आज शुक्रवार सुबह से ही लोग मोदी सरकार से इस साल के बजट से आस लगाए हुए उसे पढ़े जाने की राह तकने लगे थे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 5 जुलाई को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट भाषण पढ़ा, उन्होंने अपने भाषण में सरकार की कई योजनाओं के बारे में बताते हुए कई चीजों का ऐलान किया। इस बजट की पहली मुख्य बात ये रही कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक परंपरा से अलग हटते हुए बजट 2019 के दस्तावेज को ब्रीफ़केस में न लेकर एक लाल रंग के कपड़े में रखा जिसके ऊपर अशोक चिन्ह लगा था। जिसे सरकार द्वारा बजट नहीं बताते हुए उसे ‘बही खाता’ बताया गया। लेकिन सरकार के इस बही खाते वाले बजट ने मानों लोगों की आस पर पानी फेर दिया है।
बजट 2019 में बढ़ी पेट्रोल-डीज़ल पर सेस और एक्साइज ड्यूटी
जी हाँ बजट 2019 के मुताबिक़ पेट्रोल-डीजल के लिए अब लोगों को पहले से ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे। इस बात की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तेल पर एक रुपया सेस और एक रुपया एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का एलान किया है। जिससे साफ़ तौर पर अब लोगों को प्रति लीटर ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।
अब लोगों को देने होंगे ज्यादा पैसे
सरकार की माने तो पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी, रोड-इन्फ्रास्ट्रक्चर सेस के रूप में कीमते 1-1 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई जाएंगी। जिसके बाद अब शनिवार से ही लोगों को अपनी जेब से दो रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त खर्च करने होंगे। इसके साथ ही सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी में भी कीमत 10 फीसदी से बढ़कर 12.5 फीसदी कर दी गई है। जिसके कारण अब इनके दामों में भी बढ़त देखी जायेगी।
अभी तक पेट्रोल पर देनी होती थी इतनी एक्साइज ड्यूटी
जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक दिल्ली की बात करें तो पेट्रोल पर करीब 17.98 रुपये की अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी सरकार द्वारा लगाई जाती थी। जो अब बढ़कर शनिवार से 18.98 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा देश के कई राज्यों व शहरों में स्थित नगर निगम भी अपनी तरफ से सेस लगाते हैं, जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि इसकी असल कीमत में अभी और इज़ाफा हो सकता है।
नई कीमतें शनिवार से ही हो जाएंगी लागू
वहीं डीलर की बात करें तो राजधानी दिल्ली में ही अभी तक लोगों के लिए 38.20 रुपये प्रति लीटर बेस प्राइस लगता था। जो डीलर को 38.48 रुपये में मिलता है, जिसमें बाद में 13.83 रुपये की एक्साइज ड्यूटी, 2.49 रुपये डीलर कमीशन, वैट 9.47 रुपये अतिरिक्त लगाए जाते हैं। इस हिसाब से लोगों को अभी तक 64.27 रुपये प्रति लीटर डीज़ल चुकाने पड़ते थे। वहीं अब बजट 2019 के बाद इसमें एक रुपये प्रति लीटर के अतिरिक्त राज्यों और नगर निगम द्वारा लिए जाने वाले सेस के तौर पर लोगों को ज्यादा पैसे देने होंगे। बढ़ी हुईं कीमतें शनिवार से ही देशभर में लागू हो जाएंगी।