साप्ताहिक राशिफल 20-26 जनवरी 2020

जानें किन राशि के जातकों को इस सप्ताह मिलेंगे मनचाहे फल। हमारे साप्ताहिक राशिफल के इस ब्लॉग में आप जान पाएंगे कि यह हफ्ता आपके लिए कैसा रहेगा।

आपका जीवन अच्छी तरह से चलता रहे और आप हर परेशानी से दूर रहें, यह आशा रखते हुए हम हर सप्ताह आपके सामने साप्ताहिक राशिफल के साथ हाज़िर होते हैं। इस सप्ताह ग्रह-नक्षत्रों की चाल आप पर कैसा प्रभाव डालेगी, आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, आपका आर्थिक, सामाजिक, पारिवारिक और प्रेम जीवन कैसा रहेगा? आपके ऐसे सारे सवालों का जवाब आपको हमारे इस लेख में मिलेगा। राशि अनुसार भविष्य जानने से पहले चलिए डालते हैं एक नजर पंचांग पर।

इस सप्ताह का हिंदू पंचांग

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस सप्ताह की शुरुआत माघ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अनुराधा नक्षत्र में होगी। वहीं सप्ताह का अंत माघ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को घनिष्ठा नक्षत्र में होगा। 20 से 26 जनवरी के इस सप्ताह में कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार भी आएँगे, जिनकी जानकारी आपको नीचे दी जा रही है।

षटतिला एकादशीषटतिला एकादशी के दिन लोग भगवान विष्णु की पूजा करते हैं। इस दिन तिल का विशेष महत्व बताया गया है, और 6 प्रकार से तिलों का उपोयग किया जाता है। इनमें तिल से स्नान, तिल का उबटन लगाना, तिल से हवन, तिल से तर्पण, तिल का भोजन और तिलों का दान किया जाता है, इसलिए इसे षटतिला एकादशी व्रत कहा जाता है। षटतिला एकादशी इस सप्ताह 20 जनवरी को मनाई जाएगी।

प्रदोष व्रत (कृष्ण)प्रदोष व्रत को हम त्रयोदशी व्रत के नाम से भी जानते हैं। यह व्रत माता पार्वती और भगवान शिव को समर्पित है। पुराणों के अनुसार इस व्रत को करने से बेहतर स्वास्थ और लम्बी आयु की प्राप्ति होती है। शास्त्रों के अनुसार प्रदोष व्रत एक साल में कई बार आता है। इस सप्ताह 22 जनवरी को प्रदोष व्रत (कृष्ण) मनाई जाएगी।

मासिक शिवरात्रिशिवरात्रि शिव और शक्ति के संगम का एक पर्व है। हिंदू पंचाग के अनुसार हर महीने कृष्ण पक्ष के 14वें दिन को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। यह पर्व उपासक को अपनी इंद्रियों को नियंत्रित करने में मदद करता है। मासिक शिवरात्रि हर महीने मनाई जाती है। इस सप्ताह 23 जनवरी को मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी।

माघ अमावस्या – हिन्दू पंचांग के अनुसार माघ माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली अमावस्या को माघ अमावस्या या मौनी अमावस्या कहते हैं। इस दिन मनुष्य को मौन रहना चाहिए और गंगा, यमुना या अन्य पवित्र नदियों, जलाशय अथवा कुंड में स्नान करना चाहिए। इस दिन स्नान और दान-पुण्य का विशेष महत्व है। इस सप्ताह 24 जनवरी को माघ अमावस्या है।

इसके अलावा इस सप्ताह 23 जनवरी, गुरुवार को सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई जाएगी और 26 जनवरी, रविवार को देशभर में 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा।

ग्रहों का गोचर

सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा वृश्चिक राशि में स्थित होगा और इसके बाद धनु, मकर और कुंभ राशियों में गोचर करेगा। सप्ताह का अंत कुम्भ राशि में चंद्र के गोचर से होगा। चंद्रमा के अलावा इस सप्ताह 24 जनवरी, शुक्रवार को शनि का मकर राशि में गोचर होगा। इसीलिए इन ग्रहों के गोचर का सम्मलित प्रभाव सभी राशि के जातकों पर इस सप्ताह देखने को मिलेगा।

शेयर बाजार की भविष्यवाणी 

इस सप्ताह की शुरुआत में ऑटोमोबाइल्स, एनर्जी, गैस और पेट्रोलियम क्षेत्र की कंपनियों में निवेश के चलते बाजार में सुधार आएगा। वहीं सप्ताह के मध्य में तेजड़िये फार्मा, चिकित्सा, पूंजीगत वस्तुएँ और निर्यात सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में दिलचस्पी दिखाएँगे और बाजार को सकारात्मक बनाए रखेंगे, जिसके बाद मंदड़ियों की पकड़ को भी नकारा नहीं जा सकता। वहीँ सप्ताह के अंत में कुंभ और मीन राशि के जातक शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग करने से बचे।

