हस्त रेखा शास्त्र: हर किसी व्यक्ति के हाथ में कई रेखाएं होती हैं और हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार इन रेखाओं से ही उस व्यक्ति विशेष के जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में जाना जा सकता है। हाथों की कई लकीरों में से कुछ ऐसी लकीरें भी होती हैं जो केवल किस्मत वालों के हाथ में मिलती है, अर्थात ये रेखाएं हर किसी के हाथ में मौजूद नहीं होती। ऐसे में जिस भी व्यक्ति के हाथ में ये लकीरे होती हैं उसे अपने जीवन में भाग्य की कमी नहीं रहती और उसकी आर्थिक स्थिति भी जीवनभर सामान्य से काफी अच्छी रहती है। ये लोग कभी भी धन का अभाव महसूस नहीं करते।
हथेली में मौजूद ये भाग्य रेखा सबसे अहम होती है, जो कलाई के ऊपर से शुरू होकर शनि पर्वत तक जाती है। हस्त रेखा विशेषज्ञों की मानें तो ये भाग्य रेखा जिस भी दिशा में मुड़ी होती है उसे देखकर ही व्यक्ति के भाग्य का आंकलन किया जा सकता है। कई बार कुछ ख़ास लोगों के हाथ में आप ये दो भाग्य रेखा भी देख सकते हैं। तो आइए अब इस लेखा के माध्यम से जानते हैं भाग्य रेखा से संबंधित हर जानकारी:-
विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और अपने जीवन की हर समस्या का पाएं समाधान!
ऐसे लोग बनते हैं करोड़पति:
यदि किसी व्यक्ति के हाथ में मौजूद भाग्य रेखा कलाई के ऊपरी भाग से शुरू होती हो और बिना कटे बिलकुल सीधे शनि पर्वत पर पहुंच रही हो तो, इस स्थिति में उस व्यक्ति को धनवान बनने से कोई नहीं रोक सकता। ऐसे लोग जीवन भर भाग्य का साथ हासिल करते हैं। ये भी माना जाता है कि ये भाग्य रेखा जितनी ज्यादा गहरी व स्पष्ट होगी, उस व्यक्ति की किस्मत उतनी ही प्रबल होगी।
करियर में मिलेगी अपार सफलता:
यदि भाग्य रेखा सीढ़ीनुमा आकृति बनाकर खत्म हो जाए तो, इस स्थिति में व्यक्ति बहुत मेहनती होगा। ये लोग अपनी मेहनत के बल पर अपनी किस्मत बदलने का हुनर रखते हैं। इसके अलावा यदि भाग्य रेखा के अंत में कई अन्य रेखाएं गुरु पर्वत की ओर मुड़ जाएं तो, इससे संकेत मिलता है कि उस व्यक्ति के अंदर कमाल के नेतृत्व करने के गुण होंगे। ये लोग आजीवन सुख-समृद्धि प्राप्त करते हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
ऐसे हासिल होगा कार्यक्षेत्र से अपार धन:
जिन लोगों के हाथ में भाग्य रेखा से शाखाएं निकल रही हैं तो, ऐसा व्यक्ति अपने कार्यक्षेत्र में हमेशा लक्ष्यों की प्राप्ति करते हैं। फिर चाहे वे व्यापार से जुड़े हो या नौकरीपेशा हो, कार्यस्थल पर उनका हमेशा प्रदर्शन सराहनीय होगा। इनकी आमदनी में भी तेजी से इजाफा होता है और इसके चलते इन लोगों को अपने जीवन में धन की कोई कमी नहीं आती है।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
ये लोग मेहनत से अर्जित करते हैं सफलता:
यदि आपके हाथ की भाग्य रेखा अन्य रेखाओं से प्रभावित हो, यानि हाथ की अन्य रेखाएं उसे किसी भी तरह से काट रही हों तो इस स्थिति में आपको सामान्य से अधिक मेहनत के बाद ही सफलता हासिल होगी। अक्सर ये लोग अपने कई अहम फैसले लेने से पहले थोड़ा असमंजस की स्थिति में रहते हैं। साथ ही करियर बनाने के मामले में भी इनकी रफ़्तार थोड़ी धीमी रहती है।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
आपको हमारा ये लेख कैसा लगा..? हमे कमेंट कर ज़रूर बताएं। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपको बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।