साप्ताहिक राशिफल मई 2023: एस्ट्रोसेज एक बार फिर लेकर आया है आपके लिए साप्ताहिक राशिफल 08 मई से लेकर 14 मई का यह ब्लॉग। इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको जानकारी प्रदान करेंगे कि 08 मई से लेकर 14 मई तक की अवधि राशि चक्र की सभी 12 राशियों के लिए सकारात्मक या नकारात्मक किस तरह के परिणाम लेकर आएगी। साथ ही, इस राशिफल के द्वारा आप इस सप्ताह को बेहतर बना सकते हैं, तो आइये बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
साप्ताहिक राशिफल 08 मई से लेकर 14 मई: राशि अनुसार राशिफल और उपाय
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत विशेषकर सप्ताह का पहला दिन थोड़ा सा कमज़ोर रह सकता है यानी कि सप्ताह के पहले दिन आपको बहुत ही धैर्य के साथ काम करने की जरूरत होगी। साथ ही, स्वयं को तनाव मुक्त रखने की कोशिश भी करनी होगी। 9 और 10 मई के दिन काफ़ी अच्छे रह सकते हैं। इस बीच में नई योजनाओं के बनने की संभावनाएं हैं। शासन-प्रशासन से जुड़े मामलों में भी बेहतर परिणाम देखने को मिल सकते हैं। पुरानी समस्याओं से छुटकारा मिलने की भी संभावनाएं हैं।
11 और 12 मई के दिन और भी बेहतर परिणाम देने का काम कर सकते हैं। इस समय आपके अधिकांश काम पूरे होंगे। आप अच्छी योजना बनाकर न केवल कार्यों में सफलता प्राप्त कर सकेंगे बल्कि स्वयं का विकास भी कर सकेंगे। इस दौरान आप पर सूर्य और चंद्रमा का विशेष प्रभावी रहेगा और इसके फलस्वरूप आप घर-गृहस्थी में बेहतर कर सकेंगे। साथ ही, संतान और शिक्षा से जुड़े मामलों में भी यह अवधि अच्छी साबित हो सकती है। प्रेम संबंध में भी अनुकूलता देखने को मिल सकती है।
13 और 14 मई को भी परिणाम अच्छे रह सकते हैं और इस दौरान आपके द्वारा किए गए सारे प्रयत्न अपना फल-प्रतिफल देने में सक्षम होंगे। कहीं से अच्छा-ख़ासा धन आगमन भी हो सकता है। इस समय आपको भागदौड़ से मुक्ति मिलेगी। साथ ही, करियर भी बेहतर दिशा में आगे बढ़ेगा। नए-नए लोगों से मुलाकात संभव होगी और उनके साथ बनाए गए संबंध भविष्य में काम आ सकते हैं। कुल मिलाकर, यह अवधि आपको अच्छे परिणाम देने का काम कर सकती है।
उपाय: माथे पर नियमित रूप से केसर का तिलक लगाना शुभ रहेगा।
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए सप्ताह का पहला दिन अर्थात 8 मई का दिन आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। इस समय कामों के बनने की संभावना तो है, लेकिन आपको ओवर कॉन्फिडेंट होने से बचने की सलाह दी जाती है। इस दौरान भाई-बंधु और मित्रों से अच्छे संबंध बनाए रखने होंगे। वही, 9 और 10 मई के दिन तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकते हैं। इस अवधि में आपको बहुत ही संयमित होकर किसी भी कार्य को संपन्न करना होगा। साथ ही, किसी भी तरीके का आर्थिक जोखिम उठाने से बचें।
11 और 12 मई के दिन आपको बेहतर परिणाम दे सकते हैं। इस समय शासन-प्रशासन से जुड़े मामले सही दिशा में आगे बढ़ेंगे। कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों में भी अनुकूलता देखने को मिल सकती है। इस समय पिता अथवा पिता तुल्य व्यक्ति के मार्गदर्शन से आप कुछ विशेष कार्य संपन्न करेंगे। हालांकि, इन सब के चक्कर में भागदौड़ अधिक हो सकती है। फिर भी इन सब में सकारात्मक बात यह है कि अधिकांश भागदौड़ सार्थक परिणाम देने वाली रह सकती है।
