दिग्गज़ स्पिनर गेंदबाज़ शेन वार्न का निधन, देखें कुंडली

आज 52 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर गेंदबाज़ शेन वार्न हमारे बीच नहीं रहे। शेन वार्न थाईलैंड में थे और वहीं दिल का दौरा पड़ने से उनका आकस्मिक निधन हुआ। आज क्रिकेट की दुनिया ग़मगीन है क्योंकि आज दुनिया से एक ऐसे खिलाड़ी ने विदा ली है जिसके विश्वभर में लाखों करोड़ों फैन रहे हैं। आज दुनिया को अलविदा कहा है एक ऐसे खिलाड़ी ने जिसकी हर उस इंसान ने प्रशंसा की जिसने क्रिकेट को पसंद किया। 

शेन वार्न एक ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने अपनी उँगलियों पर गेंद को नचाया, एक ऐसे खिलाड़ी जिनके आगे बल्लेबाज़ी करने से बल्लेबाज़ घबराते थे, एक ऐसे खिलाड़ी जो पिच से लेकर मैदान के बाहर तक अपने खूबसूरत व्यक्तित्व के लिए जानें जाते थे, वो ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने अपने दम पर कितने ही इतिहास रच डाले, शेन वार्न एक ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने 27 साल पहले “बॉल ऑफ़ द सेंचुरी” का रिकॉर्ड अपने नाम किया और वे एक ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें नहीं पता बॉल 90 डिग्री पर भी घूम सकती है।

शेन वॉर्न ने अपने 15 साल के करियर में ऑस्ट्रेलियाई टीम  की ओर से कुल 145 टेस्ट मैच और 194 वनडे मैच खेले। टेस्ट क्रिकेट में वह दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं, जिसमें उन्होंने 708 विकेट ली हैं। वनडे क्रिकेट में वॉर्न ने कुल 293 विकेट अपने नाम किए हैं। 1999 में स्टीव वॉ के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रलियाई टीम को वर्ल्डकप जीताने में भी वार्न ने अहम भूमिका निभाई थी। वॉर्न ने 2007 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। शिल्पा शेट्टी की आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल ने अपनी पहली आईपीएल सीरीज़ शेन वार्न के नेतृत्व में ही जीती थी। शेन ने कुल 55 आईपीएल मैच खेले थे। 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “यकीन नहीं कर सकता। महान स्पिनरों में से एक, स्पिन को कूल बनाने वाले सुपरस्टार शेन वॉर्न नहीं रहे।. उनके परिवार, दोस्तों, दुनिया भर में उनके फैंस के प्रति मेरी संवेदनाएं।”

सर विवियन रिचर्ड ने अपने ट्वीट में लिखा है, “अविश्वसनीय। मैं अंदर तक हैरान हूं। यह सच नहीं हो सकता… शांति,  मैं अभी जो महसूस कर रहा हूं उसका वर्णन करने के लिए कोई शब्द नहीं हैं। क्रिकेट के लिए एक बड़ी क्षति।”

शेन वार्न के अलावा एक और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रॉड मार्श ने भी आज 74 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।