राशिफल 2024: इन राशियों को मिलेगा असीम धन लाभ और खुशियां

राशिफल 2024: इन राशियों को मिलेगा असीम धन लाभ और खुशियां

नववर्ष के साथ ही लोगों के मन में नई आशाएं और आकांक्षाएं उत्‍पन्‍न होने लगती हैं। राशिफल 2024 के ज़रिए आप जान सकते हैं कि नया साल आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा और आपको स्‍वास्‍थ्‍य, करियर, प्रेम संबंध और आर्थिक जीवन में किस तरह के फल प्राप्‍त होंगे।

राशिफल 2024 में सभी 12 राशियों के जातकों का भविष्‍यफल विस्‍तापूर्वक बताया गया है। इस साल किन राशियों को करियर में सफलता मिलेगी, किसे व्‍यापार में मुनाफा मिलने के संकेत हैं, प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी या नहीं, स्‍वास्‍थ्‍य कैसा रहेगा, इन सभी सवालों का जवाब वार्षिक भविष्‍यफल 2024 में जान सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि राशिचक्र की 12 राशियों के लिए वर्ष 2024 कैसा सा‍बित होगा।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

मेष राशि के लोगों का समाज में बढ़ेगा सम्‍मान

मेष राशि के स्‍वामी ग्रह मंगल धनु राशि में आपके नौवें भाव में सूर्य के साथ युति में विराजमान रहेंगे। इस युति से साल की शुरुआत में आपके लिए लंबी यात्राओं के योग बन रहे हैं। समाज में आपका मान-सम्‍मान बढ़ेगा। आपके धार्मिक कार्यों में व्‍यस्‍त रहने की संभावना है। व्‍यापारियों को भी अपने व्‍यवसाय में मुनाफा होगा। बृहस्‍पति के पहले भाव में रहने से मेष राशि के लोगों को अपने प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन में खुशियां प्राप्‍त होंगी। 01 मई, 2024 को बृहस्‍पति के दूसरे भाव में आने पर आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। मई महीने में राहु आपके बारहवें भाव में विराजमान रहेंगे और इनकी इस स्थिति के कारण आपके खर्चों में बढ़ोत्तरी होगी। इसके साथ ही आपको फिजूलखर्चों पर नियंत्रण करने की सलाह दी जाती है।

शनि के प्रभाव से आपके प्रेम जीवन में उथल-पुथल आने के संकेत हैं। अगर आप अपने पार्टनर से सच्‍चा प्‍यार करते हैं, तो आप इस परीक्षा के समय को पार कर लेंगे। अगस्‍त और अक्टूबर के महीने आपके प्रेम जीवन के लिए अच्‍छे साबित होंगे। शनि के ग्‍यारहवें भाव में होने की वजह से आपको अपने करियर में तरक्‍की मिलेगी। छात्रों को परीक्षा में सफलता प्राप्‍त होगी।

मेष राशिफल 2024 

वृषभ राशि के रिश्‍तों में आएगी खटास

साल की शुरुआत में बृहस्‍पति वृषभ र‍ाशि के बारहवें भाव में रहेंगे। बृहस्‍पति के प्रभाव के कारण इस समय आपके खर्चों में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। आप आध्‍यात्मिक कार्यों में लीन रहेंगे। 01 मई को बृहस्‍प‍ति वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे जिसके बाद से आपके जीवन में परेशानियों के कम होने के संकेत हैं। इस समय आप अपने स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर थोड़ा सतर्क रहें। श‍नि देव सालभर आपके दसवें भाव में रहने वाले हैं जिसकी वजह से आपको इस साल काफी मेहनत करनी पड़ सकती है। हालांकि, आपको अपनी मेहनत का पूरा फल भी प्राप्‍त होगा। करियर के लिए यह समय बहुत ही ज्‍यादा शुभ रहने वाला है। आपको प्रमोशन मिलने की संभावना है और आपके सहकर्मियों और वरिष्‍ठ अधिकारियों के बीच आपकी प्रतिष्‍ठा भी बढ़ेगी। आपके नए दोस्‍त बनेंगे और आपके आत्‍मविश्‍वास में भी इजाफा होगा।

प्रेम जीवन की बात करें, तो आप दोनों के बीच आपसी तालमेल कम होने की वजह से रिश्‍ते में खटास आने की आशंका है। केतु के आपके पांचवे भाव में होने की वजह से आप दोनों के बीच दूरियां बढ़ सकती हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई में अच्‍छे परिणाम पाने के लिए और ज्‍यादा मेहनत करने की जरूरत है।

वृषभ राशिफल 2024 

मिथुन राशि की सेहत हो सकती है खराब

बृहस्‍पति आपके ग्‍यारहवें भाव में बैठे हैं जिसकी वजह से आपको इस साल कई बार असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, आपकी आर्थिक स्थि‍ति मज़बूत होगी और आप पैसों की बचत भी कर पाएंगे। आपके और आपके पार्टनर के बीच प्‍यार बढ़ेगा। यदि आपके वैवाहिक संबंध में कोई परेशानी चल रही थी, तो अब उसके दूर होने की संभावना है। शनि आपके भाग्‍य स्‍थान में रहेंगे जिससे आपको अपने कार्यों में भाग्‍य का पूरा साथ मिल पाएगा। राहु दसवें और केतु चौथे भाव में रहकर आपकी सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं। आपके परिवार में कलह होने की भी आशंका है।

मिथुन राशिफल 2024

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

कर्क राशि वाले धर्म-कर्म में रहेंगे लीन

बृहस्‍पति के दसवें भाव में होने की वजह से कर्क राशि के लोगों के करियर में सुधार आने की उम्‍मीद है। परिवार में चल रही समस्‍याएं भी अब दूर होती नज़र आएंगी। 01 मई को बृहस्‍पति आपके ग्‍यारहवें भाव में प्रवेश करेंगे। इससे आपकी आय के स्रोत बढ़ने की संभावना है। आपको एक नहीं बल्कि कई स्रोतों से धन लाभ होगा। आपकी आध्‍यात्मिक और धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। राहु के सालभर आपके नौवें भाव में रहने की वजह आपके लिए तीर्थयात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं। शुक्र और बुध के पांचवे भाव में होने के कारण आपके प्रेम जीवन में खुशियां आएंगी। आप दोनों एक-दूसरे को और बेहतर तरीके से समझ पाएंगे। चूंकि, सूर्य और मंगल छठे भाव में हैं और शनि देव आपके आठवें भाव में बैठे हैं इसलिए आपको इस साल अपनी सेहत को लेकर थोड़ा सावधान रहना होगा।

आपके प्रेम संबंध में रोमांस बढ़ेगा। सिंगल जातकों के विवाह के बंधन में बंधने की संभावना है। वहीं अगर आप प्रेम संबंध हैं, तो आप अपने रिश्‍ते को वैवाहिक संबंध में बदलने के बारे में भी सोच सकते हैं। करियर में कर्क राशि के लोगों को प्रमोशन मिलने के संकेत हैं। छात्रों के लिए अनुकूल समय है।

कर्क राशिफल 2024

सिंह राशि के परिवार में होगी अनबन

शनि देव आपके सातवें भाव में उपस्थित रहेंगे जिससे पति-पत्‍नी के बीच प्‍यार बढ़ेगा और दोनों का रिश्‍ता भी मज़बूत होगा। व्‍यापारियों के लिए भी अच्‍छा समय है। उनके सामने मुनाफा कमाने के कई अवसर खुलने वाले हैं। आपको अपने काम के सिलसिले में लंबी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। आपके लिए विदेश यात्रा के योग भी बन रहे हैं। आप इस समय धार्मिक कार्यों में लीन रहेंगे और आपका अध्‍यात्‍म की ओर रुझान बढ़ सकता है। अपने पिता के साथ आपके संबंधों में सुधार आएगा। राहु सालभर आपके आठवें भाव में विराजमान रहेंगे इसलिए आपको इस साल अपनी सेहत को लेकर बहुत ज्‍यादा सावधान रहने की जरूरत है।

