एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में आपको नवंबर के अंतिम सप्ताह से जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त होगी। ऐसे में, आपके मन में आने वाले सप्ताह को लेकर कई सवाल उठ रहे होंगे कि यह अवधि किस तरह के परिणाम लेकर आएगी? व्यापार में मिलेगी तरक्की या धीमी रहेगी रफ़्तार? स्वास्थ्य में आएंगे उतार-चढ़ाव या फिर रहेंगे फिट? क्या आपके प्रेम जीवन में बढ़ेगा प्रेम या होंगे मतभेद? शादीशुदा जीवन बनेगा ख़ुशहाल या तनाव की रहेगी भरमार? इन सभी सवालों के जवाब आपको हमारे साप्ताहिक राशिफल के इस ख़ास ब्लॉग में मिलेंगे। तो आइए जानते हैं कैसा रहेगा यह सप्ताह आपकी राशि के लिए।
यह भी पढ़ें: राशिफल 2025
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी
साप्ताहिक राशिफल का यह ब्लॉग हमारे अनुभवी एवं विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रहों एवं नक्षत्रों की स्थिति की गणना करके तैयार किया गया है जिसके माध्यम से आपको न सिर्फ नवंबर के इस सप्ताह (25 नवंबर से 01 दिसंबर, 2024) की जानकारी मिलेगी, बल्कि इस दौरान होने वाले ग्रहों के गोचर, व्रत एवं त्योहारों की तिथियों से भी हम आपको अवगत करवाएंगे। साथ ही, कौन से हैं वह मशहूर सितारें जिनका जन्मदिन इस हफ्ते में आता है, इससे भी आपको रूबरू करवाएंगे। तो चलिए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस लेख की।
इस सप्ताह का ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना
नवंबर के इस अंतिम सप्ताह की शुरुआत उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि यानी कि 25 नवंबर 2024 को होगी जबकि इसका समापन ज्येष्ठा नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि अर्थात 01 दिसंबर 2024, रविवार के दिन होगा। बता दें कि नवंबर साल का ग्यारहवां महीना होता है और इस सप्ताह की समाप्ति के साथ ही हम साल के अंत की तरफ एक कदम और बढ़ा देंगे। इस दौरान होने वाले ग्रह गोचर का प्रभाव राशियों पर भी दिखाई देगा, हम इसके बारे में भी बात करेंगे। लेकिन, सबसे पहले नज़र डालते हैं इस हफ़्ते में आने वाले व्रत-त्योहारों पर।
इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार
आजकल की व्यस्त ज़िन्दगी में लोग अक्सर महत्वपूर्ण व्रत एवं त्योहार की तिथियां भूल जाते हैं और ऐसे में, आपके साथ ऐसा न हो इसलिए हम इस ब्लॉग में आपको 25 नवंबर से 01 दिसंबर में पड़ने वाले व्रत-पर्वों की तिथियां प्रदान करने जा रहे हैं। तो चलिए जान लेते हैं 25 नवंबर से 01 दिसंबर के बीच कौन-कौन से व्रत और त्योहार पड़ने वाले हैं।
उत्पन्ना एकादशी (26 नवंबर 2024, मंगलवार): साल भर में आने वाली 24 एकादशी तिथियों में से एक है उत्पन्ना एकादशी। कहते हैं कि इस दिन एकादशी माता ने जन्म लिया था इसलिए इसे उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना गया।
प्रदोष व्रत (कृष्ण) (28 नवंबर 2024, गुरुवार): प्रदोष व्रत में माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा का विधान है और यह व्रत हर माह में दो बार आता है।
मासिक शिवरात्रि (29 नवंबर 2024,शुक्रवार): मासिक शिवरात्रि का व्रत भगवान शिव को समर्पित होता है और इस व्रत में शिव जी की पूजा-अर्चना की जाती है।
मार्गशीर्ष अमावस्या (01 दिसंबर 2024, रविवार): मार्गशीर्ष माह में आने वाले अमावस्या को मार्गशीर्ष अमावस्या के नाम से जाना जाता है और इस दिन धन की देवी लक्ष्मी की पूजा को शुभ माना जाता है।
हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।
इस सप्ताह (25 नवंबर से 01 दिसंबर, 2024) पड़ने वाले ग्रहण और गोचर
वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के राशि परिवर्तन और ग्रहण को महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इनका सीधा असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। ऐसे में, हम आपको बताने जा रहे हैं कि नवंबर के अंतिम सप्ताह में कौन-कौन से ग्रहों के गोचर होने जा रहे हैं और इनका आपके जीवन पर कैसा असर होगा। बता दें कि इस सप्ताह में किसी ग्रह का गोचर नहीं होने वाला है, केवल एक महत्वपूर्ण ग्रह अपनी स्थिति में दो बार बदलाव करेगा। बात करें ग्रहण की, तो इस सप्ताह में कोई भी ग्रहण नहीं लगने जा रहा है।
बुध वृश्चिक राशि में वक्री (26 नवंबर 2024): ग्रहों के राजकुमार के नाम से विख्यात बुध महाराज 26 नवंबर 2024 की सुबह 07 बजकर 39 मिनट पर वृश्चिक राशि में वक्री होने जा रहे हैं।
बुध वृश्चिक राशि में अस्त (30 नवंबर 2024): बुद्धि, वाणी एवं तर्क के कारक ग्रह बुध देव वृश्चिक राशि में 30 नवंबर 2024 की रात 08 बजकर 19 मिनट पर अस्त हो जाएंगे।
इस सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाश
ग्रहण एवं गोचर के बाद अब हम आपको रूबरू करवाते हैं नवंबर के अंतिम सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाशों से।
तिथि | दिन | पर्व | राज्य |
1 दिसंबर 2024 | रविवार | स्वदेशी विश्वास दिवस | अरुणाचल प्रदेश |
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
25 नवंबर से 01 दिसंबर के बीच विवाह मुहूर्त
बात करें विवाह मुहूर्त की, तो नवंबर के इस सप्ताह में विवाह के लिए कुल 3 मुहूर्त उपलब्ध हैं और इन तिथियों पर आप विवाह बंधन में बंधने के लिए विचार कर सकते हैं। आइए नज़र डालते हैं विवाह के इन शुभ मुहूर्तों पर।
तारीख़ एवं दिन | मुहूर्त | नक्षत्र | तिथि |
25 नवंबर 2024, सोमवार | मध्यरात्रि 01 बजकर 01 मिनट से 26 नवंबर की सुबह 06 बजकर 53 मिनट तक | हस्त | एकादशी |
26 नवंबर 2024, मंगलवार | सुबह 06 बजकर 53 मिनट से 27 नवंबर की सुबह 04 बजकर 35 मिनट तक | हस्त | एकादशी |
28 नवंबर 2024, गुरुवार | सुबह 07 बजकर 36 मिनट से 26 नवंबर की सुबह 06 बजकर 55 मिनट तक | स्वाति | त्रयोदशी |
29 नवंबर 2024, शुक्रवार | सुबह 06 बजकर 55 मिनट से सुबह 08 बजकर 39 मिनट तक | स्वाति | त्रयोदशी |
इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारे
25 नवंबर 2024: राखी सावंत, सुरिंदर कौर, झूलन गोस्वामी
26 नवंबर 2024: जस्सी गिल, अर्जुन रामपाल
27 नवंबर 2024: बप्पी लाहिड़ी, नंदिता श्वेता
28 नवंबर 2024: तानिया भाटिया, बारबरा मॉर्गन
29 नवंबर 2024: दिव्या स्पंदन, फवाद खान, नेहा पेंडसे
30 नवंबर 2024: प्रियम गर्ग, शशांक व्यास
01 दिसंबर 2024: सौरभ राज जैन, अभिजात जोशी
एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं।
साप्ताहिक राशिफल 25 नवंबर से 01 दिसंबर, 2024
यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर
मेष साप्ताहिक राशिफल
यदि आप कॉफ़ी या चाय के शौकीन है तो, दिन में एक कप से ज्यादा इनका सेवन आपके लिए इस….. (विस्तार से पढ़ें)
मेष प्रेम राशिफल
प्रेम एक अद्वितीय अहसास है यह आपको इस सप्ताह समझ आ सकता है। लवमेट के साथ आप….(विस्तार से पढ़ें)
वृषभ साप्ताहिक राशिफल
दोस्तों और परिवार के सदस्यों को आपकी ज़िंदगी भले ही बेहतरीन नज़र आए, लेकिन इस सप्ताह….(विस्तार से पढ़ें)
वृषभ प्रेम राशिफल
प्रेम एक ऐसी रोशनी है जो आपको अंधेरों में भी उजाला दिखा सकती है। आपका लवमेट भी एक….(विस्तार से पढ़ें)
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
यदि आप किसी समस्या से पीड़ित थे तो, इस सप्ताह आपकी सेहत ठीक रहेगी। हालांकि योग बन….(विस्तार से पढ़ें)
