साप्ताहिक राशिफल 15 मई से 21 मई, 2023: जानें इस हफ्ते के लिए अपनी राशि का भविष्य!

एस्ट्रोसेज के साप्ताहिक राशिफल के इस ब्लॉग में हम आपको मई 2023 के तीसरे सप्ताह यानी कि 15 मई से 21 मई तक के बारे में समस्त जानकारी प्रदान करेंगे। यह हफ़्ता सभी 12 राशियों के जीवन के विभिन्न आयामों जैसे करियर, व्यापार, शिक्षा, प्रेम और वैवाहिक जीवन आदि  के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा। साथ ही, कब मिलेगी मनचाही नौकरी? बिज़नेस में होगा लाभ या नुकसान? जीवनसाथी का मिलेगा प्यार या फिर होगी तकरार? कैसा रहेगा ये सप्ताह प्यार के इज़हार के लिए? इन सभी सवालों के सही एवं सटीक जवाब मिलेंगे हमारे इस ब्लॉग में। इसके अलावा, ग्रहों के दुष्प्रभावों से बचने के लिए हम आपको सरल एवं अचूक उपाय भी बताएंगें जो कि हमारे विद्वान एवं अनुभवी ज्योतिषियों द्वारा ग्रहों एवं नक्षत्रों की चाल के आधार पर तैयार किये गए हैं। 

किसी भी निर्णय को लेने में आ रही है समस्या, तो अभी करें हमारे विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात

सिर्फ इतना ही नहीं, साप्ताहिक राशिफल के इस ब्लॉग में आपको 15 मई से 21 मई के बीच पड़ने वाले व्रत-त्योहारों, ग्रहण और गोचर आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त होगी। इसके अलावा, इस हफ्ते में जन्म लेने वाले मशहूर सितारों के जन्मदिन के बारे में भी चर्चा करेंगे। आइये, अब आगे बढ़ते हैं और राशि अनुसार जानते हैं कि मई का यह तीसरा सप्ताह आपके जीवन के लिए अच्छा या बुरा, कैसा रहने की संभावना है।

इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस सप्ताह की शुरुआत पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के तहत कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि यानी कि 15 मई को होगी जबकि इस हफ्ते का अंत मृगशिरा नक्षत्र के अंतर्गत शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानी कि 21 मई को होगा। हालांकि, आपको बता दें कि 15 मई को अपरा एकादशी व्रत भी किया जाएगा और इस दिन एकादशी तिथि का आरंभ रात 02 बजकर 48 मिनट पर होगा। 

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2023

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की जानकारी,

15 मई, 2023 (सोमवार) – अपरा एकादशी, वृषभ संक्रांति 

17 मई, 2023 (बुधवार) – मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत (कृष्ण) 

19 मई, 2023 (शुक्रवार) – ज्येष्ठ अमावस्या

हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन को खुशियाँ और उमंग से भर देंगे।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह (15 मई से 21 मई, 2023) पड़ने वाले ग्रहण और गोचर

अगर हम बात करें इस सप्ताह में लगने वाले ग्रहण और होने वाले गोचर के बारे में तो, 15 मई से 21 मई के दौरान सिर्फ एक ग्रह का गोचर और एक ग्रह अपनी स्थिति में परिवर्तन करने जा रहा है। हालांकि, इस दौरान कोई ग्रहण नहीं लगेगा। 

सूर्य का वृषभ राशि में गोचर (15 मई 2023): नवग्रहों के राजा सूर्य 15 मई 2023 की सुबह 11 बजकर 32 मिनट पर मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। 

बुध मेष राशि में मार्गी (15 मई 2023): बुद्धि, वाणी और भाषा के कारक ग्रह बुध 15 मई 2023 की सुबह 08 बजकर 30 मिनट पर अपनी वक्री अवस्था से पुनः मेष राशि में मार्गी हो जाएंगे।     

इस सप्ताह जन्मे मशहूर सितारें

15 मई 2023: माधुरी दीक्षित, परिधि शर्मा

16 मई 2023: शक्ति अरोड़ा, विकी कौशल

17 मई 2023: हर्षद चोपड़ा, पंकज उधास

18 मई 2023: ज़ैन इमाम, अली जफर

19 मई 2023: नवाजुद्दीन सिद्दीकी, विक्टर इबरबो

20 मई 2023: डेरिल मिशेल, अंजुम चोपड़ा 

21 मई 2023: अखिलेश प्रताप सिंह 

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

साप्ताहिक राशिफल 15 मई से 21 मई 2023

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह अपने प्रति दूसरों के नज़रिए को देखकर, आपको ऐसा प्रतीत हो सकता है कि नया सीखने के लिए ….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

