सावन का पहला सोमवार पड़ेगा इन 5 शुभ योगों में, शिव पूजा का मिलेगा सौ गुना फल!

सावन का पहला सोमवार पड़ेगा इन 5 शुभ योगों में, शिव पूजा का मिलेगा सौ गुना फल!

सावन 2024: हिंदू धर्म के लिए सावन का महीना बेहद पवित्र एवं महत्वपूर्ण होता है। यह माह माता पार्वती और शिवजी को समर्पित है तथा इनकी पूजा के लिए श्रेष्ठ है।  हालांकि, सावन का पूरा महीना ही पूजा-पाठ, व्रत और शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए अत्यंत शुभ रहता है, लेकिन सावन में आने वाले सोमवार का अत्यधिक महत्व माना गया है। एस्ट्रोसेज के इस ब्लॉग में आपको सावन 2024 के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी। साथ ही, इस साल कब है सावन का पहला सोमवार और इस दिन कैसे करें शिव जी का पूजन? इसके बारे में भी हम आपको अवगत करवाएंगे। तो आइए बिना देर किए शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की और जानते हैं कब से शुरू हो रहा है सावन।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

सावन का महीना भगवान शिव को अतिप्रिय होता है इसलिए इस पूरे माह शिवभक्त अपने आराध्य को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धा एवं भक्ति भाव से पूजन करते हैं तथा उपवास रखते हैं। सावन के दौरान देशभर के शिवालयों और शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रहती है। लेकिन, जब सावन सोमवार के दिन कोई शुभ योग बनता है, तो उसके महत्व में कई गुना वृद्धि हो जाती है इसलिए वर्ष 2024 के सावन का पहला सोमवार बहुत शुभ रहेगा क्योंकि इस दिन एक नहीं पूरे 5 शुभ योगों का निर्माण हो रहा है। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

2024 में कब है सावन का पहला सोमवार?

भगवान शिव के भक्तों को सावन के महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है। कहते हैं कि इस माह में देवों के महादेव की पूजा-अर्चना करने से शिव जी जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार,  सावन सोमवार व्रत करने से भगवान शिव अपने भक्त के सभी मनोरथ पूर्ण करते हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। वर्ष 2024 का सावन बहुत शुभ होने वाला है क्योंकि इसका आगाज़ शिव जी के दिन सोमवार के साथ हो रहा है जो कि 22 जुलाई 2024, सोमवार के दिन शुरू होगा और इसका अंत 19 अगस्त 2024 को हो जाएगा। ऐसे में, सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई के दिन पड़ेगा। आइए नज़र डालते हैं सावन सोमवार की पूरी लिस्ट पर।

आज का गोचर

सावन सोमवार 2024 व्रत की संपूर्ण सूची

व्रत तिथि 
सावन का पहला सोमवार22 जुलाई 2024, सोमवार
सावन का दूसरा सोमवार29 जुलाई 2024, सोमवार
सावन का तीसरा सोमवार05 अगस्त 2024, सोमवार
सावन का चौथा सोमवार12 अगस्त 2024, सोमवार
सावन का पांचवां सोमवार19 अगस्त 2024, सोमवार

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

सावन के पहले सोमवार पर बन रहे 5 शुभ योग

जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि वर्ष 2024 का पहला सावन सोमवार बेहद शुभ रहने वाला है जिसकी वजह इस दिन बनने वाले 6 शुभ योग होंगे। आइए हम आपको रूबरू करवाते हैं सावन के पहले सोमवार पर बनने वाले योगों से।

प्रीति योग: पंचांग के अनुसार, सावन 2024 के पहले सोमवार के दिन अत्यंत शुभ प्रीति योग बनने जा रहा है। यह योग 22 जुलाई 2024 के दिन शाम 05 बजकर 58 मिनट तक रहेगा। इस योग में पूजा और शुभ एवं मांगलिक कार्य करना फलदायी साबित होता है।

