स्टॉक मार्केट एक ऐसा विषय है जिसमें दिलचस्पी तो बहुत लोगों की होती है हालांकि इसके लिए उचित ज्ञान होना बेहद आवश्यक होता है। कई बार उचित ज्ञान ना होने के बावजूद लोग इस विषय के बारे में जानकारी के लिए ज्योतिष का दरवाजा खटखटाते हैं। जी हां दरअसल ज्योतिष में भी स्टॉक मार्केट का विश्लेषण किया जाता है। शेयर बाजार की गणना आर्थिक ज्योतिष के अंतर्गत आती है।
ऐसे में आज अपने इस विशेष ब्लॉग के माध्यम से जानेंगे कि शेयर मार्केट और ज्योतिष का क्या कनेक्शन होता? है साथ ही जानेंगे कि यदि स्टॉक मार्केट में सफलता पाना है तो व्यक्ति की कुंडली में कौन सा ग्रह किस स्थिति में होना चाहिए? इसके अलावा कौन सा ग्रह स्टॉक मार्केट में किस क्षेत्र से संबंध रखता है हम आपको इस बात की जानकारी भी इस विशेष ब्लाग के माध्यम से प्रदान कर रहे हैं। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं स्टॉक मार्केट और किस्मत का क्या है ज्योतिषीय संबंध।
शेयर बाज़ार में चाहिए सफलता? विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करके जानें इसका सीधा परामर्श
शेयर बाजार में लाभ और हानि इन ग्रहों से होती है निर्धारित
किसी भी क्षेत्र में कदम रखने से पहले यदि हमें यह पता हो कि उस क्षेत्र पर किन ग्रहों का सबसे अधिक प्रभाव होता है तो हम उन ग्रहों को मजबूत कर के कथित क्षेत्र में सफलता सुनिश्चित कर सकते हैं। ऐसे में बात करें और शेयर बाजार में सफलता के लिए जिम्मेदार ग्रहों की तो, केतु और चंद्रमा यह दो बड़े ग्रह होते हैं जिनसे शेयर बाजार में लाभ और हानि निर्धारित की जाती है।
इसके अलावा कुंडली के भावों की बात करें तो कुंडली का पंचम भाव, अष्टम भाव, और एकादश भाव, आकस्मिक धन को दिखाता है। बृहस्पति और बुध की स्थिति से शेयर बाजार में लाभ की स्थिति की गणना की जाती है और अगर यह ग्रह कुंडली में मजबूत स्थिति में है तो ऐसे व्यक्ति शेयर बाजार में बड़ी सफलता प्राप्त करते हैं।
कौन सा ग्रह शेयर बाजार में किस क्षेत्र से सम्बन्ध रखता है?
आगे बढ़ते हुए सबसे पहले जान लेते हैं कि शेयर बाजार में कौन सा ग्रह किस क्षेत्र से संबंधित माना गया है::
- सूर्य ग्रह म्यूच्यूअल फंड, लकड़ी, औषधि, और राज्य कोष से संबंधित होता है।
- ठीक इसी तरह चंद्रमा शीशे, दूध, जलीय वस्तुएं, और कपास से संबंधित होता है।
- मंगल ग्रह खनिज पदार्थ, भूमि, भवन, चाय कॉफी, इत्यादि से संबंधित होता है।
- बुध ग्रह आयात निर्यात, शैक्षणिक संस्थान, सलाहकारिता, और बैंकिंग से संबंधित होता है।
- बृहस्पति या गुरु ग्रह पीले रंग के अनाज, सोना, पीतल, और आर्थिक क्षेत्र से संबंधित माना गया है।
- वहीं शुक्र ग्रह चीनी, चावल, सुंदरता से संबंधित प्रोडक्ट्स, फिल्म इंडस्ट्री, और केमिकल आदि से संबंधित होता है।
- शनि ग्रह फैक्ट्री, लोहा, पेट्रोलियम, चमड़ा, और काली वस्तुओं के व्यापार से संबंधित होता है।
- राहु और केतु ग्रह यह दोनों छाया ग्रह शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव, विदेशी वस्तुओं, और इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित होते हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
ग्रहण गोचर और शेयर बाजार