 सेंसेक्स निफ्टी की भविष्यवाणी जानने के लिये यहां क्लिक करें

जन्मदिन विशेष

जनवरी 2020 के इस सप्ताह में कुछ जानी मानी हस्तियां अपना जन्मदिन मनाएंगी। इन लोगों के बारे में नीचे जानकारी दी जा रही है। हमारी ओर से इन सभी को जन्मदिन की हार्दिक शुभ कामनाएं। शख्सियतों का जन्मदिन

21 जनवरी – हिंदी फिल्मों के वर्सेटाइल एक्टर “सुशांत सिंह राजपूत” का जन्मदिन। इन्होंने टीवी इंडस्ट्री में भी अपने अभिनय से खूब नाम कमाया और दर्शकों का मनोरंजन किया।

22 जनवरी- हिंदी और साउथ फिल्मों की मशहूर अदाकार नम्रता शिरोडकर का जन्मदिन

जनवरी के इस सप्ताह का राशिफल पढ़ें और जानें क्या कहते हैं आपके सितारे।

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें: चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष राशि 

मंगल के स्वामित्व वाली मेष राशि के जातकों के अष्टम, नवम, दशम और एकादश भाव इस सप्ताह चंद्र गोचर के चलते सक्रिय रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में जब चंद्रमा आपके अष्टम भाव में होगा तो आपको अनचाहे खर्चे करने पड़ सकते हैं, इस समय आपको आर्थिक मामलों में बहुत…आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल:

मेष राशि के जो जातको प्रेम संबंधों में पड़े हैं उनके लिये यह सप्ताह बहुत लाभदायक रहने वाला है। इस सप्ताह आप अपने लवमेट के साथ…आगे पढ़ें 

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के जीवन में कुछ चुनौतियां इस सप्ताह आ सकती हैं। परिवार के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में भी आपको इस महीने संभलकर चलना होगा। सप्ताह की शुरुआत सप्तम भाव में चंद्रमा के गोचर से होगी। सप्तम भाव साझेदारियों और विवाह का होता है। इस भाव में चंद्र के गोचर के दौरान आपका जीवनसाथी…आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल: 

इस सप्ताह वृषभ राशि के वो जातक जो किसी से प्रेम करते हैं, प्यार का इजहार करने की हिम्मत जुटा सकते हैं। हालांकि सामने वाले से आपको सकारात्मक जवाब मिले इसकी…आगे पढ़ें

मिथुन राशि 

आपको इस सप्ताह की शुरुआत में बहुत सोच समझकर रहना होगा क्योंकि इस दौरान चंद्र देव आपके षष्ठम भाव में विराजमान होंगे। चंद्र की यह स्थिति बताती है कि कार्यक्षेत्र में किसी सहकर्मी के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है और इससे आपकी छवि भी खराब हो सकती है। आपके किसी …आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल: 

आप अपने लवमेट को खुश करने के लिये इस सप्ताह बहुत कुछ कहने की कोशिश करेंगे लेकिन कह नहीं पाएंगे। हालांकि आपका साथी आपके हावभावों को समझ जाएगा और आपके…आगे पढ़ें

कर्क राशि

चंद्र देव इस सप्ताह आपके पंचम, षष्ठम, सप्तम और अष्टम भावों में गोचर करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिये अनुकूल रहेगी, इस समय आपके बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। स्कूल में बच्चों का अच्छा प्रदर्शन घर के माहौल को भी सकारात्मक बनाएगा। चंद्रमा जब आपके षष्ठम भाव में गोचर करेगा तो आपको …आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल:

कर्क राशि के प्रेमी जातकों को उनके लवमेट की ओर से कोई गिफ्ट इस सप्ताह मिल सकता है। यदि आपका संगी आपसे दूर रहता है तो इस सप्ताह…आगे पढ़ें 

सिंह राशि

आपके लिये इस सप्ताह की शुरुआत सुख भाव यानि चतुर्थ भाव में चंद्र के गोचर से होगी। इसके बाद चंद्र देव आपके पंचम, षष्ठम और सप्तम भाव में गोचर करेंगे। चूंकि सप्ताह की शुरुआत में चंद्रदेव आपके चतुर्थ भाव में विराजमान होंगे इसलिये आपकी माता को इस दौरान विशेष लाभ होगा। यदि आपकी माता जॉब करती हैं तो इस समय … आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल:

इस राशि के जातकों का प्रेम जीवन इस सप्ताह दुविधाओं से भरा रह सकता है। इस सप्ताह आपको महसूस हो सकता है कि आपका लवमेट आपके प्रति निष्ठावान नहीं है। वहीं आपके लवमेट को…आगे पढ़ें