सर्वार्थ सिद्धि योग: ज्योतिष में सर्वार्थ सिद्धि योग सावन के पहले सोमवार के दिन बनने जा रहा है और इस योग को हर तरह के काम के लिए बहुत शुभ माना गया है। प्रथम सोमवार के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 05 बजकर 37 मिनट से लेकर देर रात 10 बजकर 21 मिनट तक बना रहेगा। इस अवधि में शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना करने से भक्त को अक्षय फल की प्राप्ति होती है। 

आयुष्मान योग: पहले सावन सोमवार के दिन प्रीति योग के तुरंत बाद आयुष्मान योग भी निर्मित होगा। यह योग मंगला गौरी व्रत की दोपहर 02 बजकर 36 मिनट पर समाप्त होगा। ऐसा कहा जाता है कि भगवान शिव की पूजा निशा काल में करने से मनचाहा वर की प्राप्ति होती है।

शिव वास योग: इन तीन शुभ योगों के अलावा सावन के पहले सोमवार पर दुर्लभ शिववास योग बन रहा है। शिव पुराण में इस योग को बहुत शुभ कहा गया है। ऐसी मान्यता है कि शिववास योग में भगवान शंकर का जलाभिषेक करने से भक्त को जीवन में सभी तरह के सुख प्राप्त होते हैं। बता दें 22 जुलाई के दिन यह योग दोपहर 01 बजकर 11 मिनट तक रहेगा और इस अवधि को भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए शुभ कहा जाएगा।

करण: सावन के पहले सोमवार के दिन कौलव और तैतिल करण निर्मित हो रहा है। ज्योतिष के अनुसार, इन दोनों ही करण को शुभ माना जाता है। इस दिन कौलव करण दोपहर 01 बजकर 11 मिनट तक रहेगा और इसके बाद, तैतिल करण बनेगा।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

सावन के पहले सोमवार के दिन ऐसे करें शिव पूजा 

  • पहले सावन सोमवार के व्रत के दिन सुबह-सवेरे उठकर सर्वप्रथम देवी-देवताओं का ध्यान करें। 
  • इसके पश्चात,  स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें। 
  • इसके उपरांत, भगवान शिव का अभिषेक करके व्रत का संकल्प लें। 
  • शिव जी की पूजा के दौरान भगवान को पुष्प, धूप, गंध, अक्षत, बेलपत्र, आदि चीजें अर्पित करें। 
  • इस दिन देसी घी का दीपक जलाएं और उनकी आरती करें। साथ ही, शिव मंत्रों का जाप करना शुभ रहेगा।
  • सावन के पहले सोमवार के दिन शिव चालीसा का पाठ करें और शिव जी को प्रसाद रूप में  भांग, फल और मिठाई आदि का भोग लगाएं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट  

सावन के पहला सोमवार पर करें ये उपाय

जिन जातकों के शादी-विवाह में परेशानियां आ रही हैं या किसी समस्या से जूझ रहे हैं, तो सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर 5 नारियल अर्पित करें। वहीं, शिवलिंग के सामने बैठकर रुद्राक्ष की माला से “ॐ श्री वर प्रदाय श्री नमः’ मंत्र का 5 माला जाप करें।

सावन सोमवार के दिन भोलेबाबा की पूजा करते समय शिवलिंग पर जल चढ़ाएं। ऐसे में, जिन जातकों की विवाह में देरी हो रही है, वह सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर केसर मिलाकर जल अर्पित करें। ऐसा करने से शिव जी प्रसन्न होते हैं और जल्द शादी के योग बनते हैं। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. सावन का पहला व्रत कब है?

उत्तर 1. वर्ष 2024 में सावन के पहला सोमवार का व्रत 22 जुलाई, सोमवार को किया जाएगा। 

प्रश्न 2. सावन के पहले सोमवार का महत्व क्या है?

उत्तर 2. सावन सोमवार के दिन शिव जी की पूजा की जाती है। 

प्रश्न 3. 2024 में सावन के सोमवार कितने हैं?

उत्तर 3. साल 2024 में कुल 5 सोमवार पड़ते हैं।