रक्षाबंधन 2022: ये जबरदस्त गिफ़्ट आइडियाज़ लाएंगे आपकी बहन के चेहरे पर मुस्कान!

रक्षाबंधन हिन्दू धर्म का एक ऐसा पर्व है, जिसका इंतज़ार सभी भाई-बहनों को सालभर रहता है। प्रेम एवं स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन को अपने प्यारे भाई-बहनों के साथ मनाने के लिए लोग मीलों यात्रा करने से भी नहीं कतराते हैं। प्राचीन परंपरा के अनुसार, इस दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी आयु की कामना करते हुए उनकी कलाई पर पवित्र धागा बांधती हैं।

हालांकि समय के साथ रक्षाबंधन के रीति-रिवाजों में कुछ बदलाव भी हुए हैं। अब यह त्यौहार सिर्फ भाई-बहन तक ही सीमित न रहकर, हर उस इंसान को समर्पित है, जिसके साथ आप सुरक्षित महसूस करते हैं। वर्तमान में कई भाई अपनी बड़ी बहन को राखी बांधते हैं, तो कहीं बहन-बहन को राखी बांधती है। यही दृश्य रक्षाबंधन की पवित्रता और खुबसूरती को दर्शाता है।

रक्षाबंधन से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए, करें विद्वान ज्योतिषियों से बात

आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि भाई-बहन को अपने रिश्ते में हमेशा मिठास बनाए रखने तथा शुभ परिणामों की प्राप्ति के लिए, रक्षाबंधन के दिन क्या करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए। साथ ही आपको रक्षाबंधन पर अपनी बहन को ऐसा कौन सा तोहफा देना चाहिए, जिसे देखकर बहनें ख़ुशी से झूम उठें। इसलिए एस्ट्रोसेज ख़ास आपके लिए लेकर आया है 12 जबरदस्त गिफ़्ट आइडियाज़, लेकिन उससे पहले रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त के बारे में जान लेते हैं। 

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

रक्षाबंधन 2022: मुहूर्त 

हिन्दी महीना: श्रावण

रक्षाबंधन 2022 तिथि: 11 अगस्त 2022

रक्षाबंधन 2022 प्रदोष मुहूर्त: 20:52:15 से 21:13:18

रक्षाबंधन 2022 अभिजीत मुहूर्त: 11:59:34 से 12:52:42

नोट: ऊपर दिया गया मुहूर्त नई दिल्ली के लिए मान्य है। अपने शहर के अनुसार इस दिन का मुहूर्त जानने के लिए, यहाँ क्लिक करें। 

रक्षाबंधन के दिन इन बातों का रखें ध्यान 

  1. रक्षाबंधन प्रेम, स्नेह एवं खुशियों का पर्व है इसलिए इस दिन किसी भी तरह के मतभेद या वाद-विवाद से बचना चाहिए। 
  2. सनातन धर्म के हर पर्व की तरह रक्षाबंधन को भी अत्यंत शुभ माना गया है इसलिए इस दिन भाई और बहन दोनों को ही सुबह जल्दी स्नान करके साफ-सुथरे कपड़े पहनने चाहिए।   
  3. भाई की कलाई पर राखी बांधते समय आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि आपके भाई का मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ हो। राखी कभी भी दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके नहीं बांधनी चाहिए क्योंकि ऐसा करना अशुभ माना जाता है।  
  4. रक्षाबंधन के दिन राखी राहुकाल और भद्रा काल में नहीं बांधनी चाहिए क्योंकि इस समय को अशुभ माना जाता है। राखी सदैव शुभ मुहूर्त में ही बांधनी चाहिए।
  5. कभी भी खंडित या टूटी हुई राखी नहीं बांधनी चाहिए। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

  1. रक्षाबंधन के लिए राखी खरीदते समय, इस बात का विशेष ध्यान रखें कि राखी पर बने शुभ चिन्ह जैसे कि ॐ, स्वास्तिक, कलश आदि सही होने चाहिए। अशुभ या गलत चिन्हों वाली राखी खरीदने से बचना चाहिए। 
  2. राखी बांधते समय भाई और बहन दोनों को ही अपना सिर रुमाल या दुपट्टे से ढकना चाहिए।  
  3. बहनों को इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने भाई की दाहिनी कलाई पर ही राखी बांधें क्योंकि बाएं हाथ में राखी बांधने से नकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होती है। 
  4. रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधते समय, सबसे पहले “प्रथम पूज्य भगवान” श्री गणेश का तिलक करें और फिर राखी बांधें। 
  5. इस दिन भाइयों को अपनी बहनों को किसी भी तरह की नुकीली चीज़ देने से बचाना चाहिए, अन्यथा इसका आपके रिश्ते पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। 