सिंह राशि के लोगों के प्रेम जीवन में उतार-चढ़ाव आने की आशंका है। सूर्य और मंगल के आपके पांचवे भाव में होने की वजह से आपके रिश्‍ते में दूरियां आने के संकेत हैं। नौकरीपेशा जातकाें को अपने कार्यों में सफलता प्राप्‍त होगी। वहीं व्‍यापारियों के लिए भी अच्‍छे योग बन रहे हैं। छात्र पूरा मन लगाकर पढ़ाई करेंगे और उनके परीक्षा में अच्‍छे अंक लाने की भी प्रबल संभावना है। परिवार के सदस्‍यों के बीच मनमुटाव हो सकता है।

सिंह राशिफल 2024

कन्या राशि वाले फिजूलखर्च से बचें

कन्‍या राशि वाले जातकों को इस साल अपनी सेहत पर खास ध्‍यान देने की जरूरत है। शनि आपके छठे भाव में उपस्थित हैं और उनकी आपके आठवें और बारहवें भाव पर दृष्टि पड़ रही है। इस स्थिति के कारण आपकी सेहत में गिरावट आने की आशंका है। हालांकि, श‍नि देव आपके स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार लाने में भी आपकी मदद करेंगे। इसके लिए आपको संतुलित आहार लेने और अपनी दिनचर्या में कुछ अच्‍छे बदलाव करने की सलाह दी जाती है। आपकी धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। आप इस समय फिजूलखर्ची कर सकते हैं। अपने पार्टनर से थोड़ा संभलकर बात करें। आपकी कोई बात उन्‍हें बुरी लग सकती है।

कन्या राशिफल 2024

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024

तुला राशि वालों को करनी होगी मेहनत

शनि देव आपके पांचवे भाव में बैठे हैं इसलिए आपको इस साल कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। शनि ग्रह की पंचम भाव से आपके सातवें, ग्‍यारहवें और दूसरे भाव पर दृष्टि पड़ रही है। शनि की इस स्थिति के कारण आपको अपने रिश्‍तों और धन के मामले में ईमानदारी दिखानी होगी। इन मामलों में आप जितने ज्‍यादा ईमानदार रहेंगे, उतना ही अधिक आपको लाभ होगा। आपकी आर्थिक स्थिति के भी मज़बूत होने के संकेत हैं। बृहस्‍पति के 01 मई को आपके सातवें भाव में आने पर आपकी सेहत में सुधार आना शुरू हो जाएगा। आपका धार्मिक कार्यों में अधिक रुझान रहेगा लेकिन पैसों की तंगी और बढ़ते हुए खर्चे आपको मानसिक परेशानी दे सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर आपको थोड़ा सावधान रहना होगा। प्रेम संबंध में मिठास आएगी और आप दोनों के बीच प्‍यार भी बढेगा। आपको नौकरी के नए अवसर मिलने की भी संभावना है।

तुला राशिफल 2024

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

वृश्चिक राशि वाले न बदलें अपनी नौकरी

वृश्चिक रा‍शि वाले जातकों के लिए यह साल एकदम अनुकूल रहेगा। शुक्र और बुध के वृ‍श्चिक राशि में रहने की वजह से आपके जीवन में खुशियां आने के संकेत हैं। लोग आपके प्रति आकर्षित होंगे। मंगल के दूसरे भाव में सूर्य के साथ युति में रहने से आपकी आर्थिक स्थि‍ति मज़बूत होगी। 01 मई तक बृहस्‍पति आपके छठे भाव में रहेंगे जिससे आपकी सेहत में गिरावट आने की आशंका है। इसके बाद बृहस्‍पति के आपके छठे भाव में आने पर आपके स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार आना शुरू होगा। वैवाहिक जीवन में खुशियां बढ़ेंगी और आप दोनों एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे। आप जल्‍दबाज़ी में आकर कोई भी निर्णय न लें।