कन्या राशि

इस सप्ताह मन के कारक ग्रह चंद्रमा का गोचर आपके तृतीय, चतुर्थ, पंचम और षष्ठम भाव में होगा। सप्ताह की शुरुआत में आपको कुछ चुनौतियाों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा हो सकता है कि आप आर्थिक संकट में हों और आपके छोटे भाई-बहन…आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल:

आपके लवमेट के स्वभाव में इस सप्ताह नकारात्मक परिवर्तन हो सकते हैं। अपने साथ हुए किसी दुर्व्यवहार का कारण वो आपको…आगे पढ़ें

तुला राशि

इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर आपके द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पंचम भाव में होगा। सप्ताह की शुरुआत द्वितीय भाव में चंद्रमा के गोचर से होगी, काल पुरुष की कुंडली में यह स्थान वृषभ राशि का होता है और इससे धन और आपके परिवार के बारे में विचार किया जाता है। इस भाव में चंद्र के गोचर के चलते आपके परिवारिक …आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल:

प्रेमी जातकों के जीवन में इस सप्ताह कई ऐसे पल आएंगे जिनका इंतजार आप लंबे समय से था। इस राशि के प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिये यह सप्ताह यादगार रहने वाला है। यदि आप अपने लवमेट को…आगे पढ़ें

वृश्चिक राशि 

इस सप्ताह चंद्र के गोचर के चलते आपके प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ भाव सक्रिय अवस्था में रहेंगे। सप्ताह के आरंभ में आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहना होगा। यदि घर से बाहर रहते हैं तो बाहर खाना खाने से बचें। इस समय आपको शरीर के…आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल:

यह सप्ताह प्रेम प्रसंगों के लिये मिलाजुला रहने की उम्मीद। जहां एक तरफ आप अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिये अपने संगी का समय चाहेंगे वहीं आपका संगी…आगे पढ़ें

धनु राशि 

इस सप्ताह आपकी राशि से द्वादश, प्रथम, द्वितीय और तृतीय भावों में चंद्र का गोचर होगा। सप्ताह की शुरुआत में जब चंद्रमा आपके द्वादश भाव में होगा तो आपको लंबी दूरी की यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। इसके साथ ही आपको इस समय अपने पैसे को निवेश करने में…आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल:

यह सप्ताह इस राशि के प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिये उलझनों से भरा रह सकता है। यदि आप किसी से प्यार करते हैं तो उनके लिये आपके प्यार में इजाफा होगा लेकिन हो सकता है कि आपका लवमेट आपको…आगे पढ़ें

मकर राशि 

इस सप्ताह चंद्रमा के गोचर के चलते आपके एकादश, द्वादश, प्रथम और द्वितीय भाव सक्रिय अवस्था में रहेंगे और इन्हीं भावों के गुणों के अनुसार आपको फलों की प्राप्ति होगी। सप्ताह की शुरुआत में जब चंद्र देव आपके एकादश भाव में होंगे तो आपके भाई-बहनों में से कोई…आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल:

प्रेम के रिश्ते में ईमानदार रहने की आपको जरुरत है। इस सप्ताह आपका दिमाग भटक सकता है और आप अपने लवमेट से ज्यादा किसी और में दिलचस्पी ले सकते हैं। इसके साथ ही कुछ जातकों के…आगे पढ़ें

कुम्भ राशि 

इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपकी राशि से दशम भाव में रहेगा। दशम भाव में चंद्रमा के गोचर के चलते कार्यक्षेत्र में आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी। यदि आप अपनी मनपसंद की जगह पर तबादला चाहते थे तो आपको इसमें सफलता मिल सकती है। वहीं आपके काम को…आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल:

प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों के लिये यह सप्ताह वैसे तो सामान्य रहने की उम्मीद है, लेकिन लवमेट के परिवार के किसी सदस्य से इस दौरान आपका झगड़ा हो सकता है। हालांकि…आगे पढ़ें

मीन राशि  

इस सप्ताह चंद्रमा आपके नवम, दशम, एकादश और द्वादश भावों में गोचर करेगा। सप्ताह की शुरुआत नवम भाव में चंद्रमा के गोचर से होगी। इस दौरान इस राशि के छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। किसी शिक्षक के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है। वहीं इस राशि के नौकरी पेशा लोगों के काम को भी इस दौरान…आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल:

प्रेम संबंधों के लिये यह सप्ताह अनुकूल रहने की संभावना है। इस सप्ताह आपका प्रेमी आपके गुस्से को अपने प्यार से शांत करता नजर आएगा। आपको भी अहसास होगा की आपका लवमेट…आगे पढ़ें

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *