निश्चित समय पर गोचर करते हैं। इसकी क्रम में आकर्षण, ऐश्वर्य, सौभाग्य, धन, प्रेम और वैभव के कारक ग्रह शुक्र गोचर करने जा रहे हैं। कुंडली में शुक्र मजबूत होने पर जातक को कई शानदार परिणाम प्राप्त होते हैं। साथ ही, भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। ऐसे जातक अपने जीवन में हमेशा शीर्ष पर पहुंचते हैं। शुक्र देव को वृषभ और तुला राशि का स्वामित्व प्राप्त हैं। वहीं, राशि चक्र की अंतिम राशि मीन में शुक्र उच्च के होते हैं। इसके लिए मीन राशि के जातकों को जीवन में कभी सुखों का अभाव नहीं होता है।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
वर्तमान समय में शुक्र देव वृषभ राशि में विराजमान हैं और जल्द ही बुध के स्वामित्व वाली राशि मिथुन में गोचर करेंगे। शुक्र के राशि परिवर्तन का प्रभाव वैसे तो सभी 12 राशियों पर पड़ेगा लेकिन पांच राशियों को इस दौरान बेहद शुभ फलों की प्राप्ति होगी। तो आइए, जानते हैं कौन सी है यह पांच राशियां, जिन्हें इस दौरान शुभ फलों की प्राप्ति होगी।
शुक्र के गोचर की समय अवधि
शुक्र देव 12 जून की शाम 06 बजकर 15 मिनट पर मिथुन राशि में गोचर करेंगे। इस दौरान 18 जून को आर्द्रा और 28 जून को पुनर्वसु नक्षत्र में गोचर करेंगे। इस राशि में शुक्र देव 24 दिनों तक रहेंगे। इसके बाद 07 जुलाई को मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में गोचर करेंगे।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
शुक्र के गोचर से इन पांच जातकों को होगा लाभ
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र पांचवे और बारहवें भाव के स्वामी है और यह आपके पहले भाव में गोचर करेंगे। शुक्र का गोचर आपके लिए बहुत अधिक शानदार साबित होगा। इस दौरान आपको अपने प्रयासों में सफलता मिलेगी और आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। आप इस दौरान ज्यादा यात्रा पर जाने की इच्छुक नजर आएंगे। करियर की बाद करें तो आपको अधिक मान-सम्मान प्राप्त होगा और आपके वरिष्ठ आपके काम की सराहना करते हुए नज़र आएंगे। यही नहीं आपके प्रयासों और मेहनत को देखते हुए आपको प्रमोशन या वेतन में वृद्धि के अवसर प्राप्त हो सकते हैं।
यदि आपका खुद का बिज़नेस हैं तो आप उच्च लाभ प्राप्त करेंगे और खुद को एक अच्छे व्यवसायी के रूप में स्थापित करने में कामयाब होंगे। इस अवधि में आप कई स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इसके साथ ही आपका कोई पुराना निवेश भी इस अवधि में आपको लाभ देकर आर्थिक तौर पर मजबूत कर सकता है। पैतृक संपत्ति से भी लाभ होने के योग बन रहे हैं। रिश्ते के संदर्भ में आप अपने जीवन साथी के साथ रिश्ते में सामंजस्य से बनाए रखने में कामयाब होंगे और एक-दूसरे के साथ बेहतर संबंध बनाएंगे। आपका स्वास्थ्य भी इस अवधि शानदार रहेगा।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए शुक्र आपके तीसरे और दसवें भाव के स्वामी हैं और अब आपके ग्यारहवें भाव में गोचर करने जा रहा हैं। शुक्र का मिथुन राशि में गोचर आपके द्वारा किए जा रहे प्रयासों के चलते आपके विकास में सफलता दिलाएगा। आपके करियर की बात करें तो, इस अवधि में आप बेहतर नौकरी की संभावना को स्वीकार करते हुए नौकरी बदल सकते हैं। जो नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए भी यह समय अनुकूल रहने की संभावना है क्योंकि उन्हें इस अवधि के दौरान अच्छी नौकरियों के प्रस्ताव मिल सकते हैं। साथ ही, जो जातक किसी नए व्यवसाय को शुरू करने की योजना बना रहे हैं उन्हें इस अवधि में काम शुरू करने पड़ जल्दी सफलता मिल सकती है। इसके अलावा, आपको अच्छा इन्सेंटिव प्राप्त हो सकता है और साथ ही वह जातक जो नौकरीपेशा हैं उनके वेतन में वृद्धि भी हो सकती है। वह जातक जो स्वयं का व्यवसाय करते हैं उन्हें इस अवधि के दौरान अच्छा लाभ प्राप्त होने की संभावना है।
आर्थिक मोर्चे पर इस अवधि में बेहतर नतीजे प्राप्त हो सकते हैं। जो पार्टनरशिप में व्यवसाय कर रहे हैं। इस दौरान आपको अपने भागीदार के मदद व मेहनत से अच्छा मुनाफा होने की संभावना है। आपकी कड़ी मेहनत का आपको फल मिल सकता है और आपकी आय में बढ़ोतरी होने की भी संभावना है जिसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। आपके लिए जमीन या किसी प्रॉपर्टी में पैसा निवेश करना फायदेमंद साबित हो सकता है। रिश्ते के मोर्चे पर आप अपने जीवन साथी के साथ अच्छा तालमेल बनाए रखने में कामयाब होंगे। साथ ही, आपका स्वास्थ्य भी शानदार रहेगा।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए शुक्र दूसरे और नौवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके दसवें भाव में स्थित होने जा रहा है। शुक्र का गोचर आपको अधिक धन प्राप्त करने और सौभाग्य दिलाने में सहायक साबित होगा। करियर की बात करें तो जो जातक अपने कारोबार के विस्तार की दिशा में किसी भी प्रकार की नई नीतियों को लागू या कारोबार में निवेश करने की सोच रहे हैं यदि इस अवधि में अपनी इस योजना को लागू करते हैं तो उन्हें अनुकूल परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।
