साल 2025 की शुरुआत में ही इन राशियों को रहना होगा सतर्क, व्यापार-करियर में हो सकती है हानि!

साल 2025 की शुरुआत में ही इन राशियों को रहना होगा सतर्क, व्यापार-करियर में हो सकती है हानि!

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, सभी ग्रह एक निश्चित समय पर एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं। इसी क्रम में शनि ग्रह सबसे मंद गति से चलने वाला ग्रह है। शनि ढाई साल बाद अपनी राशि में परिवर्तन करते हैं और इसके राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों पर पड़ता है। ढाई साल के बाद गोचर करने के परिणामस्वरूप राशियों के ऊपर शनि का प्रभाव रहता है वह लंबे समय तक रहता है। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

शनि ग्रह को न्याय का देवता भी कहा जाता है। यह व्यक्ति को कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं। शनि एक राशि में दोबारा आने के लिए करीब 30 वर्ष का समय लेते हैं। मौजूदा समय में शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान हैं और 2024 तक ये इसी राशि में रहेंगे। शनि 29 मार्च 2025 को अपनी स्वराशि और मूल त्रिकोण राशि कुंभ से निकलकर देव गुरु बृहस्पति के स्वामित्व वाली राशि मीन में गोचर करेंगे। शनि के गोचर करते है इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा लेकिन कुछ राशियों को इस दौरान जीवन में काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं कौन सी है वह राशियां।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

शनि के गोचर से इन राशियों को रहना होगा सावधान

मिथुन राशि

शनि के गोचर से मिथुन राशि के जातकों के साहस में कमी आ सकती है। करियर की बात करें तो इस अवधि आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ने के संकेत हैं जिसके चलते आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। संभव है कि इस दौरान आप में से कुछ लोग नौकरी से हाथ धो सकते हैं जबकि कुछ जातक अच्छे वेतन की चाह में नौकरी में बदलाव करने का मन बना सकते हैं जो आपके लिए सफलता लेकर आएगी। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें इस अवधि में बेहद सावधान रहना होगा क्योंकि आप लक्ष्यों के साथ-साथ मनचाहा मुनाफा पाने में नाकाम रह सकते हैं। 

आर्थिक दृष्टि से देखें तो आपके खर्चे बढ़ने के संकेत हैं। धन से जुड़ा कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले आपको अच्छे से सोच-विचार करने की सलाह दी जाती है, अन्यथा आपको नुकसान होने की आशंका है। इस अवधि आपका व्यवहार साथी के प्रति अति संवेदनशील हो सकता है और इस वजह से आप उनके साथ रिश्ते को सुखद बनाने में असफल हो सकते हैं। आपको अपनी सेहत का बहुत अधिक ध्यान देना होगा क्योंकि सर्दी-खांसी की चपेट में आ सकते हैं जो आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों को इस अवधि करियर के क्षेत्र में कुछ अनचाही परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके परिणामस्वरूप, कार्यक्षेत्र में आप पर काम का बोझ बहुत ज्यादा हो सकता है और संभव है कि आपको वरिष्ठों का सहयोग भी न मिले। इस दौरान आपको नौकरी के नए अवसर मिलेंगे, लेकिन संभव है कि इनसे आप असंतुष्ट दिखाई दें। यदि आप खुद का व्यापार करते है, तो आर्थिक रूप से मज़बूत होने के लिए बिज़नेस में आपको सतर्क रहना होगा, अन्यथा आपके व्यापार में समस्याएं पैदा हो सकती हैं। 

शनि गोचर के दौरान आपको अपने पार्टनर के साथ कुछ अप्रिय परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। आप दोनों के बीच पैदा हुई इन समस्याओं की वजह अहंकार हो सकता है। ऐसे में, इन जातकों को रिश्ते में प्रेम और सौहार्द बनाए रखने के लिए रिश्ते में चल रही परेशानियों को दूर करना होगा। अच्छी बात यह है कि इस दौरान आपको कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या नहीं आएगी। लेकिन, आपको एलर्जी या सर्दी-खांसी आदि रोग परेशान कर सकते हैं। इसके अलावा, आपको संतान की सेहत पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देने की सलाह दी जाती है। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के करियर की बात करें तो इस राशि के जो जातक नौकरी करते हैं, उनका बार-बार अलग-अलग जगहों पर स्थानांतरण हो सकता है या उनके मन में नौकरी बदलने का विचार प्रबल हो सकता है। ऐसे में, आप असंतुष्ट नज़र आ सकते हैं। इस दौरान आपको हर काम की योजना बनाकर चलना होगा क्योंकि आप पर काम का बोझ अधिक हो सकता है।

