कैसा होगा ओलंपियन सुशील कुमार का भविष्य? ज्योतिषीय आकलन से जानें जवाब

किसका वक्त कब बदल जाए कहा नहीं जा सकता, उदाहरण के तौर पर भारत के अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार को ही ले लीजिए। कल तक जिन्होंने भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया आज वही सागर धनखड़ नामक युवक की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी बन चुके हैं। कहना गलत नहीं होगा कि इस समय सुशील कुमार का समय उनका साथ नहीं दे रहा है। कल तक देश के जो युवा सुशील कुमार को ओलंपिक में पदक जीतने और शानदार प्रदर्शन के लिए अपना आदर्श मानते थे आज इस घटना और उसमें अपने आदर्श सुशील कुमार का नाम सुनकर वो आहत हैं।

प्राप्त और मौजूदा जानकारी के अनुसार बात करें तो फिलहाल के लिए सुशील कुमार फरार और अंडरग्राउंड हो चुके हैं। स्वाभाविक सी बात है उनके इस कदम ने उनके इस हत्याकांड में संबंध को और संदिग्ध और उनके सम्मान को दांव पर लगा दिया है। इसी मुद्दे पर हमारे जाने-माने ज्योतिषी आचार्य रमन (जिन्होंने अब से पहले विकास दुबे एनकाउंटर के बारे में भी सटीक भविष्यवाणी की थी) ने ज्योतिषीय दृष्टिकोण के अनुसार सुशील कुमार के भविष्य और उससे जुड़ी संभावनाओं की भविष्यवाणी तैयार की है। आइए इसपर डालते हैं एक नजर।

सुशील कुमार के बारे में क्या कहता है ज्योतिषीय आकलन?

फिलहाल ओलंपियन सुशील कुमार फरार हैं। दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार के बारे में कोई भी जानकारी देने पर 1 लाख का इनाम घोषित किया है। किसी ने मुझसे सवाल किया कि, ‘सुशील कुमार को कब गिरफ्तार किया जा सकता है?’ जवाब जानने के लिए मैंने नंबर 10 का चयन किया। नीचे कुंडली है।

यदि बारहवें भाव का उप स्वामी राहु हो तो व्यक्ति केपी प्रणाली के अनुसार जेल जाता है। यहां बारहवें भाव का उप स्वामी शनि है। यह चंद्रमा के तारे में है। लेकिन गोचरीय राहु चंद्रमा के नक्षत्र में और शनि के उप में है। ऐसे में यह बात तो तय है कि, सुशील कुमार जेल अवश्य जायेंगे। अब सवाल उठता है कि, ऐसा कब तक होने की उम्मीद है?

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

निर्णय के समय सत्तारूढ़ ग्रह हैं

लग्न नक्षत्र स्वामी: शुक्र

लग्न स्वामी : मंगल

चंद्र नक्षत्र स्वामी : बुध

चंद्र राशि स्वामी: चंद्रमा

दिन का स्वामी: मंगल

चंद्रमा आज पहली तिमाही में बुध राशि में गोचर कर रहा है, फिर वह केतु राशि में जाएगा जो कि कुंडली में आठवें भाव में है। लेकिन चंद्रमा पर शनि की दृष्टि है जो देरी को दर्शाती है। ऐसा लगता है कि, या तो आने वाले 36 घंटों में मामले में कुछ अचानक प्रगति होगी या फिर इसे 23 मई की दोपहर, जब चंद्रमा बुध की राशि में मंगल के नक्षत्र में होगा तक स्थगित कर दिया जाएगा।

इस केस में उसे कारावास की सजा सुनाये जाने के बाद स्वाभाविक है कि उसका करियर खत्म हो जाएगा और वह इसमें ज्यादा कुछ कर भी नहीं पाएगा। इतने संगीन मामले में उसका फरार होना अपने आप में एक गुनाह है इसलिए, हमें देखना होगा कि उसकी गिरफ्तारी के बाद अदालत और पुलिस उसके साथ क्या करती है।

हम आशा करते हैं जल्द-से-जल्द सुशील कुमार की गिरफ़्तारी हो और पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।

कॉल पर आचार्य रमन जी से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।