भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी कुछ दिनों से अस्वस्थ हैं। आपको बता दें कि सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें पहले आर्मी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था जहाँ से 27 मार्च की दोपहर को उन्हें आगे की जांच के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया। जिसके बाद यह खबर आयी कि मंगलवार को श्री कोविंद की बायपास हार्ट सर्जरी(हृदय शल्य चिकित्सा) होने वाली है।
ऐसे में हम सभी चाहते हैं कि वह इस सर्जरी के बाद जल्द से जल्द स्वस्थ होकर अपने काम पर वापस लौटें। कई लोगों ने मुझसे श्री कोविंद जी के अस्वस्थ होने के बाद से उनकी इस सर्जरी के बारे में सवाल पूछे। उन सवालों में से ज्यादातर लोगों का पहला सवाल यह रहा कि क्या कोविंद जी इस सर्जरी से पूरी तरह से उबर पाएंगे और दूसरा यह कि वो कब तक वापस लोगों की भलाई के लिए काम करते हुए दिख सकते हैं।
आप इन सवालों के जवाब हमारे विद्वान् ज्योतिषी आचार्य रमन जी से बात कर के जान सकते हैं
कैसा रहेगा आने वाले समय में वर्तमान राष्ट्रपति का स्वास्थ्य?
आपको बता दें कि श्री रामनाथ कोविंद का जन्म 1 अक्टूबर 1945 को हुआ था और उन्होंने 25 जुलाई 2017 को भारत के राष्ट्रपति के रूप में पद ग्रहण किया। मैंने 1 से 249 के बीच एक संख्या ली और जो संख्या आई वह 79 है। नीचे श्री रामनाथ कोविंद जी की कुंडली है :
श्री कोविंद की कुंडली के अनुसार उनकी कुंडली कर्क लग्न की है। लग्न बुध के तारा में और चंद्रमा के उप में है। चंद्रमा मंगल के तारे में है। चंद्रमा कुंडली के तीसरे घर में है और मंगल लाभ भाव में है। वहीं ग्यारहवें भाव का उप नक्षत्र स्वामी शुक्र है जो कि बुध के तारे में है और यह बुध के उप में भी है। बुध आठवें घर में है। बुध 3-12 घरों पर राज करता है और यह सातवें भाव में बृहस्पति के सितारे में है।
जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट
शुक्र ग्यारहवें घर पर शासन करता है लेकिन यह दृढ़ता से ग्यारहवें भाव का प्रतिनिधित्व नहीं रखता है बल्कि यह आठवें घर का एक बहुत मजबूत कार्येष है, जहां बुध का प्रतिनिधित्व है और साथ ही में यह 12 वें घर का भी प्रतिनिधित्व करता है।
यहाँ अगर हम देखते हैं कि लग्न उप स्वामी 1-3-8-12-11 घरों से युक्त है और दशा मंगल की है, यह चंद्रमा के तारा में और शुक्र के उप में है। अंतरा तिथि 08-07-2021 तक चंद्रमा की है। चंद्रमा बहुत मजबूत है और 5-11 घरों का प्रतिनिधित्व भी करता है। इसलिए ऑपरेशन सफल होगा लेकिन श्रीमान राष्ट्रपति इस सर्जरी के बाद कमजोर हो जाएंगे और उन्हें स्वस्थ होने में कुछ दिन लग सकते हैं।
ग्यारहवें भाव का उपनक्षत्र स्वामी आठवें घर का बहुत मजबूत प्रतिनिधित्व करता है जो उनके स्वास्थ्य और समग्र कल्याण के लिए अच्छा नहीं है। जिसकी वजह से यह ऑपरेशन तो सफल हो सकता है लेकिन पूरी ताकत से काम करना राष्ट्रपति के लिए कुछ समय के लिए संभव नहीं हो सकता है। सफल सर्जरी के बाद भी कुछ अन्य जटिलताएं हो सकती हैं। यानी कि फिलहाल श्री कोविंद को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की जरूरत है।
कॉल पर आचार्य रमन जी से बात करें
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम आशा करते हैं कि इस लेख में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी।
एस्ट्रोसेज से जुड़े रहने के लिए आप सभी का धन्यवाद।