नवंबर के इस सप्ताह में चमक उठेगी इन राशियों की किस्मत; छप्परफाड़ बरसेगा पैसा!

नवंबर के इस सप्ताह में चमक उठेगी इन राशियों की किस्मत; छप्परफाड़ बरसेगा पैसा!

साल 2024 को ख़त्म होने में अब कुछ ही समय बचा है या यूँ कहें कि इस वर्ष की समाप्ति की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। आने वाला हर दिन, हर सप्ताह और हर माह हमें नए साल के करीब लेकर जाएगा। लेकिन, यहां हम साल 2024 के ग्यारहवें महीने नवंबर के दूसरे सप्ताह (11 नवंबर से 17 नवंबर 2024) के बारे में बात करेंगे। एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग के माध्यम से आपको 11 से 17 नवंबर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त होगी। इसके अलावा, यह हफ़्ता आपके प्रेम जीवन के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा? क्या वैवाहिक जीवन रहेगा सुख-शांति से पूर्ण? करियर और व्यापार पकड़ेगा रफ़्तार? इन सभी सवालों के जवाब आपको मिलेंगे। साथ ही जानेंगे, इस सप्ताह को किन उपायों को अपनाकर आप बेहतर बना सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

सिर्फ इतना ही नहीं, नवंबर के इस हफ़्ते में कौन से व्रत और त्योहार पड़ेंगे, कौन सा ग्रह अपना राशि परिवर्तन करेगा, कब-कब होंगे बैंक अवकाश और विवाह के लिए कब-कब होंगे विवाह के मुहूर्त आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी आपको इस खास ब्लॉग में प्राप्त होगी। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं 11 से 17 नवंबर का यह खास साप्ताहिक राशिफल विशेष ब्लॉग और जानते हैं सभी 12 राशियों का भविष्यफल। 

इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना 

हिंदू पंचांग के अनुसार, नवंबर माह के इस दूसरे सप्ताह का आरंभ शतभिषा नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि यानी कि 11 नवंबर 2024 को होगा जबकि इसका अंत मृगशिरा नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि अर्थात 17 नवंबर 2024 को होगा। हालांकि, यह सप्ताह त्योहार और पर्वों की दृष्टि से बेहद ख़ास रहने वाला है क्योंकि इस दौरान एकादशी और प्रदोष जैसे व्रतों को किया जाएगा। इसके अलावा, कई बड़े एवं प्रमुख ग्रह भी अपना राशि परिवर्तन करेंगे। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और सबसे पहले जानते हैं इस हफ़्ते पड़ने वले व्रत एवं त्योहारों के बारे में। 

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार

हिंदू धर्म में प्रत्येक व्रत एवं त्योहार को महत्वपूर्ण माना जाता है जिसके बिना हमारा जीवन अधूरा रहता है। यह हमारी ज़िन्दगी में खुशियां लेकर आते हैं और रिश्तों को मज़बूत बनाने का अवसर देते हैं। लेकिन, कहीं न कहीं आजकल की व्यस्त जीवनशैली की वजह से हम इन व्रत एवं त्योहारों की महत्वपूर्ण तिथियों को भूल जाते हैं और आपके साथ भी ऐसा न हों इसलिए हम आपको व्रत एवं त्योहारों की तिथियां प्रदान कर रहे हैं। आइए नज़र डालते हैं इन तिथियों पर। 

देवुत्थान एकादशी (12 नवंबर 2024, मंगलवार): देवुत्थान एकादशी हर साल कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की एकादशी को आती है जिसे देवोत्थान, देवउठनी या प्रबोधिनी एकादशी भी कहते हैं। इस दिन भगवान विष्णु चार माह के बाद निद्रा से जागते हैं। 

प्रदोष व्रत (शुक्ल) (13 नवंबर 2024, बुधवार): प्रदोष व्रत को त्रयोदशी व्रत भी कहा जाता है जो माता पार्वती और भगवान शिव को समर्पित होता है। मान्यताओं के अनुसार, प्रदोष व्रत को करने से उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्राप्ति होती है। 

(15 नवंबर 2024, शुक्रवार) कार्तिक पूर्णिमा व्रत: कार्तिक माह की पूर्णिमा को कार्तिक पूर्णिमा कहा जाता है और कहते हैं कि इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध किया था और इस वजह से यह ‘त्रिपुरी पूर्णिमा’ के नाम से जानी जाती है।  

