साप्ताहिक राशिफल 8 से 14 मार्च 2021: आने वाला सप्ताह बदल देगा आपकी किस्मत

वैदिक ज्योतिष में ग्रहों की चाल का व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। यदि ग्रह मजबूत योग बना रहे हैं, तो जातक को शुभ फल देंगे। परंतु यदि ग्रह कमजोर योग बना रहे है, तो आपको जीवन में कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है। ऐसे में मार्च महीने का दूसरा सप्ताह ज्योतिषीय गणना के अनुसार कैसा रहने वाला आइए जानते है। 

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़े

मेष राशि

मेष राशि वाले जातकों को इस सप्ताह ज्यादा ऊर्जावान बने रहने की जरूरत है। आपकी यह ऊर्जा आपके लिए लाभ के दरवाजे खोल सकती है। धन से जुड़ा किसी भी तरह का जोखिम ना लें, वरना परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

उपाय: मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें। 

वृषभ राशि

वृषभ राशि वाले जातकों को इस सप्ताह सब के साथ हंसी-मजाक करने और लोगों के साथ अच्छा समय गुजारने का मौका मिलेगा। लेकिन इस बात का ध्यान रखें, की अपनी पर्सनल लाइफ को सबके साथ शेयर ना करें । 

उपाय– शुक्रवार के दिन मां संतोषी की पूजा करें। 

मिथुन राशि

मिथुन राशि वाले जातकों को इस सप्ताह मिले-जुले परिणाम प्राप्त होंगे। प्यार में पड़े जातकों को प्रेमी के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिल सकता है। लेकिन शादीशुदा जातकों के लिए यह सप्ताह उम्मीदों जितना अच्छा नहीं रहने वाला है। 

उपाय बुधवार के दिन छोटी कन्याओं को भोजन कराएं। 

कर्क राशि

कर्क राशि वाले जातकों को इस सप्ताह धन लाभ होने के योग बन रहे है, हो सकता पुराना रुका हुआ या फंसा हुआ पैसा आपको मिल जाएं। इस सप्ताह आपको संभलकर गाड़ी चलाने की सलाह है। 

उपाय- सोमवार के दिन शिव जी को जल चढ़ाएं। 

सिंह राशि

सिंह राशि वाले इस सप्ताह अधिक काम  की ज़िम्मेदारी के कारण ज्यादा व्यस्त रह सकते है। 

ज्यादा काम आपका मानसिक तनाव बढ़ा सकता है। आपको अपने प्रेमी के साथ भी समझदारी से पेश आने की जरूरत है, वरना दोनों के बीच दूरियां बढ़ सकती हैं। 

उपाय – रविवार को सूर्यदेव की उपासना करें।

कन्या राशि

कन्या राशि वाले जातक इस सप्ताह धन की बचत पर ध्यान जरूर दें। इस सप्ताह आप अपने परिवार वालों के साथ हँसी-मज़ाक भरा जीवन जीते नजर आएँगे। ऐसा माहौल घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बनाए रखेगा। 

उपाय- बुधवार के दिन आदित्यहृदय स्तोत्र का पाठ करें । 

सप्ताह को और खुशनुमा बनाने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें बात

तुला राशि

तुला राशि के जातक इस सप्ताह यदि विदेश से जुड़ा व्यापार कर रहे हैं, तो आपको नए स्रोतों से जुड़ने और उनसे लाभ प्राप्त करने का मौका मिलेगा। प्रेमी जतकों को इस सप्ताह अपने साथी के व्यवहार से थोड़ा मानसिक तनाव महसूस हो सकता है। 

उपाय- ‘ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः’ का जाप करें । 

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वाले जातक इस सप्ताह अपने प्रेमी के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। यह सप्ताह आप दोनों के लिए यादगार रहने वाला है। पहले से चल रही कोई स्वास्थ्य समस्या से भी इस सप्ताह हो सकता है आपको निजात मिल जाए। 

उपाय-  रोजाना कृष्ण जी की पूजा करें। 

धनु राशि

धनु राशि वाले इस सप्ताह अपने खाने पीने का विशेष ध्यान दें। हो सकता है गलत खाने-पीने के कारण आपको को पेट से जुड़ी को परेशानी हो जाएं। विद्यार्थियों का मन इस सप्ताह पढ़ाई में कम लगेगा। वह पूरे सप्ताह जमकर पार्टी कर सकते हैं।

उपाय-  बृहस्पतिवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करें। 

मकर राशि

मकर राशि वाले जातक यदि इस सप्ताह घर से जुड़ा कोई निवेश करने का मन बना पर हैं, तो यह सप्ताह सामान्य से बेहतर रहने की उम्मीद है।इस सप्ताह किया गया निवेश आपके लिए फ़ायदेमंद हो सकता है। 

उपाय-  शिव मंदिर में जाकर गरीबों को दान करें। 

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा परेशानियों भरा रह सकता है। हो सकता है आपको अपने परिवार या रिश्तेदार की तरह से कोई अशुभ समाचार भी सुनने को मिले। जिसके कारण आप मानसिक तनाव का शिकार हो सकते हैं। 

उपाय-  जरूरतमंदों को उनके जरूरत का सामना दें। 

मीन राशि

मीन राशि वाले जातकों को इस सप्ताह अपने सामान का विशेष ध्यान रखने की ज़रूरत है। प्रेमी जातक इस सप्ताह भरपूर रोमांस का आनंद उठा सकते हैं। शादीशुदा जातकों को भी इस सप्ताह अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा। 

उपाय- बृहस्पतिवार को विष्णु जी की पूजा करें।