साप्ताहिक राशिफल (01 जून-07 जून, 2020)

राशिनुसार जानें जून के पहले हफ्ते का पूरा हाल 

वैदिक ज्योतिष पर आधारित इस भविष्यकथन में 1 जून से 7 जून तक सभी 12 राशियों के जीवन में कोरोना काल की वजह से होने वाले बदलाओं की पूरी जानकारी दी जा रही है। जून के पहले हफ्ते का साप्ताहिक राशिफल आपके लिए बहुत उपयोगी है, क्योंकि इस फलादेश में आपको अपने राशिफल के अलावा इस हफ्ते होने वाली सभी महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे, ग्रहों के गोचर, हिन्दू पंचांग के अनुसार विशेष तिथि और व्रत-त्यौहार के अलावा जन्मदिन विशेषांक की भी जानकारी मिलती है। साथ ही आपको इस राशिफल के द्वारा पिछले 2 महीनों से चल रहे लॉकडाउन का आपकी आने वाली ज़िन्दगी पर असर के बारे में भी बताएंगे। 

जीवन में चल रही है कोई परेशानी? समाधान जानने के लिए प्रश्न पूछे

अनुभवी ज्योतिषियों द्वारा तैयार किए इस भविष्यफल में आपके जीवन में कोरोना की वजह से जो समस्याएं चल रही उनसे पीछा छुड़ाने के लिए आपको कुछ ज्योतिष्य उपाय भी बताए जा रहे हैं। तो चलिए बिना देरी किए नज़र डालते हैं 01 जून से 07 जून 2020 तक के साप्ताहिक राशिफल और विशेष घटनाओं पर और जानते हैं कि ग्रह और नक्षत्रों के अनुसार क्या होगा इस हफ्ते आपके जीवन में ख़ास? क्या अब आपको अपनी परेशानियों से मिलेगी मुक्ति या अभी करना होगा और इंतज़ार? 

सबसे पहले नज़र डालते हैं इस सप्ताह की विशेष घटनाओं पर ।

इस सप्ताह का हिन्दू पंचांग एवं ज्योतिषीय तथ्य

हिन्दू पंचांग की गणना के अनुसार, जून महीने के पहले सप्ताह की शुरुआत शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि यानि 01 जून, सोमवार से हो रही है। जबकि इस सप्ताह का अंत कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि यानि 07 जून, रविवार को होगा। इस सप्ताह हिन्दू पंचांग के अनुसार 2 जून, मंगलवार को निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाएगा। इसके अगले दिन यानि 3 जून को प्रदोष व्रत है। इस सप्ताह का आखिरी व्रत, जो कि ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत है, वो 5 जून, शुक्रवार को मनाया जायेगा। इन सभी तीज-त्योहारों की हमारे पाठकों को ढेर सारी शुभकामनाएं और साथ ही कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आप सभी को सलाह दी जाती है कि किसी भी प्रकार का धार्मिक कर्म और पूजा-पाठ आदि अपने घरों में रहकर करें और सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें

जानें अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता – हेल्थ इंडेक्स कैलकुलेटर

इस सप्ताह होने वाले गोचर

वहीं ग्रह गोचर पर नज़र डालें तो यह ज्ञात होता है कि चंद्रमा के अलावा इस सप्ताह किसी बड़े ग्रह का गोचर नहीं होगा। ऐसे में इस हफ्ते चंद्रमा के गोचर का प्रभाव सभी बारह राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। इस हफ्ते 5 जून, शुक्रवार को साल 2020 का दूसरा चंद्रग्रहण लगने जा रहा है। यह ग्रहण 5 और 6 जून की मध्य रात्रि को लगेगा। 

जन्मदिन विशेष

अपने इस जन्मदिन विशेष में हम आपको भारत के कुछ ऐसे नामचीन हस्तियों और बॉलीवुड कलाकारों के बारे में बताते हैं, जिनका जन्मदिन इस सप्ताह में होता है। तो चलिए जानते हैं कि 01 जून से 07 जून के दौरान किस शख़्सियत का जन्मदिन है। तो इस हफ्ते की शुरुआत में यानी कि 01 जून को सात अलग-अलग भाषाओँ की फिल्मों में दिख चुके बॉलीवुड कलाकार आर माधवन का जन्मदिन है। 02 जून को हिंदी और तमिल भाषाओँ के प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक मणिरत्नम का जन्मदिन है। सबको “खामोश” कर देने वाले शत्रुघन सिन्हा की बेटी और बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का जन्मदिन भी 2 जून को है। एक समय में हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी सारिका का जन्मदिन 3 जून को है। 6 जून को बॉलीवुड की पार्श्व गायिका नेहा कक्कड़ का जन्मदिन। बालाजी टेलीफिल्म्स हेड एकता कपूर का जन्मदिन 7 जून को है। एस्ट्रोसेज इन सभी कलाकारों को ढेरों शुभकामनाएं देता है, और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है। देखें इन सभी कलाकारों की कुंडली

