साप्ताहिक राशिफल (10 अप्रैल से 16 अप्रैल 2023): किन राशियों को इस हफ़्ते मिलेगा भाग्य का साथ!

साप्ताहिक राशिफल अप्रैल 2023: साप्ताहिक राशिफल 10 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल के साथ एक बार फिर हम हाज़िर हैं। एस्ट्रोसेज के इस ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे कि 10 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आ रहा है। इस राशिफल से आप जान सकेंगे कि इस सप्ताह को बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए? जिससे यह सप्ताह आपके लिए लाभदायक साबित हो सके। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

साप्ताहिक राशिफल 10 अप्रैल से 16 अप्रैल, 2023: राशि अनुसार राशिफल और उपाय 

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत अर्थात 10 और 11 अप्रैल की अवधि कुछ हद तक कमज़ोर रह सकती है। विशेषकर 10 अप्रैल की दोपहर 1:40 तक का समय कुछ चिंताएं और परेशानियां देने का काम कर सकता है। इस दौरान भाई-बंधुओं के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने जरूरी होंगे। हालांकि, 10 अप्रैल की दोपहर के बाद परिस्थितियां थोड़ी बेहतर होंगी और 11 अप्रैल की दोपहर 1:00 बजे के बाद आपको काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम मिलने लगेंगे।

12 और 13 अप्रैल के दिन आपके लिए अच्छे साबित होंगे। हालांकि, इस अवधि में कुछ खर्चे हो सकते हैं लेकिन पैसों का इंतजाम हो जाने के कारण आप मानसिक रूप से संतुष्टि का अनुभव कर सकेंगे। 12 अप्रैल की दोपहर तक का समय निजी संबंधों के लिए कुछ कमज़ोर रह सकता है। लेकिन दोपहर के बाद का समय काफ़ी अच्छा प्रतीत हो रहा है। 13 अप्रैल की दोपहर के बाद आपको अत्यधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस दौरान संतान पक्ष को लेकर कुछ चिंताएं भी रह सकती हैं।

14 और 15 अप्रैल के दिन आप काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस समय आपके अधिकांश प्रयास सफल हो सकते हैं। आपकी मेहनत रंग ला सकती है। उच्चाधिकारियों के साथ आपके संबंध और बेहतर हो सकते हैं। आपके मित्र और शुभचिंतक आपके कार्यों की प्रशंसा करते हुए नजर आएंगे। हालांकि, चापलूस लोगों से सावधान रहने की सलाह हम आपको देना चाहेंगे। सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 16 अप्रैल का दिन कई उपलब्धियां  लेकर आ सकता है लेकिन किसी भ्रम या गलतफहमी में आकर कोई बड़ा निर्णय लेने से बचें।

उपाय: मंदिर में चने की दाल का दान करें।

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरूआत अर्थात 10 और 11 अप्रैल का दिन, विशेषकर 11 अप्रैल की दोपहर तक का समय काफ़ी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। इस अवधि में किसी प्रियजन से मिलकर आप प्रसन्नता का अनुभव करेंगे। साथ ही, जातकों को कार्य या फिर व्यवसाय से जुड़े कुछ प्रपोजल्स भी मिल सकते हैं। मित्रों और भाइयों का अच्छा सहयोग इस अवधि में मिलने की संभावना है।

11 अप्रैल की दोपहर से लेकर 13 अप्रैल की शाम तक का समय तुलनात्मक रूप से कुछ कमज़ोर परिणाम दे सकता है। विशेषकर 12 अप्रैल की दोपहर तक का समय आपको स्वास्थ्य के मामले में सतर्क रहने का संकेत कर रहा है। इस दौरान विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं। यदि संभव हो, तो इस अवधि में यात्राओं से बचें या फिर बेहतर होगा कि आप स्वयं के वाहन की बजाय कोई किराए के वाहन से यात्रा करें क्योंकि आपका वाहन परेशानी दे सकता है जिसमें कुछ खर्चे भी आ सकते हैं।

13 अप्रैल की शाम से लेकर 15 अप्रैल की शाम तक का समय पुरानी समस्याओं से निजात दिलाने का काम कर सकता है। शासन-प्रशासन से जुड़े कामों को संपन्न करने के लिए 13 अप्रैल का दिन अच्छा प्रतीत हो रहा है। वहीं, 14 अप्रैल का दिन निजी संबंधों में काफ़ी हद तक अनुकूलता देने का काम कर सकता है। इस अवधि में प्रियजन के साथ समय बिताने का अच्छा मौका मिलेगा और साथ ही, आमोद प्रमोद और मनोरंजन के अवसर भी मिल सकते हैं। वहीं, सप्ताह का अंतिम दिन मिला-जुला रह सकता है। यदि दूर के स्थान जैसे कि विदेश इत्यादि से जुड़ा कोई काम है तो उस मामले में सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। बाकी के मामलों के लिए दिन कुछ खर्चे लेकर आ सकता है।

