साप्ताहिक राशिफल मई 2023: एस्ट्रोसेज हर बार की तरह एक बार फिर लेकर आया है अपने पाठकों के लिए साप्ताहिक राशिफल 01 मई से लेकर 07 मई का यह ब्लॉग। इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि 01 मई से लेकर 07 मई तक का समय राशि चक्र की 12 राशियों को अच्छे या बुरे, किस प्रकार के परिणाम प्रदान करेगा। साथ ही, इस राशिफल के द्वारा आप इस सप्ताह को बेहतर बना सकते हैं, तो आइये बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
साप्ताहिक राशिफल 01 मई से लेकर 07 मई: राशि अनुसार राशिफल और उपाय
मेष राशि
मेष राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम देने का संकेत कर रही है। विशेषकर सप्ताह का पहला दिन यानी कि 1 मई को चंद्रमा पांचवें भाव में शुक्र के नक्षत्र में हैं। अतः यह दिन निजी संबंधों, प्रेम संबंधों और दैनिक रोजगार से संबंधित मामलों के लिए सकारात्मक रह सकता है। 2 मई से लेकर 4 मई की सुबह 9 बजकर 20 मिनट तक चंद्रमा छठे भाव में है। अत: यह अवधि अच्छी साबित हो सकती है और इस समय आपके परिश्रम का अच्छा प्रतिफल मिलने की संभावना है। आर्थिक मामलों में भी अच्छी सफलता मिलने की उम्मीद है।
4 मई की सुबह से लेकर 6 मई की दोपहर तक का समय आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। इस अवधि में चंद्रमा आपके सप्तम भाव में तो रहेगा लेकिन राहु, केतु और सूर्य जैसे ग्रहों के प्रभाव में भी होगा। अतः समझदारी से काम लेने की स्थिति में ही अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। हालांकि, 4 मई के दिन कुछ अप्रत्याशित परिणाम आपकी अपनी मेहनत से मिल सकेंगे। 5 मई का दिन अपेक्षाकृत कुछ कमज़ोर रह सकता है, तो वहीं 6 मई का दिन सबकुछ व्यवस्थित करने का काम करेगा।
6 मई की दोपहर के बाद का समय तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकता है। इस अवधि में किसी कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। उस पर भी 7 मई का दिन अपेक्षाकृत और अधिक कमज़ोर रह सकता है। ऐसी स्थिति में मन को शांत रखना बहुत जरूरी होगा। घर का माहौल ठीक न लगे तो किसी मित्र या पड़ोसी के पास बैठकर सकारात्मक सोच के साथ कुछ अच्छा करने की प्लानिंग कर सकते हैं। ध्यान रहें कि इस समय आपको सिर्फ प्लानिंग करनी है कोई बड़ा कदम उठाने से बचना है।
उपाय: पितरों के निमित्त गरीबों को भोजन कराना शुभ रहेगा।
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत का पहला दिन मिले-जुले परिणाम देने का काम कर सकता है। इस दिन चंद्रमा चतुर्थ भाव में होने के कारण अधिक अनुकूल परिणाम नहीं दे सकेगा, लेकिन शुक्र ग्रह के नक्षत्र के प्रभाव के चलते व्यक्तिगत तौर पर आप कुछ अच्छे परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे। 2 मई से लेकर 4 मई की सुबह तक का समय अपेक्षाकृत बेहतर रह सकता है। इस अवधि में विद्यार्थियों को कुछ उपलब्धियां मिल सकती हैं, तो वहीं व्यक्तिगत संबंधों में भी कुछ अनुकूलता देखने को मिल सकती है।
4 मई की सुबह से लेकर 6 मई की दोपहर तक का समय काफ़ी हद तक बेहतर परिणाम देने और दिलाने का काम कर सकता है क्योंकि इस दौरान चंद्रमा आपके छठे भाव में गोचर करेगा, जो सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम दिलाना चाहेगा। हालांकि, इस स्थिति में चंद्रमा पर राहु, केतु और सूर्य जैसे पाप ग्रहों का प्रभाव भी रहेगा। इसके फलस्वरूप, चंद्रमा शुभ फल प्रदान करने में थोड़ा सा पीछे रह सकता है, लेकिन फिर भी काफ़ी हद तक अच्छे परिणाम मिलने की उम्मीद है। इस अवधि में ज़मीन-जायदाद से संबंधित मामलों में अनुकूलता देखने को मिल सकती है और कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।
