प्रदोष व्रत हर महीने में पड़ता है। ऐसे में यदि प्रदोष व्रत शनिवार के दिन पड़े तो इसे शनि प्रदोष व्रत या शनि त्रयोदशी के नाम से जाना जाता है। यूँ तो हर प्रदोष व्रत बेहद ही शुभ हो और फलदाई होता है लेकिन शनिवार के दिन प्रदोष व्रत का परिणाम कुछ ज्यादा ही शुभ माना जाता है। ऐसे में मान्यता है कि इस दिन शनि के प्रकोप से मुक्त होने के लिए यदि उपाय किए जाएं तो वह फलीभूत अवश्य होते हैं।
शनि त्रयोदशी का यह महत्वपूर्ण दिन 1 वर्ष में कुल 3 या 4 बार ही आता है। ऐसे में जिन व्यक्तियों के जीवन में शनि दोष चल रहा हो या जिन्हें शनि ग्रह के दुष्परिणाम हासिल हो रहे हो उन्हें इस दिन मुख्य रूप से पूजा के साथ कुछ उपाय करने की भी सलाह दी जाती है। तो यहाँ जानते हैं शनि त्रयोदशी के दिन किए जाने वाले को बेहद ही सरल और सटीक उपाय।
जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट
शनि त्रयोदशी उपाय
- समय भी कोरोना का चल रहा है ऐसे में यदि आपकी संतान का स्वास्थ्य नाज़ुक बना हुआ है या उसे स्वास्थ्य से संबंधित कोई भी परेशानी है तो शनि त्रयोदशी के दिन शाम के समय स्नान आदि करने के बाद पीपल के पेड़ की जड़ में सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इसके अलावा यदि आपकी संतान को कोई गंभीर समस्या है तो शनि त्रयोदशी के दिन एक पत्थर काले रंग में रंग ले और फिर उस पत्थर को पीपल के पेड़ की जड़ में रख दें। इतना करने के बाद इस दिन सरसों के तेल का दीपक जलाकर शनिदेव के नामों का कुछ नहीं तो कम से तब 108 बार जप करें। आपके जीवन से यह परेशानी जल्द और अवश्य ही दूर हो जाएगी।
- जिन लोगों के जीवन में आर्थिक समस्या बनी हुई है उन्हें शनि त्रयोदशी के दिन पीपल के पेड़ में नीले रंग के फूल पर जल अर्पित करने की सलाह दी जाती है। इसके बाद घर आकर इस मंत्र का उच्चारण पूर्वक एक माला जप करें। मंत्र: “ॐ शं शनैश्चराय नम:”
- जो लोग किसी झूठे केस में फंसे हुए हैं उन्हें शनि त्रयोदशी के दिन पीपल के पत्ते पर चमेली का तेल लगाकर भगवान शिव को अर्पित करने की सलाह दी जाती है। इसके बाद शनि मंदिर जाकर इस मंत्र का उच्चारण पूर्वक 11 बार जप करें। ऐसा करने से कुंडली में मौजूद सभी दोष दूर या समाप्त होंगे और साथ ही चल रहे मुकदमे में आपको जीत भी हासिल होगी। मंत्र: ‘शं ह्रीं शं शनैश्चराय नमः
- वैवाहिक जीवन में यदि तनाव बना हुआ है और आपको उससे छुटकारा पाना है तो शनि त्रयोदशी के दिन एक काली गाय को कुमकुम का तिलक करके उसे बूंदी का लड्डू खिलाए। इसके बाद उसकी सींग छूकर आशीर्वाद लें। इसके अलावा यदि आप मनोकामना पूर्ति का उपाय करना चाहते हैं तो शनि त्रयोदशी के दिन कौवे को बासी रोटी अवश्य खिलाएं। इसके बाद मन में इस मंत्र का जाप करें आपकी समस्त मनोकामना शीघ्र और अवश्य पूरी होगी। मंत्र: ‘शं ह्रीं शं शनैश्चराय नमः’
- यदि आप संतान सुख से वंचित है या फिर आपको शीघ्र विवाह करना है तो शनि त्रयोदशी के दिन शिवलिंग पर एक ग्यारह फूल और एक ग्यारह ही बेलपत्र से बनी माला अर्पित करें। ऐसा करने से आपकी संतान प्राप्ति और शीघ्र विवाह की मनोकामना जल्द पूरी होगी।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।