वैदिक ज्योतिष में, सभी ग्रह एक निश्चित अंतराल के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। कई बार एक साथ दो या दो से अधिक ग्रह राशि परिवर्तन करते हुए एक ही राशि में आ जाते हैं, तो इसे ग्रहों की युति कहते हैं और इस युति से कई शुभ योगों का निर्माण होता है। जिसका प्रभाव जातक के जीवन में पड़ता है। इसी क्रम में शनि के गोचर से दो बेहद शुभ योगों शश और मालव्य राजयोग का निर्माण हो रहा है।
दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
इन योग का निर्माण 30 साल बाद हो रहा है। बता दें कि यह दोनों योग शुक्र और शनि के गोचर के फलस्वरूप बन रहा है। इसका प्रभाव सभी 12 राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा लेकिन कुछ राशियां इन योगों के प्रभाव से बेहद भाग्यशाली साबित होंगी। तो आइए जानते हैं यह योग कैसे बन रहा है और इस योग से किन जातकों को लाभ मिलने वाला है।
कैसे बन रहे हैं ये योग
बता दें कि शनि अभी अपनी ही राशि कुंभ में गोचर कर रहे हैं और शनि के गोचर से शश योग व 19 मई 2024 को शुक्र वृषभ राशि में गोचर करेंगे। शुक्र के गोचर से मालव्य राजयोग का निर्माण हो रहा है। जब किसी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र उसकी राशि के पहले, चौथे, सातवें या दसवें भाव में यानी वृषभ और तुला में या उच्च राशि मीन में स्थित होता है, तो मालव्य योग बनता है। शुक्र ग्रह को धन का कारक ग्रह माना जाता है और इस योग के बनने से जातक को कभी भी धन की कमी नहीं महसूस होती है।
शश योग की बात करें तो शश राजयोग तो शश योग कुंडली में शनि ग्रह की विशेष स्थिति के कारण बनता है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में लग्न या चंद्रमा से पहले, चौथे, सातवें और दसवें भाव में शनि अपने स्वयं की राशि मकर, कुंभ में या उच्च राशि तुला में मौजूद होता है तब शश योग बनता है। आइए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इन योग से किन जातकों को लाभ होने वाला है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
शश व मालव्य राजयोग से इन जातकों को होगा धन लाभ!
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह दोनों योग बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। इस अवधि आपका झुकाव आध्यात्मिक गतिविधियों की तरफ अधिक होगा, जिसके चलते आप तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं। करियर की बात करें तो आप तेज़ी से तरक्की करेंगे और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम होंगे। कार्यक्षेत्र में लोग आपका मान-सम्मान करेंगे और आपके काम से आपके वरिष्ठ प्रसन्न होंगे। प्रबल संभावना है कि आपको इस अवधि पदोन्नति प्राप्त हो या आपके वेतन में वृद्धि हो। किस्मत से मिल रहे साथ की वजह से कारोबारियों को अच्छा-खासा मुनाफा हो सकता है और धन लाभ भी हो सकता है। आप जल्द ही अपने नाम पर नई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। आमदनी में बढ़ोतरी के भी योग बन रहे हैं, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आप एकदम फिट महसूस करेंगे। हालांकि आपको अपनी दिनचर्या में योग व्यायाम शामिल करने की सलाह दी जाती है।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए भी यह योग बेहद शानदार साबित होगा। कार्यक्षेत्र में आपके काम की सराहना की जाएगी। नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन होने के साथ-साथ सैलरी में भी इंक्रीमेंट हो सकता है। इस अवधि आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार देखने को मिलेगा और आपको पैसों की कोई कमी नहीं होगी। इस अवधि आप कई स्रोतों से धन कमाने का मौका मिलेगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में स्थिरता देखने को मिलेगी। आपकी कमाल की कम्युनिकेशन स्किल की वजह से आपके रिश्ते अच्छे बन सकते हैं। आपके पार्टनर के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे और आप एक-दूसरे के बेहद करीब आएंगे। जिन लोगों का खुद का बिजनेस है, उन्हें इस अवधि के दौरान अच्छा-खासा मुनाफा हो सकता है। आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा और मुमकिन है कि आप ऐसा आपके अंदर मौजूद उचित उत्साह के चलते हो।