व्यावसायिक मोर्चे पर आप अपने व्यवसाय से ज्यादा मुनाफा कमाएंगे और इसमें आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। पैसों के मोर्चे पर आपके प्रोत्साहन और भत्तों से अधिक लाभ मिलने की संभावना है। कोशिश करेंगे तो आप धन संचित करने में भी सफल रहेंगे। रिश्ते के मोर्चे पर आप अपने साथी के साथ अधिक जुड़ाव बनाए रखने में कामयाब होंगे। स्वास्थ्य के संदर्भ में आप उत्साह के दम पर उत्तम स्वास्थ्य का लुफ्त उठाएंगे। वहीं जो जातक फ्रेशर्स हैं, उन्हें इस दौरान अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। आर्थिक मोर्चे पर, आप अपने सुख-सुविधाओं पर खर्च करते नजर आ सकते हैं। हालांकि आपकी मजबूत आर्थिक स्थिति की वजह से इन खर्चों का आपके आर्थिक जीवन पर कोई खास फर्क नहीं पड़ने की संभावना है।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
धनु राशि
शुक्र के मिथुन राशि में गोचर के दौरान धनु राशि के जातकों को विशेष लाभ प्राप्त होगा क्योंकि शुक्र आपके छठे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं। इसके परिणामस्वरूप आपको जीवन के हर पहलुओं पर बेहतरीन परिणाम प्राप्त होंगे। आप अपनी नौकरी या पेशे में बदलाव कर सकते हैं। इसकी वजह से आपके करियर में कुछ बड़े बदलाव आने की भी संभावना है। आपके करियर में आने वाले इन बदलावों के सकारात्मक नतीजे आपको प्राप्त हो सकते हैं और आपके भाग्य में वृद्धि हो सकती है। इस अवधि के दौरान धनु राशि के जातकों की वेतन वृद्धि और पदोन्नति के योग बन रहे हैं। वह जातक जो स्वयं का व्यवसाय करते हैं उन्हें इस अवधि में कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं जो उन्हें व्यवसाय में सफलता दिलाएगी।
आर्थिक जीवन की बात करें तो, यदि आप इस दौरान जमीन या फिर विदेश से जुड़ा कोई निवेश करें तो यह आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है। इसके अलावा, धनु राशि के वे जातक जो पर्यटन से जुड़ा कोई व्यापार कर रहे हैं, इस अवधि में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। प्रेम जीन के लिहाज से, आपको पार्टनर से सच्चा प्यार मिलेगा। अगर प्रेम प्रसंग में कोई खटपट हो गई है, तो आने वाले समय में रिश्ता मधुर हो सकता है। दोनों विवाह के लिए सहमत हो सकते हैं। साथ ही रिश्ते को नया आयाम दे सकते हैं। माता-पिता की सहमति मिल सकती है। प्रेम प्रसंग के लिए समय बेहद अनुकूल है।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों को शुक्र के गोचर से जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी क्योंकि कुंभ राशि के जातकों के लिए शुक्र चौथे और नौवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके पांचवें भाव में गोचर करने जा रहा है। इस अवधि आपको अधिक मेहनत करने और बेहतर पैसा कमाने के नए रास्ते मिल सकते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे कुंभ के जातकों के लिए भी यह समय अनुकूल रहने की संभावना है क्योंकि इस दौरान आपको अपनी मनपसंद संस्था या संगठन में काम करने का अवसर प्राप्त हो सकता है। आप अपने काम के प्रति समर्पित और ऊर्जावान रह सकते हैं। इस अवधि में कुंभ राशि के जातक अपने शत्रुओं और विरोधियों पर पूरी तरह से हावी रह सकते हैं। साथ ही, आप अपने कार्य कौशल और कड़ी मेहनत से अपने साथियों व सहकर्मियों पर गहरा छाप छोड़ने में कामयाब रह सकते हैं।
आर्थिक जीवन की बात करें तो आपको पुरखों की किसी संपत्ति से फायदा मिलने के भी योग बन रहे हैं। फ्रीलांस कार्य कर रहे जातक और व्यवसायियों को इस दौरान गुप्त स्रोतों से आमदनी हो सकती है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बहुत अधिक मजबूत रहेगी। यह अवधि सट्टा बाजारों में अपनी किस्मत आजमाने और कई स्रोतों से पैसा कमाने के कई अवसर लेकर आ सकता है। प्रेम जीवन की बात करें तो आपको अपने पार्टनर का पूरा साथ मिलेगा और आप एक-दूसरे के साथ बेहतर समय व्यतीत करेंगे। साथ ही, कुंभ राशि के जातक अपने पार्टनर को कोई उपहार दे सकते हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से आप बेहतर महसूस करेंगे और जो तकलीफों से आप पहले परेशान थे, उन सबसे आपको छुटकारा मिलेगा।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
उत्तर 1. शुक्र देव 12 जून की शाम 06 बजकर 15 मिनट पर मिथुन राशि में गोचर करेंगे।
उत्तर 2. शुक्र के गोचर की अवधि लगभग 23 दिन की होती है यानी यह एक राशि में 23 दिनों तक स्थित रहता है और फिर दूसरी राशि में गोचर करता है।
उत्तर 3. शुक्र सबसे चमकीला ग्रह है और इसे आसानी से देखा जा सकता है जब सूर्य क्षितिज पर नीचा हो।
उत्तर 4. वृषभ और तुला राशि शुक्र की मित्र राशि है।