6 मई की दोपहर के बाद का समय थोड़ा सा कमज़ोर रह सकता है। हालांकि, आप अपने दैनिक कामों को काफ़ी हद तक ठीक से संपन्न कर सकेंगे, परन्तु भावनात्मक रूप से थोड़े से असंतुलित रह सकते हैं। इसके फलस्वरूप आपको परिणाम भी थोड़े से कमज़ोर मिल सकते हैं। 06 मई को चंद्रमा गुरु के नक्षत्र के प्रभाव में रहेंगे जो दूर के स्थानों से संबंधित मामलों में सफलता दिला सकते हैं और यात्राओं के योग भी निर्मित करवा सकते हैं। वहीं, 7 मई के दिन का समय कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों में मेहनत के बाद अच्छे परिणाम दे सकता है।
उपाय: गरीबों की सामर्थ्य के अनुसार मदद करना आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत विशेषकर 1 मई का दिन काफ़ी अच्छा रह सकता है। यह समय न केवल आपके व्यक्तित्व को निखारने में सहयोगी होगा, बल्कि निजी जीवन में आनंद भरने का काम भी कर सकता है। वहीं, 2 मई से लेकर 4 मई की सुबह तक का समय तुलनात्मक रूप से कमज़ोर परिणाम दे सकता है। इस समय भावनाओं की बजाय तर्क और अनुभवों के आधार पर निर्णय लेने की आवश्यकता होगी। ऐसा करके आप कुछ बेहतर कर सकेंगे।
4 मई की सुबह से लेकर 6 मई की दोपहर तक का समय पिछले दिनों की तुलना में थोड़ा सा बेहतर रह सकता है। हालांकि, चंद्रमा पर राहु, केतु जैसे ग्रहों के प्रभाव के चलते इस समय आपको ज़ज्बातों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता तो होगी, लेकिन ज्ञान प्राप्त करने के दृष्टिकोण से यह अवधि अच्छी कही जाएगी। साथ ही, कुछ अच्छे विषयों में आपका लगाव संभावित है। यदि आप पिछले दिनों से लगातार तनाव में हैं, तो इस समय आपका जुड़ाव कुछ धार्मिक गतिविधियों में हो सकता है जिससे आपको तनाव से मुक्ति मिलेगी।
6 मई की दोपहर से लेकर सप्ताहांत तक का समय एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। हालांकि, इस अवधि में आपके छठे भाव में चंद्रमा के गोचर के चलते आपको काफ़ी अच्छे परिणाम मिलने चाहिए, लेकिन धन और परिवार भाव का स्वामी चंद्रमा नीच का रहेगा। ऐसी स्थिति में आर्थिक अथवा पारिवारिक चिंताएं देखने को मिल सकती हैं. लेकिन बाकी मामलों में अनुकूलता के योग होने के कारण इन मामलों में भी शुभ फल प्राप्त हो सकेंगे।
उपाय: दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें।
कर्क राशि
कर्क राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम दे सकती है। विशेषकर 1 मई का दिन कुछ अच्छी उपलब्धियां लेकर आ सकता है। पारिवारिक व आर्थिक मामलों में अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं। 2 मई से लेकर 4 मई की सुबह तक का समय भी सकारात्मक रहने की संभावना है। हालांकि, इस समय काम की अधिकता रह सकती है लेकिन धन आगमन होते रहने के कारण मन प्रसन्न रह सकता है।
4 मई की सुबह से लेकर 6 मई की दोपहर तक का समय तुलनात्मक रूप से कमज़ोर परिणाम दे सकता है। इस समय मन किसी बात को लेकर चिंतित या परेशान रह सकता है। विशेषकर 5 मई के दिन राहु के अधिक प्रभाव में होने के कारण घर-गृहस्थी को लेकर अथवा किसी घरेलू सदस्य को लेकर चिंताएं बनी रह सकती हैं। ऐसे में, किसी वरिष्ठ व्यक्ति के साथ बैठकर अपनी समस्याओं को शेयर करें, संभवत: वहां से आपको कोई अच्छा रास्ता मिल सकता है।
6 मई की दोपहर से लेकर सप्ताहांत तक का समय आपको मिले जुले परिणाम दे सकता है। इस अवधि में मित्रों और भाइयों से बेहतर सपोर्ट की उम्मीद की जा सकती है। हालांकि, इन सबके बावजूद भी आपको आत्म-निर्भर रहना होगा क्योंकि इस समय चंद्रमा नीच का होगा। इसके फलस्वरूप, किसी से उम्मीद करने से बचें, लेकिन इस बात की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है कि आपको किसी अपने के द्वारा अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त होगा।