उपाय: किसी बुजुर्ग को दूध और चावल का भोजन कराएं और उनका आशीर्वाद लें।

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए चंद्रमा के गोचर को देखते हुए हम सप्ताह की शुरुआत को सामान्य तौर पर अच्छा कह सकते हैं। लेकिन 10 अप्रैल को दोपहर 1:40 तक चंद्रमा नीच अवस्था में होंगे और उन पर शनि ग्रह का प्रभाव भी रहेगा। ऐसी स्थिति में आर्थिक मामलों में कोई जोखिम नहीं लेना है तथा परिजनों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की कोशिश भी करनी है। सप्ताह की शुरुआत अर्थात 10 और 11 अप्रैल के दिन आपको अच्छे परिणाम देंगे। 

12 और 13 अप्रैल का दिन आपको औसत से बेहतर परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। हालांकि, इस अवधि में कुछ कठिनाइयां रह सकती हैं, लेकिन कामों में सफलता मिलने की अच्छी संभावनाएं हैं। संतान या फिर विदेश से संबंधित मामलों के लिए 12 अप्रैल की दोपहर के बाद का समय सकारात्मक रह सकता है। इस दौरान आप कोई लक्ज़री वस्तु भी खरीद सकते हैं।

14 और 15 अप्रैल का समय तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकता है। ऐसे में, काम में किसी भी तरह की जल्दबाजी करने से बचें। किसी मुद्दे पर घर-परिवार के सदस्यों की राय जानना और अपनाना उचित रहेगा। इस समय पारिवारिक सदस्यों की भावनाओं के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना होगा। मौसम के बदलाव का असर आप पर भी देखने को मिल सकता है। 14 अप्रैल के दिन आपको किसी भी तरह का आर्थिक जोखिम न उठाने की सलाह दी जाती है। सप्ताह का अंतिम दिन आपको काफ़ी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है, लेकिन आपको उपलब्धियां हासिल करने के लिए नैतिकता को नजरअंदाज करने से बचना होगा। 

उपाय: घर के किसी पितृ पुरुष के निमित्त गरीबों की मदद करना आपके लिए शुभ साबित होगा।

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत अर्थात 10 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल की दोपहर तक का समय आपको मिले जुले परिणाम दे सकता है। इस अवधि में आपका झुकाव अध्यात्म की तरफ हो सकता है। साथ ही, आप नए-नए मित्र भी बना सकते हैं। हालांकि, इस दौरान बने मित्रों में से कुछ मित्र ऐसे भी हो सकते हैं जो भविष्य में आपका दिल दुखाने का काम कर सकते हैं। अतः इस समय मित्रों का चयन बहुत सावधानीपूर्वक करना होगा। इस राशि के छात्र थोड़ी सी एक्स्ट्रा मेहनत करके यदि पढ़ाई पर फोकस कर पाएंगे तो यह समय शिक्षा संबंधी मामलों के लिए अच्छे परिणाम लेकर आ सकता है।

11 अप्रैल की दोपहर से लेकर 13 अप्रैल की शाम तक का समय अनुकूल रहेगा। इस समय आपको माता-पिता और अन्य वरिष्ठों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त होगा। आप अपनी मेहनत के कारण सफलता प्राप्त करने में कामयाब होंगे। प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं के लिए भी यह अवधि काफ़ी अच्छी कही जाएगी। यदि शासन-प्रशासन से जुड़ा कोई मामला है या कोर्ट-कचहरी से संबंधित कोई काम है तो उन मामलों में भी आपके काम बनने की संभावना है।

13 अप्रैल की शाम से लेकर 15 अप्रैल की शाम तक का समय आपके लिए सकारात्मक रह सकता है। इस राशि के व्यापार करने वाले जातक इस दौरान कुछ अच्छे व्यापारिक फैसले ले सकते हैं। आर्थिक मामलों और घर परिवार से संबंधित निर्णयों के लिए भी यह अवधि अच्छी कही जाएगी। विशेषकर 13 अप्रैल का दिन परिजनों से संबंधित मामलों में तुलनात्मक रूप से अच्छे परिणाम दे सकता है। सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 16 अप्रैल का दिन थोड़ा कमज़ोर रह सकता है। अतः इस दिन सभी महत्वपूर्ण निर्णयों को टालना ही उचित होगा।

