‘अब राम मंदिर नहीं बना तो देश हम पर नहीं करेगा भरोसा’

एनडीए के प्रमुख घटक दल शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरु हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर राम मंदिर का निर्माण नहीं हुआ तो देश की जनता हम पर भरोसा करना बंद कर देगी। संजय राउत ने यह बात एक समाचार एजेंसी को दिए अपने साक्षात्कार में कही है। उन्होंने आगे कहा है – ‘भारतीय जनता पार्टी के पास लोकसभा में 303 सीटें हैं और शिवसेना के पास 18 सीट हैं। जबकि एनडीए के पास 350 से ज्यादा सीटें हैं। मंदिर को बनाने में इससे ज्यादा ज़रुरत और क्या होगी।’

शिवसेना ने ठोका लोकसभा के डिप्टी स्पीकर पद का दावा

अपने इस इंटरव्यू में राउत ने यह भी दावा ठोका है कि लोकसभा के डिप्टी स्पीकर का पद शिवसेना के किसी सांसद को मिले। इस पर राउत ने कहा कि हमारी ये मांग नहीं है बल्कि यह हमारा वास्तविक दावा है उन्होंने इस बात पर ज़ोर देकर कहा कि यह पद शिवसेना को ही दिया जाना चाहिए।

शिवसेना प्रवक्ता का यह बयान मोदी सरकार के लिए यह साफ संकेत हैं कि सरकार राम मंदिर निर्माण को लेकर अब कोई ठोस कदम उठाए। भाजपा ने अपने इस बार के भी चुनावी घोषणा पत्र में राम मंदिर निर्माण का वादा किया है। हालाँकि घोषणा पत्र में यह वादा आगे से पीछे खिसका दिया गया है।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना ने साथ मिलकर लोकसभा चुनाव 2019 लड़ा था। इस चुनाव में एनडीए ने राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 41 सीटों पर जीत दर्ज की है। गठबंधन के तहत जहाँ बीजेपी ने 25 सीटों पर चुनाव लड़ा था तो शिवसेना ने राज्य की 23 सीटों पर अपनी किस्मत आज़माई थी। इसमें बीजेपी ने 23 सीटों पर जीत दर्ज की तो शिवसेना के खाते में 18 सीटें आईं। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में शिवसेना को एक मंत्रालय दिया गया है।