इन जातकों को होने वाला है बड़ा नुकसान, राहु के प्रभाव को कम करने के लिए अपनाएं ये उपाय !

जहां साल 2024 में कई ग्रहों का राशि परिवर्तन होनें जा रहा है, वहीं कुछ ग्रह ऐसे हैं जिनका साल 2024 में कोई भी राशि परिवर्तन नहीं होगा। यानी ये ग्रह साल 2023 में जिस राशि में संचरण कर रहे थे उसी में इस साल भी विराजमान रहेंगे। साल 2024 में राहु का राशि परिवर्तन नहीं होगा यानी ज्योतिष में प्रमुख ग्रहों में से एक राहु ग्रह साल 2024 में मीन राशि में ही रहेंगे। मीन राशि पर गुरु ग्रह का आधिपत्य है। राहु मंद गति से चलने वाला ग्रह है और यह एक राशि में लगभग 18 महीनों तक रहते हैं। वैदिक ज्योतिष में राहु को बहुत क्रूर ग्रह माना गया है। यदि कुंडली में राहु दोष हो तो जातक के जीवन में कई अशुभ घटनाएं होने लगती हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है। कई तरह की समस्या जैने नींद न आना, डरावने सपने आना, सोते समय बार-बार डर जाना, शरीर में कमजोरी या फिर बहुत अधिक आलस आदि समस्याओं से जातक ग्रस्त होता है। वहीं यदि कुंडली में राहु के शुभ होने पर जातक व्यक्तित्व मजबूत होता है। ऐसे जातक धर्म-कर्म के कार्यों में विशेष रुचि रखते हैं। तीव्र बुद्धि के स्वामी राहु के गोचर का प्रभाव राशिचक्र की 12 राशियों पर पूरे साल देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं इस विशेष ब्लॉग में कि राहु का गोचर सभी 12 राशियों को कैसे प्रभावित करेगा।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

सभी 12 राशि के जातकों पर राहु गोचर 2024 का शुभाशुभ प्रभाव

मेष राशि वालों को रहना होगा सावधान

मेष राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर आपके बारहवें भाव में होगा। इसके परिणामस्वरूप आपको अपने आर्थिक जीवन कई चुनौतियों से रूबरू होना पड़ सकता है। आशंका है कि आप इस दौरान बचत करने में असलफ हो जाए। लेकिन मई के बाद बृहस्पति के गोचर के दौरान आपको फलदायी परिणाम प्राप्त होंगे। आप अच्छा धन कमाने में सक्षम होंगे और इस बीच बचत भी अच्छे से करेंगे। मई के बाद आपका पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। परिवार के लोगों के बीच प्रेम भाव देखने को मिलेगा। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो इस अवधि सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। आपको सिर दर्द, तेज बुखार आदि की समस्या हो सकती है इसलिए आपको खुद पर ध्यान रखने और योग व व्यायाम की सलाह दी जाती है। आपके खराब स्वास्थ्य की वजह से आपके अंदर साहस और ऊर्जा की कमी देखने को मिल सकती है। 

हालांकि, राहु के बारहवें भाव में होने की वजह से धन लाभ के मामले में आपको देरी का सामना करना पड़ सकता है और परिणामों को लेकर आप इस समय थोड़े कम संतुष्‍ट रहेंगे। जो जातक नौकरीपेशा हैं उन्हें इस दौरान अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। आपके विदेश जाने के योग बनेंगे या हो सकता है आपकी विदेश में नौकरी लग जाए। यह आपके लिए शानदार अवसर होगा। वहीं जिन जातकों का अपना व्यापार है उन्हें आउटसोर्सिंग से मुनाफा होगा। आपका बिज़नेस तेजी से फलेगी फूलेगा।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024 

वृषभ राशि वाले कमाएंगे खूब धन

वृषभ राशि के जातकों के लिए राहु ग्यारहवें भाव में विराजमान होंगे और इसके परिणामस्वरूप आपको धन लाभ होगा। आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और वित्त रूप से स्थितर महसूस करेंगे। आपको किसी अप्रत्याशित स्रोत से धन लाभ हो सकता है। इसके अलावा, आप कई स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इसके साथ ही आपका कोई पुराना निवेश भी इस अवधि में आपको लाभ देकर आर्थिक तौर पर मजबूत कर सकता है। पैतृक संपत्ति से भी लाभ होने के योग बन रहे हैं। 