उपाय: दया और परमार्थ के भाव को बढ़ावा दें तथा किसी गरीब बच्चे को पढ़ाई की सामग्री भेंट करें। 

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत थोड़ी सी कमज़ोर रह सकती है, विशेषकर 11 अप्रैल की दोपहर तक का समय क्योंकि इस अवधि में आपके द्वादश भाव के स्वामी चंद्रमा नीच के होकर चतुर्थ भाव में रहेंगे। इसके परिणामस्वरूप, नीच का चंद्रमा आपको अप्रसन्न करने का काम कर सकता है या फिर आप किसी बात को लेकर उदास नज़र आ सकते हैं। साथ ही, कुछ बेवजह के खर्चे भी संभावित है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि धन कमाने के लिए किसी भी तरह का कोई शॉर्टकट न अपनाएं। यह अवधि प्रेम संबंधों के लिए भी ठीक नहीं कही जा सकती है।

11 अप्रैल की दोपहर से लेकर 13 अप्रैल की शाम तक का समय आपको बेहतर परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। इस समय आपको अपने पसंद के काम करने के मौके मिलेंगे। ऐसे में, आप अपने शौक और मनोरंजन को पूरा करने में कामयाब रह सकते हैं। इस वजह से आप अधिक प्रसन्न दिखाई दे सकते हैं। स्वजनों और मित्रों के साथ समय बिताने के अवसर भी मिल सकते हैं। विशेषकर 12 अप्रैल की दोपहर से लेकर 13 अप्रैल की दोपहर तक का समय आपको मनोरंजन के मौके देगा। साथ ही, किसी बड़े और महत्वपूर्ण कार्य को सफल बनाने में भी यह अवधि मददगार साबित हो सकती है।

13 अप्रैल की शाम से लेकर 15 अप्रैल की शाम तक का समय अनुकूल परिणामों का पिटारा लेकर आ रहा है। यह अवधि आपको धन और कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में भी सहयोग कर सकती है। विशेषकर किसी को उधार दिए हुए पैसे वापस लेने हैं तो इस दौरान वह आपको वापस मिल सकते हैं। कुछ अप्रत्याशित लाभ भी प्राप्त होने के योग हैं। यदि पिछले दिनों कोई स्वास्थ्य समस्या रही है, तो इस समय उसके ठीक होने के आसार हैं। सप्ताह का अंतिम दिन आपको मिले जुले परिणाम दे सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि व्यर्थ के कार्य करने के बजाय धार्मिक या आध्यात्मिक कार्यों में मन लगाएं।  

उपाय: भगवान भोलेनाथ का दूध से रुद्राभिषेक करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कन्या राशि

कन्या राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत औसत से बेहतर परिणाम दे सकती है। विशेषकर 11 मार्च की दोपहर तक का समय आत्मविश्वास बनाए रखने की स्थिति में अच्छी सफलता लेकर आ सकता है। इस दौरान भाई-बंधुओं और पड़ोसियों से भी अच्छा सहयोग मिलेगा। हालांकि, आपको अति आत्मविश्वासी होने से बचने की सलाह दी जाती है। ऐसा करने से न केवल अनुकूल परिणाम मिलने के योग मजबूत होंगे बल्कि अच्छी खबरें भी सुनने को मिल सकती हैं। यह अवधि घर की साज-सज्जा के लिए भी उपयुक्त रहेगी।

11 अप्रैल की दोपहर से लेकर 13 अप्रैल की शाम तक का समय मिले-जुले परिणाम दे सकता है। 12 अप्रैल के दिन आपको अपनी वाणी पर संयम रखने की जरूरत होगी, विशेष रूप से जब आप घर-परिवार के सदस्यों और लाइफ पार्टनर के साथ संवाद कर रहे हों। उस समय आपको शब्दों का चयन बहुत सोच-समझकर करना होगा। 12 अप्रैल की दोपहर से लेकर 13 अप्रैल की दोपहर तक की अवधि में आपका झुकाव धर्म और अध्यात्म के प्रति होगा जिससे आपको मानसिक शांति की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही, पिता के माध्यम से अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ प्रतीत हो रहा है।