वहीं 13 और 14 मई के दिन आपके लिए अनुकूल साबित हो सकते हैं। यह समय आपके मान-प्रतिष्ठा को बढ़ाने का काम कर सकता है। आप अपने व्यापार-व्यवसाय को बेहतर दिशा में ले जाने में समर्थ होंगे। वहीं, यदि आप नौकरीपेशा हैं तो आप अपने काम को जोश और उत्साह के साथ संपन्न करेंगे जिससे आपके वरिष्ठ आपकी प्रशंसा करते हुए देखे जा सकेंगे और भविष्य में प्रमोशन या इंक्रीमेंट या अन्य माध्यमों से आपको आपकी मेहनत के परिणाम मिल सकेंगे।
उपाय: किसी पितृ पुरुष के नाम से प्यासे को पानी पिलाना अनुकूल परिणाम देने वाला सिद्ध होगा।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत विशेषकर 8 मई का दिन एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। लेकिन आपको आर्थिक और पारिवारिक मामलों में किसी भी तरह का रिस्क लेने से बचना होगा। 9 और 10 मई के दिन आपको अच्छे परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। यदि आप स्वयं का व्यापार-व्यवसाय करते हैं, तो इस अवधि में कुछ विशेष उपलब्धि आपको मिल सकती है। दांपत्य जीवन के लिए भी यह समय अच्छा साबित हो सकता है।
11 और 12 मई के दिन तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकते हैं। अतः इस अवधि में किसी भी प्रकार का रिस्क लेना उचित नहीं होगा। यदि आपके किसी बर्ताव के चलते आपका कोई काम ख़राब हो रहा है तो अब आपको अपने बर्ताव में सुधार करना होगा। इस समय सुख-सुविधापूर्ण जीवन जीने की चाह आपका बजट बिगाड़ सकती है। ऐसे में, ध्यान रखें कि आपका बजट भी न बिगड़े और आप गुजारे लायक सुविधाप्रद वस्तुओं को प्राप्त भी कर सकें, अर्थात आपको बीच का रास्ता निकालना होगा।
13 और 14 मई के दिन आपको बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। पुरानी समस्याओं को दूर करने के रास्ते आपको नज़र आ सकते हैं। कुछ नई योजनाओं पर भी आप काम कर सकते हैं जो आने वाले समय में आपके लिए सफलता लेकर आ सकती है। शासन-प्रशासन से जुड़े मामलों में भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। संतान और शिक्षा से संबंधित मामलों के लिए भी समय अच्छा कहा जाएगा। निजी संबंधों में भी अनुकूलता देखने को मिलेगी लेकिन अत्यधिक भावुक होने से बचना होगा।
उपाय: किसी गरीब को अपने सामर्थ्य के अनुसार कर्ज़ मुक्ति से राहत दिलाना आपके लिए फलदायी होगा।
कर्क राशि
कर्क राशि वालों को सप्ताह का पहला दिन अर्थात 8 मई का दिन मिले-जुले परिणाम दे सकता है। इस अवधि में यदि आप भावनाओं को संतुलित रखेंगे, तो निजी संबंधों में अच्छे परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे। बाकी अन्य मामलों में एवरेज परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। 9 और 10 मई के दिन सकारात्मक रह सकते हैं। इस समय आपका आत्मविश्वास अच्छा रहेगा जिसके चलते परिणाम भी अच्छे मिलेंगे। इस दौरान तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोग विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने में सक्षम होंगे।
