Rahu Gochar 2023: राहु के गोचर करते ही इन तीन राशियों की बदलने वाली है किस्मत!

राहु गोचर 2023: केतु की ही तरह ज्योतिष शास्त्र में राहु को भी छाया ग्रह कहा जाता है और अक्सर देखा गया है कि राहु और केतु इन दोनों ही ग्रहों का नाम सुनकर लोग भयभीत हो उठते हैं। उन्हें लगता है यह ग्रह हमारे जीवन पर अशुभ प्रभाव ही लेकर आएंगे। हालांकि ऐसा हर वक्त सच नहीं होता है। 

दरअसल ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी राहु किसी भी राशि में गोचर करते हैं तो इससे जातकों को शुभ और अशुभ दोनों ही तरह के फल मिलते हैं। इस वर्ष राहु 30 अक्टूबर को दोपहर 2 बजकर 13 मिनट पर मंगल की स्वामित्व वाली राशि मेष से निकलकर मीन में प्रवेश कर जाएंगे। आप की जानकारी के लिए बता दें कि राहु हमेशा वक्री चाल चलते हैं। आज अपने इस विशेष ब्लॉग में हम आपको बताएंगे इस वर्ष होने वाले राहु के गोचर से किन तीन राशियों के वारे-न्यारे होने वाले हैं यानी इन्हें शुभ फल मिलने वाला है।

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

मेष राशि: ज्योतिष के जानकार मानते हैं कि इस साल राहु का गोचर मेष राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ होने वाला है। मेष राशि के जातकों को इस गोचर से आर्थिक लाभ मिलेगा जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इसके अलावा आय में वृद्धि और नौकरी में अपार सफलता के योग बन रहे हैं। राहु के गोचर से मेष राशि के जातकों के मान सम्मान में वृद्धि की भी प्रबल संभावना है। 

कर्क राशि: ज्योतिष के जानकारों के अनुसार राहु के इस गोचर से कर्क राशि के जातकों को भी तमाम लाभ मिलेगा। राहु गोचर से कर्क जातकों के व्यापार में उन्नति देखने को मिलेगी। इसके अलावा इस राशि के जातक अपना खुद का घर या फिर वाहन खरीद सकते हैं। हालांकि यहाँ पर आपको सलाह दी जाती है कि धैर्य और संयम बनाकर रखें। इसके अलावा जो भी काम आपका अटका हुआ था वह भी पूरा होने की संभावना है। 

मीन राशि: तीसरी और आखिरी जिस राशि के लिए राहु का यह गोचर अति शुभ रहेगा वह है मीन राशि। इस दौरान मीन राशि के जातकों को विशेष लाभ के योग बन रहे हैं। आपको आर्थिक सफलता मिलेगी। इसके अलावा यदि आपने अतीत में किसी को धन दिया था तो वह इस वक्त वापस मिल सकता है। करियर में तरक्की के योग बनेंगे। इसके अलावा कहीं से आपको शुभ समाचार मिलने की भी संभावना है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

राहु गोचर 2023: बढ़ाएगा इन राशियों की मुश्किलें 

जैसा कि हमने पहले भी बताया था कि राहु का गोचर शुभ और अशुभ दोनों ही तरह के परिणाम लेकर आने के लिए जाना जाता है। ठीक उसी तरह अभी हमने बात की कि किन तीन राशियों के लिए राहु का गोचर शुभ होने वाला है। अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं कि राहु गोचर 2023 से किन राशियों को सावधान रहने की आवश्यकता पड़ेगी और साथ ही जान लेते हैं ऐसे में राहु के नकारात्मक प्रभाव से बचने के उपाय क्या कुछ किए जा सकते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

राहु गोचर वृषभ राशि, कन्या राशि, और मकर राशि के लिए भारी रहने वाला है। इस दौरान आपके जीवन पर कुछ नकारात्मक प्रभाव पड़ने की प्रबल आशंका है। ऐसे में घबराने की आवश्यकता नहीं है हम आपको कुछ बेहद ही सरल उपाय बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप राहु ग्रह के अशुभ प्रभाव से बच सकते हैं।

  • राहु ग्रह को मजबूत करने और राहु से संबंधित शुभ परिणाम प्राप्त करने के लिए राहु यंत्र की स्थापना करें और राहु मंत्रों का जप करें। 
  • राहु के शुभ परिणाम प्राप्त करने के लिए अपने इष्ट देवी देवताओं की पूजा करें और घर में हवन करें। यदि आप खुद से हवन नहीं कर सकते हैं तो आप एस्ट्रोसेज की घर बैठे पूजा की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। 
  • इसके अलावा राहु स्त्रोत का पाठ करें और राहु कवच का पाठ करें। नियमित रूप से इन उपायों को करने से आप अपने जीवन में बदलाव होते हुए अवश्य देखेंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!