आर्थिक जीवन की तो, आप औसत रफ़्तार से धन कमाएंगे। यदि आप अच्छा ख़ासा पैसा कमाने में सक्षम भी होंगे, तब भी आप धन की बचत नहीं कर पाएंगे। वहीं, आपको हानि का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा, आप पार्टनर के साथ रिश्ते में प्रेम बनाए रखने में असफल रह सकते हैं। आशंका है कि रिश्ते में कुछ समस्याएं बनी रह सकती हैं जिन्हें सुलझाने में आप नाकाम रहें। इन सब परिस्थितियों को दूर करने के लिए आपको रिश्ते में तालमेल बिठाना होगा। स्वास्थ्य को लेकर आपको थोड़ा सतर्क रहना होगा क्योंकि इस अवधि में आंखों, दांतों और कान आदि से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, आंखों में जलन की शिकायत हो सकती है और इन जातकों को अपने पार्टनर की सेहत पर काफ़ी पैसा करना पड़ सकता है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें  

वृश्चिक राशि

शनि गोचर के दौरान वृश्चिक राशि के जातकों को व्यक्तिगत विकास की राह में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है, इसके चलते आपको विभिन्न क्षेत्रों में गिरावट देखने को मिल सकती है। संभव है कि इस दौरान आपको भाग्य का साथ भी न मिले इसलिए आप जीवन में दूसरों की तुलना में पीछे छूट सकते हैं जिसके चलते आप असंतुष्ट नज़र आ सकते हैं। करियर के क्षेत्र में नौकरी करने वाले जातक स्वयं को मिलने वाले काम से ज्यादा संतुष्ट न दिखाई दें। आपके सामने ऐसी परिस्थितियां आ सकती हैं जहां आपको बेकार के कारणों की वजह से नौकरी बदलनी पड़ सकती हैं और यह आपके लिए चिंता का सबब बन सकती है। 

आपको आर्थिक जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और ऐसे में, आपके ऊपर ख़र्च बढ़ने की आशंका है। घर-परिवार की काफ़ी जिम्मेदारियां आपके कंधों पर होने की वजह से आपको पैसा उधार या फिर लोन लेना पड़ सकता है। संभव है कि इस दौरान आप धन की बचत न कर पाएं। जिन जातकों का अपना व्यापार है उनके लिए यह अवधि ज्यादा अनुकूल साबित होती नज़र नहीं आ रही है। इस अवधि में उन लोगों को हानि उठानी पड़ सकती है जिनका अपना बिज़नेस है। इसके अलावा, आपको पार्टनर के साथ तनाव या मतभेद का सामना करना पड़ सकता है जिसकी वजह आप दोनों के बीच आपसी समझ की कमी हो सकती है। साथ ही, आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमज़ोर हो सकती है और ऐसे में, आपको सर्दी-खांसी और त्वचा से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि

मकर राशि के जातक जीवन में चलने वाली चीज़ों को लेकर नाख़ुश दिखाई दे सकते हैं। साथ ही, आपको घर-परिवार के साथ भी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। करियर के लिहाज़ से, इस राशि के जो जातक नौकरी करते हैं, वह कार्यस्थल में अपनी योग्यता साबित करने में नाकाम रह सकते हैं। हो सकता है कि आप नौकरी में मिलने वाले लक्ष्यों को पूरा न कर पाएं और आप कोई बड़ी उपलब्धि भी हासिल न कर सकें। साथ ही, आप पर नौकरी में दबाव हो सकता है। जिन जातकों का खुद का व्यापार है आशंका है कि उन्हें इस अवधि प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटना पड़ सकता है। साथ ही, बिज़नेस पार्टनर के साथ आपको समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं। 

जब आर्थिक जीवन की बात करें, तो धन से जुड़े मामलों में उतार-चढ़ाव आने के संकेत हैं। हालांकि, इस दौरान आपके खर्चों के साथ-साथ आय भी बढ़ सकती हैं। आपको पार्टनर के साथ परेशानियों से दो-चार होना पड़ सकता है जिसकी वजह रिश्ते में मौजूद अहंकार होने की आशंका है। इस अवधि तनाव की वजह से आपको पैरों में जोड़ों में दर्द की समस्या रह सकती है। साथ ही, खानपान भी सोच-समझकर करना होगा क्योंकि पाचन से जुड़े रोग भी जन्म ले सकते हैं। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. शनि का कौन सा गोचर अच्छा है?

उत्तर 1. तीसरे भाव में शनि का गोचर शुभ माना जाता है। इस समय परिस्थितियाँ जातक के अनुकूल होती नजर आ रही हैं।

प्रश्न 2. कौन सी राशि पर शनि चल रहा है?

उत्तर 2.  शनि मौजूदा समय में अपनी स्वराशि कुंभ में विराजमान हैं।

प्रश्न 3. शनि का गोचर कब होगा?

उत्तर 3. शनि मार्च 2025 में देवगुरु बृहस्पति की राशि मीन में गोचर करेंगे।

प्रश्न 4. शनि का गोचर कितनी बार होता है?

उत्तर 4. शनि को संपूर्ण राशि चक्र में भ्रमण करने में 28 से 30 वर्ष लगते हैं।