आर्थिक रूप से आप इस अवधि संतुष्ट महसूस करेंगे। जो जातक पर्यटन क्षेत्र से जुड़े हैं या फिर किसी विदेशी कंपनी में काम करते हैं, उन्हें इस अवधि में बेहतर नतीजे प्राप्त हो सकते हैं। यह अवधि उन जातकों के लिए भी काफी शुभ साबित हो सकता है जो पार्टनरशिप में व्यवसाय कर रहे हैं। इस दौरान आपको अपने भागीदार के मदद व मेहनत से अच्छा मुनाफा होने की संभावना है। इस दौरान आप यात्रा या फिर अपने परिवार के ऐशो-आराम के ऊपर धन खर्च करते नजर आ सकते हैं। साथ ही इस दौरान आप संपत्ति में किसी प्रकार का निवेश भी कर सकते हैं। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आप फिट महसूस करेंगे और कोई बड़ी समस्या आपको इस दौरान परेशान नहीं करेगी। हालांकि फिर भी आपको अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान देना होगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि के जातकों को होगा निवेश से लाभ

मिथुन राशि के जातकों के लिए राहु आपके दसवें भाव में विराजमान हैं। इसके परिणामस्वरूप आपको करियर के क्षेत्र में बेहतर परिणाम प्राप्त होने वाले हैं। इस दौरान आपके सामने कई नए अवसर आएंगे। यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं या विदेश में नौकरी पाने की इच्छा रख रहे हैं, तो आपकी यह इच्छा इस दौरान पूरी होगी। आप अपने सपनों के बेहद नजदीक होंगे। कार्यक्षेत्र में आपके वरिष्ठ आपसे बेहद प्रसन्न होंगे और आपके काम की सराहना करते हुए नजर आएंगे। इसके परिणामस्वरूप आपको प्रमोशन मिल सकता है या आपके वेतन में वृद्धि होगी। यह आपके लिए बेहद खुशी का समय होगा। 

आपके आर्थिक जीवन की बात करें तो इस दौरान आपके आय के संभावित स्रोतों में वृद्धि होगी। आप किसी अटके हुए निवेश से धन अर्जित करने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं। आपको पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है। राहु के शुभ प्रभाव से आपके जीवन में सुख और समृद्धि आने की संभावना है। साथ ही, जो जातक शेयर मार्केट में निवेश करने का सोच रहे हैं, उनके लिए यह समय उपयुक्त साबित हो सकता है क्योंकि इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिलने की पूरी संभावना है। आप इस दौरान जमीन या फिर विदेश से जुड़ा कोई निवेश करें तो यह आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है। इसके अलावा मिथुन राशि के वे जातक जो पर्यटन से जुड़ा कोई व्यापार कर रहे हैं, इस अवधि में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

कर्क राशि  वालों को करियर में मिलेगी खूब तरक्की

कर्क राशि वालों के लिए राहु नौवें भाव में गोचर करेंगे। राहु का गोचर आपके लिए शानदार साबित होगा। आपका करियर तेजी से आगे बढ़ेगा और आपके विदेश यात्रा करने के भी योग बनेंगे। हो सकता है कि आपको नौकरी के लिए भी विदेश से ऑफर आ जाए। कार्यक्षेत्र में भी आपके वरिष्ठ आपकी काम की सराहना करेंगे। आपको नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है या आपके वेतन में वृद्धि हो सकती है। इससे आपको संतुष्टि मिल सकती है। इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिलेगा। इस साल बृहस्पति के गोचर से भी आपको लाभ मिलेगा। इस दौरान आपको विदेशी स्रोत से ज्यादा पैसा कमाने का मौका मिलेगा। हालांकि, इस अवधि आपके खर्चे भी बराबर से बढ़ते रहेंगे। इस अवधि आपको अपने पिता की सेहत का विशेष ध्यान देना होगा क्योंकि उनकी सेहत में गिरावट देखने को मिल सकती है। 

इसके अलावा, आपको अपने पिता की सेहत पर भी पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। साथ ही, अपने स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान देना होगा क्योंकि आशंका है कि इस दौरान आप ऐसे किसी रोग की चपेट में आ जाए जिसे पकड़ पाना डॉक्टर्स के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इस स्थिति से बचने के लिए आपको नियमित रूप से चेकअप कराने की सलाह दी जाती है ताकि कोई रोग हो भी तो जल्द से जल्द पकड़ में आ सके। इस दौरान आपको त्वचा की एलर्जी और संक्रमण आदि समस्याएं परेशान कर सकती हैं।