आपकी चंद्र राशि में शुक्र तीसरे भाव में मौजदू हैं और इसके परिणामस्वरूप इस सप्ताह आपके मन में प्रेमी को….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

आपके स्वास्थ्य जीवन को देखें तो, इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। इस दौरान आप ऊर्जा से भरे….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

आपकी चंद्र राशि में शुक्र दूसरे भाव में मौजूद हैं और इस सप्ताह आप अपने संगी की भावनाओं को समझ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

यदि आपकी तबियत खराब थी तो, आपको इस सप्ताह ऐसी चीज़ों व गतिविधियों पर काम करने की ज़रूरत….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

आपकी चंद्र राशि में शुक्र पहले भाव में मौजूद हैं और यदि आप किसी से सच्चा प्रेम करते हैं तो, इस सप्ताह….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

स्वास्थ्य के लिहाज़ से इस सप्ताह आपको छोटी-मोटी समस्याएं हो सकती हैं, लेकिन कोई बड़ी बीमारी इस दौरान…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

आपकी चंद्र राशि में शुक्र बारहवें भाव में मौजूद हैं इसलिए इस समय में आप अपने प्रियतम के साथ, प्रेम पूर्वक….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

इस बात को सिर्फ़ आप जानते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर है, इसलिए मज़बूत और स्पष्टवादी बनें तथा सेहत….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

आपकी चंद्र राशि में शुक्र ग्यारहवें भाव में मौजूद हैं और इस सप्ताह प्रेम में पड़े जातक अपने प्रेमी संग, खुलकर……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

यदि आप इस सप्ताह ख़ुशनुमा ज़िंदगी व्यतीत करना चाहते हैं तो, आपको इसके लिए अपना ज़िद्दी और अड़ियल रवैया….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

आपकी चंद्र राशि में शुक्र दसवें भाव में मौजूद हैं और आपकी राशि के जातक प्रेमी, स्वभाव से ही भावुक….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि में बृहस्पति सातवें भाव में मौजूद हैं और इस सप्ताह सेहत के नज़रिये से, स्थितियां पूरी तरह…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

आपकी चंद्र राशि में शुक्र नौवें भाव में मौजूद हैं और यदि आप अभी तक सिंगल हैं और लम्बे समय से किसी….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह मीठी चीजें खाने की इच्छा, आपके मन में जागृत हो सकती है। जिसे आप पूरा करते भी दिखाई देंगे। परंतु….(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

यदि आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं तो, इस सप्ताह आपको प्रेम जीवन में बहुत अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी और…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

स्वास्थ्य के लिहाज से समय विशेष अच्छा रहेगा और आप अपने अच्छे स्वास्थ्य के बल पर, अपने परिवार के लोगों…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

आपकी चंद्र राशि में शुक्र सातवें भाव में मौजूद हैं और इसके परिणामस्वरूप प्रेम में पड़े इस राशि के लोग इस…..(विस्तार से पढ़ें)

मकर साप्ताहिक राशिफल

माता-पिता का खराब स्वास्थ्य, इस सप्ताह आपकी चिंताओं का मुख्य कारण बन सकता है। ऐसे में खुद को हर प्रकार….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

आपकी चंद्र राशि में शुक्र छठे भाव में मौजूद हैं और प्यार के मामले में आपका ज़रूरत से ज्यादा उत्साहित….(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि में शनि पहले भाव में मौजूद हैं और इस सप्ताह कार्यस्थल पर आपको अपनी भावनाओं पर…. (विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

रोमांटिक ज़िंदगी में कई नकारात्मक पल आने से, आपके मानसिक तनाव में वृद्धि होने के साथ-साथ आप में बेचैनी….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह आपको हर प्रकार की यात्रा करने से करना चाहिए, अन्यथा इसके कारण आप थकान और तनाव…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

आपकी चंद्र राशि में शुक्र चौथे भाव में मौजूद हैं और प्रेम की भविष्यवाणी के अनुसार इस सप्ताह, आपके और प्रियतम…. (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।