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए भी यह योग बेहद शुभ साबित होगा। इस दौरान धन लाभ होगा। जो लोग लंबे समय से विदेश जाने का प्लान बना रहे हैं, उनका सपना पूरा हो सकता है। अगर आप व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो आपको मुनाफा मिल सकता है। आर्थिक जीवन भी शानदार रहेगा और आपको नए स्रोतों से धन कमाने का मौका मिलेगा। यदि आपने अपना धन पहले कभी निवेश में लगाया था तो आपको इस अवधि बहुत ही शानदार रिटर्न मिलने वाला है, जो आपने सोचा भी न था। यह अवधि निवेश करने के लिए शानदार रहेगी। रिश्ते की बात करें तो आप अपने जीवन साथी के साथ रिश्ते में आकर्षण बनाए रखने में कामयाब रहेंगे। शादीशुदा जो जातक परिवार को आगे बढ़ाने का विचार बना रहे हैं, उन्हें इस अवधि खुशखबरी मिल सकती है। स्वास्थ्य की बात करें तो आप एक फिट महसूस करेंगे। हालांकि छोटी-मोटी समस्याएं जैसे- खांसी, जुकाम हो सकता है।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
तुला राशि
तुला राशि के लोगों के लिए शश और मालव्य राजयोग बेहद लाभकारी रह सकता है। बिजनेस में मुनाफा हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन हो सकता है। विदेशी स्रोत से भी आपको बहुत अधिक धन लाभ हो सकता है। आपका करियर इस अवधि बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ेगा और आपको अपने लक्ष्य की प्राप्ति होगी। इसके अलावा, आपको किसी नए प्रोजेक्ट में काम करने का ऑफर मिल सकता है और इस प्रोजेक्ट में आप पूरे मन से काम करेंगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। आर्थिक जीवन की बात करें, तो आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी और आप अपनी मनपसंद कार खरीद सकते हैं। इसके अलावा प्रॉपर्टी या अन्य जगहों पर निवेश कर सकते हैं। यह अवधि निवेश के लिए अच्छी साबित होगी। आपको अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है। जो लोग मीडिया या फैशन डिजाइनिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें जल्द ही बड़ा ऑफर मिल सकता है। स्वास्थ्य के लिहाज़ से देखा जाए तो छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्या परेशान हो सकती। हालांकि कोई बड़ी समस्या आपको परेशान नहीं करेगी इसलिए घबराने की कोई बात नहीं हैं।
कुंभ राशि
शश और मालव्य राजयोग के निर्माण से कुंभ राशि के लोगों को बहुत अधिक लाभ होगा। कार्यस्थल में आपके काम की सराहना की जाएगी और आपको नौकरी में सफलता और समृद्धि की प्राप्ति होगी। यदि आप प्रमोशन या वेतन वृद्धि का इंतजार कर रहे हैं तो आपको ये खुशखबरी मिल सकती है। व्यापार के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो यह गोचर आपको ज्यादा सफलता और ज्यादा मुनाफा प्रदान करेगा। सात ही आपको कई अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही, व्यापारियों को धन लाभ हो सकता है। आर्थिक पक्ष के लिहाज से बात करें तो आप ज्यादा धन संचित कर पाने में कामयाब होंगे और बचत करने में भी सक्षम होंगे। आपके प्रेम जीवन की बात करें तो जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते बेहद मजबूत होंगे और एक-दूसरे के बेहद करीब आएंगे। आपके स्वास्थ्य पर चर्चा करें तो आप फिट महसूस करेंगे और यह आपके अंदर मौजूद प्रतिरक्षा स्तर के चलते मुमकिन हो पाएगा।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
उत्तर 1. शश योग कुंडली में शनि ग्रह की विशेष स्थिति के कारण बनता है।
उत्तर 2. कुंडली में शुक्र उसकी राशि के पहले, चौथे, सातवें या दसवें भाव में यानी वृषभ और तुला में या उच्च राशि मीन में स्थित होता है, तो मालव्य योग बनता है।
उत्तर 3. शश राजयोग का दूसरा नाम शशका योग है।
उत्तर 4. देवगुरु बृहस्पति के भगवान बृहस्पति हैं।