रक्षाबंधन 2019 – जानें कब से कब तक है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन के त्योहार का हिंदू धर्म में बड़ा महत्व है। रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाईयों की कलाईयों पर एक धागा बांधती हैं जिसे रक्षा सूत्र या राखी कहा जाता है। भाई इस दिन अपनी बहनों को यह वादा करते हैं कि किसी भी परिस्थिति में वो अपनी बहनों की रक्षा करेंगे। बहनें अपने भाईयों की दीर्घ आयु की इस दिन कामना करती हैं। इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार भारत के स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त, गुरुवार को मनाया जाएगा। आइये अब हम आपको बताते हैं कि इस रक्षाबंधन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त कब से कब तक है। 

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 

जिस तरह हिंदू धर्म में हर काम शुभ मुहूर्त देखकर ही किया जाता है उसी तरह रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने के लिए भी शुभ मुहूर्त देखा जाता है। इस बार बहनें अपने भाईयों की कलाईयों पर सुबह 5 बजकर 49 मिनट से शाम के 6 बजे तक राखी बांध सकती हैं।  

रक्षा सूत्र बांधने से पहले इस तरह करें पूजा

भाई-बहनों को इस दिन सबसे पहले सुबह उठकर स्नान अवश्य करना चाहिए। उसके बाद बहनों को राखी की थाली सजानी चाहिए जिसमें राखी और दीपक के साथ कुमकुम, अक्षत आदि होने चाहिए। इसके बाद भाई को तिलक लगाकर उनके दाएं हाथ में राखी बांधनी चाहिए। इसके उपरांत भाई की आरती उतारनी चाहिए और यदि भाई आपसे बड़ा है तो उनके पैरों को छूकर आशीर्वाद लेना चाहिए। यदि भाई छोटा है तो उसे बहन के पैर छूकर बहन का आशीर्वाद लेना चाहिए। इसके बाद भाई को मिठाई खिलानी चाहिए। इसके बाद भाईयों को अपनी सामर्थ्य के अनुसार बहनों को कोई तोहफा या भेंट देनी चाहिए।