आज हो रहा है मंगल का तुला में गोचर, जानें इस दौरान कैसे करें इसे प्रसन्न !

ज्योतिष में नव ग्रहों में से मंगल को सेनापति का पद प्राप्त है, इसलिए इसकी गिनती क्रूर ग्रह की श्रेणी में भी की जाती है। मंगल ग्रह मेष और वृश्चिक राशि का स्वामी होता है। जहाँ एक तरफ मकर राशि में यह उच्च भाव में रहता है, वहीँ कर्क राशि में मंगल नीच भाव में स्थित होता है। अगर बात करें नक्षत्रों कि तो 27 नक्षत्रों में से मंगल को मृगशिरा, चित्रा, धनिष्ठा नक्षत्र का स्वामित्व मिला है। हिन्दू ज्योतिष में इन्हें साहस,ऊर्जा, भाई, भूमि, शक्ति, पराक्रम, शौर्य आदि का कारक कहा जाता है। चंद्रमा, सूर्य और गुरु ग्रह, मंगल के मित्र माने जाते हैं, जबकि बुध ग्रह को इसका शत्रु मानते हैं। मंगल का रंग लाल है, और सप्ताह में मंगल ग्रह को मंगलवार का दिन समर्पित है।

10 नवंबर को मंगल देव तुला राशि में गोचर कर रहे हैं, जहाँ ये लगभग डेढ़ महीने तक विराजमान रहेंगे। ज्योतिष में मंगल को पापी ग्रह की श्रेणी में ज़रूर रखा गया है, लेकिन  मंगल का प्रभाव हमेशा ही अशुभ नहीं होता है। यह बात सही है कि मंगल ग्रह के कारण ही कुंडली में मंगल दोष पैदा होता है, जो कि किसी व्यक्ति के वैवाहिक जीवन को प्रभावित करता है। इसलिए चलिए आज हम अपने इस लेख में आपको बताते हैं, मंगल के अच्छे फलों की प्राप्ति के लिए व्यक्ति को क्या उपाय करने चाहिए। 

मंगल गोचर काल का समय

वैवाहिक व दाम्पत्य जीवन का कारक माने जाने वाला मंगल ग्रह 10 नवंबर 2019, रविवार को दोपहर 1 बजकर 31 मिनट पर तुला राशि में गोचर करेगा और 25 दिसंबर 2019, बुधवार की रात 08 बजकर 26 मिनट तक इसी राशि में स्थित रहेगा। मंगल के तुला राशि में इस गोचर का असर सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा।

मंगल ग्रह को मजबूत करने के लिए करें ये उपाय

  • लाल रंग अथवा कॉपर कलर के सभी शेड्स के कपड़े पहन सकते हैं।
  • भगवान कार्तिकेय, नरसिंह देव और हनुमान जी की पूजा करें।
  • मंगल को प्रसन्न करने के लिए सुंदर कांड का पाठ करें।
  • मंगल देव का आशीर्वाद पाने के लिए मंगलवार के दिन व्रत रखें।
  • मंगलवार के दिन किसी से भी पैसे उधार न लें।
  • मंगल ग्रह से संबंधित वस्तुएँ (लाल मसूर, खांड, सौंफ, मूंग, गेहूँ, लाल कनेर का पुष्प, तांबे के बर्तन और गुड़) का  मंगलवार के दिन दान करें।
  • मंगल ग्रह से शुभ फल प्राप्ति हेतु मंगल बीज मंत्र का जाप करें। 

                        मंत्र – ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः!

  • वैदिक ज्योतिष अनुसार मंगल ग्रह को मजबूत करने के लिए या मंगल ग्रह की शांति के लिए व्यक्ति को मूंगा रत्न धारण करना चाहिए। 
  • मंगल ग्रह की शांति के लिए  3 मुखी रुद्राक्ष, छः मुखी रुद्राक्ष या ग्यारह मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए।

आशा करते हैं इस लेख में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी। एस्ट्रोसेज से जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद !

यह भी पढ़ें –

ज़रूर करें ब्रज परिक्रमा, हर कदम पर मिलता है अश्वमेध यज्ञ का फल !

हर धार्मिक, मांगलिक कार्य से पहले क्यों देखा जाता है शुभ मुहूर्त ?