उपाय: नियमित रूप से मंदिर जाना शुभ साबित होगा।
सिंह राशि
सिंह राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत विशेषकर 1 मई के दिन सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम दे सकता है। इस अवधि में व्यापारिक यात्राएं या अन्य उद्देश्य से की गई यात्रा सफल रह सकती हैं। 2 मई से लेकर 4 मई की सुबह तक का समय भी अच्छा रह सकता है। इस अवधि में धन प्राप्ति के लिए की गई कोशिशें कामयाब होने की संभावना है। पारिवारिक मामलों को लेकर उठाए गए सकारात्मक कदम भी आपको प्रशंसा का पात्र बना सकते हैं।
4 मई की सुबह से लेकर 6 मई की दोपहर तक का समय आपको एवरेज से अच्छे परिणाम दे सकता है। इस समय आर्थिक मामलों को लेकर की गई सकारात्मक पहल पर्याप्त अनुकूलता देती हुई प्रतीत हो रही है। इस दौरान आपका आत्मविश्वास उच्च बना रहेगा और इसके फलस्वरूप आपके काम बनने की उम्मीद है। भाई-बंधु और मित्रों के सहयोग से भी कुछ लंबित कार्य पूरे हो सकते हैं। इस अवधि में किसी पुराने आइडिया पर नए तरीके से काम करने की स्थिति में सफलता प्राप्त हो सकेगी।
6 मई की दोपहर से लेकर सप्ताहांत तक का समय तुलनात्मक रूप से कमज़ोर परिणाम दे सकता है। इस अवधि में आपको व्यर्थ के खर्चों से बचने की सलाह दी जाती है। इस दौरान किसी मामले को लेकर कुछ तनाव भी देखने को मिल सकता है। फलस्वरूप नींद में भी कुछ व्यवधान उत्पन्न हो सकते हैं। घर-गृहस्थी से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णयों को इस समय लेने से बचने की सलाह हम आपको देना चाहेंगे। विशेषकर किसी भी तरीके का कोई जोखिम उठाने से बचें।
उपाय: मांस-मदिरा से दूरी बनाए रखें और अपना चरित्र साफ़ रखें।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत विशेषकर 1 मई का दिन तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकता है। इस दिन कुछ व्यर्थ के खर्चे देखने को मिल सकते हैं। वहीं, आमदनी को लेकर कुछ चिंताएं भी बनी रह सकती हैं जबकि 2 मई से लेकर 4 मई की सुबह तक का समय आपको तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम दे सकता है। यह समय आर्थिक मामलों के लिए अच्छा रहने की संभावना है। नए लोगों से मुलाकात, नए स्थानों से जुड़ाव तथा नए-नए आइडिया पर काम करना इस समय संभव होगा।
4 मई की सुबह 9 बजकर 20 मिनट के बाद से लेकर 6 मई की दोपहर 3 बजकर 22 मिनट तक का समय मिले-जुले परिणाम दे सकता है। यह समय सकारात्मक रहेगा और इस दौरान पुराने मुद्दों को सुलझाने में आप सक्षम होंगे, अर्थात अपनी सकारात्मक सोच के साथ आप किसी पुराने मामले को शांत करना चाहेंगे या सुलझाना चाहेंगे, तो उसका रास्ता आपको मिल सकता है। इस समय समझदारी दिखाने की स्थिति में पारिवारिक मामलों में भी अच्छे परिणाम प्राप्त किए जा सकेंगे।
6 मई की दोपहर से लेकर सप्ताहांत तक का समय आपको तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम दे सकता है। हालांकि, इस अवधि में आपके लाभ भाव का स्वामी चंद्रमा नीच का होगा, लेकिन तीसरे भाव में चंद्रमा के गोचर को अच्छा माना गया है। फलस्वरूप वह आपको बेहतर परिणाम दे सकेगा। इस समय अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखते हुए तर्क और पुराने अनुभवों के आधार पर आप जो भी काम करेंगे, उसमें सफलता मिलने की अच्छी संभावनाएं रहेंगी।
उपाय: किसी गरीब कन्या को हरे रंग के कपडे भेंट करना शुभ रहेगा।