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

रक्षाबंधन पर इन गिफ्टों को देने से खिल उठेगा आपकी बहन का चेहरा 

  1. ज्वेलरी: किसी भी लड़की को देने के लिए सबसे बेहतरीन गिफ्ट ऑप्शन होता है ज्वेलरी। रक्षाबंधन पर अपनी लाडली बहन को तोहफे में ज्वेलरी जैसे ब्रेसलेट, झुमके, पायल आदि दे सकते हैं। 
  2. हैडफ़ोन व गैजेट्स: अगर आपकी बहन आज के ज़माने की लड़की है, जिसे गाने सुनने या गैजेट्स का बहुत शौक है, तो आप उसे हैडफ़ोन व गैजेट्स गिफ़्ट कर सकते हैं। 
  3. घड़ी: आज के समय में घड़ी पहनना हर किसी को पसंद होता है, यह आपके लुक को आकर्षक बनाती है, साथ ही आपको समय की जानकारी देती है। आप अपनी बहन को सामान्य घड़ी या फिर स्मार्टवॉच उपहार में दे सकते हैं। यह तोहफा समय-समय पर आपकी बहन को आपकी याद दिलाएगा। 
  4. स्नीकर्स: चाहे हमारे पास कितने ही स्नीकर्स हो, लेकिन फिर भी हमें कम ही लगते हैं इसलिए अपनी बहन को रक्षाबंधन पर स्नीकर्स देना एक बेहतर विकल्प हो सकता है, जिसे वो कभी भी कहीं भी पहन कर जा सकती है।  
  5. किताबें: यदि आपकी बहन को किताबें या नॉवेल पढ़ना पसंद है, तो आप रक्षाबंधन पर उसे उसके मनपसंद लेखक की कोई किताब या नॉवेल दें, जो कि उसे बेहद पसंद आएगा।     
  6. किंडल: अगर हम कहें कि किंडल कल का भविष्य है, तो ऐसा कहना गलत नहीं होगा। पढ़ने की शौक़ीन आपकी बहन के लिए किंडल एक लाज़वाब गिफ़्ट है, जिसमें एक ही जगह पर आपकी बहन को हज़ारों पुस्तकें मिल जाएगी। 
  7. मनपसंद जगह: यदि आपकी बहन को घूमना पसंद है या फिर कोई ऐसी जगह है, जो उसको काफ़ी अच्छी लगती है जैसे कि रेस्टोरेंट या कैफ़े, तो रक्षाबंधन के दिन आप उसे उस स्थान पर घुमाने के लिए लेकर जाएं। इस दिन की मीठी यादें आप दोनों के दिल में हमेशा ज़िंदा रहेंगी।  
  8. नए कपड़े: कहा जाता है कि एक लड़की के पास कितने भी कपड़े हों, लेकिन उसे हमेशा कम ही लगते हैं। ऐसे में आप अपनी बहन को नए कपड़े जैसे कि ड्रेस या सूट आदि गिफ़्ट कर सकते हैं। 
  9. शॉपिंग वाउचर: शॉपिंग करना लड़कियों को बेहद पसंद होता है, इसलिए रक्षाबंधन पर अगर आप अपनी बहन को शॉपिंग वाउचर गिफ़्ट करते हैं, तो ये उसके लिए बेस्ट गिफ्ट हो सकता है। 
  10. मेकअप: रक्षाबंधन के ख़ास अवसर पर अपनी बहन को मेकअप का सामान देना भी अच्छा विकल्प हो सकता है। मेकअप में आप बहन को लिपस्टिक, आई शैडो, मस्कारा, मेकअप ब्रश आदि दे सकते हैं या फिर अपनी बहन को मेकअप हैंपर भी दे सकते हैं।  
  11. पर्स: आजकल की ज़िन्दगी में पर्स या वॉलेट का इस्तेमाल सामान्य बात है, इसलिए आप अपनी बहन को अच्छा सा पर्स भी गिफ्ट कर सकते हैं।   
  12. मनपसंद डिश: आप अपनी बहन को अपने हाथों से बनी उसकी कोई मनपसंद डिश बनाकर खिला सकते हैं, जिसका स्वाद आप दोनों के रिश्ते में मिठास बनकर हमेशा तरोताज़ा रहेगा। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।