हिन्दू पंचांग के अनुसार नवंबर के महीने को कार्तिक माह कहा जाता है। आज हम आपको नवंबर माह के मासिक राशिफल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि आपकी चंद्र राशि पर आधारित होगी। इस मासिक राशिफ़ल में नवंबर माह के दौरान आपके जीवन में होने वाले सारे उतार-चढ़ाव की जानकारी दी जा रही है, जिसकी मदद से आप आने वाली विपरीत परिस्थिति को भी अपने अनुकूल बना सकते हैं, और उनका सामना करने के लिए खुद को पहले से ही तैयार कर सकते हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं, सभी बारह राशि के जातकों के जीवन पर।
मेष राशि
इस माह में आप किसी भी कार्य को करने में जल्दबाज़ी न दिखाएंI कार्यक्षेत्र में स्थिति प्रतिकूल रहने की संभावना बन रही हैI वहीँ इष्ट मित्रों का सहयोग कम प्राप्त होगा, लेकिन माता-पिता के साथ संबंध अच्छे हो सकते हैंI संतान पक्ष और प्यार के मामले में ये महीना अनुकूल हो सकता हैI शत्रु और रोग के कुछ ज्यादा बढ़ने की संभावना हैI इस माह में बाहर की यात्रा इत्यादि कम होने की संभावना हैI दांपत्य जीवन को लेकर भी आपकी कुछ परेशानियां बढ़ सकती हैंI
उपाय : मंगलवार का व्रत करें और मंगलवार के दिन लाल वस्तुओं का दान करेंI
वृष राशि
इस माह आपको अपने सगे-संबंधियों से सावधान रहने की सलाह दी जाती हैI धन संचय करने में कुछ परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं। अगर आप नौकरी करते हैं, तो आपको अच्छी पोजीशन मिल सकती हैI भूमि वाहन इत्यादि की सुख सुविधा पाने में व्यवधान हो सकता हैI पारिवारिक जीवन में पिता से संबंध खराब हो सकते हैं, और माता-पिता के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती हैI साथ ही परिवार में भी तनाव का माहौल भी देखने को मिलेगाI संतान पक्ष को लेकर स्थिति थोड़ी तनाव में रहने वाली हैंI प्रेम संबंध और दांपत्य जीवन के मामले में आपकी स्थिति बेहतर हो सकती हैI शत्रु पक्ष आपको परेशान कर सकता है और आपकी स्वास्थ्य भी नासाज़ रह सकती हैI बाहर की यात्रा आदि के योग बन रहे हैंI
उपाय : शुक्रवार का व्रत करें और शुक्रवार के दिन सफेद चीजों का दान करेंI
मिथुन राशि
नवंबर के महीने में कार्यक्षेत्र में रुकावट उत्पन्न हो सकती हैं। धन संपत्ति प्राप्ति का अच्छा योग बन रहा हैI इस माह में अनावश्यक विवादों से दूर रहने की कोशिश करेंI किसी तरह के चोट चपेट की संभावना बन रही हैI नवंबर में व्यवसाय में किये गए आपके प्रयास सफल हो सकते हैंI इस माह में बाहर की यात्रा के योग भी बन रहे हैंI दांपत्य जीवन में तनावपूर्ण स्थितियाँ उत्पन्न हो सकती हैं, लेकिन माता-पिता से संबंध अच्छे हो सकते हैंI भूमि वाहन आदि का योग अच्छा बन रहा हैI संतान पक्ष और प्यार दोनों ही मामलों में तनावपूर्ण स्थिति रहने की संभावना बन रही हैI इस माह में भाग्य भी आपका साथ देगाI
उपाय : गणेश जी की आराधना करें और बुधवार के दिन हरी चीजों का दान करेंI
कर्क राशि
इस माह में आपके द्वारा किए गए कार्यों से अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती हैI कार्यक्षेत्र में व्यवधान उत्पन्न हो सकता हैI धन अचल संपत्ति को लेकर स्थितियाँ पहले से बेहतर हो सकती हैंI आर्थिक लाभ प्राप्त होने के भी अच्छे अवसर इस माह आपको प्राप्त होंगेI यदि आप नौकरी करते हैं, तो पद पोजीशन प्राप्त होने की संभावना बन रही हैं, वहीँ व्यवसाय में भी अच्छी उन्नति देखने को मिल सकती हैI स्वास्थ की बात करें तो किसी भी तरह के पेट से संबंधित विकार से बचकर रहें। इसके अलावा संतान पक्ष और प्रेम संबंध के मामले में स्थितियाँ अनुकूल रहने वाली हैंI इस माह में कुछ अच्छी यात्रा भी आपके योग में हैंI