(16 नवंबर 2024, शनिवार) वृश्चिक संक्रांति: सूर्य देव जब-जब अपना राशि परिवर्तन करते हैं, तो उसे संक्रांति कहा जाता है। इस प्रकार, सूर्य ग्रह के वृश्चिक राशि में प्रवेश करने को वृश्चिक संक्रांति कहते हैं।  

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह (11 नवंबर से 17 नवंबर, 2024) पड़ने वाले ग्रहण और गोचर

ज्योतिष में ग्रहण और गोचर का विशेष महत्व माना गया है क्योंकि प्रत्येक महत्वपूर्ण भविष्यवाणी करने से पहले ग्रहों की चाल, स्थिति और दशा का गहन विश्लेषण किया जाता है। इसके बाद ही भविष्यवाणी प्रदान की जाती है। अगर हम बात करें नवंबर के इस सप्ताह में होने वाले ग्रहण और गोचर की, तो इस दौरान एक बड़ा ग्रह अपनी स्थिति में बदलाव करेगा जबकि एक ग्रह का गोचर होने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इन ग्रहों के बारे में। 

शनि कुंभ राशि में मार्गी (15 नवंबर 2024 ): न्याय के देवता और कर्मफल दाता शनि महाराज 15 नवंबर 2024 की शाम 05 बजकर 09 मिनट पर कुंभ राशि में वक्री से मार्गी होने जा रहे हैं। 

सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर (16 नवंबर 2024): आत्मा के कारक सूर्य देव 16 नवंबर 2024 की सुबह 07 बजकर 16 मिनट पर तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे।  

इस सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाश

साप्ताहिक राशिफल के इस ख़ास ब्लॉग में आपको नवंबर के इस सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाशों की जानकारी भी दी जा रही है ताकि आप अपना काम समय रहते हुए पूरा कर सकें। 

तिथि दिनपर्वराज्य
15 नवंबर 2024शुक्रवारगुरु नानक जयंतीसभी राज्य सिवाय आंध्र प्रदेश, बिहार, दादरा और नागर हवेली, दमन और दिऊ, गोवा, कर्नाटक, केरल, मणिपुर, मेघालया, उड़ीसा, पांडिचेरी, सिक्किम, तमिलनाडु और त्रिपुरा
15 नवंबर 2024शुक्रवारकार्तिक पूर्णिमा उड़ीसा और तेलंगाना

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

11 से 17 नवंबर के बीच विवाह मुहूर्त

तारीख़ एवं दिनमुहूर्तनक्षत्रतिथि
12 नवंबर 2024, मंगलवारशाम 04 बजकर 04 मिनट से शाम 07 बजकर 10 मिनट तकउत्तराभाद्रपदद्वादशी
13 नवंबर 2024, बुधवारदोपहर 03 बजकर 26 मिनट से रात 09 बजकर 48 मिनट तकरेवतीत्रयोदशी
16 नवंबर 2024, शनिवाररात 11 बजकर 48 मिनट से 17 नवंबर की सुबह 06 बजकर 45 मिनट तकरोहिणीद्वितीया
17 नवंबर 2024, रविवारसुबह 06 बजकर 45 मिनट से 18 नवंबर की सुबह 06 बजकर 46 मिनट तकरोहिणी, मृगशिराद्वितीया, तृतीया

इस सप्ताह के अन्नप्राशन मुहूर्त 

जो माता-पिता अपनी संतान का अन्नप्राशन संस्कार नवंबर के इस सप्ताह में संपन्न करने की सोच रहे हैं, तो यहां हम आपको शुभ मुहूर्त की जानकारी दे रहे हैं।  

तिथि मुहूर्त
11 नवंबर 2024, सोमवारसुबह 09:57 से दोपहर 12:00 तक
13 नवंबर 2024, बुधवारदोपहर 13:35 से शाम 16:27 तकशाम 18:03 से रात 22:13 तक
14 नवंबर 2024, गुरुवारसुबह 07:26 से 11:49 तक

इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारे

11 नवंबर 2024: टॉम बैंटन, संदली सिन्हा, जॉनी वॉकर 

12 नवंबर 2024: रयान गोस्लिंग, अमजद खान, राधा मिशेल

13 नवंबर 2024: आर्यन खान, हरमन बावेजा

14 नवंबर 2024: ममता मोहनदास

15 नवंबर 2024: दलजीत कौर, एशले मिशेल गोमेज़

16 नवंबर 2024: सना मरीन

17 नवंबर 2024: ऐरॉन फिंच, चंदा कोचर

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

साप्ताहिक राशिफल 11 नवंबर से 17 नवंबर, 2024

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह आपको अपने काम पर, एकाग्रता बरक़रार रखने में दिक़्क़त महसूस हो सकती है। क्योंकि इस….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

ये सप्ताह आपके प्यार और रोमांस के नज़रिए से, काफ़ी विवादास्पद रहने वाला है। इसलिए इस दौरान….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके बार-बार खाने की आदत, आपको परेशानी दे सकती है। इसलिए इस बात को समझें….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

प्रेम जीवन में आ रही परेशानियां दूर होंगी, क्योंकि इस सप्ताह आप अपने लवमेट के साथ मिलकर हर….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

एक्सरसाइज या योग को अपने जीवन का हिस्सा, इस दौरान आप बना सकते हैं। क्योंकि इस समय कई ग्रह….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

यदि आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं तो, इस सप्ताह आपको प्रेम जीवन में बहुत अच्छे परिणामों की प्राप्ति….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपनी दृष्टि में सकारात्मकता लेते हुए, जो धुंध आपके चारों तरफ़ छाई हुई है, उसे स्वंय…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

सिंगल जातकों को इस सप्ताह किसी भी ख़ास व्यक्ति के प्रति अपनी दिल कि भावनाओं को लेकर….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको, अपने शरीर को आराम देने की ज़रूरत होगी। क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

संभव है कि प्रेमी और आपको किसी कारणवश इस सप्ताह, एक दूसरे से दूर रहना पड़े। ऐसे में अपने……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

इस हफ्ते आपकी मानसिक स्थिति काफी बेहतर होगी, क्योंकि आप इस दौरान हर प्रकार के तनाव से….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

इस सप्ताह कई योग बनेंगे और आपको कई ऐसे अवसर प्राप्त होंगे, जब आप अपने प्रेम जीवन को और….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

ये सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से, बहुत अच्छा कहा जा सकता है। इस दौरान सेहत के प्रति आपकी लगन, आपको…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्रेम में पड़े जातक अपने प्रेमी संग, खुलकर संवाद कायम करने में सफल होंगे। जिसके….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

स्वास्थ्य के लिहाज़ से, इस समयावधि में आप प्राणायाम करके अपनी कई परेशानियों को दूर कर…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह एकतरफ़ा प्रेम में पड़े जातकों को, प्रियतम के समक्ष अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आप अत्यधिक भावनात्मक दिखाई देंगे, जिसके कारण आपको अपनी भावनाओं पर क़ाबू…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको ये बात समझने की सबसे अधिक ज़रूरत होगी कि किसी से तभी दोस्ती करें, जब…..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

पूर्व के हफ्ते में अपच, जोड़ों के दर्द, सिर दर्द जैसी समस्याओं को लेकर, जो जातक अब तक कोताही बरत….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

आपकी राशि के लोग दिल फेंक स्वभाव के व्यक्ति होते हैं, और इस सप्ताह आपका यही स्वभाव आपके….(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

रक्तचाप, मधुमेह या मोटापे के मरीज़ों को, इस सप्ताह अपना ख़ास ख़याल रखने और सही व समय के अनुसार…. (विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

यदि आपके और प्रेमी के बीच लंबे वक़्त से कोई विवाद चलता आ रहा था तो, उसे आपको इस सप्ताह ही….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह आपकी अत्यधिक मसालेदार और तले-भुने भोजन करने की आदत, आपको स्वास्थ्य कष्ट दे सकती है जिसके…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह यदि आप अपने प्रेम संबंधों में मजबूती चाहते हैं तो, आपको अपने रिश्ते से अहम भाव को….(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. नवंबर में सूर्य का गोचर कब होगा? 

सूर्य देव 16 नवंबर 2024 को तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे।

2. शनि ग्रह की राशि कौन सी है?

राशि चक्र में मकर और कुंभ के स्वामी शनि देव हैं। 

3. देवउठनी एकादशी 2024 में कब है?

इस साल देवुत्थान एकादशी 12 नवंबर 2024, मंगलवार के दिन है।