जॉन अब्राहम की फिल्म पागलपंती का ज्योतिषीय विश्लेषण

pagalpanti reviewpagalpanti review

पागलपंती: फिल्म का ज्योतिषीय विश्लेषण

  • रिलीज की तारीख: 22 नवंबर 2019
  • रिलीज का समय:  9:00 बजे सुबह 
  • जगह: मुंबई 

pagalpanti movie reviewpagalpanti movie review

पागलपंती मूवी की प्रश्न कुंडली 

नोट – यह गणना वैदिक और अंक ज्योतिष का संयुक्त फल है।  

  1. नाम ज्योतिष के अनुसार पागलपंती मूवी का भाग्यांक 8 है। 8 नंबर को अंक ज्योतिष में शनि का स्वामित्व प्राप्त है, वैदिक ज्योतिष में 10 वां स्थान मकर राशि का होता है। 
  2. ऊपर दी गई कुंडली का बारवा भाव वृश्चिक राशि का है जहां पर सूर्य ग्रह कमजोर अवस्था में स्थित है। सूर्य मारण स्थान यानी कि मृत्यु के भाव में है। फिल्म की सफलता के लिये कुंडली की यह स्थिति अच्छी नहीं कही जा सकती।
  3. वृश्चिक राशिका स्वामी मंगल ग्यारहवें भाव जिसे लाभ भाव भी कहा जाता है, अच्छी अवस्था में है। लेकिन राशि के अनुसार देखा जाये तो यह अच्छी अवस्था में नहीं है इसलिये मंगल की स्थिति के कारण फिल्म को किसी भी तरह का फायदा नहीं होगा। 
  4. शनि जोकि भाग्यांक 8 का स्वामी है लग्न में स्थित है जोकि फिल्म के लिये अच्छा संकेत है। हालांकि यहां शनि शत्रु ग्रह केतु के साथ स्थित है। 
  5. केतु एक ऐसा ग्रह है जो जीवन में भौतिक और आर्थिक उन्नति के लिये अच्छा नहीं कहा जाता। इसलिये केतु के कारण शनि के अच्छे प्रभाव भी रुक सकते हैं।   
  6. बृहस्पति जोकि लग्न का स्वामी है और पहले घर में स्थित है शनि को सहयोग देगा। इससे शनि की स्थिति थोड़ी सी मजबूत होगी। 
  7. जरुरी नोट: शनि जोकि भाग्यांक का स्वामी है पहले भाव में स्थित है और सातवें भाव पर दृष्टि डाल रहा ह, जहां मजबूत राहु विराजमान है। जिससे पता चलता है कि इंटरनेट पर इस मूवी को बहुत हाईप दी जाएगी लेकिन वास्तविकता में यह उम्मीदों पर खरी नहीं उतरेगी।
  8. ज्योतिष के जानकारों के लिये: –पागलपंती का मतलब होता है बिना सोचे समझे व्यवहार करना या ऐसा काम करना जो लोगों की समझ में न आए और इस फिल्म के भाग्यांक का स्वामी ग्रह शनि है। शनि पहले घर में तीन अन्य ग्रहों के साथ स्थित है, जोकि एक अप्रिय स्थिति पैदा कर रहा है। अत: इस मूवी के निर्माताओं ने इस फिल्म को बनाते समय ज्योतिषीयों की सहायता अवश्य ली होगी। 
  9. कुल मिलाकर कहा जाए तो यह फिल्म सामान्य से अच्छा प्रदर्शन करेगी। आप इस एक बार देखने योग्य मूवी कह सकते हैं। इस फिल्म में किसी भी किरदार को ज्यादा नहीं सराहा जाएगा सबकी अदाकारी ठीक-ठाक होगी। 

ज्योतिष से जुडें उपायों और यंत्र आदि खरीदने के लिये हमारी वेबसाईट विजिट करें- ऐस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर 

हमारी ओर से पागलपंती मूवी की टीम को शुभकामनाएं।

whatsapp