13 अप्रैल की शाम से लेकर 15 अप्रैल की शाम तक का समय अच्छे परिणाम देने वाला रह सकता है। हालांकि, इस समय आप अधिक बचत नहीं कर पाएंगे। लेकिन आमदनी के स्रोत भली प्रकार से अपना काम कर सकते हैं यानी कि लाभ मिलने की अच्छी संभावनाएं रहेगी। आप अपने मित्रों और स्वजनों पर भी धन खर्च कर सकते हैं। 14 अप्रैल का दिन आपको कुछ विशेष उपलब्धियां देने का काम कर सकता है। पिछले दिनों किए गए किसी कार्य का प्रतिफल यदि अभी तक नहीं मिला है तो अब उसके मिलने की उम्मीद है। सप्ताह का अंतिम दिन अच्छे परिणाम देने की कोशिश कर सकता है। हालांकि, इस दिन कोई बड़ा रिस्क लेने से बचने की सलाह आपको दी जाती है। 

उपाय: मांस-मदिरा आदि से दूरी बनाए रखें तथा मंदिर में पीले फल दान करें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

तुला राशि

तुला राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत औसत से बेहतर परिणाम दे सकती है। हालांकि, 11 अप्रैल की दोपहर तक आपके करियर भाव के स्वामी चंद्रमा नीच अवस्था में होंगे और इसके परिणामस्वरूप कामों में कुछ विलंब या व्यवधान आने की संभावना है। लेकिन इस अवधि के बाद के सभी कार्यों के पूरे होने के योग हैं। आने वाले समय को लेकर आप कुछ योजनाएं भी बना सकते हैं। यह जातक घर-परिवार और सामाजिक कार्यों में व्यस्त नज़र आ सकते हैं। हालांकि, इस बात का ख्याल रखें कि इस दौरान आपको ऐसा कोई भी काम नहीं करना है जिससे कोई आप पर उंगली उठा सके।

11 अप्रैल की दोपहर से लेकर 13 अप्रैल की शाम तक का समय काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है। आपका आत्मविश्वास और आपकी मेहनत इस समय अधिकांश मामलों में आपको सफलता दिलाने का काम कर सकती है। आपकी कार्यशैली से लोग प्रभावित होंगे। विशेषकर 12 अप्रैल की दोपहर बाद का समय आपके लिए सकारात्मक रहेगा। हालांकि, इस दौरान आपको धैर्य के साथ काम करने की आवश्यकता होगी क्योंकि इससे आपको शानदार परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

13 अप्रैल की शाम से लेकर 15 अप्रैल की शाम तक का समय आपके लिए मिला-जुला रह सकता है। इस अवधि में आप अत्यधिक भावुक रह सकते हैं और घर-परिवार के लोगों के साथ कुछ अजीब व्यवहार भी कर सकते हैं। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि अपनी भावनाओं को संतुलित रखते हुए निर्णय लें और आसपास के लोगों के साथ उचित व्यवहार करें। ऐसा करने से आप संतोषप्रद परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। सप्ताह का अंतिम दिन आपके लिए सकारात्मक साबित हो सकता है लेकिन निजी संबंधों में मधुरता बनाए रखने के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचें। 

उपाय: दूध से बनी हुई मिठाई मां दुर्गा के मंदिर में चढ़ाएं।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत अर्थात 11 अप्रैल की दोपहर तक का समय आपको एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। हालांकि, इस अवधि में मन में एक अज्ञात भय सा रह सकता है और स्वास्थ्य थोड़ा कमज़ोर रह सकता है, लेकिन अन्य मामलों के लिए समय अच्छा कहा जाएगा। इस दौरान आपके काम समय पर पूरे होने के योग बन रहे हैं। किसी मांगलिक कार्य में शामिल होने का अवसर भी आपको मिल सकता है और लोगों के साथ आपके संपर्क स्थापित होंगे।

11 अप्रैल की दोपहर से लेकर 13 अप्रैल की शाम तक का समय मिले-जुले परिणाम लेकर आ सकता है। हालांकि, यह अवधि मुख्य रूप से सकारात्मक रहने वाली है। इस दौरान आपको अपनी बातचीत का तरीका काफ़ी स्पष्ट और सुलझा हुआ रखने की जरूरत होगी। ऐसा करने से लोग आपकी बातों से प्रभावित होंगे और आर्थिक तथा पारिवारिक मामलों में भी संतुलन बना रहेगा। इन सब के बावजूद भी आपको व्यर्थ के वाद-विवाद से बचने की आवश्यकता होगी।

