AN-32 का करीबन बीस घंटे बाद भी कोई सुराग़ नहीं, वायुसेना का सर्च अभियान जारी!

तीन जून की दोपहर करीबन एक बजे के बाद से भारतीय वायु सेना का विमान एनटोनोव एन 32 असम के जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरने के बाद से लापता है। इस विमान से वायुसेना का आखिरी बार संपर्क कल दोपहर 1 बजे हुआ था उसके बाद से अब तक विमान का कोई पता नहीं चल पाया है। हालाँकि इंडियन एयर फ़ोर्स ने इस विमान को ढूंढने में अपने सभी संभव संसाधन लगा दिए हैं।

विमान में करीबन 13 लोग सवार थे

अब तक मिली जानकारी के अनुसार वायुसेना के विमान एन 32 ने कल सोमवार को असम के जोरहाट एयर बेस से 13 लोगों के साथ अरुणाचल प्रदेश के मेचूका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरी थी। भारतीय वायुसेना का मेचूका एयर बेस चीन की सीमा से काफी नजदीक है। विमान में सवार 13 लोगों में से 8 क्रू मेंबर थे और पांच अन्य लोग शामिल थे। बता दें कि विमान ने उड़ान भरने के करीबन 35 मिनट के बाद ही अपना संपर्क बेस से खो दिया था।

वायुसेना जुटी है विमान की तलाश में

एन 32 नामक इस विमान की तलाश में भारतीय वायु सेना ने अपने सभी संभावित संसाधन लगा दिए हैं। 13 लोगों के साथ लापता इस विमान की तलाश में वायुसेना के कुछ फाइटर विमान भी जुटे हैं, जिनमें सी 130 हरक्यूलस, सुखोई सू-30 और सी-130 जैसे फाइटर जेट आदि शामिल हैं। इसके साथ ही जमीनी स्तर पर भी इस विमान का पता लगाया जा रहा है।

रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर सभी यात्रियों की सलामती की कामना की

एन-32 नमक इस विमान के लापता होने के बाद रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर विमान में सवार सभी 13 लोगों के सुरक्षा की कामना की है। उन्होनें कहा कि मैं इस विमान में सवार सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। रक्षा मंत्री ने इस बाबत भारतीय वायुसेना के उप प्रमुख राकेश सिंह भदौरिया से भी बात की।