वृश्चिक राशि के जातकों के प्रेम संबंध के लिए अनुकूल समय है। आपके रिश्‍ते में रोमांस बढ़ेगा और आप अपने प्रेमी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहेंगे। अप्रैल से जून के बीच मंगल आपके पांचवे भाव में राह के ऊपर गोचर करेंगे जिससे आपको थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। करियर के लिए अच्‍छा समय है। आपको इस समय नौकरी न बदलने की सलाह दी जाती है। अक्‍टूबर में आपको पदोन्‍नति मिलने की भी संभावना है। राहु के पांचवे भाव में आने की वजह से छात्रों की बुद्धि में वृद्धि होगी और वे मन लगाकर पढ़ाई कर पाएंगे।

वृश्चिक राशिफल 2024

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

धनु राशि वाले ज्‍यादा गुस्‍सा करने से बचें

धनु राशि के जातकों को इस साल बहुत कुछ मिलने वाला है। सूर्य और मंगल के धनु राशि में एकसाथ आने से आपको ज्‍यादा गुस्‍सा आ सकता है। आप इस समय गुस्‍से में आकर कुछ भी बोलने से बचें। आपका कोई गलत फैसला आपके व्‍यापार और निजी जीवन में नुकसान का कारण बन सकता है। साल की शुरुआत में बृहस्‍पति के आपके पांचवे भाव में होने की वजह से आपके प्रेम संबंध में सुधार आने की संभावना है। आपको अपने भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा और आपकी आय में बढ़ोत्तरी होने के भी संकेत हैं। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। आपको अपनी संतान की ओर से कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है। छात्रों को भी अच्‍छे परिणाम मिलने के आसार हैं।

01 मई को बृहस्‍पति आपके छठे भाव में आएंगे। यह स्थिति आपके लिए स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं पैदा कर सकती है। आपके तीसरे भाव में शनि ग्रह के उपस्थित होने की वजह से आपके साहस में व‍ृद्धि देखने को मिलेगी। आपको आलस छोड़कर अपने कार्यों पर ध्‍यान देने की सलाह दी जाती है।

साल के आखिरी कुछ महीनों में आपको खूब पैसा कमाने का मौका मिलेगा। हालांकि, आपको अनावश्‍यक खर्चों से बचने की जरूरत है। राहु के चौथे भाव और केतु के दसवें भाव में होने की वजह से आपको कोई संक्रमण होने की आशंका है। 01 मई को बृहस्‍पति के छठे भाव में आने पर आपके स्‍वास्‍थ्‍य में गिरावट आने के संकेत हैं। आप स्‍वस्‍थ जीवनशैली अपनाएं ताकि आपकी सेहत में समय रहते सुधार आ सके।

धनु राशिफल 2024

मकर राशि वालों के प्रेम संबंध में बढ़ेगा प्‍यार

मकर राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति के लिए वर्ष 2024 बहुत अच्‍छा रहने वाला है। शनि ग्रह आपके दूसरे भाव में सालभर रहेंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। इस साल आपके सामने कई तरह की चुनौतियां आ सकती हैं लेकिन अच्‍छी बात यह है कि आप इन चुनौतियों को पूरी हिम्‍मत और साहस के साथ पार कर लेंगे। अपने जीवनसाथी के साथ भी आपका रिश्‍ता मज़बूत होगा और आप दोनों एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे। 01 मई को बृहस्‍पति आपके चौथे भाव में आएंगे जिससे आपके परिवार में खुशियां आएंगी। आपको इस साल करियर में भी अपार सफलता मिलने के आसार हैं। नौकरीपेशा जातक अब तक जिस सुनहरे अवसर का इंतज़ार कर रहे थे, अब उन्‍हें वह मिल सकता है। व्‍यापारियों को भी अच्‍छा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। आपको दूसरों के मामलों में दखल न देने की सलाह दी जाती है। आप अपनी तरफ से परिवार को एकजुट करने का प्रयास करेंगे। प्रेम संबंध में भी प्‍यार और विश्‍वास बढ़ेगा। छात्रों को परीक्षा में अच्‍छे परिणाम पाने के लिए अधिक मेहनत करने और एकाग्रता के साथ पढ़ाई करने की जरूरत है। वैवाहिक जीवन में आपको थोड़ा संभलकर चलने की सलाह दी जाती है। स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर आपको ज्‍यादा चिंता करने की आवश्‍यकता नहीं है। मामूली स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं हो सकती हैं लेकिन कोई बड़ी बीमारी आपको इस साल परेशान नहीं करेगी।