11 और 12 मई के दिन आपको अच्छे परिणाम देने और दिलाने का काम करेंगे। यदि आप विवाहित हैं तो जीवनसाथी या जीवनसंगिनी के साथ संबंधों में मधुरता देखने को मिलेगी। वहीं, जो लोग किसी प्रेम प्रसंग में हैं, उन्हें लव पार्टनर के साथ संबंधों को बेहतर बनाने के मौके मिलेंगे। यदि आप अविवाहित हैं और विवाह की बातें चल रही हैं, तो इस अवधि में सकारात्मकता देखने को मिल सकती है।
13 और 14 मई के दिन तुलनात्मक रूप से कमज़ोर परिणाम देने वाले कहे जाएंगे। हालांकि 13 मई के दिन दोपहर तक आपके कर्म स्थान के स्वामी के प्रभाव के चलते आपके कुछ काम बनेंगे, लेकिन उन कामों को संपन्न करने के लिए भागदौड़ अधिक करनी पड़ सकती है। वहीं, 14 मई के दिन कुछ काम शॉर्टकट अपनाकर भी बन सकते हैं। जिन कामों के पूरे होने की उम्मीद आपने लगा रखी थी उन कामों में कुछ व्यवधान देखने को मिल सकते हैं। इन तमाम कारणों से मन कभी-कभी खिन्न रह सकता है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि धैर्य बनाए रखें।
उपाय: भगवान शिव का दूध से अभिषेक करें।
सिंह राशि
सिंह राशि वालों को सप्ताह के शुरुआती दिन कुछ कमज़ोर परिणाम दे सकते हैं। इस दिन आपके द्वादश भाव के स्वामी चंद्रमा चतुर्थ भाव में हैं। अतः घर में रहने के मौके कम मिल सकते हैं अथवा घर में रहते हुए भी मन विचलित और परेशान रह सकता है। ऐसे में, बेहतर होगा कि इस दिन स्वयं को बेहतर ढंग से संभालें। 9 और 10 मई के दिन तुलनात्मक रूप से अच्छे परिणाम दे सकते हैं। यह समय संतान और शिक्षा से जुड़े मामलों के लिए सकारात्मक रहने की संभावनाएं हैं। निजी संबंधों में भी अनुकूलता देखने को मिल सकती है।
11 और 12 मई के दिन आपको अच्छे परिणाम दे सकते हैं और इस दौरान मेहनत से आपके काम बनेंगे। आप भौतिक सुख-सुविधाओं का लाभ भी ले सकेगे। बौद्धिक कार्यों के लिए भी इस समय को अच्छा कहा जाएगा। वहीं, यदि आपकी रुचि आध्यात्मिक क्षेत्रों में है, तो आपको काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। विशेषकर 11 मई की दोपहर तक का समय आपके लिए अच्छा रहेगा। साथ ही,किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मिलना भी संभव होगा।
13 और 14 मई का दिन आपको एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। इस अवधि में निजी संबंधों को लेकर आवश्यकता से अधिक भावुक होने से बचने की सलाह दी जाती है। दांपत्य जीवन में सब कुछ ठीक रहने की उम्मीद है लेकिन फिर भी किसी बात को लेकर पार्टनर और आपकी सोच में विरोधाभास देखने को मिल सकता है। लेकिन ध्यान रहें कि ऐसे मामलों में दिल से ज्यादा दिमाग से काम लेकर उसका समाधान ढूंढना उचित साबित होगा। रोज़मर्रा के कामों के लिए भी यह समय फलदायी रह सकता है।