 चलिए अब जानते हैं कैसा रहेगा यह सप्ताह आपके लिए। 

यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष राशिफल

इस सप्ताह चन्द्रमा आपके षष्टम भाव में होंगे और फिर सप्तम, अष्टम और नवम भाव में गोचर करेंगे। सप्ताह की शुरुआत में चन्द्रमा आपकी राशि के, षष्टम भाव में विराजमान होंगे। काल पुरुष की कुंडली में, ये भाव बीमारी, विरोधी, वाद विवाद, …आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल

प्रेम जीवन के लिए, ये सप्ताह बेहद अनुकूल रहेगा। खासतौर से यदि आप सिंगल हैं तो,  आपकी मुलाकात किसी ख़ास व्यक्ति से हो सकती है। वहीं प्रेम में पड़े जातकों को इस समय, प्रियतम संग, …आगे पढ़ें

वृषभ राशिफल

इस सप्ताह चन्द्रमा आपके पंचम भाव में होंगे और फिर षष्टम, सप्तम और अष्टम भाव में गोचर करेंगे। सप्ताह की शुरुआत में, जिस वक्त चन्द्र आपकी राशि के पंचम भाव में विराजमान होंगे, उस समय आपको अच्छे फलों की प्राप्ति…आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल

वृषभ राशि के प्रेम जीवन को देखें तो, इस सप्ताह उसमें आपको मिश्रित परिणामों की प्राप्ति होगी। क्योंकि आपकी राशि के पंचम भाव के स्वामी बुध, छाया ग्रह राहु से प्रभावित दिखाई दे रहे हैं, जिससे चलते आपके …आगे पढ़ें

मिथुन राशिफल

इस सप्ताह चन्द्रमा आपके चतुर्थ भाव में होंगे और फिर पंचम, षष्टम और सप्तम भाव में गोचर करेंगे। सप्ताह की शुरुआत में चंद्र, आपके चतुर्थ भाव को प्रभावित करेगा, जिससे आपके समस्त सुखों के बारे में पता चलता है। साथ ही आपके …आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल

आपकी राशि के पंचांग भाव के स्वामी शुक्र, इस सप्ताह आपकी राशि के द्वादश भाव में उपस्थित होंगे, जिससे प्रेम जीवन में आपको अच्छे फलों की प्राप्ति होगी। आप इस समय अपने प्रियतम के साथ …आगे पढ़ें

क्या आपकी कुंडली में हैं शुभ योग? जानने के लिए अभी खरीदें एस्ट्रोसेज बृहत् कुंडली

कर्क राशिफल

इस सप्ताह चन्द्रमा आपके तृतीय भाव में होंगे और फिर चतुर्थ, पंचम और षष्टम भाव में गोचर करेंगे। शुरुआत में चन्द्र आपकी राशि के तीसरे भाव में विराजमान होते हुए, उसे प्रभावित करेंगे। ये भाव प्रयासों का भाव होता है, जिससे आपके…आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल 

प्रेम में पड़े जातकों के लिए, ये सप्ताह ज्यादा अच्छा नहीं रहने वाला है, क्योंकि आपके पंचम भाव के स्वामी मंगल देव इस समय आपके अष्टम भाव में होंगे। जिसके कारण आप अपने प्रेमी के समक्ष, अपने प्रेम और …आगे पढ़ें

सिंह राशिफल

इस सप्ताह चन्द्रमा आपके द्वितीय भाव में होंगे और फिर तृतीय, चतुर्थ और पंचम भाव में गोचर करेंगे। शुरुआत में चन्द्रमा का गोचर दूसरे भाव में होगा, जो आपके कुटुंब का भाव है। इससे आपके धन संचय, आपकी वाणी और …आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल 

प्रेम में पड़े जातकों को, इस समय प्रतिकूल फलों की प्राप्ति होगी, क्योंकि आपके प्रेम जीवन में इस समय पंचम भाव में मौजूद गुरु बृहस्पति बाधा उत्पन्न करने का कार्य करेंगे। गुरु बृहस्पति की यह स्थिति, अपने रिश्ते को …आगे पढ़ें

कन्या राशिफल

इस सप्ताह चन्द्रमा आपकी ही राशि में विराजमान होंगे, अर्थात आपके प्रथम भाव में होंगे और फिर द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे। शुरुआत में आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी, क्योंकि इस समय चंद्र आपके …आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल

इस दौरान आपके पंचम भाव के स्वामी शनि, अपने ही भाव में मौजूद होंगे, जिससे प्रेम में पड़े जातकों को, इस पूरे ही सप्ताह अच्छे फल की प्राप्ति होगी। आप अपने प्रियतम के लिए कुछ भी …आगे पढ़ें

 करियर को लेकर हैं परेशान! तो अभी आर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशिफल

इस सप्ताह चन्द्रमा आपके द्वादश भाव में होंगे, और फिर प्रथम, द्वितीय और तृतीय भाव में गोचर करेंगे। शुरुआत में आपका द्वादश भाव सबसे ज्यादा प्रभावित होगा। ये भाव हमारा व्यय भाव होता है। और इसी के...आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल 

मंगल ग्रह इस दौरान, तुला राशि के पंचम भाव में मौजूद होकर, प्रेमी जातकों के जीवन में प्रेम और रोमांस की कमी लाने का कार्य करेंगे। जिसके कारण आपके और प्रियतम के बीच अहम का टकराव साफ दिखाई देगा। ऐसे में आपको इस दौरान, …आगे पढ़ें

वृश्चिक राशिफल

इस सप्ताह चन्द्रमा आपके एकादश भाव में होंगे और फिर वो द्वादश भाव से होते हुए आपके प्रथम और द्वितीय भाव में गोचर करेंगे। शुरुआत में आपका एकादश भाव प्रभावित होने से आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी। क्योंकि ..आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल

आपके पंचम भाव के स्वामी गुरु बृहस्पति, इस समय शनि के साथ युति करेंगे, जिस दौरान प्रेम में पड़े जातकों को थोड़े प्रतिकूल फलों की प्राप्ति होगी। इस समय आप अपने प्रियतम से, अपने प्रेम का इज़हार ...आगे पढ़ें

धनु राशिफल

इस सप्ताह चन्द्रमा आपके दशम भाव में होंगे और फिर एकादश, द्वादश और प्रथम भाव में गोचर करेंगे। शुरुआत में चन्द्रमा के दशम भाव में विराजमान होने से, आपको अनुकूल फल प्राप्त होंगे, क्योंकि ये भाव…आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल 

मंगल इस समय आपके तीसरे भाव में मौजूद होंगे, जिससे प्रेमी जातक अपने प्रेम का इज़हार प्रेमी के समक्ष करने में पूरी तरह सफल होंगे। इस दौरान आपको अपने प्रियतम के साथ अच्छा समय भी बिताने का …आगे पढ़ें

मकर राशिफल

इस सप्ताह चन्द्रमा आपके नवम भाव में होंगे, और फिर दशम, एकादश और द्वादश भाव में गोचर करेंगे। शुरुआत में आपका नवम भाव सक्रिय होने से, आपको भाग्य का साथ मिलेगा, क्योंकि इस भाव से गुरु …आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल

प्रेमी जातकों के लिए यह समय बेहद अच्छा दिखाई दे रहा है, क्योंकि आपके पंचम भाव के स्वामी शुक्र अपने ही भाग में मौजूद होंगे। जिससे आपके जीवन में प्रेम और रोमांस की वृद्धि होगी। इस दौरान आप…आगे पढ़ें

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

कुंभ राशिफल

इस सप्ताह चन्द्रमा आपके, अष्टम भाव में होंगे और फिर नवम, दशम और एकादश भाव में गोचर करेंगे। सप्ताह की शुरुआत में चंद्र आपके अष्टम भाव यानी आयु भाव को सक्रिय करेंगे। इससे लंबी बीमारी, अचानक से धन हानि …आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल

कुंभ राशि के प्रेमी जातक इस समय,अपने प्रेमी को खास महसूस कराने के लिए हर मुमकिन प्रयास करते दिखाई देंगे। आपके इन प्रयासों के चलते, आपका प्रेम आपसे खुश रहेगा और आप दोनों का यह रिश्ता…आगे पढ़ें

मीन राशिफल

इस सप्ताह चन्द्रमा, आपके सप्तम भाव में होंगे और फिर अष्टम, नवम और दशम भाव में गोचर करेंगे। जिससे आपको अपने जीवनसाथी की बेहतर सेहत और भरपूर सहयोग के चलते, अत्यंत खुशी की अनुभूति ..आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल

प्रेमी जातकों को इस समय, कुछ विपरीत परिस्थितियों से दो- चार होना पड़ सकता है।  क्योंकि इस समय आप अपने प्रेम जीवन को लेकर, कुछ असंतुष्ट दिखाई देंगे। इससे आपको अपने प्रियतम से…आगे पढ़ें

आशा करते हैं इस लेख में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

एस्ट्रोसेज से जुड़े रहने के लिए आप सभी का धन्यवाद !

 

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.