मिथुन प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपकी अचानक किसी विपरीत लिंगीय व्यक्ति से, कोई रोमांटिक मुलाक़ात हो….(विस्तार से पढ़ें)
कर्क साप्ताहिक राशिफल
शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए, आपके द्वारा नियमित रूप से इस सप्ताह ध्यान व योग…. (विस्तार से पढ़ें)
कर्क प्रेम राशिफल
इस सप्ताह संभव है कि आपको अपने ज़रूरी कार्य के चलते, किसी यात्रा पर जाना पड़े। ऐसे में आप….(विस्तार से पढ़ें)
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।
सिंह साप्ताहिक राशिफल
आप हमेशा अपनी सुख-सुविधाओं को पूरा करने के लिए, हर संभव प्रयास करते दिखाई देते हैं और….(विस्तार से पढ़ें)
सिंह प्रेम राशिफल
इस सप्ताह प्रेमी जातकों के सभी व्यक्तिगत संबंध, संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। जिसका……(विस्तार से पढ़ें)
कन्या साप्ताहिक राशिफल
भावनात्मक तौर पर ये सप्ताह, आपके लिए अच्छा नहीं होगा। क्योंकि इस दौरान आप अपने जीवन….(विस्तार से पढ़ें)
कन्या प्रेम राशिफल
यदि आप किसी से एकतरफ़ा प्रेम करते हैं तो, आपको इस सप्ताह उनसे अपने दिल की….(विस्तार से पढ़ें)
तुला साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपके स्वभाव में अपने स्वास्थ्य को लेकर, थोड़ी अधिक सजकता देखी जाएगी। जिसके…..(विस्तार से पढ़ें)
तुला प्रेम राशिफल
इस सप्ताह योग बन रहे हैं कि यदि आप किसी के साथ रोमांटिक मुलाक़ात करते हैं तो, वो….. (विस्तार से पढ़ें)
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
पूर्व का सप्ताह आपके मानसिक तनाव में वृद्धि लेकर आया था, परन्तु इस सप्ताह आप उस…..(विस्तार से पढ़ें)
वृश्चिक प्रेम राशिफल
प्यार का अद्भुत अहसास आपको इस समय हो सकता है। कोई रोमांटिक फिल्म देखते हुए आप…..(विस्तार से पढ़ें)
धनु साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपको अपनी व्यस्त ज़िंदगी में से, कुछ पल निकालते हुए आराम करने और क़रीबी…..(विस्तार से पढ़ें)
धनु प्रेम राशिफल
यदि आप अभी तक सिंगल हैं और सच्चे प्रेमी की प्रतीक्षा कर रहे हैं तो, इस सप्ताह आपको अपने…..(विस्तार से पढ़ें)
विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान
मकर साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह विशेष ध्यान से वाहन चलाएँ। ख़ास तौर पर तेज़ मोड़ों और चौराहों पर, अपनी आँख और कान….(विस्तार से पढ़ें)
मकर प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपका प्रेम जीवन तो अच्छा रहेगा। परंतु सप्ताह के मध्य में प्रेमी की कोई खराब….(विस्तार से पढ़ें)
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
आपका सेहत में इस सप्ताह होने वाले कई सकारात्मक बदलाव, कार्यक्षेत्र और सामाजिक जीवन में…. (विस्तार से पढ़ें)
कुंभ प्रेम राशिफल
यह सप्ताह प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए, काफी अनुकूल परिणाम लेकर आने वाला साबित होगा। क्योंकि….(विस्तार से पढ़ें)
मीन साप्ताहिक राशिफल
संभव है कि इस सप्ताह आपको, कार्यक्षेत्र से संबंधित किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। ऐसे में आपके…..(विस्तार से पढ़ें)
मीन प्रेम राशिफल
प्रेम राशिफल के अनुसार, आपकी राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत महत्वपूर्ण साबित….(विस्तार से पढ़ें)
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
बुध देव वृश्चिक राशि में 30 नवंबर 2024 को अस्त हो जाएंगे।
नहीं, इस दिन कोई बैंक अवकाश नहीं है।
मासिक शिवरात्रि 29 नवंबर 2024, शुक्रवार को है।