उपाय: नियमित रूप से मंदिर जाना आपके लिए शुभ रहेगा।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत थोड़ी कमज़ोर रह सकती है। विशेषकर 8 मई के दिन आपके लाभ भाव के स्वामी चंद्रमा तीसरे भाव में नीच के रहेंगे। यद्यपि इस भाव में चंद्रमा के गोचर को अच्छा माना जाता है, लेकिन भावनाओं के असंतुलन अथवा ओवरकॉन्फिडेंट होने की स्थिति में चीजें ख़राब भी हो सकती है। अतः इस अवधि में धैर्य के साथ काम करने से ही सफलता और लाभ की उम्मीद रखना उचित होगा। 9 और 10 मई के दिन भी भावनाओं को संतुलित रखने की आवश्यकता होगी क्योंकि घर-गृहस्थी अथवा व्यक्तिगत संबंधों को लेकर मन उदास या भावुक हो सकता है।
11 और 12 मई आपके लिए काफ़ी अच्छे परिणाम लेकर आ सकते हैं। पुरानी समस्याओं का समाधान इस अवधि में मिलने की प्रबल संभावना है। हालांकि, प्रियजन से मुलाकात भी इस दौरान संभावित होगी, लेकिन लव पार्टनर से मुलाकात या किसी भी तरीके की बातचीत के समय क्रोध से बचने की सलाह दी जाती है। भले ही, इस अवधि में चंद्रमा का सपोर्ट मिल रहा हो लेकिन मंगल की आठवीं दृष्टि के चलते बीच-बीच में क्रोध के भाव भी देखने को मिल सकते हैं। अतः व्यक्तिगत संबंधों को बहुत प्यार से संभालने की जरूरत होगी।
13 और 14 मई की अवधि आपको औसत से बेहतर परिणाम दे सकती है। इस समय चंद्रमा का गोचर अच्छी स्थिति में रहेगा, लेकिन शनि की संगति में होने के कारण कभी-कभी निराशा, तो कभी-कभी अति उत्साह के भाव देखने को मिल सकते हैं। ध्यान रहे कि शनि धैर्य के साथ काम करने की स्थिति में अच्छे परिणाम देते हैं और साथ ही, अपनी युति के कारण खुद ही असंतुलित करने का भी काम करते हैं। ऐसे में अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए आपको धैर्य के साथ काम करना होगा। ऐसा करके आप शानदार परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
उपाय: मांस-मदिरा आदि तामसिक भोजन से दूर रहें और अपना चरित्र स्वच्छ बनाए रखें।
तुला राशि
तुला राशि वालों को सप्ताह का पहला दिन अर्थात 8 मई का दिन मिले-जुले परिणाम दे सकता है। इस दिन मेहनत करने की स्थिति में आप आर्थिक मामलों में सफलता प्राप्त कर सकेंगे तथा समझदारी दिखा करके पारिवारिक मामलों में सामंजस्य बिठा सकेंगे। 9 और 10 मई के दिन आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकते हैं। इस समय आप व्यस्त तो रहेंगे, लेकिन खुशहाल ही रहेंगे। भाई-बंधु और मित्रों का अच्छा सहयोग इस समय आपको मिल सकेगा। आपका आत्मविश्वास अधिकांश मामलों में आपको विजय दिलाने का काम करेगा।
11 और 12 मई के दिन की अवधि कुछ मामलों में थोड़े कमज़ोर परिणाम दे सकती है। आपकी मेहनत का उचित परिणाम न मिलने के कारण आप थोड़े से निराश हो सकते हैं। वहीं, कुछ स्वजनों के बर्ताव के चलते आप भावुक भी रह सकते हैं। इस समय कोशिश करके मन को शांत रखें और स्वयं को चिड़चिड़ा होने से बचाएं। हो सकता है कि आपको लगे कि इस समय आपके आसपास सही लोग नहीं है लेकिन आने वाले एक-दो दिनों के बाद यही लोग आपको अच्छे लग सकते हैं इसलिए फिलहाल शांत रहना ही ठीक होगा। बच्चों को लेकर व्यर्थ की चिंता करने से बचें।
13 और 14 मई की अवधि आपको अच्छे परिणाम दे सकती है यानी कि पिछले दिनों की तुलना में बेहतर परिणाम आपको मिल सकते हैं। इस दौरान भावनात्मक रूप से असंतुलित होने से स्वयं को बचाना है। यदि आप ऐसा कर लेते हैं तो बाकी कामों में कोई बड़ी दिक्कत आने की संभावना कम है। यह समय संतान, शिक्षा और प्रेम से संबंधित मामलों में अच्छे परिणाम देने का काम कर सकता है।
