विश्व कप 2019 में भारत ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। अब हुए कुल चार मैचों में भारत ने तीन में जीत हासिल की है जबकि बारिश के कारण एक मैच रद्द हो गया था। ऐसे में आशंका लगाई जा रही थी कि भारत वर्ल्ड कप 2019 का खिताब आसानी से जीत सकता है। हालांकि भारतीय टीम के दो दिग्गज खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से भारतीय टीम को बहुत नुकसान हुआ है। क्या अब भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी? यह सवाल सबके मन में बना हुआ है। हालांकि इस मुद्दे पर बोलते हुए भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि दो बड़े खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद भारतीय टीम इतनी मजबूत है कि विश्व कप सेमीफाइनल में जरुर पहुंचेगी।
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में भुवी हुए चोटिल
आपको बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान जब धवन के अंगूठे पर चोट लगी थी तो उस समय ऐसा लग रहा था कि यह चोट ज्यादा बड़ी नहीं है लेकिन जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि यह गंभीर चोट है। इसके बाद पाकिस्तान के साथ हुए मैच में भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने की वजह से भारतीय टीम की परेशानियां और बढ़ गईं। ऐसा माना जा रहा है कि भुवनेश्वर आने वाले 2-3 मैचों में भारतीय टीम की तरफ से नहीं खेल पाएंगे।
क्या बोले सौरव गांगुली
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि शिखर धवन का भारतीय टीम से बाहर होना टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है। उन्होंने आगे कहा कि बावजूद इसके भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से मात दी। इस समय भारतीय टीम फॉर्म में है। इसके साथ ही उन्होंने विजय शंकर की तारीफ करते हुए कहा कि भुवनेश्वर कुमार की गैरमौजूदगी में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। इंडिया टीम के पूर्व कप्तान को पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम सेमीफाइनल तक जरुर पहुँचेगी।