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत विशेषकर सप्ताह का पहला दिन यानी कि 1 मई आपको काफ़ी अच्छे परिणाम देने का काम कर सकता है। इस दिन अधिकांश मामलों में आपकी इच्छा पूर्ति हो सकती है। वहीं, 02 मई से लेकर 4 मई की सुबह तक का समय तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकता है। इस अवधि में भागदौड़ की अधिकता बनी रह सकती है। किसी चीज़ को प्राप्त करने के लिए इस दौरान आप अधीर हो सकते हैं और स्वयं को थकाने का काम कर सकते हैं। अतः आपको धैर्य रखने की सलाह दी जाती है।
4 मई की सुबह से लेकर 6 मई के दोपहर तक का समय तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम देने का काम कर सकता है। इस समय प्रयत्न करने पर अधिकांश मामलों में सफलता मिलने की संभावनाएं हैं। अपनी बात कहने में आप कुछ हद तक संकोच कर सकते हैं लेकिन आपके शुभचिंतक और मित्र आपके स्वभाव को पहचान कर आपके सहयोग के लिए तत्पर रह सकते हैं। इस अवधि में संबंधों को अच्छा बनाए रखने की इच्छा से आप कुछ सकारात्मक कदम भी उठा सकते हैं।
6 मई की दोपहर से लेकर सप्ताहांत तक का समय मिले-जुले परिणाम देने का काम कर सकता है। इस दौरान कामों में कुछ समस्याएं आ सकती हैं, लेकिन पूरे आत्मविश्वास और मनोबल के साथ काम करने की स्थिति में सकारात्मक परिणाम भी मिल सकते हैं। 6 मई के दिन एक्सपर्ट एडवाइस लेकर काम करने से सफलता मिलने की संभावना है। वहीं, 7 मई का दिन निजी संबंधों और घर-गृहस्थी से संबंधित मामलों के लिए बेहतर रहेगा।
उपाय: संभव हो, तो नियमित रूप से नंगे पांव मंदिर जाएं।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अच्छे परिणाम देती हुई प्रतीत हो रही है। सप्ताह के पहले दिन चंद्रमा आपके कर्म स्थान पर होगा जो विभिन्न कामों में सफलता देने और दिलाने का काम कर सकता है। विशेषकर, व्यापार-व्यवसाय से संबंधित मामलों में काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। वहीं, 2 मई से लेकर 4 मई की सुबह तक का समय विभिन्न प्रकार की उपलब्धियां दे सकता है। इस अवधि में तकनीकी क्षेत्र से जुड़े हुए लोग विशेष लाभ प्राप्त कर सकते हैं। विवाहितों को ससुराल पक्ष के साथ संबंधों को और बेहतर बनाने के मौके मिल सकते हैं।
4 मई की सुबह से लेकर 6 मई की दोपहर तक का समय तुलनात्मक रूप से कुछ कमज़ोर रह सकता है। इस समय व्यर्थ की यात्राओं से बचने की कोशिश करें। यह अवधि कुछ बेकार के खर्चे भी करवा सकती हैं। साथ ही, इस समय कीमती सामान को संभालकर रखना जरूरी होगा क्योंकि कीमती चीजों के खोने या गुम होने की संभावनाएं हैं। ऐसे में, आपको धैर्य के साथ काम करना होगा और अपने आत्मविश्वास को बनाए रखना होगा। ऐसा करने से आपको संतोषप्रद परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।
6 मई की दोपहर से लेकर सप्ताहांत तक का समय तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम दे सकता है। हालांकि, इस अवधि में चंद्रमा नीच अवस्था में आपके प्रथम भाव में गोचर करेगा जो आपको कुछ हद तक भावुक बना सकता है। ऐसे में, महत्वपूर्ण निर्णयों को भावनाओं की बजाय तर्क वितर्क और अनुभवों के आधार पर लेना सही साबित होगा। हालांकि, यदि आप आध्यात्मिक स्वभाव के हैं, तो आपको आपकी मेहनत के परिणाम काफ़ी अच्छे मिल सकते हैं। पिता या पिता तुल्य व्यक्ति के मार्गदर्शन से भी सफलता के रास्ते मिल सकते हैं।
उपाय: किसी गरीब विद्यार्थी को नोटबुक और पेन दान करें।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
धनु राशि