उपाय: किसी गरीब कन्या को हरे रंग के वस्त्र भेंट करें।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम दिलाने का काम कर सकती है। विशेषकर सप्ताह के पहले दिन अर्थात 8 मई के दिन आपके भाग्य स्थान के स्वामी चंद्रमा प्रथम भाव में हैं। यद्यपि चंद्रमा नीच का है लेकिन फिर भी काफ़ी हद तक आपको अनुकूल परिणाम दिलाने का काम करेगा। अलबत्ता आपको अत्यधिक भावुक होने से और नकारात्मक सोचने से बचने की जरूरत होगी। वहीं 9 और 10 मई के दिन आर्थिक और पारिवारिक मामलों के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं। आपको अपनी पसंद का भोजन करने के मौके भी मिल सकते हैं।
11 और 12 मई को भी आपको अच्छे परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। इस दौरान लेनदेन से संबंधित मामलों में भी अनुकूलता देखने को मिलेगी। यदि पहले से लेनदेन से संबंधित कोई मामला उलझा हुआ है. तो इस अवधि में उसके सुलझ जाने की उम्मीद है। यह समय कार्यों में सफलता दिलाने का काम भी करेगा। साथ ही, भाई और मित्रों का सहयोग भी मिलेगा। अलबत्ता यह अवधि जीवन साथी के स्वास्थ्य में छोटे-मोटे उतार-चढ़ाव लेकर आ सकती है। हालांकि इसमें चिंता जैसी कोई बात नहीं होगी।
सप्ताहांत अर्थात 13 और 14 मई का समय तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकता है। इस दौरान आप किसी बात को लेकर जरूरत से ज्यादा चिंतित रह सकते हैं। किसी पुरानी बात को याद करके भी मन भावुक रह सकता है। हालांकि, आपके पास करने के लिए पर्याप्त काम होंगे, लेकिन आप कामों को टालने की कोशिश कर सकते हैं। इस समय ऐसे लोगों से मिलने से बचें, जिनके साथ आपको गंभीर और कोई काम की बात करनी हो क्योंकि इस अवधि में शायद आप अपनी बातों को सही तरह से उनके सामने रख न पाएं। ऐसे में, आपको धैर्य और समझदारी से काम लेने की जरूरत होगी।
उपाय: नियमित रूप से नंगे पांव मंदिर जाना आपके लिए शुभ होगा।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
धनु राशि
धनु राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत का पहला दिन अर्थात 8 मई का दिन तुलनात्मक रूप से कमज़ोर परिणाम दे सकता है। अतः इस दौरान जरूरी कामों को लेकर जोखिम लेना ठीक नहीं होगा। हालांकि, 8 मई की शाम के बाद परिस्थितियां धीरे-धीरे बदलेगी और 10 मई तक यही स्थिति रहेगी। इस अवधि में सब कुछ आपके फेवर में होने लगेगा। आप कार्यों को समझदारी से कर पाएंगे और ऐसा करके अपने कामों में सफलता हासिल कर सकेंगे। आप स्वयं भी अपनी कार्यशैली और उपलब्धियों से संतुष्ट और प्रसन्न नज़र आएंगे।
11 और 12 मई के दिन की अवधि सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम दिलाने का काम करेगी। रोजी-रोटी, रोज़गार और कारोबार जैसे मामलों के लिए यह समय काफ़ी अच्छा रहेगा। यद्यपि इस समय कुछ अड़चनें देखने को मिल सकती हैं लेकिन आप बड़ी ही चतुराई से अड़चनों को दूर करने में समर्थ रहेंगे। इस समय कोई मूल्यवान वस्तु भी आपको प्राप्त हो सकती है। पारिवारिक मामलों में भी अनुकूल परिणाम मिलने की अच्छी संभावनाएं हैं।