13 अप्रैल की शाम से लेकर 15 अप्रैल की शाम तक का समय आपके लिए काफ़ी अनुकूल रह सकता है। यह समय आपके आत्मविश्वास को संतुलित करने का काम करेगा जिसके चलते आप हर कामों को बेहतर ढंग से अंजाम दे सकेंगे। आर्थिक मामलों के लिए भी अवधि अच्छी साबित होगी। हालांकि, कुछ चुनौतियां आपके सामने उत्पन्न हो सकती हैं लेकिन आप उन पर आसानी से विजय प्राप्त कर लेंगे। यदि पिछले समय से स्वास्थ्य कुछ कमज़ोर रहा है, तो यह अवधि आपके स्वास्थ्य को बेहतर करने का काम कर सकती है। सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 16 अप्रैल का दिन तुलनात्मक रूप से थोड़ा नाज़ुक रह सकता है। 

उपाय: नियमित रूप से बरगद की जड़ों में जल चढ़ाना आपके लिए शुभ साबित होगा।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत विशेषकर 11 अप्रैल की दोपहर तक की अवधि थोड़ी कमज़ोर प्रतीत हो रही है। इस दौरान आपको आत्मनिर्भर रहने की जरूरत होगी क्योंकि हो सकता है कि भाई-बंधु और मित्र चाह कर भी आपका सपोर्ट न कर पाएं। इसका मतलब ये नहीं है कि वे आपके प्रति लॉयल नहीं हैं, बल्कि परिस्थितियां ऐसी हो सकती हैं कि वह चाहकर भी आपका सहयोग नहीं कर पाएंगे। इस समय प्रतिस्पर्धी परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं।

11 अप्रैल की दोपहर से लेकर 13 अप्रैल की शाम तक का समय आपको बेहतर परिणाम दे सकता है। हालांकि, बीच-बीच में कुछ समस्याएं देखने को मिल सकती हैं लेकिन कुछ परिणाम अप्रत्याशित रूप से आपके फेवर में आ सकते हैं। कुछ ऐसे काम जिनके होने की उम्मीद आप छोड़ चुके हैं, वह भी इस समय पूरे हो सकते हैं। आर्थिक मामलों के लिए समय अनुकूल प्रतीत हो रहा है। हालांकि आपको आवश्यकता से अधिक भावुक होने से बचने की सलाह दी जाती है।

13 अप्रैल की शाम से लेकर 15 अप्रैल की शाम तक का समय औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है। इस दौरान आर्थिक मामलों में आप बेहद सतर्क नज़र आ सकते हैं और बहुत सोच-विचार करने के पश्चात धन बचाने की कोशिश में लग सकते हैं। घर-परिवार में कोई पुराना मामला नए रूप में सामने आने की संभावनाएं हैं। यदि वह मामला किसी भी तरीके की नकारात्मकता लिए हुए हैं, तो आप सावधानीपूर्वक विवाद को बढ़ने से रोकने की कोशिश करके सफलता प्राप्त कर सकते हैं। सप्ताह का अंतिम दिन आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। 

उपाय: नियमित रूप से मंदिर जाएं और वहां जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत आपको एवरेज से बेहतर परिणाम देती हुई प्रतीत हो रही है। विशेषकर 11 अप्रैल की दोपहर तक का समय आपको कई माध्यमों से फायदा दिलाने का संकेत कर रहा है। हालांकि सप्तम भाव के स्वामी चंद्रमा नीच के रहेंगे। ऐसी स्थिति में व्यापारिक मामलों में आत्मविश्वास थोड़ा सा डगमगाया रह सकता है लेकिन इन सबके बावजूद भी आप इस समय अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्रतीत हो रहे हैं। व्यापार-व्यवसाय के मामले में सावधानी पूर्वक किया गया निवेश फायदा पहुंचा सकता है।

11 अप्रैल की दोपहर से लेकर 13 अप्रैल की शाम तक का समय तुलनात्मक रूप से कमज़ोर परिणाम दे सकता है। आप शारीरिक स्फूर्ति में कुछ कमी का अनुभव कर सकते हैं। इस समय व्यर्थ की भागदौड़ भी संभावित है। हालांकि यदि आपका कोई काम विदेश से संबंधित हैं तो उस मामले में आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। इस समय नींद से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। हालांकि, शांत चित्त होकर सोने की कोशिश करेंगे तो आप शांति का अनुभव कर पाएंगे।