उपाय : भोलेनाथ की आराधना करें और सोमवार के दिन सफेद चीजों का दान करेंI
सिंह राशि
नवंबर का माह आपके लिए धन-धान्य अचल संपत्ति प्राप्ति के योग बना रहा हैI इस माह में आपके सगे संबंधियों से अच्छे संबंध रहेंगेI धन संचय करने का आपका प्रयास सफल हो सकता हैI यदि आप नौकरी या बिज़नेस करते हैं, तो यह समय आपके लिए अच्छा रहेगाI ये माह शिक्षा प्राप्ति की दृष्टि से अच्छे योग बना रहा हैI इस माह में भूमि वाहन इत्यादि की सुविधा प्राप्त होने की संभावना हैI संतान पक्ष और प्रेम संबंध को लेकर स्थितियाँ थोड़ी तनावपूर्ण हो सकती हैंI बाहर की यात्रा का अच्छा योग बन रहा हैI आपका दांपत्य जीवन भी इस माह में अच्छा रहने वाला हैI
उपाय :- रविवार के दिन लाल वस्तुओं का दान करें और सूर्य को जल अर्पित करेंI
कन्या राशि
आप इस माह में धन अचल संपत्ति प्राप्त कर पाएंगे और धन संचय करने का प्रयास भी सफल हो सकता हैI अगर आप जॉब करते हैं तो यह माह आपके लिए अच्छा रहेगाI मित्रों का सहयोग मिलेगाI इस माह में माता-पिता से संबंध और सहयोग प्राप्त होने की संभावना हैI संतान पक्ष और प्रेम संबंध सही रहेगाI नवंबर में आपको स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैंI बाहर की यात्रा को लेकर स्थितियाँ अच्छी रहेंगी, लेकिन दांपत्य जीवन में आपके तनाव उत्पन्न होगाI आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं, लेकिन अनावश्यक यात्राओं से बचने की कोशिश करें और गलत संगति से दूर रहेंI
उपाय :- बुधवार के दिन हरी चीजों का दान और भगवान गणेश की आराधना करेंI
तुला राशि
इस माह में धन अचल संपत्ति को लेकर स्थितियाँ अनुकूल रहने वाली हैंI सगे-संबंधियों से संबंध तनावपूर्ण हो सकते हैंI भूमि वाहन आदि की सुख सुविधा प्राप्ति के लिए अच्छा रहेगाI माता-पिता से संबंध अच्छे रहेंगे परंतु माता-पिता और आपके खुद के स्वास्थ्य को लेकर स्थिति चिंताजनक हो सकती हैंI संतान पक्ष को लेकर स्थिति शुभ रहने वाली हैंI बाहर की यात्रा आदि के लिए समय अच्छा रहेगाI दांपत्य जीवन में थोड़ी बहुत उतार चढ़ाव देखने को मिल सकती हैंI इस माह आपके लिए सलाह है कि अनावश्यक विवाद से बचने की कोशिश करेंI
उपाय :- शुक्रवार के दिन सफेद चीजों का दान करें और शुक्रवार के दिन मंदिर में सजावट की सामग्री प्रदान करें।
वृश्चिक राशि
इस माह कोई भी कार्य जल्दबाजी में न करें और अनावश्यक विवादों में न पड़ेI धन संचय करने का प्रयास सफल होने की संभावना बन रही हैंI आपके सगे-संबंधियों से संबंध खराब हो सकते हैं, किसी भी तरह के धन के लेन-देन में सावधानी रखेंI माता-पिता से आपके संबंध अच्छे होंगेI छात्रों को भी अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता हैI संतान पक्ष और प्रेम संबंध के मामले में स्थिति बेहतर हो सकती हैI इस माह आपके लिए बाहर की यात्रा करना आपके लिए अच्छा रहेगाI यह माह दांपत्य जीवन में खुशियां लेकर आ रहा हैI किसी भी महत्वपूर्ण कार्य को करने के लिए माह का उत्तरार्ध आपके लिए बेहतर रहेगाI