13 और 14 मई की अवधि आपको काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दिला सकती है। इस समय आपको अपनी भावनाओं को अथवा कॉन्फिडेंस को संतुलित रखने की आवश्यकता होगी। ओवर कॉन्फिडेंट होकर काम करने की स्थिति में परिणाम थोड़े से कमज़ोर रह सकते हैं और योजनाबद्ध तरीके से काम करेंगे तो आपको अच्छी खासी सफलता मिल सकती है। विशेष बात यह है कि भाई और मित्र भी आपके सहयोग के लिए तैयार रहेंगे। हालांकि, इस समय अवधि में काम की अधिकता के चलते आप घर-गृहस्थी को अधिक समय नहीं दे पाएंगे, लेकिन इन सबके बावजूद भी आप काफ़ी हद तक संतुष्ट रहेंगे।
उपाय: किसी गरीब विद्यार्थी को नोटबुक और पेन भेंट करना हितकारी साबित होगा।
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए सप्ताह का शुरुआती दिन अर्थात 8 मई का दिन आपके फेवर में रहेगा। इस दिन आप अपने रोज़मर्रा के कामों को बेहतर तरीके से संपन्न करके लाभ प्राप्त कर सकेंगे। वहीं 9 और 10 मई के दिन थोड़े कमज़ोर रह सकते हैं। इस समय व्यर्थ की भागदौड़ आपको थकाने का काम कर सकती है। हालांकि, दूर के स्थानों से जुड़े मामलों में कुछ हद तक अनुकूल परिणाम भी मिल सकते हैं, लेकिन मन में आई चिंताएं नींद उड़ाने का काम भी कर सकती हैं। अतः 9 मई से लेकर 10 मई की शाम तक धैर्य और शांति के साथ काम करें।
10 मई की शाम से लेकर 12 मई तक का समय आपको अच्छे परिणाम देने और दिलाने का काम कर सकता है। विशेषकर यदि आप किसी तरह के रोज़गार से जुड़े हुए हैं तब आपको सामने से चलकर अच्छे प्रपोजल मिलने की संभावनाएं हैं। इस समय आप स्वयं को आत्मविश्वास और सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे और स्वयं को अपने काम में दक्ष भी पाएंगे। इन सब कारणों से कामों में सफलता मिलने की अच्छी उम्मीदें बनेगी। हालांकि, आपको ओवर कॉन्फिडेंट होने से बचना होगा।
13 और 14 मई की अवधि आपको औसत से बेहतर परिणाम दे सकती है। आप कठोर परिश्रम करके अपने लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे। साथ ही, आप आर्थिक मामलों में भी काफ़ी अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे। सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की स्थिति में पारिवारिक मामलों में भी अनुकूलता देखने को मिलेगी क्योंकि दूसरे भाव में शनि, चंद्रमा की युति कई बार व्यक्तिगत संबंधों में व्यक्ति को भावुक बना देती है। इसके फलस्वरूप परिणाम थोड़े से कमज़ोर मिलते हैं। ऐसी स्थिति में यदि आप भावनाओं को संतुलित रखते हुए पारिवारिक मामलों को सुलझाना चाहेंगे तो आपको सफलता मिलने के आसार हैं।
उपाय: माता या माता समान स्त्री को दूध भेंट करें।
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अच्छे परिणाम देती हुई प्रतीत हो रही है। विशेषकर सप्ताह के पहले दिन अर्थात 8 मई को आप कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नज़र आएंगे। नए-नए प्रयोग आपको सफलता दिलाने में सहायक बनेंगे। 9 और 10 मई को चंद्रमा आपके लाभ भाव में रहेगा जो आपको विभिन्न प्रकार से लाभ दिलाने का काम करेगा। इन सब के बावजूद भी आपको आर्थिक मामलों में बहुत ही समझदारी से काम लेने की जरूरत होगी। ऐसा करके आप अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