सिंह राशि राशि वालों को रखना होगा अपनी सेहत का ख्याल

सिंह राशि के जातकों के लिए राहु आपके आठवें भाव में गोचर कर रहे हैं। राहु के गोचर के परिणामस्वरूप इस वर्ष आपको काम के सिलसिले से बार-बार विदेश जाना पड़ सकता है। इसके साथ ही आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है। आशंका है कार्यक्षेत्र में आपके वरिष्ठ भी आपका साथ देते नजर न आए। इस अवधि आपको अपनी मेहनत का फल न मिलने की संभावना है, जिसके चलते आपको निराशा भी हो सकती है। हो सकता है कि इस गोचर के दौरान आपको अपने भाग्‍य का साथ न मिल पाए। बेहतर होगा कि आप इस समय अपने भाग्‍य के भरोसे बैठने के बजाय जीतोड़ मेहनत करें क्‍योंकि आप अपनी मेहनत के बलबूते ही आगे बढ़ पाएंगे।

हालांकि राहु का गोचर आपके आर्थिक रूप से आपके लिए शानदार रहेगा। इस अवधि आपको पैतृक संपत्ति और अन्‍य किसी अप्रत्‍याशित स्रोत से धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है। लेकिन मई के बाद थोड़ा सावधान रहना होगा क्योंकि इस दौरान आपके खर्चों में वृद्धि देखने को मिल सकती है। आपको अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक से लोन या लोगों से उधार मांगने पड़ सकते हैं। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि इस अवधि धन बचत करने की कोशिश करें और फिजूलखर्ची से बचें। स्वास्थ्य के मामले में भी आपको सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि आशंका है कि इस दौरान आप ऐसे किसी रोग की चपेट में आ जाए। इस स्थिति से बचने के लिए आपको नियमित रूप से चेकअप कराने की सलाह दी जाती है ताकि कोई रोग हो भी तो जल्द से जल्द पकड़ में आ सके। इस दौरान आपको त्वचा की एलर्जी और संक्रमण आदि समस्याएं परेशान कर सकती हैं। इसके अलावा, रक्तचाप, मानसिक तनाव, सिरदर्द और बुखार जैसी रोग भी बने रह सकते हैं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कन्‍या राशि वालों के मित्र बनेंगे आपके दुश्मन

कन्या राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर आपके सातवें भाव में होगा। जैसा कि सातवां भाव साझेदारी, दोस्‍तों और समझौतों का कारक होता है। इसके परिणामस्वरूप आपके मित्र आपके लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं और हो सकता है कि वे आपके काम में रुकावटें पैदा करें। राहु की स्थिति के प्रभावस्वरूप दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ने की आशंका है। आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ेगा, जिसके कारण आपके प्रेम संबंधों में तनाव उत्पन्न होने की संभावना बनेगी। ऐसे में, आपके रिश्ते में खटास आने की संभावना है। इस दौरान आपका पार्टनर कुछ समय के लिए आपसे दूर भी जा सकता है। यदि आप अपने रिश्ते को बचाए रखना चाहते हैं तो आपको ख़ुद में भी बदलाव करने की आवश्यकता होगी। 

आपके करियर की बात करें तो,  आप इस दौरान करियर में सुधार लाने के लिए या उच्च प्रगति पाने के लिए नौकरी में बदलाव का भी विचार बना सकते हैं। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि यह योजना आगे के लिए टाल दें। निवेश या प्रॉपर्टी खरीदने के लिए भी यह अवधि अनुकूल प्रतीत नहीं हो रही है। हालांकि मई के बाद देवगुरु बृहस्पति के गोचर से आपको बेहतरीन परिणाम मिलेंगे। इस दौरान आप अपनी सभी परेशानियों से मुक्ति पाएंगे।

तुला राशि वालों के लिए शानदार रहेगा राहु का गोचर

तुला राशि वालों के लिए राहु आपके छठे भाव में गोचर करेंगे। इस अवधि आप अधिक धन अर्जित करने में सक्षम होंगे और साथ ही आपको अपने प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी। वहीं करियर में भी आप तेजी से आगे बढ़ेंगे। आपको कुछ ऐसे अवसर प्राप्त हो सकते हैं जिसका इंतजार आप पहले से कर रहे थे और आपके भविष्य के लिए ये अवसर शानदार रहेंगे। इस गोचर के दौरान आप सारी अड़चनों और बाधाओं को पार करने में सफल होंगे। हालांकि, बृहस्‍पति के आपके आठवें भाव में गोचर करने के फलस्वरूप मई के बाद आपको औसत परिणाम मिल सकते हैं। सेहत के मामले में आपको इस वर्ष चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि ठंडे या गर्म से परहेज़ करना ही आपके लिए बेहतर साबित होगा, अन्यथा आपको पेट दर्द की समस्या परेशान कर सकती है।