मकर राशिफल 2024

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कुंभ राशि वालों को करनी होगी कड़ी मेहनत

कुंभ राशि के जातक वर्ष 2024 में बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं। शनि देव सालभर कुंभ राशि में उपस्थित रहेंगे जिससे आपको सालभर शुभ परिणाम मिलते रहने की संभावना है। आप अपने हर काम को पूरी मेहनत और सच्‍चे मन से करेंगे। अपनी इस लगन और परिश्रम के कारण आपको अपने करियर में तरक्‍की भी मिलेगी। 01 मई तक बृहस्‍पति आपके तीसरे भाव में रहेेंगे जिससे आपकी आय में वृद्धि होगी। इस समय आपके वैवाहिक जीवन में भी खुशियां आएंगी। 01 मई के बाद जब बृहस्‍पति आपके चौथे भाव में प्रवेश करेंगे, तब आपके परिवार में आए मनमुटाव दूर होंगे और आप एक-दूसरे के नज़दीक आएंगे।

सूर्य और मंगल के प्रभाव से आपके प्रेम संबंध में उतार-चढ़ाव आने की आशंका है। आप अपने रिश्‍ते को बरकरार रखने और उसे निभाने की पूरी कोशिश करेंगे और अच्‍छी बात यह है कि आपको इसमें सफलता भी हासिल होगी। करियर के लिए भी अच्‍छा समय है। नौकरी और व्‍यापार दोनों ही क्षेत्रों में आपके लिए लाभ के योग बन रहे हैं। आर्थिक स्‍तर पर उतार-चढ़ाव देखने पड़ सकते हैं। छात्रों को भी जीतोड़ मेहनत करने के बाद अच्‍छे परिणाम प्राप्‍त होंगे।

कुंभ राशिफल 2024

मीन राशि वालों को खूब मिलेगा पैसा

मीन राशि के जातकों को वर्ष 2024 में अच्‍छे अवसर मिलने के आसार हैं। बृहस्‍पति आपके दूसरे भाव में बैठे हैं जिससे आपका पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। आप लोगों से बहुत प्‍यार से बात करने लगेंगे और इसका सकारात्‍मक असर आपके रिश्‍तों पर भी पड़ेगा। आपकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्‍छी रहेगी कि आप बड़ी आसानी से अपने सारे खर्चे पूरे कर पाएंगे और पैसों की बचत करने में भी सफल होंगे। 01 मई को बृहस्‍पति के आपके तीसरे भाव में आने पर आपके व्‍यापार में दिन-दूनी रात चौगुनी वृद्धि देखने को मिलेगी। यदि आपके वैवाहिक जीवन में कोई परेशानी चल रही थी, तो अब वह भी दूर होगी और आप दोनों के बीच आई गलतफहमियां खत्‍म होंगी। आप धार्मिक कार्यों में लीन रहेंगे। आपके लिए तीर्थयात्रा के भी योग बन रहे हैं। शनि ग्रह सालभर आपके बारहवें भाव में रहने वाले हैं। इससे आपके खर्चों में बढ़ोत्तरी होगी। अनावश्‍यक खर्चा आपको मानसिक तनाव दे सकता है। आपके वैवाहिक जीवन में भी उतार-चढ़ाव आने की आशंका है।

मीन राशिफल 2024

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!