धनु राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम दे सकती है। विशेषकर सप्ताह के पहले दिन यानी कि 1 मई को किसी नए काम को करने की योजना बन सकती है और आप उत्साह से उस योजना पर अमल करने की भी तैयारी करेंगे। वहीं, 2 मई से लेकर 4 मई की सुबह तक का समय सामाजिक पद-प्रतिष्ठा दिलाने का भी काम कर सकता है। साथ ही, कामकाज की जिम्मेदारियां भी प्राप्त हो सकती हैं। विशेष बात यह है कि आप उन कामों को करने का सामर्थ्य भी रखते होंगे।
4 मई की सुबह से लेकर 6 मई की दोपहर तक का समय अच्छा रह सकता है। इस अवधि में लाभ भाव में गोचर करने वाला चंद्रमा आपको सकारात्मक परिणाम दे सकता है। हालांकि, चंद्रमा पर राहु-केतु जैसे ग्रहों के प्रभाव के चलते आपको जरूरत से ज्यादा जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा, अर्थात धैर्य पूर्वक और बिना भावनाओं में बहे काम करना होगा। यदि ऐसा करने में आप सफल रहेंगे, तो अधिकांश कामों से लाभ प्राप्त करने में भी सफल हो सकते हैं।
6 मई की दोपहर से लेकर सप्ताहांत तक का समय तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रहने की आशंका है। हालांकि, इस दौरान दूर स्थानों से संबंधित कामों में कुछ अनुकूल परिणाम भी प्राप्त हो सकते हैं, लेकिन अचानक से बनी लंबी दूरी की यात्राओं को करने से बचने की सलाह आपको हम देना चाहेंगे। इस अवधि में फिज़ूलखर्ची से भी बचें। साथ ही, सोते समय मन को शांत करके सोने की कोशिश करें क्योंकि इस समय आपको नींद से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं।
उपाय: माता या माता तुल्य स्त्री को दूध भेंट करना हितकारी होगा।
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत विशेषकर हफ़्ते का पहला दिन कुछ हद तक कष्टकारी रह सकता है। अतः 1 मई के दिन किसी महत्वपूर्ण कार्य को आगे बढ़ाने से बचें। वहीं, 2 मई से लेकर 4 मई की सुबह तक का समय तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम दे सकता है। किसी नए काम को करने की योजना बन सकती है और आप उस काम को सफल बनाने का सामर्थ्य भी रखते होंगे। इस समय इच्छापूर्ति के प्रबल योग हैं, लेकिन फिर भी इच्छा पूर्ति के लिए कोई बड़ा जोखिम उठाना ठीक नहीं होगा। इस दौरान लाभ भाव में गोचर करने वाला चंद्रमा आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दिला सकता है।
4 मई की सुबह से लेकर 6 मई की दोपहर तक का समय आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है। यह समय आपके लंबित कार्यों को पूरा करवाने में मदद कर सकता है। साथ ही, सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में भी वृद्धि हो सकती है। इस समय आप अपने लक्ष्य पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर सकेंगे यानी कि जो आपका लक्ष्य है, आप उस पर केंद्रित रहेंगे। काम-धंधे को लेकर अथवा किसी सामाजिक प्रतिष्ठा को लेकर कोई अच्छी ख़बर भी सुनने को मिल सकती है।
6 मई की दोपहर से लेकर सप्ताहांत तक का समय आपको काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दिलाने की कोशिश करेगा क्योंकि इस समय चंद्रमा लाभ भाव में होगा। अतः सामान्य तौर पर आपको अच्छा लाभ मिलना चाहिए लेकिन सप्तम भाव का स्वामी चंद्रमा नीच का है। ऐसी स्थिति में व्यापार-व्यवसाय को लेकर किसी भी तरीके का जोखिम नहीं उठाना है। इस अवधि में जीवनसाथी अथवा जीवनसंगिनी के साथ किसी भी प्रकार का विवाद करने से बचें, बल्कि उसकी भावनाओं की कद्र करते हुए उसकी बातों को सुनना प्रेम को बढ़ावा देने का काम करेगा।
उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों को सप्ताह का पहला दिन अर्थात 1 मई का दिन अच्छे परिणाम दे सकता है। विशेषकर यदि आप विवाहित हैं, तो यह दिन आपके लिए सकारात्मक रह सकता है। दैनिक रोज़गार अथवा व्यापार-व्यवसाय से संबंधित मामलों में भी यह दिन अनुकूल साबित हो सकता है, लेकिन 2 मई से लेकर 4 मई की सुबह तक का समय तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रहेगा। इस अवधि में किसी भी प्रकार का जोखिम उठाना ठीक नहीं होगा। साथ ही, इस समय कोई गुप्त शत्रु आपके ख़िलाफ कोई षड्यंत्र न रचने पाए, इस बात को लेकर आपको सजग रहना होगा।
4 मई की सुबह से लेकर 6 मई की दोपहर तक का समय तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम दे सकता है। हालांकि, इस अवधि में किसी भी प्रकार का रिस्क लेना ठीक नहीं रहेगा, लेकिन पिछले दिनों की तुलना में आप इस दौरान काफ़ी अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे। यदि आपका लगाव किसी भी प्रकार से अध्यात्म से हैं, तो परिणाम और बेहतर रह सकते हैं। इस समय पिता अथवा पिता तुल्य व्यक्ति के सहयोग अथवा मार्गदर्शन से किया गया कार्य काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है।
6 मई की दोपहर से लेकर सप्ताहांत तक का समय सामान्य तौर पर अच्छा रह सकता है। इस अवधि में कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों में काफ़ी हद तक अनुकूलता देखने को मिलेगी। विशेषकर यदि आप नौकरीपेशा हैं और बॉस के मन में आपके काम को लेकर अथवा आपको लेकर किसी भी तरीके की कोई गलतफ़हमी है, तो इस दौरान आप उसे दूर करने में सफल हो सकते हैं। वरिष्ठों के साथ बेहतर तालमेल बिठाने की कोशिश आपके आने वाले समय को और बेहतर करने में मदद करेगी। सामाजिक मान-प्रतिष्ठा के दृष्टिकोण से भी सप्ताहांत अच्छा कहा जाएगा।
उपाय: किसी बुजुर्ग का सहयोग करके उनका आशीर्वाद लें।
मीन राशि
मीन राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकती है। विशेषकर, सप्ताह का पहला दिन आपको विभिन्न प्रतिस्पर्धात्मक कार्यों में आगे रखने का काम कर सकता है। वहीं, 2 मई से लेकर 4 मई की सुबह तक का समय निजी जीवन के लिए तुलनात्मक रूप से अधिक अनुकूल रह सकता है। इस समय साझेदारी के कामों में भी अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। हालांकि, कोई नई उपलब्धि इस दौरान शायद न मिले, लेकिन पुराने कामों को बेहतर करने के मौके आपको प्राप्त हो सकते हैं।
4 मई की सुबह से लेकर 6 मई की दोपहर तक का समय कुछ हद तक कमज़ोर परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। इस अवधि में चंद्रमा आपके आठवें भाव में रहेगा। ऐसी स्थिति में न केवल आपको स्वयं के स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा बल्कि परिजनों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना होगा। कोई पुरानी बात नए रूप में सामने आकर घर-परिवार के माहौल को ख़राब न करने पाए, इस बात का आपको ध्यान रखने की सलाह हम देना चाहेंगे। इस समय किसी भी तरीके का कोई बड़ा रिस्क लेने से बचें।
6 मई की दोपहर से लेकर सप्ताहांत का समय पिछले दिनों की तुलना में बेहतर परिणाम दे सकता है। हालांकि, इस समय मन किसी व्यक्ति या किसी वजह को लेकर कुछ हद तक विचलित या चिंतित रह सकता है, लेकिन वास्तविकता में चिंता की कोई बात नहीं होगी। इस अवधि में गुरु अथवा पिता की सलाह से हर तरह की समस्याओं से बचाव संभव हो सकेगा। साथ ही, किसी नए कार्य को लेकर कोई नई योजना भी बना सकते हैं। हालांकि, उस योजना को तत्काल अमल में लाने से बचना होगा, लेकिन थोड़े इंतजार के बाद उचित समय देखकर उस योजना पर आगे काम बढ़ाना सही रहेगा।
उपाय: मंदिर में चने की दाल का दान करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!