सोमवार से 17वीं लोकसभा का सत्र शुरु हो चुका है। सत्र के पहले दो दिन नव निर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण हुआ। सत्र के पहले दिन कांग्रेस के अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भी संसद सदस्य की रुप में शपथ ग्रहण की। राहुल के शपथ ग्रहण के दौरान एक ऐसा वाक़या हुआ जो सांसदों के बीच सारे दिन भर चर्चा का विषय बना रहा। दरअसल अंग्रेजी भाषा में शपथ लेने के बाद राहुल गांधी रजिस्टर पर अपने हस्ताक्षर करना भूल गए।
राजनाथ सिंह के याद दिलाने पर राहुल ने सुधारी अपनी गलती
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संसद सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर वीरेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी समेत नए चुने गए सांसदों को सदन की सदस्यता की शपथ ग्रहण करवायी। इसी दौरान राहुल गांधी भी दोपहर के वक्त संसद पहुंचे तो वीरेंद्र सिंह ने उन्हें भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने होते हैं लेकिन राहुल गांधी हस्ताक्षर करना भूल गए। इसके बाद जब वो अपनी सीट की तरफ बढ़े तो रक्षा बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह सहित कई सांसदों ने उन्हें हस्ताक्षर करने की याद दिलाई। इसके बाद राहुल गांधी को भी अपनी गलती का अहसास हुआ और वापस जाकर उन्होंने रजिस्टर में अपने दस्तख़त अंकित किये।
राहुल गांधी के लंच से पहले संसद से नदारद रहने पर भी उठे सवाल
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दोपहर के बाद संसद पहुंचे थे। वो लंच से पहले कहां थे इस बात को लेकर भी नए सांसदों ने सवाल उठाए। हालांकि इन सवालों का कोई वाजिब जवाब सांसदों को नहीं मिला। बताते चलें कि रायबरेली सीट से जीतकर संसद पहुंची सोनिया गांधी ने हिंदी में शपथ ग्रहण की और इस दौरान राहुल गांधी मोबाइल पर उनका वीडियो बनाते नजर आये।