बीते रविवार लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण के मतदान के बाद देश के सभी मीडिया संस्थानों द्वारा जारी एग्जिट पोल में केंद्र में दोबारा मोदी सरकार की सत्ता वापसी की उम्मीद देख सुबह सोमवार, 20 मई को शेयर बाजार भी बंपर तेजी के साथ खुला। बीजेपी के लिए आए सकारात्मक रूझानों का असर साफ़ तौर पर शेयर बाज़ार पर भी पड़ा जिसके चलते सेंसेक्स ने 2.49 फीसदी के उछाल के साथ अपनी ओपनिंग की वहीं निफ्टी भी 2.15 फीसदी के उछाल के साथ खुला।
एग्जिट पोल के रुझानों से हुआ निवेशकों को करोड़ों का फायदा
शेयर बाजार की इस बंपर ओपनिंग के चलते निवेशकों को सीधा 3.2 लाख करोड़ रुपये की बढ़त का मुनाफा हुआ। दरअसल, सोमवार की सुबह बाजार के खुलते ही बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों की मार्केटकैप लगभग 1,49,76,896 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई, जो बीते शुक्रवार के अंत तक महज़ 1,46,58,710 करोड़ रुपये थी।
सेंसेक्स 716 अंक तो निफ्टी 208 अंक की उछाल के साथ खुले
सुबह करीब 9.30 बजे बीएसई पर 27 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और महज़ चार कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते नज़र आए थे। जिसमें सेंसेक्स 1.89 फीसदी यानी 716 अंक की उछाल के साथ 38,646 के स्तर पर रिकॉर्ड किया गया। जबकि, निफ्टी 1.82 फीसदी यानी 208 अंक की बढ़त के साथ 11,615 पर कारोबार करते हुए नजर आया। इसके अलावा एनएसई की बात करें तो वहां 44 कंपनियों के शेयरो में लिवाली, जबकि 6 कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली दर्ज की गई।
एग्जिट पोल में मिली NDA को 300 सीट
बताते चलें कि ज्यादातर एग्जिट पोल में लोकसभा चुनावों के परिणामों में NDA की सीटों की संख्या 300 के पार बताई गई है। लोकसभा चुनावों के नतीजे 23 मई को आने हैं। केंद्र में सरकार बनाने के लिए किसी भी राजनीतिक दल को कम से कम 272 सीटें चाहिए। चुंकि एग्जिट पोल्स में बीजेपी पूर्ण बहुमत से जीतती नज़र आ रही है इसलिए शेयर बाजार पर भी इसका असर दिखा। एग्जिट पोल के रुझानों से शेयर बाजार खुलते ही निवेशकों में जश्न का माहौल दिखा। अब ये देखना भी ख़ासा दिलचस्प होगा कि ये रूझान कितने सटीक साबित होते हैं।