यदि आप सिंगल हैं तो आपके जीवन में प्यार दस्तक दे सकता है, जिसके साथ आप बेहद सहज महसूस करेंगे। यदि आप पहले से ही किसी रिलेशनशिप में हैं तो इस दौरान आपके रिश्ते में मज़बूती आएगी। आपको अपने रिश्ते में ग़ज़ब का सामंजस्य देखने को मिलेगा। एक-दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ेगा, जिससे आप दोनों अपने मन की बातें बेझिझक एक-दूसरे के साथ साझा करते दिखाई देंगे। इसके अलावा, राहु के छठे भाव में होने पर तुला राशि के जातकों के साहस और ताकत में इजाफा होगा।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

वृश्चिक राशि वालों को होगा शेयर मार्केट में फायदा

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर आपके पांचवें भाव में हो रहा है। इसके परिणामस्वरूप इस दौरान आपको शेयर मार्केट में बहुत अधिक फायदा प्राप्त होगा और आय के ऐसे स्रोतों में आपकी रुचि बढ़ सकती हैं जिनमें अचानक धन लाभ होने की ज्‍यादा संभावना रहती है। यदि आप प्रॉपर्टी, शेयर मार्केट या कहीं अन्य चीज़ों में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो यह अवधि आपके लिए शानदार रहेगी और आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।

इस दौरान आप अपने बच्चों के विकास के बारे में सोच कर चिंतित हो सकते हैं। जिसकी वजह से आपकी सेहत में गिरावट आने की संभावना है। हालांकि आपको अपनी सेहत का भी ध्यान रखना होगा और बुरी आदतों को त्यागते हुए दिनचर्या में अच्छी आदतों को शामिल करना होगा क्योंकि किसी भी प्रकार की बुरी लत सेहत को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है।

इस दौरान राहु के पांचवे भाव में होने पर आप अपने बच्‍चों की प्रगति के बारे में सोच सकते हैं। आप अपने भविष्‍य को लेकर भी बहुत ज्‍यादा चिंतित हो सकते हैं जिसकी वजह से आपकी सेहत में गिरावट आने की भी आशंका है। आपके प्रेम जीवन की बात करें तो रिश्ते में तनाव और आपसी तनातनी बढ़ने की आशंका है। हालांकि उसके बाद स्थितियां अनुकूल होती जाएंगी और आप अपने रिश्ते में सहज होते जाएंगे। आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने की योजना भी बना सकते हैं।

धनु राशि को घेर सकती है कई समस्याएं

धनु राशि वालों के लिए राहु आपके चौथे भाव में मौजूद है और इसके परिणामस्वरूप आपकी सुख-सुविधाओं में कमी आने के संकेत हैं। इस दौरान आपके स्वास्थ्य में भी गिरावट आने की आशंका है। हो सकता है कि आपका गलत रहन-सहन आपकी परेशानियों की वजह बने। आपको छाती या फेफड़ों से जुड़ा कोई रोग घेर सकता है। इस अवधि में ठंडे या गर्म से परहेज़ करना ही आपके लिए बेहतर साबित होगा, अन्यथा आपको पेट दर्द की समस्या परेशान कर सकती है। इस दौरान आपकी सुख-सुविधाओं में कमी भी सकती है। हो सकता है कि आप अपनी भौतिक इच्छाओं को पूरा करने में सक्षम न हो और जीवन के कई पहलुओं में समस्याओं का सामना करना पड़े।

राहु के गोचर के परिणामस्वरूप परिवार में कोई कानूनी समस्‍या और प्रॉपर्टी को लेकर परेशानी हो सकती है। इस गोचर के दौरान आपके पारिवारिक संबंधों में खटास आने की भी संभावना है और इस बात को लेकर आप काफी परेशान रह सकते हैं। इसके अलावा, आपके रिश्ते में तनाव और आपसी तनातनी बढ़ने की आशंका है।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

