ज्योतिष में शुक्र ग्रह को एक शुभ ग्रह माना गया है। शुक्र ग्रह एक चमकीला ग्रह है, जिसे अंग्रेजी में वीनस यानि सुंदरता की देवी कहा जाता है। वहीँ पौराणिक मान्यता के अनुसार, शुक्र एक दैत्य ग्रह है जो खासतौर पर असुरों के गुरू हैं, इसलिए इसे शुक्राचार्य भी कहा जाता है।
4 अक्टूबर, 2019 को शुक्र देव तुला राशि में गोचर कर रहे हैं। शुक्र ग्रह वृषभ और तुला राशियों का स्वामी होता है। जहाँ एक तरफ मीन इसकी उच्च राशि है, वहीँ कन्या शुक्र ग्रह की नीच राशि कहलाती है। अब बात करें नक्षत्रों कि तो 27 नक्षत्रों में से शुक्र को भरणी, पूर्वा फाल्गुनी और पूर्वाषाढ़ा नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। हिन्दू ज्योतिष में शुक्र ग्रह को भौतिक और वैवाहिक सुख, भोग-विलास, शौहरत, कला, प्रतिभा, सौन्दर्य, रोमांस, काम-वासना आदि का कारक कहा जाता है। बुध और शनि इसके मित्र ग्रह माने जाते हैं, जबकि सूर्य और चंद्रमा को इसका शत्रु ग्रह मानते हैं। शुक्र किसी व्यक्ति की कुंडली में विवाह से लेकर संतान तक के योग बनता है।
माना गया है कि यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र की स्थिति अनुकूल हो तो जातक को प्रेम और वैवाहिक जीवन में अच्छे परिणाम मिलते हैं। वहीं अगर कुंडली में शुक्र कमजोर स्थिति में हो तो, ऐसे में व्यक्ति को कड़ी मेहनत के बाद भी कुछ ख़ास सुख नहीं मिल पाता है। शुक्र के नकारात्मक प्रभाव से जातक को त्वचा या यौन रोग आदि की समस्या हो सकती हैं।चलिए आज आपको बताते हैं कि कुंडली में मौजूद कमज़ोर शुक्र को किस प्रकार छोटे-छोटे उपायों के ज़रिए प्रसन्न कर सकते हैं –
04 अक्टूबर को शुक्र कर रहा है गोचर
सुंदरता की देवी कहे जाने वाला ग्रह “शुक्र” 4 अक्टूबर 2019, शुक्रवार को प्रातः 04:56 बजे तुला राशि में प्रवेश करेंगे और 28 अक्टूबर 2019, सोमवार को प्रातः 08:12 बजे तक इसी राशि में रहेंगे। शुक्र के तुला राशि में होने वाले इस गोचर का सभी बारह राशियों पर प्रभाव देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि शुक्र ग्रह का गोचर लगभग 23 दिन की अवधि का होता है, यानि कह सकते हैं कि शुक्र एक राशि में क़रीब 23 दिन तक रहता है।
शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए करें ये उपाय
- शुक्र को प्रसन्न करने के लिए चमकदार सफेद और गुलाबी रंग का इस्तेमाल करें।
- यदि आप पुरुष हैं तो प्रेमिका, पत्नी और अन्य महिलाओं का सम्मान करें।
- माँ लक्ष्मी और जगदम्बे माँ की सच्चे मन से पूजा करें।
- शुक्र ग्रह को मज़बूत करने के लिए भगवान परशुराम की आराधना करना लाभकारी होता है।
- श्री सूक्त का पाठ किया करें।
- अशुभ शुक्र को शांत करने के लिए शुक्रवार के दिन व्रत रखें।
- शुक्र ग्रह से संबंधित वस्तुएँ (दही, खीर, ज्वार, इत्र, रंग-बिरंगे कपड़े, चांदी, चावल इत्यादि) शुक्रवार के दिन दान करें।
- शुक्र ग्रह से शुभ फल प्राप्ति हेतु शुक्र बीज मंत्र का जाप करें।
“ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः”
- वैदिक ज्योतिष अनुसार शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए या शुक्र ग्रह की शांति के लिए व्यक्ति को हीरा धारण करना चाहिए।
यह भी पढ़ें –
आखिर क्यों चढ़ाते हैं बजरंगबली को सिन्दूर?
करोड़ों रुपयों की लागत से बनाई गयी देवी माँ की प्रतिमा, नहीं किया गया मिट्टी का प्रयोग !