सावन का पहला सोमवार आज, जानिए आज व्रत रखने के विशेष लाभ !

सावन का महीना शुरू हो चुका है और इसके साथ ही शिव जी की पूजा अर्चना का महत्व भी बढ़ गया है। ये आप सभी जानते होंगे कि सावन के महीने में विशेष रूप से सोमवार के दिन शिव जी की पूजा आराधना को महत्ता दी जाती है। लेकिन इस बारे में शायद ही आपको कोई जानकारी हो कि आखिर शिव जी की पूजा सावन में सोमवार के दिन ही क्यों की जाती है। यहाँ हम आपको बताने जा रहे हैं की आखिर सावन में सोमवार के दिन ही क्यों रखा जाता है व्रत और क्या है इसके लाभ।

इसलिए रखा जाता है सावन में सोमवार के दिन व्रत

प्रमुख हिन्दू धर्मशास्त्र शिव पुराण के अनुसार शिव जी की पूजा आराधना के लिए सोमवार के दिन को अति उत्तम माना गया है। हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोमवार के दिन भगवान् शिव की श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना करने से भोलेनाथ सभी मनोकामनाओं की पूर्ती करते हैं और जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर रखते हैं। बता दें कि शिव जी के मस्तक पर स्थित चन्द्रमा को सोम भी कहा जाता है और इसलिए सोमवार को शिव जी का दिन माना जाता है। बता दें कि सोम का दूसरा अर्थ सौम्य भी होता है और सभी देवताओं में शिव जी को सबसे ज्यादा सौम्य माना जाता है। इसलिए सोमवार के दिन शिव जी की आराधना के लिए सबसे उत्तम माना जाता है और सावन में प्रत्येक सोमवार को उनकी पूजा अर्चना कर विशेष आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है।

सावन सोमवार व्रत से निम्लिखित लाभ मिल सकते हैं

  • विवाहित स्त्री पुरुष सोमवार का व्रत रखकर अपने वैवाहिक जीवन में आने वाली समस्याओं से निजात पा सकते हैं।
  • जिनके विवाह में अड़चनें आ रही हों वो इस दिन व्रत रखकर और विधि पूर्वक पूजा पाठ कर शिव जी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।
  • सोमवार का व्रत रखकर आप जीवन में अचानक होने वाले दुर्घटनाओं से खुद का बचाव कर सकते हैं।
  • यदि आप काफी समय से स्वस्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रसित हैं तो सोमवार के दिन व्रत रखकर आप स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • सावन में प्रत्येक सोमवार को शिव जी की पूजा अर्चना कर संतान सुख की प्राप्ति की जा सकती है।