उपाय : मंगलवार के दिन हनुमान जी के दर्शन करें और लाल वस्तुओं का दान करेंI
धनु राशि
इस माह में आपके कार्य क्षेत्र में भागदौड़ की वजह से स्थिति तनावपूर्ण रहने वाली हैI भाग्य का साथ भी आपको कम मिलेगाI इस माह में किसी भी विवाद में उलझने की कोशिश ना करेंI घर परिवार में सबके साथ तालमेल बेहतर रहेगाI आर्थिक रूप से आपको थोड़ी परेशानी आ सकती हैI बाहर की यात्रा इत्यादि से परेशानियां बढ़ सकती हैंI इस माह में दांपत्य जीवन में भी कुछ तनावपूर्ण स्थिति देखने को मिल सकता हैI स्वास्थ्य के मामले में सावधानी ज़रूर बरतेंI संतान पक्ष और प्रेम संबंध के लिए स्थिति बेहतर रहने वाली हैI माता-पिता से भी आपके संबंध अच्छे हो सकते हैंI अगर आप नौकरी या व्यवसाय करते हैं, तो इस माह के उत्तरार्ध में उन्नति के अवसर मिलेंगेI
उपाय :- गुरुवार का व्रत करें और गुरुवार के दिन पीली चीजों का दान करेंI
मकर राशि
मकर वालों को कामकाज को लेकर ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ सकती हैI आर्थिक मामले में बेहतर लाभ प्राप्त होंगे और भाग्य का भी साथ मिलेगाI इस माह में आपको कुछ ज्यादा यात्रा करनी पड़ सकती हैI यदि आप बिज़नेस करते हैं, तो उसमें तनाव का माहौल बन सकता हैI नवंबर के माह में सगे-संबंधियों से संबंध खराब होने की संभावना बन रही हैI यदि आप नौकरी करते हैं तो उसमें सफलता मिल सकती हैI संतान पक्ष और प्रेम संबंधों को लेकर स्थितियाँ अनुकूल रहने वाली हैंI इस माह में दांपत्य जीवन और माता-पिता से संबंध अच्छे होंगेI यात्रा के भी योग बन रहे हैंI
उपाय :- शनिवार के दिन काली चीजों का दान और हनुमान चालीसा का पाठ करेंI
कुंभ राशि
नवंबर माह में भाग्य का आपको साथ मिलेगा, साथ ही कुछ यात्रा भी करनी पड़ सकती हैI अगर आप बिज़नेस करते हैं तो व्यावसायिक दृष्टि से आपको अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता हैI वहीँ यदि आप नौकरी करते हैं, तो उसमें भी उन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैंI इस माह में बाहर की यात्रा के योग बन रहे हैं। दांपत्य जीवन को लेकर स्थिति तनावपूर्ण हो सकती हैI प्रेम संबंध के मामले में आपको अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है और संतान पक्ष को लेकर भी स्थितियाँ अनुकूल रहेंगीI इस माह में भूमि वाहन इत्यादि का योग बन रहा हैI माता-पिता से संबंध सामान्य रहेंगे और आपके द्वारा धन अचल संपत्ति प्राप्ति के लिए किया गया प्रयास सफल होने की संभावना बन रही है।
उपाय : शनिवार के दिन मंदिर में सेवा प्रदान करें और सफाई की वस्तुएँ दान करें।
मीन राशि
इस माह में आपके लिए बेवजह की परेशानियां बढ़ने की संभावना दिख रही हैI साथ ही आपमें आत्मविश्वास की कमी हो सकती हैI धन अचल संपत्ति प्राप्ति का अच्छा योग बन रहा हैI यदि आप नौकरी करते हैं, तो यह माह आपके लिए बेहद अच्छा हैI माता- पिता और सगे-संबंधियों से संबंध अच्छे होंगे, लेकिन आपको माता-पिता का स्वास्थ चिंतित कर सकता हैI संतान पक्ष और प्रेम संबंध के लिए यह माह अनुकूल हैI बाहर की यात्रा आदि का योग बन रहा हैI दांपत्य जीवन को लेकर परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैंI अचानक सेधन प्राप्ति के अवसर प्राप्त हो सकते हैंI
उपाय: गुरुवार के दिन पीली चीजों का दान और गुरुवार का व्रत एवं पूजन करेंI