11 और 12 मई की अवधि तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकती है क्योंकि इस दौरान चंद्रमा आपके द्वादश भाव में गोचर करेंगे जो आपसे व्यर्थ की भागदौड़ करवा सकते हैं। इस समय व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें। विशेषकर किसी भी तरीके के तर्क-वितर्क में पड़ना उचित साबित नहीं होगा। यदि कोई व्यक्ति राजनीति या किसी राजनीतिक पार्टी को लेकर आप से बहस करना चाह रहा है, तो शांतिपूर्वक उससे तुरंत दूरी बनाने का काम करें। ऐसा करके आप व्यर्थ के विवाद को टालने में समर्थ हो सकेंगे।
13 और 14 मई की अवधि आपको बेहतर परिणाम देने का काम करेगी। इस दौरान पुरानी समस्याएं शांत हो जाएंगी और आप ऊर्जावान रहते हुए काम कर सकेंगे। हालांकि, शनि-चंद्रमा की युति के चलते आपको अत्यधिक भावुक होने से बचना होगा और छठे भाव के स्वामी चंद्रमा के प्रथम भाव में होने के कारण व्यर्थ के विवाद से दूर रहने की सलाह दी जाती है। इन सावधानियों को अपनाने की स्थिति में यह अवधि आपको काफ़ी अच्छे परिणाम देने का काम कर सकती है। सामान्य तौर पर सप्ताहांत आपको बेहतर परिणाम दे सकता है।
उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें।
मीन राशि
मीन राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देने का काम कर सकती है। 8 मई का दिन थोड़ी सी ज्यादा भागदौड़ करवा सकता है लेकिन उसके परिणाम सार्थक मिलेंगे। 9 और 10 मई की अवधि कामों में सफलता दिला सकती है। सामाजिक मान-प्रतिष्ठा के दृष्टिकोण से भी 9 और 10 मई के दिन सकारात्मक रहेंगे। शासन-प्रशासन से जुड़े मामलों में भी अनुकूलता देखने को मिल सकती है। नौकरीपेशा जातकों के पदोन्नति के योग बनेंगे।
11 और 12 मई की अवधि आपके लिए काफ़ी अच्छे परिणाम लेकर आ सकती हैं। इस दौरान आप रोजगार के क्षेत्र में कुछ नया करने की कोशिश करेंगे और आपकी ये कोशिश काफ़ी हद तक कामयाब भी रहेंगी। यदि कहीं पर कोई रुपया-पैसा अटका हुआ है, तो इस समय थोड़ी सी कोशिश करने से भी उस पैसे को प्राप्त किया जा सकेगा। यद्यपि इस समय आपको मेहनत अधिक करनी पड़ सकती है लेकिन उस मेहनत के परिणाम अच्छे मिल सकते हैं। साथ ही, इस दौरान आपके भीतर स्फूर्ति बनी रहेगी।
सप्ताहांत अर्थात 13 और 14 मई के दिन की समय अवधि तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकती है। इस समय भाग दौड़ अधिक हो सकती है। कहीं से कोई ऐसा समाचार मिल सकता है जो आपको थोड़ी निराशा भी दे सकता है। हालांकि, दूर के स्थानों से संबंधित मामलों में जैसे कि कोई काम विदेश का हो या फिर जहां आप रह रहे हों, वहां से काफ़ी दूर स्थित स्थान से जुड़ा मामला हो, तो उनमें आपको अच्छे परिणाम भी मिल सकते हैं। इस अवधि में नींद में कुछ व्यवधान भी देखने को मिल सकते हैं। अतः सप्ताहांत में संयम और समझदारी से काम लेना उचित रहेगा।
उपाय: किसी बुजुर्ग की सहायता करना और उनका आशीर्वाद लेना आपके लिए फलदायी साबित होगा।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!