मकर राशि के जातकों के पारिवारिक जीवन में आ सकती है समस्याएं

मकर राशि के जातकों के लिए राहु आपके तीसरे भाव में मौजूद रहेंगे। इसके परिणामस्वरूप आपको अपने करियर व पारिवारिक जीवन में कई प्रकार की समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। हालांकि आपको अपने भाई और बहनों का पूरा साथ मिलेगा। आपके करियर की बात करें तो इस दौरान आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है। काम के सिलसिले से आपको विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है लेकिन यह यात्रा आपको संतुष्टि महसूस करवाएगी। आपको अच्छा धन लाभ होगा। काम की वजह से आप भले ही परिवार को समय न दे पाए पर इच्छाओं को पूरा करने में सक्षम होंगे। आप साहसिक होकर अपने निर्णय लेंगे और उसी पर टिके रहेंगे। स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो इस दौरान सेहत कमज़ोर बने रहने की आशंका है। आपको अपनी सेहत का ख़्याल रखना होगा और बुरी आदतों को त्यागते हुए दिनचर्या में अच्छी आदतों को शामिल करना होगा क्योंकि किसी भी प्रकार की बुरी लत सेहत को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है। पिछले साल यदि आपको निराशा का सामना करना पड़ा था, तो आपको इस समय उस चीज़ से उबरने का मौका मिलेगा। 

कुंभ राशि वालों को खर्चों पर रखना होगा नियंत्रण

कुंभ राशि के जातकों के लिए राहु आपके दूसरे भाव में मौजूद है। इसके परिणामस्वरूप आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है। हो सकता है कि खर्चे इतने बढ़ जाए कि उन्‍हें संभाल पाना आपको मुश्किल लगने लगेगा। आपके खर्चे आपके नियंत्रण से बाहर हो सकते हैं। आपको इस समय आंखों और दांत में दर्द जैसी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं होने की भी आशंका है। अगर आप यात्रा के दौरान लापरवाही करते हैं, तो आपको धन हानि होने के संकेत हैं और इस वजह से आप काफी परेशान रह सकते हैं इसलिए सावधान रहें।

पारिवारिक जीवन भी उथल-पुथल हो सकता है। परिवार के सदस्‍यों के साथ आपकी ज्‍यादा बहस हो सकती है जिससे आपकी पारिवारिक शांति के भंग होने की भी संभावना है। इसके अलावा रिश्ते में लड़ाई-झगड़े, बहस आदि होने की आशंका रहेगी, इसलिए सावधान रहें अन्यथा संबंधों में खटास आ सकती है। वहीं खर्चे बढ़ने की वजह से आपके लिए लोन लेने तक की नौबत आ सकती है। इससे आपके कंधों पर खर्चों और जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ जाएगा। आपको इस समय अपने ऊपर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

मीन राशि वाले जातकों को ठंड से करना होगा परहेज

मीन राशि वालों के लिए राहु आपके पहले भाव में रहेंगे। इसके परिणामस्वरूप आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा। इस अवधि में ठंडे या गर्म से परहेज़ करना ही आपके लिए बेहतर साबित होगा, अन्यथा आपको पेट दर्द की समस्या परेशान कर सकती है। आपको सलाह दी जाती है कि बाहर व तला-भुना खाने से परहेज करें। आपकी जीवनशैली और परिवार में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। बिना सोचे-समझे और सच का पता लगाए बिना कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने की वजह से आप फंस सकते हैं। ऐसे में यदि आप किसी को मन ही मन पसंद करते हैं या किसी से शादी करना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए अनुकूल रहेगा। इस दौरान आप अपने पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज़ कर सकते हैं और आपकी लव मैरिज भी हो सकती है।

राहु के अशुभ प्रभाव से बचने के उपाय

  • राहु की स्थिति को मजबूत करने के लिए हमेशा अपने साथ चांदी का टुकड़ा रखें। ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से राहु का शुभ प्रभाव पड़ता है।
  • राहु के दोष को दूर करने के लिए कुत्ते को रोटी खिलाना चाहिए। 
  • नियमित पूजा के बाद लाल चंदन का टीका लगाने से शुभ फल मिलता है।
  • राहु दोष को दूर करने के लिए हाथ में लोहे का छल्ला या कड़ा पहना जा सकता है। 
  • गरीब व जरूरतमंदों की सेवा करें और उन्हें भरपेट खाना खिलाएं।
  • राहु दोष से छुटकारा पाने के लिए सबसे सरल उपाय है कि राहु ग्रह के लिए व्रत व यज्ञ-हवन करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!