स्वाभाविक सी बात है अगर शेयर बाजार पर ग्रहों का प्रभाव होता है तो ग्रहों में परिवर्तन होना भी शेयर बाज़ार को अवश्य प्रभावित करेगा। ऐसे में यहां जानना बेहद महत्वपूर्ण होता है कि जब भी कोई ग्रह वक्री होता है, उदय होता है या अस्त होता है तो इसका प्रभाव भी शेयर बाजार पर देखने को मिलता है। इसके अलावा यदि कोई ग्रहण होता है तो इससे भी शेयर बाजार प्रभावित अवश्य होता है।
शेयर बाजार में लाभ और हानि के योग किन ग्रहों के संयोग से बनते हैं
- जिन व्यक्तियों की कुंडली में पंचम भाव और पंचम भाव का स्वामी मजबूत स्थिति में होता है ऐसे व्यक्ति शेयर बाजार में भारी सफलता प्राप्त करते हैं। आप यदि कुंडली विश्लेषण कराकर यह जानना चाहते हैं कि कुंडली में पंचम भाव मजबूत है या नहीं तो अभी फोन, चैट या लाइव के माध्यम से विद्वान ज्योतिषियों से जुड़े।
- इसके साथ ही जिन व्यक्तियों के जीवन में राहु अनुकूल प्रभाव देते हैं ऐसे व्यक्ति भी शेयर बाजार में बड़ी सफलता प्राप्त करते हैं।
- जिन लोगों के जीवन पर बृहस्पति के अनुकूल होने का प्रभाव होता है ऐसे जातक कमोडिटी के बाजार में लाभ अर्जित करते हैं।
- कुंडली में बुध ग्रह अनुकूल स्थिति में हो तो व्यक्ति शेयर बाजार से संबंधित अच्छी सलाह देता है, ऐसे लोगों का व्यवसाय अच्छा चलता है, हालांकि खुद ऐसे व्यक्तियों को शेयर बाज़ार में सफलता नहीं प्राप्त हो पाती है।
कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब
ग्रहों का यह संयोग बनाता है शेयर बाजार में हानि के योग
- जिन व्यक्तियों की कुंडली में सूर्य और राहु, चंद्र और राहु या फिर गुरु और राहु का योग बन रहा हो ऐसे जातकों को आमतौर पर शेयर बाजार से दूर रहने की सलाह दी जाती है।
- इसके अलावा जिन जातकों के धन भाव में राहु मौजूद हों ऐसे जातकों को भी शेयर बाजार से दूरी बना कर रखना चाहिए। अन्यथा आपको आर्थिक हानि हो सकती है।
- इसके साथ ही अगर आपक केंद्र स्थान में राहु हो तो मुमकिन है कि एक बार तो आपको स्टॉक मार्केट में बड़ी सफलता हाथ लग सकती है लेकिन इसके बाद हानि आप का निरंतर आर्थिक नुकसान करा सकती है। ऐसे में इन जातकों को भी शेयर बाजार से दूर रहना चाहिए।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
शेयर बाजार में सफलता दिलाएंगे ये ज्योतिषीय उपाय
- जैसा कि हमने पहले भी बताया कि शेयर बाजार में सफलता के लिए राहु ग्रह का आपके पक्ष में होना बेहद आवश्यक होता है। ऐसे में आप राहु ग्रह को मजबूत करने के लिए अपने घर में राहु यंत्र ताबीज, राहु यंत्र, राहु शांति ताबीज़, की स्थापना कर सकते हैं और इन्हें धारण कर सकते हैं।
- इसके अलावा गोमेद रत्न पहनने से भी राहु के शुभ प्रभाव व्यक्ति को मिलते हैं।
- इसके अलावा आप सुबह शाम राहु के मंत्र का जाप करें। इससे भी राहु मजबूत होते हैं और शेयर मार्केट में यदि आप अपना सिक्का जमाना चाहते हैं तो उसमें आपको मदद मिलेगी।
- रत्नों में पन्ना रत्न भी शेयर मार्केट से संबंधित एक शुभ रत्न माना जाता है।
- इसके अलावा बुधवार और शुक्रवार के दिन मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाएं। इससे भी शेयर बाज़ार से संबंधित शुभ परिणाम आपको अवश्य मिलेंगे।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।