रंग पंचमी यानी देवताओं की होली, इस दिन अवश्य करें ये उपाय मिलेगी आर्थिक संपन्नता

रंगो वाली होली के पांचवें दिन यानी कि चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि के दिन रंग पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन को देवताओं की होली कहा जाता है और होली की तरह रंग पंचमी के दिन भी रंग और गुलाल से होली खेली जाती है। मुख्य रूप से यह त्यौहार राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष 2 अप्रैल को रंग पंचमी का त्यौहार मनाया जा रहा है।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

देवताओं की होली है रंग पंचमी 

इस त्यौहार से जुड़ी ऐसी मान्यता है कि, इस दिन वातावरण में रंग और गुलाल उड़ाने से सकारात्मकता आती है जो व्यक्ति के स्वभाव, सोचने समझने की क्षमता और जीवन में भी असर डालती है। इसके अलावा रंग पंचमी के दिन मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा का विधान बताया गया है। कहते हैं जो कोई भी व्यक्ति रंग पंचमी के दिन महालक्ष्मी की पूजा अर्चना करता है उसे जीवन में सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। कई जगहों पर रंग पंचमी को श्री पंचमी के नाम से भी जाना जाता है।

रंग पंचमी शुभ मुहूर्त

2- अप्रैल 2021 शुक्रवार

पंचमी तिथि प्रारंभ: 1 अप्रैल- 11:00 बजे 

पंचमी तिथि समाप्त: 2 अप्रैल- 8:15 मिनट 

रंग पंचमी के दिन इस विधि से करें मां लक्ष्मी की पूजा

रंग पंचमी की पूजा के लिए मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर या प्रतिमा पूजा में शामिल करें जिसमें माँ श्री हरि के साथ कमल पर विराजमान हों। इस तस्वीर को एक साफ़ चौकी पर स्थापित करें। इसके बाद पूजा में एक कलश में जल भरकर रखें। पूजा प्रारंभ करें और मां लक्ष्मी और भगवान के समक्ष घी का दीपक जलाएं और गुलाब के फूलों की माला अर्पित करें। इसके बाद इस दिन की पूजा में भोग के तौर पर खीर, मिश्री और गुड़ चने का भोग देवी देवता को अर्पित करें। पूजा में ॐ श्रीं श्रीये नमः मंत्र का जप करें। पूजा समाप्त होने के बाद आरती करें और इसके बाद कलश में रखे जल को पूरे घर में छिड़क दें। कहा जाता है कि यह जल जहां जहां भी जाता है वहां वहां मां लक्ष्मी का वास होने लगता है और साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह भी होता है।

इसके अलावा कहा जाता है कि, रंग पंचमी के दिन यदि मां लक्ष्मी की प्रसन्नता हासिल हो जाए तो व्यक्ति को कभी भी आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है। तो आइए जानते हैं रंग पंचमी के दिन किन विशेष उपायों को कर के जीवन से आर्थिक समस्याओं को दूर किया जा सकता है। 

  • रंग पंचमी के दिन में एक चुटकी हल्दी और गंगाजल डालकर स्नान के पानी में डालकर उससे स्नान करें। 
  • इसके अलावा पूजा में मां लक्ष्मी को गुलाब के फूल की माला भेंट करें। 
  • इस दिन की पूजा के बाद सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करें। 
  • रंग पंचमी के दिन नारियल पर सिंदूर डालें और पूजा के बाद इसे महादेव को अर्पित कर दें।

              आशा करते हैं इस लेख में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी।
एस्ट्रोसेज से जुड़े रहने के लिए आप सभी का धन्यवाद।