13 अप्रैल की शाम से लेकर 15 अप्रैल की शाम तक का समय आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है। आपको अधिकांश मामलों में सफलता मिलती हुई प्रतीत हो रही है। व्यक्तिगत संबंधों में भी अनुकूलता देखने को मिल सकती है। हालांकि, अत्यधिक भावुक होने से बचना होगा। इस समय न केवल आप अपने ऑफिस के कार्य को बेहतर ढंग से संपन्न कर सकेंगे बल्कि व्यक्तिगत और पारिवारिक मामलों में भी आप अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे। सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 16 अप्रैल का दिन मिले-जुले परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है।

उपाय: किसी पवित्र स्थल के जल से शिवजी का अभिषेक करना या करवाना लाभप्रद साबित होगा।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत औसत से बेहतर परिणाम लेकर आ सकती है। विशेषकर 11 अप्रैल की दोपहर तक की अवधि के दौरान थोड़ी सी एक्स्ट्रा मेहनत करके आप मनचाहे फल प्राप्त कर सकते हैं। उस पर भी यदि आप नौकरीपेशा हैं तो इस समय वरिष्ठों से अच्छे संबंध बनाए रखने की कोशिश करना आपके लिए फलदायी साबित होगा। आपको सलाह दी जाती है कि किसी स्त्री के साथ विवाद में पड़ने से बचें। ऐसा करने से आप अधिकांश मामलों में अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

11 अप्रैल की दोपहर से लेकर 13 अप्रैल की शाम तक का समय आपके लिए अनुकूल साबित हो सकता है। इस दौरान आप रचनात्मक क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, विशेषकर यदि आप मीडिया, कला या अन्य किसी क्रिएटिव फील्ड से संबंध रखते है। व्यापार-व्यवसाय के मामले में भी आप अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे और आपके जीवन स्तर में सुधार देखने को मिलेगा। इस समय में आपको कोई शुभ समाचार भी सुनने को मिल सकता है या फिर कोई उत्साह से पूर्ण कार्य को करने का अवसर मिल सकता है।

13 अप्रैल की शाम से लेकर 15 अप्रैल की शाम तक का समय तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकता है। इस दौरान आपको सलाह दी जाती है कि कोई भी ऐसा कार्य नहीं करें जिससे समाज में आपकी छवि ख़राब हो सकती है क्योकि आपके विरोधी या शत्रु आपकी कमियां पकड़ने की कोशिश कर सकते हैं। इस अवधि में आपको व्यर्थ के खर्चों से बचते हुए धन सोच-समझकर खर्च करना होगा, अन्यथा आर्थिक समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं। सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 16 अप्रैल का दिन अनुकूल रहने की संभावना है। 

उपाय: नियमित रूप से मंदिर जाना और वहां जाकर अपने हिस्से की सफाई करना शुभ रहेगा। 

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत एवरेज से थोड़ी बेहतर रह सकती है। इस दौरान आप तार्किक होकर कुछ महत्वपूर्ण व्यापारिक निर्णय ले सकते हैं क्योंकि पंचम भाव के स्वामी चंद्रमा नीच अवस्था में हैं। इन जातकों को पिता के साथ संबंधों को बेहतर करने की दिशा में कार्य करना होगा। निजी संबंधों में भी संतोषप्रद परिणाम देखने को मिल सकते हैं। 

सप्ताह का मध्य भाग विशेषकर 11 अप्रैल की दोपहर से लेकर 13 अप्रैल की शाम तक का समय आपके लिए फलदायी रह सकता है। इस दौरान सामाजिक रूप से आप बेहतर कार्य कर सकते हैं। किसी समारोह या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिल सकता है। हालांकि, काम का प्रेशर थोड़ा सा अधिक रह सकता है, लेकिन आपको कामों में सफलता मिलने के आसार हैं।

13 अप्रैल की शाम से लेकर 15 अप्रैल की शाम तक का समय आपके लिए अच्छा रहेगा। इस समय आपकी आमदनी में इजाफा देखने को मिल सकता है और इसके परिणामस्वरूप आप आर्थिक रूप से मजबूत होंगे। यदि आप व्यापार से जुड़े हैं तो आप कुछ बेहतरीन डील कर सकते हैं। साथ ही, निजी संबंधों में भी अनुकूलता देखने को मिल सकती है और इस दौरान आप परिवारजनों के साथ घूमते-फिरते और मनोरंजन करते हुए भी नज़र आएंगे। सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 16 अप्रैल का दिन कुछ व्यर्थ की भागदौड़ और बेकार के खर्चे आपसे करवा सकता है। अतः इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए आप इस सप्ताह बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। 

उपाय: मछलियों को चावल के दाने डालना आपके लिए फलदायी रहेगा। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!